स्नो एक्सपर्ट (Snow Expert) में करियर कैसे बनाएं – Snow Expert Details in Hindi

आज के समय में करियर हर फील्ड में बन चूका है बस आपको ये सब चीजों के बारे में जानना है क्या आपको मालूम है की अगर आपको घूमना जाएदा पसंद है पर्वत और चोटियों के वादियों में तो इस फील्ड में भी आप अपना करियर बना सकते हो तो आज में आपको बताने जा रहीं हूँ “स्नो एक्सपर्ट” के बारे में इस फील्ड में करियर बनाना हर किसी का शोक होता है खेर, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी स्नो एक्सपर्ट किसे कहते हैं (What is in Snow Expert Hindi) स्नो एक्सपर्ट में अपना कैरियर कैसे बनाएं (Career in the Snow Expert in Hindi) और स्नो एक्सपर्ट बनने के लिए क्या -क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए (Eligibility For Snow Expert) इन तमाम चीजों के बारे में मैं आपको बताने जा रही हूँ।

आज के समय में घूमना हर किसी को पसंद है हर कोई चाहता है की खली समय में या फिर जब काम से जाएदा दिन की छूटी मिले तो अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिए जरूर जाए क्यूंकि घूमने से लोगों की बहुत से दुःख तकलीफे मिट जाती है और एक अच्छा ज़िन्दगी बिताने में हेल्प मिलती है इसीलिए आज के समय में अधिकतम लोग कहीं बर्फीले जगह या फिर जहाँ सुकून मिले वहां लोग घूमने जाते हैं लेकिन क्या आपको मालुम है की इस क्षेत्र में भी आप अपना करियर बना सकते हो।

Snow Expert Details in Hindi

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें प्रकृति से बहुत प्यार है और आपको अलग-अलग जगह घूमना और वह भी बर्फीली जगह घूमना काफी पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी रोमांचक हो सकता है; क्योंकि आज मैं आपको snow expert के बारे में बताने जा रही हूं; जिसके अंतर्गत आप अपना कैरियर भी बना सकते हैं। की Snow Expert Me Career Kaise Banaye स्नो एक्सपर्ट से संबंधित प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं? आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर snow expert से संबंधित बेहतर जानकारी मिल जाएगी। जिसे पढ़कर आप अपना कैरियर भी snow expert मे आसानी पूर्वक बना पाएगा।

Must Read: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर (Multimedia Designer) कैसे बनें

स्नो एक्सपर्ट किसे कहते हैं (What is in Snow Expert Hindi)

जब भी हम पर्वत या फिर चोटियों पर घूमने के लिए जाते हैं; वहां पर काफी बर्फ होती है और वहां पर जब भी हमारा निरीक्षण जिनके द्वारा किया जाता है वो Snow Expert होता है। ताकि हमें प्राकृतिक खतरो का सामना करना ना पड़े। उन लोगों को ही स्नो एक्सपर्ट कहा जाता है। बर्फ के इलाकों में हमारी सुरक्षा की पूरी गारंटी लेते हैं और हमें एडवेंचर करने में काफी मदद प्रदान करते हैं।

अगर आपको आसान तरीके से बताऊं तो पर्वत और चोटियों पर जब भी हमलोग घूमने के लिए जाते हैं तो वहां के बारे में सही जानकारी देना यानी की मौसम कैसा है कोई दिकत नहीं होगा ये सारी चीज के बारे में ट्रैवल एंड एडवेंचर टूरिज्म कंपनी को दिया जाता है फिर उसी हिसाब से हमें प्रोटेक्ट किया जाता है वैसे Snow Expert का ही काम है की टूरिज़्म को ख़याल रखना और कभी भी परेशानी होने पे उन सब का हेल्प करना है इसी को हमलोग स्नो एक्सपर्ट कहते हैं।

स्नो एक्सपर्ट में अपना कैरियर कैसे बनाएं (Career in the Snow Expert in Hindi)

अगर आप अपना कैरियर स्नो एक्सपर्ट में बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं साइंस stream के साथ पढनी होगी। उसके उपरांत आपको आगे ग्रेजुएशन भी science stream से ही करना होगा यानी आपको बीएससी करने की आवश्यकता होगी। ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि बीएससी आप मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ करें ताकि आप को snow expert बनने में मदद मिले।

उसके उपरांत snow expert का कोर्स किसी भी संस्थान द्वारा कर सकते हैं; कोशिश यही करें कि कोई प्रमुख संस्थान में ही दाखिला ले।

