Gramin Dak Sevak क्या है कैसे बने – GDS Details in Hindi

दोस्तों, आज के  ब्लॉग में हम यह जानेंगे कि ग्रामीण डाक सेवक क्या है (What is Gramin dak Sevak in Hndi) और ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने (How to become a GDS in Hindi) और सलेक्शन कैसे होती है GDS बनने के लिए क्या योगयता होना चाहिए (Eligibility For Gramin Dak Sevak) और इसमें कितना वेतन होता है सब कुछ की जानकारी देंगे बस आर्टिकल पूरा पढ़ना।

आज  के युग में हमें जानकारी नहीं है  internet होते हुए भी हम सही उपयोग नहीं कर पाते दिनभर गेम खेलना Facebook, Instagram और Whatsapp चलाने के कारण हमें पढ़ाई के बारे में कम ज्ञान हो गया है. सरकारी नौकरी के लिए या तो लोगों के पास समय नहीं है और बहुत से लोगों के पास जानकारी भी नहीं है की कब किसका exam निकलता है.

खेर हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़कर पता चलेगा कि हमें कैसे ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए खुद को प्रेरित करना है और कैसे आगे बढ़ना है. आज अगर मैं पूछूं तो हर किसी को एक सरकारी नौकरी चाहिए. प्राइवेट नौकरी की भागा दौड़ी ने सब को परेशान कर के रख दिया है. लोग चाहते हैं कि मैं सरकारी नौकरी करें

Gramin Dak Sevak kaise bane
pic: pixabay

और अपने परिवार का सही से पालन पोषण करें और अपने सारे सपनों को  पूरा करें. आप प्राइवेट जॉब में कितना भी कमा लें जितनी फैसिलिटी आपको एक सरकारी नौकरी में मिलती है वह ज्यादा पैसे मिलने वाले प्राइवेट जॉब की बराबर की भी नहीं होती.

आपको क्या लगता है सरकारी नौकरी मिल जाएगी  सरकारी नौकरी के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है उसका फल नहीं मिलता है लोग तीन से चार बार exam देते हैं और फिर भी जरूरी नहीं है कि exam में पास हो जाए.

Gramin Dak Sevak क्या है कैसे बने – GDS Details in Hindi

मेरे  हिसाब से सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको जानकारी  होना चाहिए और साथ ही साथ आपको पढ़ने में मन  भी लगना चाहिए. आज मैं आपको बताने जाने वाली हूं ग्रामीण डाक सेवक कैसे बनते हैं. प्रिय पाठको यह भी एक  सरकारी नौकरी है जिसमें लोगों को अच्छी वेतन मिलती है. सभी लोग जानते हैं कि डाक सेवा आजकल बहुत न्यूनतम हो गई है.

और लोग इस सेवा का कम उपयोग करते हैं पर फिर भी बहुत लोग आज भी डाक सेवक उपयोग करते हैं. परंतु आज भी एक ग्रामीण डाक सेवक की बहुत इज्जत और बहुत मांग है. हमें आज एक जगह से दूसरी जगह भेजना पड़ता है या किसी ग्रामीण जगह में हमें कुछ पहुंचाना होता है तो उनकी सेवा एक ग्रामीण डाक सेवक ही करता है.

अगर आपके मन में भी यह सोच है मैं एक सरकारी नौकरी करूं मुझे एक ग्रामीण डाक सेवक बनना है ग्रामीण लोगों की सेवा करनी है तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगी. Want to do government job? Do you want to secure your future? Want to get rid of your private job?

ग्रामीण डाक सेवक क्या है (What is Gramin dak Sevak in Hndi)

आजकल के टेक्नोलॉजी वाले समय में भी बहुत लोगों के पास सारी facilities  नहीं है और उन्हें डाक सेवा का जरूरत पड़ता है कई बार ऐसा होता है कि छोटेछोटे गांव कस्बों में कुछ जरूरी सूचना पहुंचाने के लिए डाक सेवकों को जाना पड़ता है और सरकारी योजना से लेकर उनका कुछ सामान देने के लिए जाना पड़ता है और  इसी कारण वर्ष ग्रामीण डाक सेवकों की मांग बहुत है.

हम शहर में रहकर जागरूक है हमारे पास सारी सुख सुविधाएं हैं  परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी सुख सुविधाएं नहीं है. लोग बोलते हैं कि इंडिया डिजिटल हो गया है जिओ के आने के बाद पर आज भी दिकत है आज भी कई सारे गाँव के इलाके में इंटरनेट उपलब्ध नहीं है. ग्रामीण डाक सेवक ही जाकर वहां सारी जानकारी पहुंचाते हैं.

