ज़िन्दगी को आप जिस दिशा में ले जाना चाहोगे वही दिशा में चली जाएगी लेकिन आपके अंदर जूनून होना चाहिए अब एशा नहीं है की आप क्रिकेटर बनना चाहे और बन गए इसके लिए आपको मेहनत करना होगा तो अगर आप एक क्रिकेटर बनाना चाहते हैं तो में आपको बताउंगी की क्रिकेटर कौन होते हैं क्रिकेटर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a Cricketer in Hindi) क्रिकेटर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Eligibility For Cricketer) अगर आप भी क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें ताकि आपको इससे संबंधित जानकारी अच्छी तरह मिल सके।
हमारे गाँव के लोग सोचते हैं की खेल खुद में सिर्फ समय अपना गंवाते हैं हमारे अपने बच्चे लेकिन एशा बिलकुल भी नहीं है हर Field में आज के समय में करियर है बस आपको मेहनत करने की जरुरत है जो लोग मेहनत करते हैं वो किसी भी फील्ड में कामयाब हासिल कर लेते हैं आज के समय में बहुत से गाँव के स्टूडेंट है जो भारत देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पे खेलते है और भारत देश का नाम रोशन करते हैं अब एशा नहीं है की जो भी इस फील्ड में आया अपना करियर बनाने उन सभी का करियर बन गया बहुत से लोग असफल रहे लेकिन जो लोग मेहनत करना नहीं छोड़े वो आज कामयाब है और वो अपने नाम को पूरी दुनिया में रोशन किया हुआ है।
आज के समय में जितने लोग पढ़ाई में रुचि लेते हैं, उतने ही लोग खेलकूद में भी रुचि लेते हैं। जिसमें से एक सबसे लोकप्रिय खेल है “क्रिकेट “।जिसके प्रति लोगों की रूचि काफी बढ़ती हुई देखी गई है तो आज मैं आपको क्रिकेट से संबंधित ही कुछ जानकारी देने जा रही हूं कि क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें ? क्रिकेटर बनने के लिए उम्र सिमा क्या होनी चाहिए ? क्रिकेट में अपना कैरियर कैसे बनाएं (Cricket me apna Career kaise bnaye) क्रिकेटर बनने के क्या-क्या फायदे हैं? इन्हीं चीजों के बारे में आपको मैं आज इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं, तो बस आप ये आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना।
क्रिकेटर कौन होते हैं
ऐसे लोग जिन्हें क्रिकेट की पूरी तरह अच्छी समझ होती है और वह क्रिकेट के प्रति Expert हो जाते हैं और उन्हें खेलते वक्त आत्मविश्वास और धैर्य होता है, वही एक क्रिकेटर कहलाते हैं। यानी की जब आप क्रिकेट खेलते हो तो आपके मन में बहुत डर रहता होगा की कहीं बोल से चोट न लग जाए तो अगर आप प्रैक्टिस करते करते क्रिकेट अच्छे से खेलने लगते हो तथा आपके अंदर एक आत्मविश्वास और धैर्य आ जाता हो तो आप एक अच्छा क्रिकेटर कहलाएंगे।
Most Read: नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने
क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे
जब भी आप इस field में आना चाहेंगे तो आपके मन में सबसे पहला प्रश्न यही होगा कि एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए क्या-क्या करना होगा तो सबसे पहले मैं आपको इन्हीं के विषय में बताने जा रही हूं कि एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए:-
- अगर आप ए क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत होगी जो कि आपको एक कोच या एकेडमी के द्वारा ही प्राप्त हो सकता है।
- यदि आप कोचिंग अकैडमी ज्वाइन नहीं कर सकते हैं तो आप किसी स्पॉन्सर को ढूंढ सकते हैं, जिसमें खर्चा थोड़ा कम होता है।
- क्रिकेट के क्षेत्र में आपसे पढ़ाई लिखाई के विषय में कभी नहीं पूछा जाता। लेकिन फिर भी अपने ज्ञान के लिए आपको इस क्षेत्र में आने के बाद भी अपना पढ़ाई नहीं छोड़ना चाहिए। आप ट्रेनिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखने का प्रयास करें ताकि आप शिक्षा के साथ-साथ अपना क्रिकेट के प्रति करियर भी बना सके।
- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिससे आपकी आशा बहुत बार टूट सकती है, हो सकता है कि आपका सिलेक्शन शुरुआत के टाइम में ना हो। आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़े। इसलिए आपको इस खेल में अपना धैर्य बनाए रखना होगा।
- थोड़ी लगन और मेहनत और साथ में धैर्य रखते हुए आप क्रिकेट के प्रति अपना कैरियर जरूर बना पाएंगे।
- अगर आप एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको अपने बॉडी को फिट रखना काफी आवश्यक है। अगर शरीर स्वस्थ होगा तभी आप अच्छा खेल पाएंगे।
- अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपने खानपान पर ध्यान देना होगा ताकि आपका बॉडी स्वस्थ रहें और ज्यादा से ज्यादा ऐसे चीज को अवॉइड करें जिससे कि आपका मोटापा बढ़ सकता है। इससे आपके शरीर अस्वस्थ होने का खतरा रहता है।
