दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कंप्यूटर इंजीनियरिंग क्या है (What is Computer engineering in Hindi) कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become an Computer engineer in Hindi) कंप्यूटर इंजीनियर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For Computer engineer) और कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है (Computer engineer salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों आज के युवाओं को अपनी career को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान रहते है. दोस्तों आज जिस तरह से technology बढ़ रही है. इस सेक्टर में युवाओं को बहुत जायदा अवसर मिलेंगे. आज के time में युवाओं की पहली पसंद इंजीनियरिंग है. आज computer, internet, smartphone, जितनी तेजी से बढ़ रहे है. आज software engineer की मांग technology सेक्टर में बहुत तेजी से बढ़ रही है. आज ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी computer engineer के लिए बहुत अवसर है. आज हर सेक्टर में computer engineer की मांग है.
आज इस आर्टिकल में हम computer engineer के बारे जानेंगे. इस आर्टिकल में आपको computer engineer से जुडी जानकारियों को बहुत ही सरल भाषा में साजा करूंगा. अगर आप भी computer engineer बनना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए.
दोस्तों किसी भी career option को जब हम चुनते है हमारे मन में बहुत सारे सवाल उठते है. अगर आप computer science और computer इंजीनियरिंग में अपना future बनाना चाहते है तो आपके मन में भी computer engineering से जुडी बहुत सारे सवाल उठते होंगे.
कंप्यूटर इंजीनियरिंग क्या है (What is Computer engineering in Hindi)
computer science इंजीनियरिंग ब्रांच की सबसे पसंदीदा ब्रांच में से एक है. आज युवाओं की पहली पसंद भी computer science ब्रांच है. computer science इंजीनियरिंग एक graduation program है. इस कोर्स में आपको computer के programming language की पढाई कराइ जाती है. दोस्तों computer जितना हमारे काम को आसान बनाता computer के programming language उतने ही जटिल है.
इसमें आपको computer algorithm, computation, programming designing, software developing, web designing, web developer, जैसे subject को पढ़ाया जाता है. इसमें आपको computer हार्डवेयर के बारे में भी पढाया जाता है.
computer science में आपको software डेवेलोप करना सिखाया जाता है जिसे की आप हमारे technology को और आगे बढ़ा सके. दोस्तों बिना software के कोई technology काम नही कर सकती और इन software को बनाना computer इंजीनियरिंग में सिखाया जाता है.
computer science में आपको C, C++, PHP, DOT NET, PYTHON, JAVA, JAVA Script, SQL प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को पढ़ाया जाता है।
You May Also Like it!
- एसपीएससी (SPSC) क्या है फुल फॉर्म पूरी जानकारी
- एनएसजी कमांडो (NSG COMMANDO) क्या है कैसे बने
- सीडीओ (CDO) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
कंप्यूटर इंजीनियर बनने की योगयता (Eligibility For Computer Engineer)
किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान में किसी भी इंजीनियरिंग ब्रांच में दाखिला लेने के लिए.
- B.Tech in computer science आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा math science विषय से कम से कम 60% अंकों के साथ पास करनी होती है.
- M.tech in computer science course को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से computer science engineering करनी होती है.
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने (How To Become an Computer Engineer in Hindi)
दोस्तों कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं की परीक्षा math, science, subject से अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है. अगर आपने अपनी 12वीं में भी कंप्यूटर साइंस के विषय को रखा था तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी.
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है कंप्यूटर इंजीनियर की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है जिस कारण से हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजेस हैं जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग कराती हैं.
दोस्तों हमारे देश में एक national level की इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आयोजित होती है. जिसके जरिए आपको हमारे देश के बहुत सारे सरकारी तथा private इंजीनियरिंग कॉलेजेस में इंजीनियरिंग में दाखिला मिलता है.
आपको कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए परीक्षा देनी होती है इस परीक्षा के जरिए ही आप किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
आज कंप्यूटर इंजीनियरिंग के मांग बहुत तेजी से बढ़ी है जिस कारण से जो बच्चे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाते हैं उन्हें ही अच्छे कॉलेजेस में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के course मैं दाखिला मिलता है.
इस प्रवेश परीक्षा का नाम JEE Mains है. इसके अलावा बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज तथा दूसरे राज्य द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है इन प्रवेश परीक्षाओं के द्वारा आपको प्राइवेट कॉलेजेस तथा उस राज्य के सरकारी तथा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलता है.
WBJEE, COMDEK, VITEEE, BITSAT, MET यह सारी प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं हैं जिसके जरिए आपको इंजीनियर कॉलेज में दाखिला मिलता है.
दोस्तों बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है पर अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हैं तो आपका भविष्य बहुत अच्छा होता है इसीलिए आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें और पर इस परीक्षा द्वारा ही किसी कॉलेज में दाखिला ले.
