दोस्तों अगर आपका चाहत ही की में एक कम्युनिकेशन इंजीनियर बने तो में आपको बताऊंगा की कम्युनिकेशन इंजीनियर क्या है (Communication Engineer Course in Hindi) और कम्युनिकेशन इंजीनियर कैसे बने (Communication Engineer Kaise Bane) और ये भी बताऊंगा की इसमें योगयता क्या होना चाहिए बस आप आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना तो आये जानते है।
दोस्तों पता है जब हम धीरे- धीरे बड़े हो रहे होते है तो उसके साथ हमारे सपने भी बड़े हो रहे होते है जब हम अपने स्कूल में पढ़ रहे होते है तो हमारे क्लास टीचर हम सभी बचो से पूछ रहे होते है की तुम्हरा सपना क्या है और हम सभी बच्चो के सपने अलग – अलग होते है।
जिसके अनुसार सभी बच्चो के आंसर भी अलग-अलग होते है किसी का सपना होता है टीचर बनना तो किसी का सपना होता हो प्रोफेसर बनना तो किसी का सपना होता है डॉक्टर बनना या फिर किसी का सपना होता है। इंजीनियर बनना तो अगर आपका भी सपना है इंजीनियर बनना और इंजीनियर में कम्युनिकेशन इंजीनियर बनना और आप जानना चाहते है की कम्युनिकेशन इंजीनियर कैसे बने।
और क्या होती है उसकी आव्सकताएँ ये तो आप इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहे क्योँकि आज हम इस आर्टिकल में कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कैसे बनना है (Communication Engineer Meaning in Hindi) उस बारे में बात करेगे और जानेंगे की कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की क्या जरूरतें होती है।
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग क्या है (Communication Engineering Details in Hindi)
कम्युनिकेशन का मतलब ही होता है एक दूसरे से कनेक्शन बनना तो कम्युनिकाशन इंजीनियर उस प्रणालियों तथा उस सिस्टम पर काम करते है जो एक जगह के इन्फॉर्मेशन को दूसरी जगह तक स्थान्तरण करता है मतलब एक जगह की सुचना को दूसरी जगह तक पहुँचता है।
मतलब कम्युनिकेशन इंजीनियर नेटवर्किंग, कंप्यूटर सिस्टम, telecommunications, internet system, radio communication जैसे technology पर और इसके अलावे कई क्षेत्र में काम करते है मतलब ये है की Telecom Engineer एक कम्युनिकाशन इंजीनियर होता है और Telecom Engineer को Telecom से जुडी सभी सिस्टम पर परीक्षण करते है और उस पर काम करते है।
जैसे Testing, maintenance, Device, Established करना, और इसके अलावे नेटवर्क सुरक्षा बनाये रखते है और वह अंतरिक्ष यान के लिए भी काम करते है वह अंतरिक्ष यान को पृथ्वी पर जमीनी नियंत्रण के साथ संचार बनाये रखने के लिए अनुमति देते है कम्युनिकेशन इंजीनियर जो विषेस रूप से कंप्यूटर सिस्टम पर और नेटवर्किंग सिस्टम पर काम करते है।
वह नेटवर्क की सुरक्षा पर और उस मे सुधार लाने के लिए काम करते है तो ये थी जानकारी कम्युनिकेशन इंजीनियर के बारे में। की क्या होता है कम्युनिकेशन इंजीनियर और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग हमारे लिए कितनी जरुरी है।
Must Read: फिल्म प्रोडूसर क्या है कैसे बने
कम्युनिकेशन इंजीनियर कैसे बने (How Become Engineer in Hindi)
दोस्तों अब हम बात करते है की कम्युनिकेशन इंजीनियर कैसे बने वैसे तो सारे इंजीनियरिंग फील्ड में काफी अच्छी स्कोप है और सभी मे अपना करियर बना सकते है और अपने जीवन को सफल बना सकते है लेकिन कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग हमेसा ही बेस्ट स्कोप रहा है पुरे इंजिनीरिंग कोर्स में क्योँकि इस सेक्टर में हमेसा से ही engineers की मांग बहुत जायदा रही है और हमेसा रहेगी।
तो इसलिए यह फील्ड बेस्ट हो सकता है आपके करियर के लिए तो अगर आप एक कम्युनिकेशन इंजीनियर बनना चाहते है तो बेसक इसकी तैयारी करे क्यूंकि इसमें आपका करियर काफी बेहतर होगा और इस मे स्कोप भी काफी अच्छा मिलता है।
में आपको बता दू दोस्तों इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे पहले आपको 12th Science से करना होगा जिसमे math, Physics और chemistry जरूर होना चाहिए उसके बाद आप किसी भी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से कम्यूमिकाशन इंजीनियरिंग कर सकते है।
