एनएसजी कमांडो (NSG COMMANDO) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एनएसजी कमांडो क्या है (What is NSG Commando in Hindi) एनएसजी कमांडो कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become an NSG Commando in Hindi) एनएसजी कमांडो बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For NSG Commando) और एनएसजी कमांडो की सैलरी कितनी होती है (NSG Commando salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

nsg commando kaise bane
pic: pixabay

दोस्तों किसी देश की सुरक्षा में उस देश की सेना सबसे अहम भूमिका होती है. हर सरकार अपने देश की सुरक्षा के लिए बहुत काम करती है. हर देश उस देश की सरकार कई तरह के सेना का गठन  करती है जिनके ऊपर देश की सुरक्षा का जिम्मेदारी होती है आज हमलोग NSG COMMANDO के बारे में इस ARTICLE में जानेंगे. NSG COMMANDO हमारे देश की बहुत महतवपूर्ण सेना का गठन है ये हमारे देश की सुरक्षा को सुनिचित करते है.

इस आर्टिकल में हम NSG COMMANDO से जुडी जानकारियों को विस्तार से जानेंगे अगर आप एनएसजी कमांडो से जुडी सारी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े इसमें में आपको NSG COMMANDO निम्नलिखित जानकारियों को जानेंगे.

एनएसजी कमांडो क्या है (What is NSG Commando in Hindi)

एनएसजी कमांडो हमारे देश की सबसे महतवपूर्ण सेना है. ये हमारे देश को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली  नुकसान से बचाती है. एनएसजी कमांडो हर पल देश और देशवाशियों की सुरक्षा और मदद के लिए तैयार रहते हैं. NSG COMMANDO हमारे देश की सबसे महतवपूर्ण लोगों और राजनेताओं को सुरक्षा प्रदान करती है. NSG COMMANDO अपने देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी भी लगा देते हैं|

अगर हमारे देश में कही आतंकी घटना घटती है तो वहां पर एनएसजी कमांडो को भेजा जाता है आतंकवादियों से लड़ने और लोगो को सुरक्षा प्रदान करने. NSG COMMANDO गृह मंत्रालय के आतंकवादी घटनाओ से निपटने के लिए बन गया है.

NSG COMMANDO FUL  FORM NATIONAL SECURITY GUARD (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड)

एनएसजी कमांडो का गठन 15 OCTOBER 1986  में हुई थी. एनएसजी कमांडो का HEADQUATERS NEW DELHI में है. NSG COMMANDO को THE BLACK CAT COMMANDO भी कहा जाता है.

एनएसजी कमांडो देश को बाहरी मुशिबतों से तो बचाते हैं और देश के अन्दर भी अगर हिंसक घटना घटती है तो वहां भी NSG COMMANDO अपने देशवाशियों की जान माल की सुरक्षा करते हैं अपनी जान की बजी लगाकर.

एनएसजी कमांडो को हमारे देश में बहुत जायदा सम्मान मिलता है. इनके पुरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है देश की महान हस्तियों को सुरक्षा देती है इनके ऊपर देश की सुरक्षा के साथ साथ देश की शान की भी जिम्मेदारी होती है.

NSG COMMANDO के HEAD को DIRECTOR GENERAL कहते हैं DG को गृह मंत्रालय नियुक्त करती है|

  • WINGS UNDER NSG COMMANDO
  • SPECIAL ACTION GROUP (SAG)
  • SPECIAL RANGER GROUP (SRG)
  • SPECIAL COMPOSITE GROUP(SCG)

 1  Special Action Group (SAG)

दोस्तों एनएसजी कमांडो की इस wing में  भारतीय सेना के सिपाहियों को ही लिया जाता है. SAG सिपाहियों को ट्रेनिंग ग्रुप में भी रखा जाता है। SAG के दो ग्रुप SAG51 और SAG52 हैं।

 2  Special Ranger Group (SRG)

दोस्तों nsg commando की इस wing में  केंद्रीय पुलिस बल सिपाहियों और राज्य पुलिस बल के सिपाहियों को लिया जाता है।

 3  Special Composite Group (SCG)

दोस्तों इस wing में भारतीय सेना के सैनिक तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सैनिकों को लिया जाता है। हमारे देश में कुल 5 nsg regional hub है।

special composite group को इन्हीं रीजनल हद में भेजा जाता है और यह ग्रुप अपने से किसी सीनियर ऑफिसर के अंदर काम करते हैं इनका यह कर्तव्य होता है कि यह अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना को ना होने दें तथा अपने क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

 4  NSG 5 Regional Hub

एनएसजी रीजनल हब  मुंबई, कोलकात, चेन्न, गांधीनग, हैदराबाद मे हैं। 

NSG commando के लिए एक नारा दिया गया था ”one for all all for one”

एनएसजी कमांडो बनने की योगयता (Eligibility For NSG Commando)

  • दोस्तों NSG commando बनने के लिए आपको भारतीय सेना या केंद्रीय पुलिस बल या राज्य पुलिस बल में  सिपाही बनना होगा. तभी आप NSG commando बन सकते हैं.
  • NSG commando बनने के लिए आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ रहना होता है।

एनएसजी कमांडो कैसे बने (How To Become an NSG Commando in Hindi)

एनएसजी कमांडो में वही लोग भर्ती हो सकते हैं जो पहले से ही भारतीय सेना में एक सिपाही हों या फिर केंद्र पुलिस बल या राज्य पुलिस बल में सिपाही हों। 

भारतीय सेना से बहुत सारी सिपाहियों को एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जो सिपाही एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं वही लोग एनएसजी कमांडो बन पाते हैं।