Best College For Computer Engineering in India
दोस्तों आज के समय में हमारे देश में सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं. आज बहुत सारे प्राइवेट कॉलेजेस और बहुत सारे शहरों में छोटे-मोटे इंजीनियरिंग कॉलेजेस खुल चुके हैं. engineering colleges में आपको अच्छे पढ़ाई की सुविधा नहीं मिलती है रिसर्च के सुविधा नहीं मिलती है और आपके प्लेसमेंट की भी गारंटी नहीं होती है. इसीलिए अगर आपको इंजीनियरिंग करना है तो आप इंजीनियरिंग पर इस परीक्षा की तैयारी करें और उस प्रवेश परीक्षा के द्वारा हमारे देश के प्रसिद्ध और अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लें.
अब मैं आपको top computer science engineering college in India की लिस्ट दूंगा. कॉलेज में आपका दाखिला प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही होता है.
- IIT bombay
- IIT MADRAS
- IIT ROORKEE
- IIT KANPUR
- IIT DELHI
- IIT DHANBAD
- NIT WARNGAL
- NIT TRICHY
- NIT SURTHKAL
- JADAVPUR UNIVERSITY
- PUNJAB UNIVERSITY
- VIT
- BITS PILANI
- BIT MESRALPU
- MIT
यह सारे हमारे देश के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां पर आपको कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बहुत अच्छी पढ़ाई कराई जाती है और इन कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को विदेशों में और बहुत बड़ी-बड़ी टेक्निकल कंपनियों में बहुत अच्छे पोस्ट पर नौकरी मिलते है.
कंप्यूटर इंजीनियर में जॉब (COMPUTER ENGINEER JOB PROFILE)
दोस्तों कंप्यूटर साइंस के छात्रों को बहुत बड़ी-बड़ी IT COMPANIES मैं उन्हें अलग-अलग पोस्ट पर नौकरी मिलती है. यह पोस्ट उनको उनके किए गए ट्रेनिंग और पढ़ाई के अनुसार मिलती है. इसी कारण इस ब्रांच के छात्रों को बहुत सारी कंपनियों में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है.
- system database administrator
- computer programmer
- software developer
- engineering support specialist
- data warehouse analyst
- system designer
- lecturer
- computer operator
- research analyst
Top Companies For Computer Engineer
दोस्तों आज computer engineer health sector से लेकर automobile sector हर जगह अपनी धाक जमा चुके हैं आज हर इंडस्ट्री में इनकी जरूरत होती है. किसी और इंजीनियर के मुकाबले कंप्यूटर इंजीनियर को बहुत आसानी से नौकरी मिलती है.
अब मैं आपको कुछ मल्टीनेशनल और बड़ी कंपनियों की लिस्ट दूंगा जहां पर कंप्यूटर इंजीनियर को बहुत अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिलती है.
- Amazon
- Flipkart
- Ola
- Samsung
- Qualcomm
- Intel
- Infosys
- Wipro
- Tata Consultancy Service
- Microsoft
- Cognizant
- Adobe
- Cisco
- Oracle
- Paytm
- IBM global service
- Accenture services
- Yahoo
- apple
- HCL
- lenevo
दोस्तों आज कंप्यूटर साइंस के छात्र बहुत ज्यादा स्टार्टअप कर रहे हैं और वह खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं. किसी भी देश के लिए और उस देश के इकोनामी के लिए उस देश के स्टार्टअप बहुत ही ज्यादा अहम भूमिका निभाती है. और आज हमारे सरकार भी स्टार्टअप के लिए छात्रों को बहुत ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है ताकि छात्र नए-नए टेक्नोलॉजी को हमारे देश में लाएं.
कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी (Computer Engineer Salary)
दोस्तों कंप्यूटर इंजीनियर की सैलेर हर कंपनी में अलग अलग होती है अगर आप किसी बड़े कंपनी में नौकरी करें तो आपको लाखों रुपए महीने मिलेंगे अगर आपने किसी छोटे कंपनी में काम करें तो आपको महीने के 25000 से लेकर ₹30000 आराम से मिल जाएंगे.
दोस्तों हर कंपनी की पॉलिसी अलग होती है जिसके कारण उन कंपनी में काम कर रहे लोगों को सैलरी अलग-अलग मिलती है.
CONCLUSION
दोस्तों आज हमने कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बारे में जाना है. अगर कोई छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता है तो उसके मन में बहुत सारे सवाल होते हैं जैसे कि COMPUTER ENGINEERING KYA HAI, COMPUTER ENGINEER KAISE BANE, COMPUTER ENGINEER SALARY, best college for computer engineering, यह सारे सवाल होते हैं
आज मैंने इस आर्टिकल में आपको इन सारे सवालों का जवाब बहुत विस्तार से दिया है और मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पढ़कर कंप्यूटर इंजीनियर से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी.
पको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर कंप्यूटर इंजीनियर के संबंधित कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
धन्यवाद