लोगों के घर तक जाते है और लोहों को लेटर देते है यह एक ऐसी नौकरी है जिसमें लोगों की सेवा करनी होती है। हम  कितना भी आगे बढ़ जाए हम कितना भी एडवांस (modern) हो जाए जो चीज एक सही तरीके से होती हैं वह इन्हीं लोगों के कारण होती हैं नहीं तो आजकल इंटरनेट के जमाने में सारा कुछ नकली योजना (fraud policy)  के नाम पर लोगों को लूटा भी जाता है। आज के समय में एक ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी उतनी ही जरूरी है जितनी पहले थी.

ग्रामीण डाक सेवक के बहुत सारे काम होते हैं जैसे कि बैंक के पासबुक चेक बुक यह किसी तरह का डिमांड ड्राफ्ट पैसा कुछ भी पहुंचाना है तो वह यह काम बखूबी करते हैं चाहे लोगों को एलआईसी (LIC) के बारे में बताना हो या किसी तरह के अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बताना है.

और किसी भी तरह का एक फॉर्म भरवाना हो या योजना के बारे में बताना है यह सारे काम ग्रामीण डाक सेवक ही करते हैं एक डाकिया का भी काम करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना पड़ता है इसलिए इन्हें ग्रामीण डाक सेवक कहा जाता है ग्रामीण लोगों तक पहुंचाने का भी होता है.

अन्य किसी तरह का भी सामान ग्रामीण लोगों तक जाना चाहिए उनका काम भी यह ग्रामीण डाक सेवक ही करते हैं गांव के लोगों की लिखना पढ़ना भी नहीं आता उन्हें समझाना उन्हें उस डाक के बारे में बताना कोई सरकारी योजना के बारे में जानकारी देना यह सारे काम भी एक ग्रामीण डाक सेवक ही करते है.

You May Also Like it!

GDS बनने के लिए क्या योगयता (Eligibility For Gramin Dak Sevak)

क्या आपको भी एक ग्रामीण डाक सेवक बनना है? क्या आपकी भी यही इच्छा है?  इसके लिए आपको इसकी योग्यता जाननी पड़ेगी. आपको यह जानना पड़ेगा कि आप क्या कर के GDS पोस्ट पा सकते हैं. 

सबसे पहले आपको अपनी मैट्रिक की परीक्षा यानी 10th की परीक्षा अच्छे से पास करनी होगी और अच्छे मार्क्स लाने वाले 10th के बाद  यह पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

परंतु ज्यादातर सिलेक्शन बहुत अच्छे मार्क्स वालों के हीं होते हैं. परंतु 10th  में आपके इंग्लिश और मैथमेटिक्स के कंपलसरी सब्जेक्ट होना चाहिए. जो लोग उसके लिए अप्लाई कर रहे हैं उन्हें उनकी लोकल लैंग्वेज यानी हिंदी बंगाली संस्कृति या उड़िया पंजाबी  compulsory या elective सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ना होगा. 

यह सारी योग्यता अगर आपमें  है तो आप भी एक ग्रामीण डाक सेवक बन सकते हैं.

उम्र सिमा (AGE ELIGIBLITY FOR GDS)

अब चलते हैं उम्र की बात करने तो अगर आप 18 से लेकर 40 साल के बीच में है तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं इस पोस्ट की उम्र सीमा है. अगर आप (SC/ST/OBC) हैं तो आपको यहां छूट जरूर मिलेगी. ज्यादातर लोग जो कम उम्र वाले होते हैं उन्हें सराहना मिलती है.

GDS Exam की तैयारी कैसे करे (Examination Ki Tyari)

Examination की तैयारी करने के लिए आपको सिलेबस जानना बहुत जरूरी है. हम शुरू करते हैं सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के अंदर क्याक्या आता है.

सबसे पहले भारत का इतिहास (HISTORY) भारत के आर्थिक मुद्दे (Economic Policy) अंतरराष्ट्रीय मुद्दे (Intertational Topics).

 भारत का भूगोल (Geogrphical) राष्ट्रीय समाचार भारतीय संस्कृति (Indian Cultures) वैज्ञानिक अवलोकन राजनीति विज्ञान भारत के प्रसिद्ध स्थान भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में विश्व संगठन देश.

और राजधानियां विज्ञान और नवाचार में अविष्कार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर किताबें और लेखक महत्वपूर्ण तिथियां प्रसिद्ध स्थान राष्ट्रीय नित्य संगीत और साहित्य जनजातियों कलाकारों ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल मूर्तियां संगीत वाद्य यंत्र आदि.

