दोस्तों अगर आपने जिंदगी में कुछ बड़ा बनना चाहते है तो सही जानकारी लेना बहुत जरुरी होता है ताकि अपने जिंदगी को सफल बना सके दोस्तों बिना पढाई किये अपनी जिंदगी को सफल बनाना बहुत मुश्किल है खेर आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा जेईई मेन एग्जाम क्या होता है (What is JEE Main Exam information in hindi), जेईई मेन की एग्जाम पैटर्न (What are the requirement for JEE Main exam in hindi) और इसकी योगयता क्या होना चाहिए (How to prepare for JEE Main exam in hindi) और इसकी तैयारी कैसे करे इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे.
दोस्तों आज अधिकतर युवा इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं क्योंकि इंजीनियरिंग फील्ड में युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा अवसर और रोजगार हैं।
इंजीनियरिंग करना आज हर युवा की पहली पसंद है. इसीलिए जो बच्चे 12वीं की परीक्षा मैथ (math), (साइंस) (science) से पास करते हैं उनमें से अधिकतर बच्चे इंजीनियरिंग लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं और वह आगे की पढ़ाई इंजीनियरिंग (Engineer) के किसी विषय को लेकर करते हैं।

दोस्तों हमारे देश में बहुत सारी सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजेस है। इन सारे कॉलेज में दाखिला लेने के के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसके अलावा नेशनल टेस्ट एजेंसी (National test agency) द्वारा पूरे देश में नेशनल लेवल की Engineering entrance exam आयोजित कर आती है जिसके जरिए आप किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। दोस्तों इस परीक्षा को जेईई मेन (jee mains) कहा जाता है।
अधिकतर युवा इस परीक्षा के बारे में जानते हैं और इस परीक्षा के तैयारी करते हैं। बहुत सारे युवा परीक्षा में सफल नहीं हो पाते उन्हें इस परीक्षा की पूरी जानकारी नहीं होती है और जानकारी के अभाव के कारण वह सही दिशा में मेहनत नहीं कर पाते हैं।
अगर आप जेईई मेंस परीक्षा की सारी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए इस आर्टिकल में आपको jee mains परीक्षा की हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको दूंगा।
जेईई मेन क्या है (JEE Main Kya Hai in Hindi)
दोस्तों इंजीनियरिंग कॉलेजेस में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। हर state government engineering college or private engineering college ने दाखिला लेने के लिए यह कॉलेजेस खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है।
दोस्तों हमारे देश में नेशनल लेवल की Engineering entrance exam सरकार द्वारा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा के जरिए आप देश के किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
जेईई मेन (jee main) यही नेशनल लेवल की परीक्षा है इस परीक्षा के जरिए आप हमारे देश के स्टेट गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और सेंट्रल गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला (Admission) ले सकते हैं।
इस परीक्षा के द्वारा आपको हमारे देश के सारे NIT, IIIT जैसे कॉलेज में दाखिला मिलता है इन कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको इस परीक्षा को पास करना बहुत जरुरी होता है।
पहले जेईई मेंस की परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित कराई जाती थी पर अब यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाती है। पहले यह परीक्षा लिखित और ऑनलाइन दोनों होती थी पर अब यह परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन ही होती है।
पहले यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित होती थी पर अब यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है और जो बच्चे इस परीक्षा को साल में दो बार देते हैं उनका उस परीक्षा का अंक मायने रखता है जिस परीक्षा में उन्होंने सबसे ज्यादा अंक लाए हैं।
यह कुछ नए बदलाव है जो कि पिछले साल इस परीक्षा में लाए गए थे। परीक्षा एक बार जनवरी के महीने में होती है और एक बार अप्रैल या मई के महीने में होती है। जनवरी में जो परीक्षा होती है उसके लिए आवेदन आप दिसंबर के शुरुआत में कर सकते हैं और जो परीक्षा अप्रैल या मई में आयोजित होगी उसका आवेदन आप जनवरी के अंत में या फरवरी के शुरुआत में कर सकते हैं।
इस परीक्षा का आवेदन करने के लिए आपको National test agency की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होता है। इस परीक्षा के आवेदन फीस ₹500 है जबकि लड़कियों और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क में कुछ छूट दी गई है।
जेईई मेन एग्जाम की तैयारी कैसे करे (How to Prepare For JEE Main Exam in Hindi)
अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो JEE Mains आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है और इसकी तैयारी आपको ग्यारहवीं क्लास सही कर देनी चाहिए। इस परीक्षा के जरिए आप देश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं जहां से आप इंजीनियरिंग बहुत ही कम पैसों में कर सकते हैं।
जो बच्चे math science लेकर अपनी 11वीं की पढ़ाई करते हैं उनके लिए जेईई मेंस की परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा होती है क्योंकि इसके बाद वह इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते जहां पर वह एक अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
इसकी तैयारी के लिए दोस्तों आपको ग्यारहवीं क्लास से ही बहुत मेहनत करनी होती है। इस परीक्षा में 11वीं 12वीं के फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ से प्रश्न पूछे जाते हैं।
फिजिक्स विषय के लिए आप Concept of Physics by HC Verma किताब को पढ़ सकते इसमें आपको फिजिक्स के सारे concept बहुत ही आसान शब्दों में समझाएं गए हैं और इसमें आपको conceptual numerical question दिए गए हैं।
