Car Designer क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों जब हमलोग छोटे होते है तब हम सभी लोग स्कूल जाते है. और खूब मस्ती किया करते है. और साथ ही में हमलोग तरह तरह का ड्राइंग बनाते है. और उसके साथ खूब मस्ती करते है खेर में आपको आज की इस आर्टिकल में बताऊंगा की कार डिज़ाइनर क्या है (What is Car Designer in Hindi) और कार डिज़ाइनर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a Car Designer in Hindi) और साथ में ये भी बताएंगे की कार डिज़ाइनर की वेतन कितनी होती है (Car Designer Salary) ये सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों वर्तमान समय में लोगों की सोच में काफी बदलाव देखने को मिलता है जहां पहले के समय में लोग teacher, doctor आदि ही बनना पसंद करते थे वही आज के समय में लोगों का रुझान car designer बनने की तरफ भी देखने को मिल  रहा है.

Car Designer kaise bane
pic: pixabay

कई स्टूडेंट्स का सपना doctor engineer, teacher बनने का होता है वही दूसरी तरफ कुछ students अपना अपना करियर sport में भी बनाना चाहते हैं तथा आजकल car designing  में भी students की रुचि काफी देखने को मिल रही है. अतः Students car designing के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं!

इसलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से का डिजाइनिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करूंगी! इस article में हम जानेंगे कि car designing क्या होती है, car designer बनने के लिए हमें स्कूल में क्या पढ़ाई करनी होती है, car designer बनने के लिए हमारे अंदर क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए तथा कौन-कौन सी skills हम हासिल कर सकते हैं।

कार डिज़ाइनर कैसे बने (How to Become a Car Designer in Hindi)

वर्तमान समय में भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें कार डिजाइनिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता है तथा उन्होंने अपने मन में यह धारणा बना रखी है कि कार डिजाइनिंग करना ड्राइंग करने के समान है अतः उनका मानना है कि कार डिजाइनिंग करना एक बहुत ही आसान कार्य है परंतु Car designer बनना उतना भी आसान नहीं है जितना कि हम सोचते हैं.

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह घर की मुर्गी दाल बराबर जैसा काम है परंतु ऐसा नहीं है। car designer बनने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है और काफी skills हासिल करनी पड़ती है.

Car Design करने की प्रक्रिया

Car design करने के लिए हमें सबसे पहले किस प्रकार की कार बनानी है इसका निर्धारण करना चाहिए! यह निर्धारित करने के बाद यह कार्य engeeniers या designers को सौंप दिया जाता है! यह लोग car designing के 3 core areas पर काम करते हैं!

  1. कार का स्ट्रीरियल लुक
  2. Car का  interior look
  3. Colour selection

इसके बाद कार का डिजाइन कंप्यूटर editing design की मदद से बेसिक स्क्रैचेज तथा 3D इमेजेस बनाकर एक परफेक्ट डिजाइन तैयार किया जाता है! इसके बाद engeeniers के लिए car design करना बहुत आसान हो जाता है और ब्रांड न्यू कार market में आ जाती है।

तो देखा आपने car design करना कोई आसान कार्य नहीं है इसके लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है परंतु यदि आप में एक कार डिजाइनर बनने का टैलेंट है और आप निष्ठा व लगन से मेहनत करते हैं तो आप जरूर ही एक कार डिजाइनर बन सकते हैं।

कार डिज़ाइनर बनने की योगयता (Eligibility For Car Desiger)

दोस्तों कार डिज़ाइनर बनने के लिए हमें निम्न प्रकार की योग्यताएं प्राप्त करनी पड़ती हैं। तभी हमलोग कार डिज़ाइनर बन सकते है क्यूंकि कार डिज़ाइनर एक प्रोफेशनल जॉब है इसीलिए इसमें आपकी योगयता पूरी होना बहुत जरुरी है खेर निचे में डिटेल्स में बताया हूँ।

12th अच्छे नंबर से पास करनी पड़ती है-

कार designer बनने के लिए हमें 12वी में math मैं अच्छा स्कोर करना पड़ता है। यदि आप का math के ऊपर कमांड अच्छा होता है तो यह आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहता है।

  1. कार डिजाइनर के करियर में आगे बढ़ने के लिए हमें अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम की डिग्री हासिल करनी पड़ती है।
  2. यदि आप transpiration design या industrial design में अपनी graduation की डिग्री प्राप्त करते हैं तो ये बहुत ही अच्छा माना जाता है।
  3. कुछ schools में 3D डिजाइन ड्राइंग कलर आदि की क्लास दी जाती है  इनमें से किसी भी सब्जेक्ट की क्लास आपको आपके काम में आगे बढ़ाने में मदद करती है!
  4. ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर कोई भी इच्छुक व्यक्ति पोस्ट ग्रेजुएशन industrial डिजाइन में करके क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है।

कार डिज़ाइनर में जॉब प्रकार  (Types of Job Roles Automotive Design)