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एनएससी (NSC) भी फिजिक्स या मैथ्स विषयों के साथ कर लेते हैं तो आपको snow expert में उच्च पद मिलने के ज्यादा से ज्यादा चांसेस होते हैं। उसके उपरांत आप Snow Expert का कोर्स किसी भी संस्थान से कर सकते हैं; वह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।

इस कोर्स के अंतर्गत आपको science के अलग-अलग पहलुओं को समझाया जाएगा और पर्यावरण से संबंधित भी कई चीजें बताए जाएगी; जो आप को snow expert बनने में काफी मदद करेगा। आप अलग-अलग परीक्षाएं देकर snow expert बन सकते हैं और अपना कैरियर snow expert में बना सकते हैं।

ध्यान रखें पढ़ाई के अलावा भी आपका प्राकृतिक प्रेमी होना काफी जरूरी है तभी आप एक snow expert बनने के लायक हो सकते हैं।

स्नो एक्सपर्ट बनने के लिए क्वालिफिकेशन (Eligibility For Snow Expert)

दोस्तों स्नो एक्सपर्ट बनना इतना आसान नहीं होता इसमें भी पढाई बहुत की जाती है तब जा के आप एक स्नो एक्सपर्ट बन पाते हो क्यूंकि इस फील्ड के अंदर ग्लेशियर और बर्फीली जगहों पर रिसर्च करना होता है इसीलिए अगर आप snow expert बनना चाहते हैं तो आपके पास यह क्वालिफिकेशन होना अनिवार्य है:-

  1. सर्वप्रथम आपका 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ पास होना अनिवार्य है।
  2. उसके बाद आपको ग्रेजुएशन भी साइंस स्ट्रीम से करनी होगी।
  3. बीएससी कर लेने के बाद आप आगे एमएसईबी (MSEB) कर सकते हैं जिसमें आपको फिजिक्स या फिर मैथमेटिक्स विषय के साथ ही डिग्री प्राप्त करनी होती है।
  4. इसके बाद में snow expert बनने के लिए कोर्स कराए जाते हैं; उसमें आपको दाखिला लेना होगा।
  5. कोर्स के दौरान आपको साइंस के अलावा पृथ्वी व पर्यावरण विज्ञान के विषय में बताया जाएगा; जिसकी डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।

अगर आप इस विषय में पीएचडी कर लेते हैं तब आपको सुना एक्सपर्ट बनने में ज्यादा आसानी होगी और आप उच्च पद पर Snow Expert बन पायेगा।

स्नो एक्सपर्ट बनने के लिए स्किल्स (Skills Required For Snow Expert)

दोस्तों जब आप पढाई कर लोगे इसके बाद जब आप Snow Expert के लिए किसी भी कंपनी में अप्लाई करोगे तो आपके अंदर ये सारी क्वालिटी जरूर देखि जाएगी इसीलिए आप पहले से ये सब skills अपने अंदर रख ले ताकि आपको कभी भी आगे दिकत न हो तो स्नो एक्सपर्ट बनने के लिए निम्नलिखित स्किल्स होना चाहिए जो की इस प्रकार से है:-

  1. इसके अलावा आपको प्राकृतिक प्रेमी होना आवश्यक है।
  2. आप फिजिकली और मेंटली मजबूत होनी चाहिए।
  3. आप में मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए।
  4. दूसरों के साथ आपका behavior और nature अच्छा होना चाहिए।
  5. आपमें आत्मविश्वास होना काफी जरूरी है ताकि आप कभी भी हिम्मत ना हारे और कॉन्फिडेंटली अपने कार्य को कर सकें।

Must Read: मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने

स्नो एक्सपर्ट क्या काम करते हैं?

स्नो एक्सपर्ट बनने के बाद हमें बहुत सारे काम बर्फीले इलाकों पर करने होते हैं और साथ ही हमारे पास एक जिम्मेदारी भी आ जाती है जिसके कारण हमें बहुत सतर्क होकर काम करने की जरुरत पड़ती है वैसे अगर देखा जाए तो इस काम को करने में रिस्क भी होता है खेर, स्नो एक्सपर्ट बनने के बाद आपको निम्नलिखित काम करने होते हैं। जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. यह हमें भविष्य में होने वाली हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक खतरों की जानकारी सही- सही प्रदान करते हैं; ताकि हमें कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  2. यह बर्फीले इलाकों और ग्लेशियर जैसे इलाकों में रिसर्च भी करते हैं और वहां से अलग-अलग तरह के डाटा इकट्ठा करते हैं।
  3. उनकी डाटा के द्वारा साइंटिस्ट को ग्लोबल वार्मिंग की जांच करने में काफी मदद मिलती है; जिससे हमारा तापमान निरंतर एक स्थिर बना रहे।
  4. इसके अलावा यह बर्फीले इलाकों के जल -स्तर चट्टान या फिर टूटे हुए चट्टान, अवसाद के टुकड़े की जांच भी करते हैं।
  5. ग्लेशियर के बर्फ का अध्ययन करना भी इनका एक कार्य है।