पर आप अगर गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको इंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा उसके बाद ही आप गवर्नमेंट इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से B.Tech कर सकते है।
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की योगयता (Communication Engineer Eligibility)
दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की इंजीनियरिंग में परवेस पाने के लिए कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी या यूं कहे की कुछ Courses की अवसक्ता पड़ेगी तो उसके लिए आपको 12th Science से करनी होगी और उस मे Math, Physics, Chemistry और English होना जरुरी है तो आप इन सारे Subject से 12th पास करते है।
उसके बाद आप प्राइवेट इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में Admission ले सकते है और जिस सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग करना चाहते है उस में कर सकते है लेकिन मे आपको बताना चाहता हूँ की इंजीनियरिंग में अड्मिशन लेने के लिए आपको 12th अच्छे number से पास करना होगा अगर आप अच्छे marks नहीं लाते है।
तो आपको अच्छा यूनिवर्सिटी में अड्मिशन नहीं मिलेगा इसके अलावे अगर आप गोवेर्मेंट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करना चाहते है तो 12th के बाद आपको IIT, JEE Mains के Entrance Exam को क्लियर करना होगा जब आप उसे क्लियर कर लेते है तो आपके रेंक के अनुसार आपको देश के गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी में अड्मिशन मिलता है।
तो अगर आप अच्छे रैंक लाते है तो आपको अच्छा यूनिवर्सिटी मिलता है जैसे IIT Delhi, IIT Bombay, IIT Kanpur, IIT Dhanbad और इसके अलावे और भी कई सारे Government university है जिसमे आप अच्छे रैंक के बाद ही आप अड्मिशन ले सकते है तो इन सभी के बाद आप B.Tech कर सकते है।
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए जरुरी दस्तावेज
दोस्तों अब बात करते है की जब आप Admission लेने जाते है तो आपको कोनसी कोनसी जरुरुरी certificate चाहिए होती है क्यूंकि बिना certificate के आपको कभी भी admission नहीं मिलता है तो ये सारी दस्तावेज जरुरी है पर कुछ कॉलेजेस ओर भी Documents मांग सकती है पर ये सारी जरुरी है।
- 12th Mark shit
- Passport size photo
- Aadhar card
- Resume
- Automobile Engineer Details in Hindi
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का सिलेबस (Communication Engineer Syllabus)
अब बात करते है की Communication Engineer के syllabus के बारे में तो में आपको बताना चाहता हूँ की इंजीनियरिंग नाम सुन के लोगो की पसीना छूट जाता है क्यूंकि इंजीनियरिंग के सिलेबस काफी Stander है but होना भी जरुरी है क्यूंकि आप देश के भविष्य हो आप हमारे देश के Infrastructure Developer हो पर में आपको बताना चाहता हूँ की इंजीनियरिंग करने में काफी मजा आएगा और वह सिलेबस जो हार्ड है।
वह आपको आसान लगने लगेगा तो इसी तरह ही कुछ सिलेबस कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का है जिसमे काफी सारे सब्जेक्ट होते है हर सेमेस्टर की अलग-अलग सब्जेक्ट होता है और कुल 8 semester है और हर सेमेस्टर में आपको कई सारे Chapter मिलेगी पढ़ने को तो चलिए जानते है उन सेमेस्टर में कितने-कितने सब्जेक्ट है।
- Semester 1 में 8 subjects
- Semester 2 में 8 subjects
- Semester 3 में 8 subjects
- Semester 4 में 8 subjects
- Semester 5 में 9 subjects
- Semester 6 में 7 subjects
- Semester 7 में 6 subjects
- Semester 8 में 4 subjects
तो है थी जानकारी की कोण सेमेस्टर में कितने सब्जेक्ट्स होते है मुझे आशा की आप सभी को कम्युनिकेशन इंजीनियर की सिलेबस समज में आ गया होगा या समज में आया है।
भारत में बेस्ट कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी
दोस्तों हम बात करने वाले है कोण सा engineering university अच्छा है तो सबसे पहले में आपको बताना चाहता हूँ की बेस्ट इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में जाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि अच्छे यूनिवर्सिटी सिर्फ अच्छे और बेस्ट percentage वाले बच्चो को ही अपने यूनिवर्सिटी में लेते है इसलिए आपको 12th करते वक्त ही मेहनत करना होगा ताकि आप अच्छे Marks ला सके और आप Best University में Admission करवा सके तो चलिए दोस्तों जानते है बेस्ट यूनिवर्सिटी के बारे में।