Automotive design में आपकी गहरी दिलचस्पी आपको कई प्रकार की जॉब प्रोफाइल में ले जा सकती हैं जैसे architect, ड्रॉफ्टर्स, प्रोडक्ट डिजाइनर तथा automotive engineer आदि। और दोस्तों एक बात ओर आपको बताना चाहता हूँ की इसमें और कई सारे ऐसे जॉब है जो आप कार डिज़ाइनर बन के कर सकते है। 

ऑटोमोटिव डिज़ाइनर में करियर स्कोप (Job Opportunities For Automotive Designers)

Automobile industry इस समय के सबसे तेजी से बढ़ने वाले उद्योगों में से एक है! यह लगातार aspirants को रोजगार के अवसर प्रदान करता है कुछ अफसर नीचे दिए गए हैं-

  • graphic design firm
  • automobile componies
  • I.T. firms
  • architectural firms
  • production firms

Top Recruiting Companies For Automotive Designer

मोटर वाहन design के लिए दुनिया भर में कई कंपनियां है जिसमें से कुछ companies निम्न है जहाँ से आप जॉब कर सकते है खेर आपको मालूम होगा की अगर आप चाहे तो आप खुद की कंपनी भी स्टार्ट कर सकते है.

  1. एबीसी कंसल्टेंट्स 
  2. काला कछुआ
  3. Cad crowd
  4. People strong
  5. Morgan TEC
  6. Go mechanic
  7. CRPL
  8. साल बाद
  9. सख्ती से इलेक्ट्रिक

कार डिज़ाइनर की वेतन (Salary of Car Designer)

कार डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम अपनी मेहनत से कम समय में बहुत ही अच्छा वेतन पा सकते हैं। इस क्षेत्र में हम जितनी अधिक मेहनत करेंगे हमारा वेतन उसी हिसाब से बढ़ता जाता है। car designer को एक दो साल काम करने के बाद ही 800000 से 1000000 रुपए मिलने लगते हैं। कार डिज़ाइनर में डिजाइनर्स को मिलने वाला वेतन कुछ इस प्रकार है-

कार डिज़ाइनर का प्रतिवर्ष वेतन 2,54,000 mid level वालों का वेतन 10,00,000 तथा वरिष्ठ level का वेतन 20,00,000 रुपए होता है।

You May Also Read!

Top Best Popular Colleges For Automotive Designer

दोस्तों अगर आप कार डिज़ाइनर बनना चाहते है तो आपके मन एक सवाल जरूर होगा की कार डिज़ाइनर बनने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौनसा है तो में अब आपको भारत के कुछ पॉपुलर कॉलेज का नाम आपको निचे लिस्ट में मिल जायेगा।

  1. National Institute for fashion designer, Mumbai
  2. National Institute of design, Ahmedabad
  3. Arena Animation, Bangal
  4. National Institute of design, Banglore
  5. National Institute of fashion technology, New Delhi

Car Designer के लिए कौनसी Books पढ़नी चाहिए 

इस आर्टिकल में मैं आपको कार डिजाइनिंग के लिए पढ़ी जाने वाली कम से कम 15 से 20 पुस्तकों के नाम बताऊंगी। यह 15 से 20 किताबें cars, अन्य वाहनों, पार्किंग कुछ चुनिंदा प्रकाशको और writers की books में ही आती है जो कि इस प्रकार है-

  • 20th-century classic cars
  • 1001 dream cars you must drive before you die
  • American auto legends
  • The architecture of parking
  • The art and colors of general motors
  • Auto design international
  • BMW art cars
  • Cars, culture and the city
  • Bug: the strange mutation of the world’s most popular automobile
  • A century of automotive style
  • Curves of style
  • Dream Cars
  • How to keep your Volkswagen alive
  • Lowrider space
  • Porsche: Origin of the spices
  • Peter Teufel: A tale of car design in 3 part
  • Reinventing the automobile
  • Rethinking a lot
  • Trailer Travel: A visual history of mobile America
  • Voiture minimum

कार डिज़ाइनर होने के फायदे (Advantage of Car Designer)

एक car designer को सबसे बड़ा फायदा  इस profession  मैं यह होता है कि यह प्रोफेशन उसको अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रयोग करने की आजादी देता है। इसके अलावा, नौकरी के कुछ वर्षों बाद ही वेतन की एक अच्छी राशि प्रदान करने लगता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में मैंने आपको कार डिजाइनर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। इस article में हमने कार डिजाइनर के बारे में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त की है-

  • कार डिजाइनर क्या होता है 
  • कार डिजाइनर की योग्यताएं
  • car designing में cources
  • कार डिजाइनिंग के लिए पॉपुलर कॉलेज
  • Car designing में career scope
  • कार डिजाइनर का वेतन
  • कार डिजाइनिंग के फायदे

इन सभी topics  को आज मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही अच्छी तरह से बताया है यदि कोई व्यक्ति कार डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसके मन में बहुत सारे प्रश्न उठते हैं और आज मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से उन सवालों का बहुत ही विस्तार से उत्तर देने की कोशिश की है। मुझे विश्वास है कि इस article को पढ़कर आपको car designer के बारे में पूर्णता जानकारी प्राप्त हो गई होगी। 

Written by- Piyusha Pal

Leave a Comment