दोस्तों आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की बीएससी नर्सिंग क्या है (What is BSc Nursing in hindi), बीएससी नर्सिंग कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do BSc Nursing in Hindi) बीएससी नर्सिंग की योगयता किया होना चाहिए (Eligibility For BSc Nursing) और बीएससी नर्सिंग में करियर स्कोप क्या है (career scope after bsc nursing) ये सब के बारे में डिटेल्स में बताने वाला हूँ इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों हेल्थ सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र है जोकि हर दिन बढ़ते जा रहा है। यह क्षेत्र किसी भी देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। दोस्तों आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है और इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के लोग दिन-रात एक कर रहे हैं। हेल्थ सेक्टर (Health Sector) में काम करना बहुत ही सम्मान वाली बात है इस सेक्टर में काम करते हुए आप लोगों की मदद कर सकते हैं। लोगों की जान बचा सकते हैं और समाज के लिए एक बेहतर जीवन शैली प्रदान कर सकते हैं।

दोस्तों हेल्थ ट्रैक्टर का सबसे महत्वपूर्ण कर्मी नर्स है यह लोग दिन रात मेहनत करके हमारी सेवा करते हैं. और हमारे स्वास्थ्य की देखरेख करते हैं। किसी भी अस्पताल के लिए nurse बहुत जरूरी होती हैं। दोस्तों आज के इस article में हम nursing course के बारे में जानेंगे. अगर आप भी nurse बनना चाहते हैं और हेल्थ सेक्टर में एक अपना अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में आपको nursing course के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
बीएससी नर्सिंग क्या है (What is BSc Nursing in hindi)
दोस्तों bsc nursing एक undergraduation का कोर्स है. इस कोर्स के लिए आपको 4 साल का समय लगता है. bsc nursing में आपको health sector से जुड़ी तमाम कामों को सिखाया जाता है. इस कोर्स के पूरे 4 साल में आपको अस्पताल में मरीजों की देखभाल कैसे करनी है? इलाज करते वक्त डॉक्टरों की मदद करना, अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य उपकरणों की देखभाल करना तथा उनके उपयोग को भी सिखाया जाता है.
इस कोर्स में आपको दवाइयों के बारे में बताया जाता है 4 साल में आपको इंटर्नशिप भी करना होता है ताकि आपके पास अनुभव हो किसी भी अस्पताल में काम करने का और मरीजों की अच्छी से देखभाल करने का तभी जाकर आप की डिग्री पूरी होती है|
इसमें इन्हें स्वतंत्र रूप से तथा किसी डॉक्टर के टीम में हिस्सा बनकर काम करने के सही तरीके सिखाए जाते हैं. दोस्तों कोई भी अस्पताल बिना नर्स के नहीं चल सकता है. दवाइयों की भी जानकारी नर्सों के लिए बहुत जरूरी होती है ताकि वह मरीजों को सही समय पर सही दवाई खिला सके. इसीलिए इस कोर्स में दवाइयों के बारे में भी बताया जाता है|
बीएससी नर्सिंग की योगयता (Eligibility For BSc Nursing)
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि bsc nursing एक स्नातक का कोर्स है. इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए किसी भी विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा physics, chemistry and biology विषय से कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है तभी जाकर आपको किसी भी कॉलेज में दाखिला मिलता है|
बीएससी नर्सिंग की फीस (Course Fees)
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं यह हमारे देश में प्राइवेट तथा सरकारी दोनों संस्थानों में इसको कराया जाता है. इसीलिए दोस्तों इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजेस के लिए अलग-अलग होती है.
अगर दोस्तों आपने यह course किसी सरकारी कॉलेज से की है तो आपको सालाना 9000 से लेकर ₹10000 तक का fees देना होगा. वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हो तो आपको सालाना ₹130000 तक लग सकता है|
प्राइवेट कॉलेजेस में फीस थोड़ी महंगी होती है जबकि सरकारी कॉलेज में यह फीस सस्ती होती है और सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना होता है.
बीएससी नर्सिंग कैसे करे (How to Do BSc Nursing in Hindi)
दोस्तों बीएससी नर्सिंग एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है जो कि आज बहुत सारी लड़कियां तथा लड़के कर रहे हैं. इस क्षेत्र में कैरियर बनाने से पहले हर छात्र के मन में यह सवाल होता है कि आखिरकार वह बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करें?
- दोस्तों बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा physics, chemistry, biology subject के साथ बहुत अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है.
- दोस्तों बीएससी नर्सिंग में दाखिला दो तरह से होता है पहला प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के द्वारा दूसरा Merit के आधार पर होता है.