- Delhi College of Engineering
- Indian Institute of Technology, Kharakpur
- Indian Institute of Technology, Guwahati
- Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati
- Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee
- Indian Institute of Technology, Madras
- National Institute of Technology (NIT), Chitri
- National Institute of Technology (NIT), Warangal
- National Institute of Technology
- Rajiv Gandhi Institute of Technology
- National Institute of Technology (NITK), Suratkali
- Indian Institute of Science
- Guarantee or Warranty Details in Hindi
सो ये थी कुछ बेस्ट कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और इसके अलावे और भी कई सारे बेस्ट यूनिवर्सिटी है जहाँ से आप कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग कर सकते है।
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग करने के फायदे
अब में आपको बताना चाहता हूँ की कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में जो कोर्सेस सिखाये जाते है जैसे की Digital Transmission, Data Reception Communication, Microwave Engineering, Antenna and Micro Processor Satellite इन सभी चीजों के बारे में काफी अच्छे से जान जाते है उसके बाद आप उस पर रिसर्च करते है और आप एक एक्सपर्ट बन जाते है।
यर्थार्त आप बिना जॉब किये भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और इस कोर्स को करने के बाद आपके पास जॉब की काफी सारी offer आने लगते है आपको देश-विदेश से ऑफर्स आते है तो आप उन सारी ऑफर्स के माध्यम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
साथ ही अपना जीवन – यापन कर सकते है और इसके अलावे आप किसी भी कंपनी में जाकर काफी अच्छी Salary पा सकते है इसका मतलब ये है की कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में काफी अच्छी स्कोप है जहाँ से आप अपने करियर को बना सकते है।
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब (Job After Communication Engineering)
दोस्तों अब हम बात करते है Communication Engineer करने के बाद हम सब किस किस Field में Job पा सकते है तो निचे सारे Career Option के बारे में बताऊंगा ताकि आप ये सब देख के Motivate हो सको और आपको भी लगे की Communication Engineer Course करना चाहिए तो आये जानते है।
- Computer applications
- Communication
- Data communication
- Transportation
- Network planning engineering
- Electronics
- Board casting
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की सैलरी (Communication Engineering Salary)
क्योंकि हम सब जानते है की कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्कोप क़ाफी अच्छा है तो उसके अनुसार सैलरी भी काफी अच्छी होगी मेरा कहने का मतलब है दोस्तों इसमें सेलरी काफी अच्छी है आप देश या विदेश में कहीं पर भी जॉब करके कमा सकते है।
में ये तो नहीं कह सकता की बहुत ही जायदा पैसे कमाओगे पर इतना जरूर कमा लोगे की आप अपनी जीवन काफी अच्छे से चला सकते हो तो अगर आप ने इंजीनियरिंग से डिप्लोमा की है तो आप इंडिया में 15 से 30 हजार रुपया पर मंथ कमा सकते हो और अगर आपने Undergraduate से B.Tech की है तो आप 20 से 35 हजार रुपय पर मंथ कमा सकते है।
अगर आप विदेश में जॉब करोगे तो इससे बेहतर पैसा कमा सकोगे और विदेशो में हमेसा से ही इंजीनियरिंग की मांग रही है और में आपको बतादू अच्छी कंपनी आपको काफी अच्छी सेलरी देगी और उसमे आप काफी अच्छा कर सकते है।
इसके अलावे आप जितना जायदा Experience रहेंगे उतना जायदा बढ़िया पैकेज मिलेगा और Experience जैसे-जैसे बढ़ेगा आपका सेलरी भी बढ़ेगी तो बेझिझक आप कम्युनिकेशन इंजीनियर कीजिये इसमें काफी सारा प्लेटफॉर्म और स्कोप है।
प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations)
