Bvoc Full Form | B.voc क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आपको बताउंगी की बीवोक कोर्स क्या है (What is Bvoc Course in Hindi) और बीवोक कोर्स कैसे करे (How to do Bvoc in Hindi) Bvoc का Full Form क्या होता है बीवोक करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For B.voc) और भी बहुत कुछ के बारे में बताएंगे इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ना।

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी कोर्स के बारे में जो हमें एक बहुत अच्छी लाइफ स्टाइल प्रदान कर सकती है. हर कोई चाहता है कि उसे अपनी जिंदगी में एक अच्छी नौकरी मिले जिससे वह अपनी सारी जरूरतों के साथसाथ अपने शौक भी पूरे करें. आजकल के युवा विदेश में नौकरी करना चाहते हैं. ताकि वह बहुत अच्छी सैलरी earn kar सके.

और साथसाथ बेहतर जीवन भी  जी सके. कौन नहीं चाहता कि कि वह बेफिक्रे रहे? अपनी पसंद की नौकरियां पाना आजकल बहुत मुश्किल हो चुका है. आजकल के पॉपुलेशन के वजह से और लोगों का इधर उधर जाने के चलते नौकरियां  विदेश में भी कम हो चुके हैं. आजकल के बच्चे छोटी उम्र से ही अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं.

Bvoc course kaise kare
pic: pixabay

विद्यार्थी बचपन से ही sochte रहते हैं. कि वह क्या कोर्स करें किस क्षेत्र में जाएं जिससे उनको अच्छी नौकरी मिल सके. लोगों का विदेश जाना वहां नौकरी करना बहुत चलन में है. एक रिसर्च के मुताबिक 65 % ग्रेजुएट और तकरीबन 80% पोस्ट ग्रेजुएट छात्र विदेश में जाकर जॉब करना चाहते हैं. वही लगभग 45 % लोग भी ऐसे हैं जो विदेश में स्थाई रूप से बस चुके हैं और वही अपनी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं.

यहां तक कि भारतीय लोगों का भी मानना है कि अगर वे विदेश जाते हैं तो उन्हें अच्छी सी नौकरी मिलती है. अगर मैं आपसे पूछूं आपको विदेश जाना है? क्यों जाना है? उत्तर रहेगा कि वहां काम और निजी जीवन बेहतर होगा वहां ज्यादा सैलरी मिलेगी वहां exposure मिलेगा  job opportunity ज्यादा मिलेगी job security रहेगी करियर में increment  मिलेगा.

B.voc Course क्यों करते है

आजकल ज्यादातर बच्चे साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स फैशन डिजाइनिंग होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं. क्योंकि वहां कन्वेंशनल डिग्री नहीं मिलते वहां जो भी पढ़ाई होता है स्किल बेस्ड होता है. हमारे देश की सबसे बड़ी कमी है कि हम जो भी पढ़ाई करते हैं उसमें हमें जरूरी skills नहीं मिल पाता है|

इस कमी को पूरा करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सेज के जरिए बच्चों को स्किल्ट्रेनिंग प्रदान करना चाहती है जिससे सभी विद्यार्थी एक बेहतर भविष्य के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो पाए| पहले के जमाने में जिन लोगों के पास पैसा होता था वही लोग विदेश में नौकरी करने जा पाते थे. हमारी शिक्षा प्रणाली में जो हमें कमियां दिखती हैं उसके वजह से जॉब्स बहुत कम हो चुके हैं| 

B.voc Full Form

दोस्तों बीवोक का फुल फॉर्म Bachelor in Vocation होता है।

बीवोक कोर्स कैसे करे (How to do Bvoc in Hindi)

आजकल वोकेशनल कोर्सेज का जमाना है और बच्चे चाहते हैं कि उन्हें पढ़ाई के साथ ही उनकी ट्रेनिंग भी हो जाए जिस कारण भी अच्छी नौकरी पा सकते हैं. एक समान होटल मैनेजमेंट की डिग्री या एक सामान्य इंजीनियरिंग की डिग्री इतनी वैल्यू नहीं रखती जितनी एक B.voc की डिग्री लगती है क्योंकि इसमें पढ़ाई के साथ-साथ आप स्किल्स भी सीख लेते हैं|

बैचलर ऑफ वोकेशन कोर्स 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है इसमें आप विभिन्न सब्जेक्ट जैसे कि हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, कॉमर्स, डेयरी फार्मिंग कोर्स कर सकते हैं. टेक्निकल कोर्सेज जैसे मेडी कंस्ट्रक्शन और टेक्नीशिय आई लव लेटर और बहुत सारे टेक्निकल कोर्सेज भी होता है|

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य हमारे देश में रोजगार बढ़ाने का है. ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसमें हुनर की कमी है हमें सिर्फ उसके भीतर छुपे हुए हैं हुनर को विकसित करना होता है. Vocational डिग्री उन लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा जिन्हें अच्छी नौकरी और बेहतर लाइफस्टाइल के साथ skilled जॉब की तलाश है . 

बहुत लोग इसके बारे में जानते भी नहीं है शायद आप भी आज पहले बार पढ़ रहे हैं. यह कोर्स स्किल इंडिया डेवलपमेंट के अंदर जारी किया गया था. मैं आपको बताने जाने वाली हूं कि यह B.voc कोर्स kya hai?