गणित विषय के लिए आप 11वीं और 12वीं की NCERT किताब को फॉलो करें और इसके साथ आप cengage publication की बुक को पढ़ सकते हैं इसमें आपको इस परीक्षा के पैटर्न के अनुसार सारे टॉपिक के बारे में बताया गया है। इस किताब से आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी गणित विषय की तैयारी में।
केमिस्ट्री विषय के लिए आप 11वीं 12वीं की NCERT book कोई फॉलो करें क्योंकि इस परीक्षा में केमिस्ट्री विषय से सारे प्रश्न एनसीईआरटी के किताब से ही आती है। इसीलिए आप एनसीईआरटी किताब को जरूर फॉलो करें जिससे आपकी केमिस्ट्री की तैयारी बहुत अच्छे से हो जाएगी।
इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई करनी होती है चार-पांच घंटों में आपको बहुत मन लगाकर पढ़ना होता है और सारे concept और टॉपिक clear करना होता है।
अभी बहुत सारे ऑनलाइन क्लासेस और कोचिंग इंस्टीट्यूट खुल गए जहां पर इस परीक्षा के तैयारी कराई जाती है हमारे देश का सबसे बड़ा education hub कोटा है जहां पर आपको इस परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से कराई जाती है। इन कोचिंग इंस्टीट्यूट में आपको study material मिलते हैं जो कि इस परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा फायदा होता है।
आपको समय-समय पर अपने सारे टॉपिक का रिवीजन करना होता है ताकि आप किसी भी टॉपिक को भूले ना और साथी आप इस परीक्षा के previous year question papers को बनाए ताकि आपको इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का आईडिया हो जाए।
जेईई मेन एग्जाम की सिलेबस (Syllabus of j Main Exam)
दोस्तों इस परीक्षा में आपसे 11वीं और 12वीं के फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। अब मैं आपको jee mains exam syllabus की पूरी जानकारी दूंगा।
Maths
- set relation function
- complex number,
- and the quadratic equation
- permutation combination
- straight-line
- hyperbola
- parabola
- circle
- ellipse
- binomial theorem
- Mathematical Induction
- sequence and series probability
- three-dimensional geometry
- vector
- algebra
- limit continuity
- differentiability
Physics
- unit and dimension
- kinematics Law of Motion
- work energy and power
- electrostatic magnetism
- electromagnetism
- electromagnetic
- wave circular
- motion rotational
- motion gravitational
- thermodynamics
- property of solid and liquid
- current electricity
- kinetic theory of gas
- magnetic effect of current and Magnetism
- oscillation and waves
Chemistry
some basic concept of chemistry gaseous state liquid state solid-state atomic structure Ionic Equilibrium chemical kinetics
chemical bonding coordination compound chemical thermodynamics solution electrochemistry
- Redox reaction
- surface chemistry
- periodic properties
- hydrogen S block elements F block elements D block element P block element
Jee mains syllabus को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें वहां पर आपको इस परीक्षा का सिलेबस pdf form में मिल जाएगा। https://jeemain.nta.nic.in/WebInfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=13&iii=Y
जेईई मेन एग्जाम की योग्यता (JEE Main Exam Eligibility)
जैसा इस परीक्षा को देने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं math science से पढ़ाई कर रहे हैं वही लोग इस परीक्षा को दे सकते हैं इस परीक्षा को आप तीन बार दे सकते हैं।
पहली बार आप इस परीक्षा को तब दे सकते जब आप कक्षा 12वीं में पढ़ रहे होते हैं। उसके बाद आप यह परीक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद 2 साल तक दे सकते हैं और हर साल यह परीक्षा दो बार होती है यानी कुल आप इस परीक्षा को 6 बार दे सकते हैं।
NIT, IIIT जैसे कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75% अंक लाने होते हैं। बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेजेस में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं और बहुत सारे कॉलेजेस में यह अंक प्रतिशत बदलते रहते हैं।
जेईई मेन एग्जाम की पैटर्न (JEE Main Exam Pattern)
दोस्तों इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है इस परीक्षा के पैटर्न को जानना जब तक हम इस परीक्षा के पैटर्न को नहीं जानेंगे हम इस परीक्षा के तैयारी अच्छे से नहीं कर सकते हैं। अब मैं आपको jee exam pattern की पूरी जानकारी दूंगा।
- बीपीटी (BPT) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
- एमडीएस (MDS) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
- बीडीएस (BDS) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
इस परीक्षा में आपसे 90 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह परीक्षा कुल 3 घंटों का होता है जिसमें आप से 30 प्रश्न गणित विषय से पूछे जाते हैं 30 प्रश्न फिजिक्स विषय से पूछे जाते हैं और 30 प्रश्न के व्यक्ति विशेष से पूछे जाते हैं और सारे प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple choice) होते हैं।
Conclusion जेईई मेन क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको जेईई मेन परीक्षा की सारी छोटी-बड़ी जानकारी दी है जैसे कि
- jee mains kya hai
- jeem mains ki tayari kaise kare
- Syllabus of jee mains exam
- eligibility for jee mains exam
- jee mains exam pattern
इन सारे टॉपिक पर मैंने आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताया ताकि आपको जेईई मेन परीक्षा की सारी जानकारी हो सके और आप इस परीक्षा के तैयारी बहुत अच्छे से कर सकें आप अपनी मेहनत सही दिशा में करें ताकि आप इस परीक्षा में सफल हो अगर फिर भी आपको jee mains परीक्षा के संबंध में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.