जेईई एडवांस (JEE Advance) क्या है | एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता

दोस्तों अगर आपने जिंदगी में एक सफल इन्शान बनना चाहते है तो सही जानकारी लेना आपके लिए बहुत जरुरी होता है ताकि आप कभी unsuccessfull न हो खेर आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की जेईई एडवांस क्या होता है (What is JEE Advance in Hindi), जेईई एडवांस की एग्जाम पैटर्न क्या है (JEE advanced  exam pattern) और इसकी योगयता क्या होना चाहिए (How to prepare for JEE Advance in Hindi) और इसकी तैयारी कैसे करे इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे.

दोस्तों अभी के समय में अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वह इंजीनियरिंग करें और इंजीनियरिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाएं। इंजीनियरिंग क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत अधिक अवसर हैं।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT)  कॉलेज हमारे देश सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और हर कोई छात्र जो इंजीनियरिंग करना चाहते हैं उनका एक सपना होता कि वह अपनी इंजीनियरिंग आईआईटी कॉलेज से करें।

jee advance kya hai
pic: pixabay

IIT कॉलेज में आपको बहुत अच्छी शिक्षा मिलती है और साथ ही आपको बहुत अच्छी नौकरी मिलती है आप इस कॉलेज के द्वारा विदेश में जाकर काम कर सकते हैं आपको बहुत अच्छा प्लेसमेंट मिल जाता है आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं इसीलिए आज अधिकतर लोग चाहते हैं कि वह आईआईटी कॉलेज से ही इंजीनियरिंग करें ।

दोस्तों सच्चाई यह भी  है कि आईआईटी कॉलेज में सिर्फ 10000 सीट है और इन 10000 सीट के लिए 1000000 से 1200000 बच्चे आवेदन करते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए बच्चों को कितने कठिन प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है।

इस कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको दो प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता पहला प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस है और दूसरा प्रवेश परीक्षा जय एडवांस जेईई मेंस का पेपर jee advanced  की तुलना में आसान होता है।

JEE mains  की परीक्षा द्वारा आप हमारे देश के बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं। JEE MAINS परीक्षा की अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें वहां आपको jee mains से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तों जेई एडवांस हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इस परीक्षा में सफल होने के लिए हमें बहुत ही मेहनत करनी होती है। मैंने तो सभी लोग करते हैं पर सफल वही लोग होते हैं जो कि अपनी मेहनत सही दिशा में करते हैं और जब तक आपके पास जानकारी नहीं होगी तब तक आप सही दिशा में मेहनत नहीं कर पाएंगे।

जी एडवांस क्या है (What is JEE Advance in Hindi)

जेईई एडवांस एक प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए हमें हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलता है। यह परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको सबसे पहले जेईई मेंस (JEE Mains) का एग्जाम क्लियर करना होता है।

हमारे  देश के math science के 80% विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी करते हैं। Jee advanced  की success rate 0.92% इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह परीक्षा कितना कठिन होता है इस परीक्षा में पास करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा।

जेईई एडवांस की परीक्षा IIT council द्वारा आयोजित कराई जाती है। हर साल  अलग अलग iit college  इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को तैयार करते हैं।

यह परीक्षा भी दो चरणों में होती है और दोनों चरणों में आपसे maths chemistry physics  विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं और इन दोनों चरणों के अंकों के आधार पर ही आपका रिजल्ट तैयार होता है।

इस परीक्षा को आप दो बार दे सकते हैं एक बार जब आपने 12th  पास किया है दूसरी बार 12th  पास करने के 1 साल बाद दे सकते हैं।

जी एडवांस के लिए आवेदन कैसे करे करें (How to apply for Zee Advance in Hindi)

Jee mains  के रिजल्ट आने के बाद आपको एडवांस में अप्लाई करना होता है जो विद्यार्थी जेईई मेंस की परीक्षा में सफल होते हैं और जिनका 12वीं में 75% अंक वहीं इस परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं।

इसका आवेदन आप jee advanced ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

इस परीक्षा की आवेदन फीस  ₹1500 जबकि लड़कियों के लिए यह शुल्क माफ कर दिया गया है।

एडवांस की योगयता (Jee Advance Eligibility) 

  •  जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा देने के लिए आपको सबसे पहले जेईई मेंस की परीक्षा पास करनी होती है
  •  इस परीक्षा के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड  से बारहवीं की  परीक्षा 75% अंकों के साथ बात करनी है आरक्षित वर्गों के लिए छूट दी गई है

जी एडवांस की सिलेबस (JEE Advanced  Syllabus) 

दोस्तों जेई एडवांस मैं आपसे 11वीं और 12वीं कक्षा के मैथ (math), केमिस्ट्री (chemistry) और फिजिक्स (physics) से प्रश्न पूछे जाते हैं। जी एडवांस किस लिए बस ठीक जेईई मेंस परीक्षा के सिलेबस की तरह है बस इस परीक्षा में आप से कुछ एडवांस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें आपकी problem solving  skills और थिंकिंग कैपेसिटी को बहुत ज्यादा चेक किया जाता है। अब मैं आपको jee advanced syllabus  की पूरी जानकारी दूंगा.