दोस्तों हम बात करते है की हम सभी लोग Entrance Exam कोनसा कोनसा दे सकते है तो में आपको निचे सारे एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया तो उसे धेयान से पढ़ना खेर, मैंने पहले ही आपसे बात की थी की government university में एडमिशन के लिए कुछ इंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है तो चलिए जानते है उन एग्जाम के बारे में।
- JEE (Joint Entrance Examination) Advance
- JEE (Joint Entrance Examination Required) Main
- UPSEE (Uttar Pradesh State Entrance Examination)
- APEAAMCET (Andhra Pradesh Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test)
- JEECE (Jharkhand Common Entrance Exam)
- BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board)
- कृषि वैज्ञानिक कैसे बने
टॉप रेक्रुइट्र्स (Top Recruiters)
दोस्तों अब हम बात करते है की भारत में या फिर दूसरे देश में कोनसा ऐसे company है जो आपको hire कर सकता है यानि की जहाँ आप जा के जॉब पा सकते है। इससे पहले आपको में बताना चाहता हूँ की जब आप Communication Engineer बन जाते हो तो यकीन मानये आपको कहीं भी जॉब मिल जाती है और आप ये सब जगह पे जा के जॉब कर सकते है जो काफी जाएदा popular Recruiters है तो आये जानते है।
- Indian Telephone Industries
- Civil aviation
- Telecommunication
- Software engineering
- Raver Sector Defense
- NPL
- A. I .R
- Posts and Telegraph Department
- Railways
- Bharat Electronics Limited
- D .R .D .O
- Hardware manufacturing
- Home Application
- Television industry
- Research and development
टॉप कम्युनिकेशन कंपनी (Top Communication Company)
दोस्तों अब हम बात करते है की इसके अंदर Communication Company कोनसा है और ये आपको help करेगा ये सब में job पाने के लिए क्यूंकि अगर आप ये सब में JOB पा लेते है तो आपकी Salary बहुत जाएदा हो जाती है तो निचे दिए गए सारि Communication Company ही है जो काफी Top में आती है।
- Shyam Telecom Limited
- Indus towers Ltd
- Tata group
- Tata Docomo
- MTS india
- Reliance Industries
- Airtel
- Vodafone
- BSNL
- MTNL
- Telenor
- Tejas Network Ltd
- Telenor India
- HFCL
- GTL Infrastructure Ltd
- Sterlite Technologies
- JIO
- Reliance Communications
- Tata Teleservices
- Tata communication Ltd
- Aircel
तो इतने सारे Company है जो बेस्ट है और आप यहाँ पर कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बाद आप अप्लाई कर सकते है इन सारी कम्पनियो में काम करने पर आपकी मंथली पैकेज काफी अच्छा होगा क्योंकि ये इंडिया के टॉप बेस्ट कम्पनीया है।
Must Read: प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने
conclusion
मैंने अपनी टूटी-फूटी सब्दो में आपको कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बारे में बताने की कोसिस की है मैनें काफी बेहतरीन ढंग से और पूरी डिटेल्स में समझाने की कोसिस की है मैंने आपको बताया की B.Tech in Engineering में Communication Engineering करने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे पहले आपको 12th science with math, physics and chemistry से करना होगा उसके बाद सारे Documents सही होने पर आपका अड्मिशन हो सकता है।
अगर आप उसका सपना देखते है और उसमे आप अपना करियर बनाना चाहते है और उसके माध्यम से आप अपना एक अलग पहचान बनाना चाहते है तो आप जरूर करे क्योँकि मैनें पहले ही कहा है कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग काफी अच्छी कोर्स है।
आपके जीवन को बनाने के लिए तो आप अगर कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग करना चाहते है तो बेझिझक करे और अपने सपनो को पूरा करे सो Thank You So Much मेरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए और ऐसे ही मेरे आर्टिकल को पढ़ते रहे।
तो मुझे उम्मीद है की आपको कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का मतलब क्या होता है (Communication Engineering Meaning in Hindi) और मैंने आपको ये भी बताया की कैसे आप इस कोर्स को कर सकते है साथ ही मैंने आपको सब कुछ जानकारी देने की कोसिस की है।