दूसरी श्रेणी में हमें तर्क लॉजिकल रीजनिंग की क्षमता अरे मैं पढ़ना है. हमें अंग्रेजी के बारे में भी पढ़ना है अंग्रेजी की भी 10 तक की knowledge काफी है उसके बाद हमें अंकगणित यानी mathematics भी पढ़ना है वह भी 10th की सिलेबस जो  सीबीएसई ओर आईसीएसई में पढ़ाई जाती है बस इतना ही पढ़ना है.

ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने (How to become a GDS in Hindi)

अब आप जानेंगे कि Gramin dak sevak kaise bane. दोस्तों अगर आपको भी एक ग्रामीण डाक सेवक बनना है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि समयसमय पर सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन निकलते रहती है और आपको ऑफलाइन ऑनलाइन या पोस्ट ऑफिस के जरिए इसके बारे में पता चलता रहेगा.

जैसे ही नोटिफिकेशन निकलती है तो आपको तैयार रहना है कि आपको जल्द से जल्द फॉर्म भरना है. अगर आप डेट मिस करवाएं तो आपका फॉर्म का डेट निकल जाएगा और आपको दूसरे साल का इंतजार करना पड़ेगा. ऑनलाइन तरीके से आप अपने कंप्यूटर से अपना फॉर्म भर सकते हैं.

अगर आप ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरना चाहते हैं तो समयसमय पर जो ऑफलाइन फॉर्म निकलते हैं उन्हें आपको भरना होगा. बहुत बार ऐसा भी होता है कि फॉर्म भरने का पैसा उल्टी वाटर में जमा करवाना होता है वैसे इसके बारे में आपको न्यूज़ पेपर अखबार में आपको पता चल जाएगा. जब इसका पोस्ट नोटिफिकेशन निकलेगा.

दोस्तों इस पोस्ट को भरने के लिए आपको 10th का सर्टिफिकेट जरूरत होता है. इसके बाद एक सिलेक्शन प्रक्रिया होती है जिसमें 10th के मार्क्स के अनुसार एक मेरिट लिस्ट निकलता है और आपको अगर अच्छे मार्क्स आते हैं तो आपका एग्जाम में selection  हो जाता है. इसका मतलब यह होता है कि आप की नियुक्ति हो गई और आप किसी भी ग्रामीण क्षेत्रों में एक ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए उत्तम है.

ग्रामीण डाक सेवक की वेतन (Gramin Dak Sevak Salary)

वैसे तो डाक विभाग का यह जो पोस्ट है वह काफी कार्यकारी होता है. ग्रामीण डाक सेवक का कार्य तो यह होता है कि वह सारे संबंधित कार्यों के लिए सहायक का काम करें अवश्य कर्मचारियों के दिशा निर्देशों अनुसार रोजमर्रा की गतिविधियों का पालन करें और उनका सहयोग करें.

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹12000 से ₹14500 महीने वेतन मिलता है जबकि जीडीएस एक और जूनियर पोस्ट के लिए 10,000 से लेकर ₹12000 प्रति माह वेतन दिया जाता है. इस वेतन के अलावा उन्हें बहुत सारी अन्य facilities भी मिलती है जैसे कि घर के लिए पैसा अन्य बहुत सारी योजनाओं की देता था तो उन्हें वेतन मिली जाती है.

CONCLUSION

प्रिय पाठकों अगर आपको अभी भी थोड़ा भी मन में संशय है हम ग्रामीण डाक सेवक के लिए Form कैसे भरें एग्जाम के लिए कैसे अप्लाई करें हमें वेतन कितना मिलेगा आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे. हर टाइम अपडेट रहने के लिए Rahindi पर जरूर चेक करते रहिए.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पढ़के बहुत अच्छा लगा होगा ग्रामीण डाक सेवक क्या है (What is Gramin dak Sevak in Hndi) और ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने (How to become a GDS in Hindi) और भी बहुत जानकारी दिया है।

और जितने भी नोटिफिकेशन आते हैं उन्हें ध्यान से पढ़िए. मैंने बहुत कोशिश किया कि मैं आपको सारी चीजें बता दूं आपसे सभी जानकारी दे दूं कि आपके मन में कोई भी शंका नहीं रहेगी आपको यह नहीं पता और वह नहीं पता? अंत मैं यह कहना चाहती हूं अगर आप कोई आर्टिकल  बहुत पसंद आया होगा तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें !

Leave a Comment