दोस्तों हमारे देश में जितने भी सरकारी कॉलेज हैं उन कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है और बहुत सारे प्राइवेट कॉलेजेस में भी इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है|
कुछ कॉलेज इसमें आपका दाखिला आपके 12वीं के अंक के आधार पर ही हो जाता है इसीलिए आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाने होते है ताकि आप किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकें.
दोस्तों बीएससी नर्सिंग के लिए फॉर्म दिसंबर से लेकर जनवरी महीने तक निकलती है|
बीएससी नर्सिंग के प्रवेश परीक्षा (Bsc Nursing Entrance Exam)
अब मैं आपको कुछ बीएससी नर्सिंग के प्रवेश परीक्षा की लिस्ट दूंगा:
- NEET
- CENTAC
- SAAT
- ITM NEST
- BHU ENTRANCE EXAM
Top BSc Nursing College in India
दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज हैं जहाँ Bsc nursing course कराया जाता है. पर आप अगर इस कोर्स को करना चाहते है तो सबसे पहले colleges की जानकारी जुटा लें. आपके पास सारी जानकारी होती है तब आप सही decision ले पते है. दोस्तों अब मैं आपको हमारे देश की उन colleges की लिस्ट दूंगा जो की BSc nursing के लिए बहुत फेमस है. अगर आप वहां से bsc nursing का कोर्स को करते हैं तो आपको बहुत आसानी से नौकरी मिल जाएगी|
- All India institute of medical science Delhi
- Post Graduate Institute of medical education and research Chandigarh
- West Bengal University of health science
- Manipal Academy of higher education
- Christian medical college Ludhiana
- Sri Ramchandra medical college and research institute Chennai
- Guru Gobind Singh Indraprastha university
- Bharati Vidyapeeth deemed university
- Army college of nursing Jalandhar
College of nursing armed forces medical college (दोस्तों इस कॉलेज से bsc nursing के बाद आपको मिलिट्री नर्सिंग में काम करना होगा)
बीएससी नर्सिंग में करियर स्कोप (Career Scope After BSc Nursing Course)
दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद बहुत आसानी से health सेक्टर में नौकरी मिल जाएगी क्योंकी अभी के समय में सबसे बड़ा और सबसे जल्दी आगे बढ़ने वाला सेक्टर यही है. हर दिन इस सेक्टर में नर्स की मांग बढ़ रही है|
इस कोर्स को करने के बाद आपको government and private दोनों सेक्टर में बहुत आसानी से जॉब मिलती है|
You May Also Like!
- पीएससी (PSC) क्या है | फुल फॉर्म, एग्जाम पैटर्न पूरी जानकारी
- कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने | योगयता, सैलरी
- पैरा कमांडो (Para Commando) कैसे बने पूरी जानकारी
- एसपीएससी (SPSC) क्या है फुल फॉर्म पूरी जानकारी
बीएससी नर्सिंग में जॉब (Job Profile After BSc Nursing)
दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद आपको health सेक्टर में अलग अलग पद पर नौकरी मिलती है जैसे :
- Nurse
- Nurse supervisor
- Nursing educator
- Psychologist
- Hospital manager
Job Places after BSc Nursing
- Government hospital
- Private hospital
- Nursing homes
- Clinics
- Health departments
- Medical services
- Military services
- Research institute
- Medical colleges
ये सारे जगहों पर आपको नौकरी मिलती है. इस सेक्टर में आप काम करते हुए लोगों की बहुत मदद कर सकते हैं साथ ही आप लोगो तक बेहतर स्वास्थ की सुविधा पुहंचा सकते हैं. इस सेक्टर में काम करने वालों को बहुत सम्मान मिलता है|
नर्स की सैलरी (Nurse Salary)
दोस्तों नर्स को अलग अलग हॉस्पिटल nursing homes research, institute clinics college में अलग अलग सैलरी मिलती है. एक नर्स को औसतन हर महीने 25000 से लेकर 40000 रुपये सैलरी मिलती है|
अगर आप सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं तो आपको सैलरी के अलावा रहने के लिए आवास दिया जाता तथा अन्य सुविधाएँ भी मिलती है. अगर आप किसी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं तो आपको भी ये सारी सुविधाएँ प्राप्त होंगी.
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बीएससी नर्सिंग से जुड़ी जानकारियों को जाना है। दोस्तों आज के article में हमने Bsc nursing kya hai, Bsc nursing eligibility, Bsc nursing kaise kare, best college for bsc nursing, career scope after bsc nursing, nurse salary, job profile of nurses इन सारी जानकारी को बहुत ही विस्तार से और बहुत ही सरल भाषा में समझा है।
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बीएससी नर्सिंग से जुड़े हर एक जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं सांसों में कमेंट करके जरूर बताएं।