दोस्तों जितने भी सिपाही एनएसजी कमांडो ट्रेनिंग के लिए भेजे थे उनमें से सिर्फ आधे सिपाही एनएसजी कमांडो बन पाते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग कितनी कठिन होती है और इसे पास करना सभी के बस की बात नहीं है जो सिपाही मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ होते हैं वही इस ट्रेनिंग को पूरा कर पाते हैं।

एनएसजी कमांडो में 3 तरह के विंग हैं

  • special action group
  • special Ranger group
  • special composite group

special action group में  सिर्फ भारतीय सेना के सिपाहियों को ही लिया जाता है इनका काम होता है कि यह हमेशा आतंकवादी घटनाओं को नाकाम करने में आगे मोर्चा  संभाले।

दोस्तों एनएसजी कमांडो विश्व की सबसे खतरनाक और सबसे कौशल वाली कमांडो फोर्स है। एनएसजी कमांडो बनने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत होना होगा।

एनएसजी कमांडो ट्रेनिंग (NSG COMMANDO TRAINING)

दोस्तों एनएसजी कमांडो  का कार्य बहुत ही कठिन वाला होता है इसीलिए इसकी ट्रेनिंग भी बहुत कठिन होती है ताकि जो  सिपाही एनएसजी कमांडो बनते हैं वह पहले से ही बड़ी से बड़ी चुनौतियों से लड़ने की क्षमता रखते हो।

एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग  कई चरणों में होती है। हम इन कई चरणों को बहुत सरल भाषा में और अच्छे से समझेंगे।

एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग कुल 90 दिनों की होती है इन 90 दिनों में आपके शारीरिक तथा मानसिक मजबूती को अच्छी तरह से परख लिया जाता है। जो सिपाही इस 90 दिन की ट्रेनिंग को पूरा करके एनएसजी कमांडो बनते हैं वह शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ही मजबूत होते हैं।

जिन सिपाहियों  को एनएसजी कमांडो बनाने के लिए बुलाया जाता है उन सिपाहियों को सबसे पहले एक परीक्षा देनी होती है। इसमें आपको 18 मिनट में 26  बाधाओं को पार करना होता है इसके अलावा आपको 780 मीटर के बाधाओं को पार करना होता है जो सैनिक इन सारे कार्य को 25 मिनट के अंदर पूरा कर लेते हैं उन्हें ही 90 दिन की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है इन 90 दिन की ट्रेनिंग में इन्हें यह सारी बाधाएं और कार्यों को 18 मिनट के अंदर करना होता है।

You May Also Like!

NSG Commando 90 Days Training

NSG Commando की ट्रेनिंग विश्व की सबसे खतरनाक ट्रेनिंग में से एक है। इस ट्रेनिंग के बाद हमारे देश को विश्व के सबसे खतरनाक कमांडो मिलते हैं जो कि देश की सुरक्षा देशवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग भारतीय सेना के सीनियर अधिकारी देते हैं।

  • इन 90 दिनों की ट्रेनिंग में आपको बहुत कठिन परिस्थितियों में रहने के लिए ट्रेनिंग दिया जाता है।
  • इसमें  आपको पानी के अंदर लड़ाई करने के ट्रेनिंग दी जाती है।
  • इन 90 दिनों में आपको कठिन से कठिन शारीरिक ट्रेनिंग से गुजरना होता है।
  • 90 दिन की ट्रेनिंग में  आपको 50000 से 60000 जिंदा गोलियों से फायरिंग प्रेक्टिस  कराया जाता है।
  • 90 दिन की ट्रेनिंग में आपकी फायरिंग स्पीड को बढ़ाया जाता है तथा फायरिंग सटीकता को भी बढ़ाया जाता है। इस ट्रेनिंग में आपको 14 टारगेट दिए जाते हैं और यह 14 टारगेट  अलग-अलग होते हैं और इन टारगेट  पर आपको 25 सेकेंड के अंदर निशाना लगाना होता है।
  • इस 90 दिन की ट्रेनिंग में आपको मानसिक ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि आप मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा मजबूत हो और स्वस्थ  हो।

एनएसजी कमांडो की सैलरी (NSG Commando Salary)

दोस्तों एनएसजी कमांडो का काम बहुत ही कठिन वाला होता है इन्हें हमेशा हमारे देश के सबसे मुश्किल घड़ी में सबसे आगे खड़ा होना होता है इसलिए इन्हें अधिक सैलरी तथा समाज में बहुत अधिक सम्मान प्राप्त होता है।

एनएसजी कमांडो को हर महीने ₹84236 से लेकर 244000 रुपए तक हर महीने मिलते हैं। दोस्तों जो भी युवा देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना एनएसजी कमांडो भारतीय पुलिस वालों ने नौकरी कर रहे हैं उन्हें देश में बहुत ज्यादा सम्मान मिलता है आज जो हम सुकून से अपनी जिंदगी जी रहे हैं इसका सबसे बड़ा श्रेय हमारे देश के सैनिकों को जाता है यह अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी सुरक्षा करते हैं।

Conclusion 

दोस्तो आज हमने हमारे देश के सबसे कठिन और सबसे सम्माननीय वाली नौकरी के बारे में जाना है। दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में एनएसजी कमांडो के बारे में  जाना है। इस आर्टिकल में मैंने कोशिश किया कि आपको एनएसजी कमांडो से जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार से दे सकूं।

  • NSG COMMANDO KYA HA
  • NSG COMMANDO KAISE BANE
  • NSG COMMANDO ELIGIBILITY
  • NSG COMMANDO TRAINING
  • NSG COMMANDO SALARY
  • NSG commando 5 regional hub

मैंने आपके इन सारे सवालों का जवाब विस्तार से दिया है और मुझे उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल को पढ़कर यह सारे सवालों का जवाब मिल गए होंगे अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न तो आप हमें कमेंट  करके पूछ सकते हैं।