Also Read: Biotechnology क्या है करियर कैसे बनाये

B.voc vs B.tech  

इंजीनियरिंग और इसमें में क्या भिन्नता है अगर आप B.tech और B.voc को कंपेयर करें कि बीटेक 4 साल की डिग्री होती और b.voc 3 साल में ही पूरा हो जाता है.

अगर आप B.tech की डिग्री बीच में छोड़ देते हैं तो आपको एक dropout के नाम से जाना जाता है पर अगर आप b.voc पहले साल दूसरे साले तीसरा साल पढ़ाई करने के बाद छोड़ते हैं तो पहला साल आपको डिप्लोमा के डिग्री मिल जाएगी.

दूसरी चीज आपको एडवांस डिप्लोमा के डिग्री मिल जाएगी इससे आपका समय बर्बाद नहीं होता है और बीटेक में अगर आप 1 साल भी छोट देते है तो आपको वापस join करना है। B.tech में आप के विभिन्न प्रकार के कॉलेज ऑप्शन मिलते हैं वहीं B.tech  जैसे courses में बहुत लिमिटेड सब्जेक्ट होते हैं|

Also Read: विलोम शब्द हिंदी में – Opposite Words in Hind

B.voc aur B.com में भिन्नता

अगर आजा बीकॉम करते हैं या बीबीए करते हैं तो आपको 3 साल की पढ़ाई करनी पड़ती है और आपको एक इंटर्नशिप मिलता है फिर आपको जॉब करना है उसकी ट्रेनिंग करनी है.

पर अगर आप भी B.voc  करते हैं फाइनेंस मैनेजमेंट में या अकाउंट में तो इतनी देर तक आपको इंटर्नशिप जो की ट्रेनिंग है वह भी मिलती और आपको पढ़ाई भी करना पड़ता है जिससे आप 3 साल के बाद एक बहुत professional worker बन जाते है!

बीवोक करने की योगयता (Eligibility For Bvoc)

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आप 10th पास करने के बाद 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स कर यह बैचलर वोकेशन कोर्स कर सकते हैं या आप 12th किसी भी stream में पास करने के बाद भी Bvoc की डिग्री ले सकते हैं.

एडमिशन लेने के लिए आपको हर वक्त जो कॉलेजेस है उसके नोटिफिकेशन चेक करने होंगे. हर साल जुलाई में यह कोर्स का एडमिशन होता है और इसके 4 महीना पहले फॉर्म निकलता है एंट्रेंस एग्जाम होता है और इस प्रक्रिया के जरिए एडमिशन होते हैं.

बच्चों के अपने करियर में सफलता अगर आप निश्चित करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप सही समय पर सही दिशा पर चले और अब डिग्री होल्डर ना बने बल्कि एक स्किल्ड वर्कर की तरह जॉब के लिए तैयार रहे!

समय (Duration)

बी वोकेशनल कोर्स 3 वर्षीय कोर्स है और आपको ट्वेल्थ के बाद या 10th के बाद आईटीआई करके आप यह कोर्स कर सकते हैं और 3 साल में 6 सेमेस्टर होते हैं और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है. और एक खासियत यह है कि अगर आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते हैं तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है अगर आप दूसरे साल में छोड़ देते हैं तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है और अगर आप इसे तीसरे साल यानी पूरा कंप्लीट करके करते हैं तो आपको एक ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी|

Also Read: 15 अगस्त पर निबंध सरल भाषा में – Essay on Independence Day in Hindi

बीवोक करने के बाद वेतन (Bvoc Salary)

इस कोर्स को करने के बाद आपको 15000 से 20000 तक की सैलरी मिलेगी. जब आप इस फील्ड में एक्सपीरियंस हो जाएंगे और स्किल्ड हो जाएंगे तब आपकी सैलरी और जल्दीजल्दी Increase होगी. यह कोर्स के करने के बाद जो लोग विदेश चले जाते हैं उन्हें और अच्छी सैलरी मिलती है|

Top Best College For Bvoc in India

Colleges to Apply – इस कोर्स को करने के लिए भारत में बहुत अच्छे कॉलेजेस है जिनके नाम मैं आपको बताने  वाली हूं-

  • SMS , Lucknow
  • HIMCS, Mathura
  • HITS, Chennai
  • Jain University, Bangalore
  • Parul University

Coclusion

आशा करती हूं कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर आज बहुत कुछ जानने को मिला होगा. B.com एक ऐसी कोर्स है जिसे करने के बाद आपको बहुत सारे oppurtunities मिलेंगे जैसा कि मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया की बीवोक कोर्स क्या है (What is Bvoc Course in Hindi) और बीवोक कोर्स कैसे करे (How to do Bvoc in Hindi) और भी बहुत कुछ बताने का कोसिस किया।

इसका लाभदायक जानकारी को अपने फ्रेंड और ग्रुप में शेयर करें और उन्हें B.voc कोर्स के बारे में बताएं| अंत में यह कहना चाहती हूं कि मैं आपको मैं हमेशा अच्छे से आर्टिकल्स लेकर आते रहूंगी अच्छे रिसर्च करके आऊंगी और आपको बहुत सारे कोर्स के बारे में बताऊंगी इससे आपको बहुत हेल्प मिलेगा.

धन्यवाद!