स्नो एक्सपर्ट बनने के क्या क्या फायदे हैं (Benefits of Becoming a Snow Expert in Hindi)

अगर आप स्नो एक्सपर्ट बनना चाहते हैं और इसी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इससे आपको अनेकों लाभ आपको मिल सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. अगर आप ठंडी जगह में रहने के शौकीन है तब यह आपके लिए सबसे बड़े फायदेमंद की बात है कि आप हमेशा बर्फ के इलाकों में ही रहेंगे।
  2. वातावरण की जांच करने की आपको समझ हो जाएगी।
  3. प्राकृतिक आपदाओं के विषय में वैज्ञानिकों को जानकारी देते हुए आप अपना कैरियर भी काफी ऊंचे स्तर तक आप बढ़ा पाइएगा।
  4. जज (Judge) कैसे बने

स्नो एक्सपर्ट बनने के बाद कौन-कौन से रोजगार प्रदान किए जा सकते हैं?

अगर आप स्नो एक्सपर्ट बनना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं कि यह करने के बाद हमें कौन-कौन से रोजगार मिल सकते हैं तो आज मैं आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने जा रही हूं। स्नो एक्सपर्ट बनने के बाद आप निम्नलिखित जगहों पर अपना रोजगार पा सकते हैं:-

  1. रिसर्च इंस्टीट्यूट
  2. माइनिंग कंपनी
  3. इंजीनियरिंग फर्म
  4. स्नोसाइंटिस्ट 
  5. सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों कंसलटिंग  कंपनी
  6. पेट्रोलियम
  7. जियोलॉजी डिपार्टमेंट
  8. हिमस्खलन विशेषज्ञ 
  9. ग्लेशियर लॉजिस्टिक्स 
  10. सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों में कार्य।

स्नो एक्सपर्ट बनने के लिए प्रमुख संस्थान कौन-कौन सी है?

अगर हम कोई भी चीज करना चाहते हैं तो सबसे पहले हम अच्छे स्कूल कॉलेज या फिर संस्थान की खोज करते हैं अगर आप snow expert बनना चाहते हैं और प्रमुख संस्थान के बारे में जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको उसी विषय में बताने जा रही हूं ताकि आपको ढूंढने में ज्यादा परेशानी ना हो:-

मुख्य तीन संस्थाएं:-

  1. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च
  2. जवाहरलाल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  3. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, देहरादून

स्नो एक्सपर्ट की वेतन (Snow Expert Salary)

दोस्तों अब बात करते हैं की जब आप स्नो एक्सपर्ट बन जाओगे तो आपको शुरुवाती वेतन कितनी मिलेगी क्यूंकि जब आप इस फील्ड की तैयारी करते हो तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा तो में आपको बताना चाहती हूँ की एक स्नो एक्सपर्ट की शुरुवाती वेतन 20,000 से लेकर 40,000 हजार तक हो सकती है लेकिन जब आप इस फील्ड में अच्छे खासे एक्सपेरिएंस गेन कर लेते हो तो आपकी वेतन बढ़ जाती है।

Must Read: वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बने

Conclusion

अगर में आपको आखिरी सब्दो में कुछ कहूँगी तो बस में इतना कहना चाहती हूँ की अगर आप “स्नो एक्सपर्ट” बनने के बारे में सोचते हो तो एक चीज का खास धेयान रखे की ये फील्ड में आना इतना आसान बात नहीं है इसके लिए भी उतना ही मेहनत करना पड़ेगा जितना मेहनत आप किसी दूसरे अच्छे पोस्ट के लिए करते हो क्यूंकि इसमें भी आपको science से पढाई करने पड़ती है खेर आप इस फील्ड में आये आपको बहुत मज़ा आएगा बस आप मेहनत से आप अपनी पढाई कीजियेगा।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको स्नो एक्सपर्ट से संबंधित बातों को बताया। इसमें मैंने आपको बताया कि Snow Expert Details in Hindi, स्नो एक्सपर्ट क्या काम करते हैं, स्नो एक्सपर्ट बनने के बाद करियर (jobs after becoming a snow expert), स्नो एक्सपर्ट के मुख्य संस्थान कौन-कौन से है (Top Institute for Snow Expert in India) आशा है आपको यह पढ़कर snow expert से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य साझा करें और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें  कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न बेझिझक पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment