Yoga Teacher क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों जब हमलोग छोटे होते थे तब हम सभी लोग सुबह उठ कर दौड़ते थे. क्यूंकि कई सारे स्टूडेंट का सपना होता था. की बड़ा हो कर आर्मी बनेंगे वही सपना पूरा करने के लिए पहले भी योगा करते थे और अभी भी योगा किया करते है. लेकिन योगा करने की सही तरीका शायद आपको मालूम नहीं होगा इसलिए योगा टीचर की जरुरत हमें पढ़ती है. तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताऊंगा की योगा टीचर क्या होता है (What is Yoga Teacher in Hindi) योगा टीचर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become Yoga Teacher in Hindi) और भी बहुत कुछ बताएंगे इसीलिए ये आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना।

वर्तमान समय में योगा का महत्व बहुत अधिक बढ़ रहा है क्योंकि पहले जब विज्ञान का अविष्कार नहीं हुआ था तो लोगों को बहुत अधिक शारीरिक श्रम करना पड़ता था अपने कार्यों को पूर्ण करने के रूप में वे लोग एक तरह का योगा ही करते थे परंतु वर्तमान समय में विज्ञान का विकास होने के कारण लोगों में अकर्मण्यता आ गई है जिससे उनके शरीर में विभिन्न प्रकार के रोगों का जन्म होता है.

yoga teacher kaise bane
pic: unsplash

वर्तमान समय में लोगों को शारीरिक कार्य करने  की अपेक्षा मानसिक कार्य अधिक बढ़ गए हैं जिससे लोगों में मानसिक बहुत अधिक बढ़ रहा है तथा मनुष्य का जीवन भी पहले की अपेक्षा बहुत सरल हो गया है जिससे लोगों को विभिन्न प्रकार की मानसिक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिससे उन्हें yoga teacher की आवश्यकता  महसूस हो रही है वर्तमान समय में लोगों मे एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है जिससे उन्हें मानसिक तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है फल स्वरुप उनको  योग की महत्वता पता चल रही है।

योगा टीचर क्या होता है (What is Yoga Teacher in Hindi)

जैसे math teacher हमें math सिखाता है उसी प्रकार yoga teacher  हमें एक्सरसाइज, प्राणायाम, योग आदि का ज्ञान कराता है। योग करने से हमारा मन शांत, एकाग्र चित्त रहता है योग करने से हमारे चेहरे पर एक विशेष तेज आ जाता है। योग करने से हमारा शरीर फिट रहता है! जिसके फलस्वरूप हमारे अंदर एक कॉन्फिडेंस आ जाता है.

जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके अतिरिक्त yoga teacher को सही प्रकार से योगाभ्यास का ज्ञान होना अति आवश्यक है। क्योंकि यदि yoga teacher गलत योगाभ्यास करवाएगा तो वह लोगों को लाभ पहुंचाने की बजाय उन को हानि पहुंचा सकता है।

योगा टीचर बनने की योगयता (Eligibility For Yoga Teacher)

Yoga teacher बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को एक मान्यता प्राप्त yoga school से ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. इसके अलावा yoga teacher में निम्नलिखित प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए

  1. Yoga teacher के लिए उसकी व्यक्तिगत fitness बहुत महत्वपूर्ण होती है उसका शरीर में मजबूती और लचीलापन होना चाहिए.
  2. Yoga teacher को दूसरों के शरीर की परवाह करना आना चाहिए.
  3. योगा टीचर के अंदर कम्युनिकेशन स्किल्स और inspirational skill बहुत अच्छा होना चाहिए।
  4. योग टीचर को किसी interuction देने का skills bahut अच्छा होना चाहिए।
  5. Yoga और Meditation Sciene के field में बहुत अच्छा जानकारी होना चाहिए।

योगा टीचर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become Yoga Teacher in Hindi)

Yoga teacher बनने के लिए व्यक्ति को सर्टिफाइड डिप्लोमा कोर्स अथवा योगा कोर्स करना पड़ता है. ताकि वह योग संबंधी उच्च जानकारी प्राप्त कर सके. फिर उसके बाद खुद को quality council off India में खुद को एक  योगा प्रोफेशनल के तौर पर रजिस्टर कराना चाहिए.

दोस्तों योगा टीचर बनने के लिए कुछ क्वालिफिकेशन भी होना बहुत जरुरी है तो में अब आपको योगा टीचर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए इसके बारे में नीस बता रहा हूँ।

Most Read:- टेक्नोलॉजी पर निबंध सरल भाषा में – Essay on Technology in Hindi

 1  12th पास करें अच्छे मार्क्स से

वैसे तो एक yoga teacher के लिए किसी भी प्रकार की विशेष शिक्षा का जिक्र नहीं है परंतु उसका 12 वीं पास होना अति आवश्यक है यदि 12वीं में उसका एक सब्जेक्ट योगा भी हो तो बहुत अच्छा है परंतु अगर ऐसा नहीं भी है तो बीए, बीएससी में भी सर्टिफिकेट योगा course कर सकते है तथा एक popular yoga institute मैं एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।

 2  ग्रेजुएशन करे और अच्छे मार्क्स लाएं

दोस्तों इसके अलावा योग टीचर बबनने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना होगा वो भी योग सब्जेक्ट से वैसे में आपको निचे लिस्ट दे दूंगा जिसे करने के बाद योगा टीचर आप बन सकते है और धेयान रहे की आपका मार्क्स अच्छा आये।

  • 10+2 Highscool Degree
  • B.A in Yoga
  • M.A in Yoga
  • B.Ed (Bachelor of Education) Yoga
  • M.ed (Maser of Education) Yoga

कुछ साल तक का अभ्यास करें

Yoga teacher को सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद कुछ सालों तक योगाभ्यास करना चाहिए क्योंकि एक योगा टीचर के लिए व्यवहारिक ज्ञान का होना अति आवश्यक है। ताकि वह रजिस्ट्रेशन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर सकें।

और साथ ही अगर आप योगा का रोजाना प्रयाश करते है यानी की daily योगा करते है तो आपका एक्सपेरिएंस और भी बहुत अच्छा जायेगा जिससे आप लोगों को और अच्छे तरीके से योगा सीखा सकते है इसीलिए आपको कुछ दिनों तक मन लगा कर योगा करना है और exerperiance लेना है ताकि आपके लिए बेस्ट हो सके yoga teacher बनने में।

Quality Counseling of India  मैं रजिस्ट्रेशन कराएं

योगा का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित अंकों  द्वारा पास होना आवश्यक है। तभी आप Quality Counseling of India मैं रजिस्ट्रेशन करा सकते है दोस्तों धेयान रहे आपके मार्क्स अच्छा होना चाहिए. तो आप मेहनत करके अच्छा मार्क्स लाये और इसमें रजिस्ट्रशन करवाएं।

और इसमें रजिस्ट्रशन करवाना बहुत आसान है बस आपको google में search करना है QCI और इसका official website को open करना है और फिर आपको वहीँ रजिस्ट्रशन करवाना है।

योगा में करियर स्कोप (Career Scope in Yoga)

21 June 2014 को यूनाइटेड नेशन ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में घोषित किया और पहला अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया तब से भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में लोगों ने योगा से होने वाले फायदों को स्वीकार किया तथा साथ ही साथ अपनी दिनचर्या का एक भाग बनाया।

यही कारण है कि विभिन्न संस्थानों में yoga teacher की मांग बढ़ रही है. इसके अलावा विभिन्न सोसाइटी के छोटेबड़े लोग भी आजकल किसी योगा टीचर की देख रेख में ही योग करना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा आजकल  प्राइवेट स्कूलों में भी yoga teacher की मांग बढ़ रही है. 

जहाँ आपके करियर की जरुरत होती है और यही कारण है की लोग अपने सरीर को healthy करने के लिए योगा का help लेते है. जिसके कारण yoga teacher का मांग बढ़ रहा है और साथ ही योगा टीचर की मांग Government और private sector दोनों में बढ़ रहा है. अब में आपको कुछ लिस्ट दे रहा हूँ जहाँ से आप अपना करियर सेट कर सकते है।

  • Government & Private Schools
  • Yoga and Naturopathy colleges or institutions
  • ESIC General Hospital Naroda Ahmedabad
  • Research Officer – Yoga and Naturopathy
  • Yoga Aerobic Instructor
  • Assistant Ayurvedic Doctor
  • Clinical Psychologist
  • Yoga Therapist
  • Yoga Instructor
  • Yoga Teacher
  • Therapists and Naturopaths
  • Trainer/Instructor Health Club

Top Institutes / Colleges offering Yoga Sciences

दोस्तों अब में आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट चीजें बताऊंगा जो आपको हेल्प करेगा और साथ ही Top Yoga College का लिस्ट दूंगा जहाँ से योगा की पढाई कर सकते है. क्यूंकि अगर आप अच्छे से पढाई नहीं करते है तो आपको टीचर बनने में बहुत दिकत का सामना करना पड़ेगा. इसीलिए अच्छी पढाई के लिए आपको अच्छे college में नाम एडमिशन करवाना होगा तो इसके लिए में आपको कुछ कॉलेज का लिस्ट दे रहा हूँ जो बेस्ट है।

  • Government Naturopathic Medical College, Hyderabad
  • SDM College of Naturopathy and Yogic Sciences, Ujire, Karnataka
  • JSS Institute of Naturopathy and Yogic Sciences, Mysore Road, Ootacamund
  • Shivaraj Naturopathy and Yoga Medical College, Salem
  • Government Naturopathy and Yoga Medical College and Hospital, Anna Nagar, Chennai
  • SRK Medical College of Naturopathy and Yogic Sciences, Kulasekharam, Kanyakumari district, Tamil Nadu
  • Mahavir College of Naturopathy and Yogic Sciences, Durg, Chattisgarh

वेतन (Salary)

सामान्यता एक yoga teacher को 32000 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं!

निष्कर्ष (Conclusion)

आज इस आर्टिकल में मैंने आपको योगा टीचर के बारे में जानकारी दी हैइस आर्टिकल में हमने yoga teacher के विषय विषय में जानकारी प्राप्त की है

  • yoga teacher kya hota hai
  • yoga teacher ki eligibility
  • yoga me cources
  • yoga me career scope
  • yoga teacher ki salary

इन सभी  topics को आज मैंने इस article में बहुत विस्तार से बताया है यदि कोई व्यक्ति योगा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसके मन में बहुत से प्रश्न उठते हैं. आज मैंने कोशिश की है कि मैं आपके मन में उठने वाले सवालों का बहुत ही विस्तार से उत्तर दे पाऊं। मुझे उम्मीद है कि इस article को पढ़कर आपको yoga teacher के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

Written By:- Piyusha

Leave a Comment