 1  Maths 

  • set relation function
  • the complex number and quadratic equation
  • permutation combination
  • straight line
  • hyperbola, parabola
  • circle, ellipse, binomial theorem, Mathematical Induction sequence, and series probability, three-dimensional
  • geometry, vector, algebra, limit continuity differentiability,
  • differentiation integration, definite integral or indefinite integral application of Derivative differential equation

 2  Physics 

  • unit and dimension, kinematics, Law of Motion work energy and power
  • electrostatic, magnetism, electromagnetism, electromagnetic, wave,  circular
  • motion, rotational motion, gravitational thermodynamics property of solid and liquid
  • current electricity, kinetic theory of the gas
  • magnetic effect of current and Magnetism
  • oscillation and waves
  • simple harmonic motion, optics dual nature of matter and radiation,
  • atoms and nuclei electronic device and communication system

 3  Chemistry 

  • some basic concept of chemistry
  • gaseous state liquid state solid-state
  • atomic structure Ionic Equilibrium chemical kinetics
  • chemical bonding
  • coordination compound
  • chemical thermodynamics solution electrochemistry

जी एडवांस की तैयारी कैसे करे (How to Prepare For JEE Advance)

  • दोस्तों जी एडवांस की परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षा है और इसमें आपको सफल होने के लिए लगातार मेहनत करनी होती है। आपको अपने self study मैं बहुत धेयान देना होता है और आपको अपने सारे Course से क्लियर रखने होते हैं। आप रोज 5 से 6 घंटे अपने self study में दें और अगर आप कहीं कोचिंग कर रहे हैं तो उनके दिए हुए स्टडी  को जरूर बनाएं।
  • फिजिक्स विषय के लिए आप concept of physics dc Pandey NCERT किताब को फॉलो करें इसमें आपको सारे topic के बारे में बहुत अच्छे से और आसान शब्दों में समझाया गया।
  • केमिस्ट्री विषय के लिए आप NCERT किताब को फॉलो करें। इसके अलावा आप ऐसे बुक को केमिस्ट्री के लिए पढ़ सकते जिसने आपको उसके कांसेप्ट आसान भाषा में समझाया गए हैं।
  • Math विषय के लिए आपको Cengage or Arihant or NCERT जैसे किताबों को फॉलो कर सकते हैं इस विषय के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना होता इसमें आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस कीजिएगा आपके concept सबसे ज्यादा क्लियर होंगे
  • और सबसे बड़ी बात इस परीक्षा की तैयारी करते वक्त आपको समय-समय पर रिवीजन करना होता है।
  • इस परीक्षा में हर विषय से  पूछे जाने वाले previous year question को जरूर बनाएं इससे आपको एक आईडिया हो जाता है कि इस परीक्षा में कैसे सवाल पूछे जाते हैं।
  • अंतिम समय में आप सिर्फ अपने रिवीजन पर फोकस कीजिएगा इससे आपका यह फायदा होगा कि आपका वह chapter बहुत मजबूत हो जाएगा और आप उस विषय से पूछे जाने वाले कोई भी प्रश्न का जवाब दे सकते हैं।

जी एडवांस की एग्जाम पैटर्न (JEE Advance Exam Pattern) 

दोस्तों jee advance की परीक्षा दो चरण में होती है। दोनों चरणों में आप से 360 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कुल मिलाकर आप से 720 अंक के प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाते हैं। हर एक पेपर के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है।

एक पेपर हो जाने के बाद आपको एक या 1¹/² घंटे का ब्रेक मिलता है इसके बाद आपको दूसरे पेपर के लिए बुलाया जाता है।

इस एग्जाम में आपसे multiple-choice questions numerical and list match set तरह के सवाल पूछे जाते हैं। किसी-किसी ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 1 से ज्यादा सही उत्तर होते हैं और आपको सारे सही उत्तर का जवाब देना होता है।

अगर आपने किसी एक ही सही उत्तर का जवाब नहीं दिया है तो आपको उस प्रश्न के पूरे अंक नहीं मिलते हैं। परीक्षा में negative marking  होती है अगर आपने गलत उत्तर दिया है तो आपके कुछ अंक काट लिए जाते हैं।

Numerical तरह के प्रश्नों में negative marking नहीं होती है।

जेईई एडवांस्ड करने से कहाँ एडमिशन मिलता

जेईई एडवांस परीक्षा के द्वारा हमारे देश के कुल 27 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आपका दाखिला मिलता है। यह इंस्टिट्यूट हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक हैं। अब मैं आपको सारे IITs की लिस्ट दूंगा रैंकिंग के साथ में.

IITs के अलावा आपको बहुत सारे और प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला मिलता जैसे कि.

  • Rajiv Gandhi institute of petroleum technology
  • Indian Institute of science education and research
  • Indian Institute of space science

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको  जेईई एडवांस परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध कराई  जैसे कि

  • JEE advanced kya hai
  • eligibility for jee advanced
  • JEE advanced syllabus
  • JEE advanced ki tayari kaise kare
  • JEE advanced exam pattern
  • JEE advanced karne se kaha admission milega

इन सारे टॉपिक  के बारे में मैंने आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताया है। अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारा आर्टिकल के संबंधित आपके सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

3 thoughts on “जेईई एडवांस (JEE Advance) क्या है | एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता”

Leave a Comment