- आपको क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान काफी मेहनत करनी होगी जिससे आप क्रिकेट जल्दी सीख सके।
- एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए आपका क्रिकेट के प्रति लगन और जुनून होना काफी जरूरी है।
- साथ ही आपको अपने अंदर आत्मविश्वास जगाए रखना होगा।
दोस्तों जितने भी आपको पॉइंट्स मैंने आपको बताया है सारे पॉइंट को धेयान से पढ़े और इन्हीं बिंदुओं को फॉलो कर के आप एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते हैं।
Cricketer Banne ki Age Limit Kya Hoti Hai
अक्सर जब भी हम करियर की शुरुआत करते हैं तो हमें उम्र को ध्यान में रखते हुए उस फील्ड में जाना होता है, किंतु अगर आप एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी एक लिमिट नहीं है। अगर आप अच्छे प्लेयर है, अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो आप क्रिकेट टीम को कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं। यह आपके skills पर निर्भर करता है। आपको इसके लिए पूरी तरह feet रहना अत्यंत आवश्यक होता है।
किंतु अगर आप एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको क्रिकेट खेलने की शुरुआत कम से कम 13 वर्ष की उम्र से करनी होगी, ताकि एक दो साल प्रैक्टिस करने के बाद आपको समय मिलेगा कि आप अपने राज्य में 15 व 19 वर्ष के ग्रुप में खेल भी सके।
Most Read: आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बने
क्रिकेटर बनने के लिए योग्यता (Eligibility For Cricketer)
दोस्तों अब बात करते हैं की जब आप cricketer बनते हो तो आपके पास कई सारे योगयता होना चाहिए खेर एक अच्छा और बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए आपने निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है:-
- सबसे पहले आपको क्रिकेट खेलना आना चाहिए।
- आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए।
- आपको अपने अंदर धैर्य रखना होगा क्योंकि बिना धैर्य के आपको इस फील्ड में सफलता नहीं मिल पाएगी।
- खाने पीने पर ध्यान दें और हमेशा स्वस्थ रहना अनिवार्य है।
- हमेशा अपने अंदर क्रिकेट के प्रति प्रेम बनाए रखें।
क्रिकेटर कैसे बने (How to Become a Cricketer in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बाते करते हैं की Cricketer kaise bane तो इसके लिए में आपको निचे कुछ पॉइंट बताउंगी तो आपको धेयान से पढ़ना है सारे पॉइंट को ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आये और आप सही तरीके से अपना तैयारी कर पाएं।
1. शुरू से क्रिकेट खेले
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि एक क्रिकेटर बनने के लिए कोई age लिमिट नहीं होती है। आप इसकी शुरुआत 8 वर्ष की उम्र से ही कर सकते हैं, इस उम्र से ही यदि बच्चा क्रिकेट में रुचि ले रहा है तो आप उसे क्रिकेट एकेडमी भेज सकते हैं। किंतु 8 वर्ष से बच्चों को इन एकेडमी में प्रवेश नहीं मिलता। कई सारी अकैडमी में तो 17-18 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश मिल जाता है, किंतु अगर आपका बच्चा जितनी जल्दी क्रिकेट के सभी चीजों को सीख ले तो वह बहुत जल्दी ही इसके प्रति अपना कैरियर बना पाएगा।
2. कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू करें
अगर आप खुद क्रिकेट के प्रति रुचि लेते हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो अभी भी सही समय है जब आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं किंतु यदि आप 20-22 वर्ष के या उससे अधिक हो जाएंगे तो आप सही तरीके से खेल की शुरुआत नहीं कर पाएंगे क्योंकि क्रिकेट कोई कोर्स नहीं है जिसे किसी कोचिंग या ट्रेनिंग सेंटर में सीखा जा सके कई वर्षों की मेहनत के बाद लोग इस खेल में सफल हो पाते हैं और बहुत कम ही लोगों को इस क्षेत्र में मौका मिल पाता है कि वह देश की राष्ट्रीय खेल सके।
3. क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करें
देश के लगभग हर बड़े शहर में एक क्रिकेट एकेडमी होती है, जहां पर आप प्रवेश पा सकते हैं। जहां पर आपको क्रिकेट से संबंधित चीजों को सिखाया जाता है, टीम का गठन बनाया जाता है, किस तरह से खेला जाए, किस तरह से कैच किया जाए, यह सारी ट्रेनिंग आपको अकैडमी में दी जाती है। तो जब आप क्रिकेट एकेडमी में जाते हो तो वहां पे पूरी लगन से मेहनत करें क्यूंकि अगर आप वहां पे मेहनत करते हो तो आपको जाएदा चांस है की आप एक अच्छे क्रिकेटर बनोगे।
4. जहाँ भी खेलने जाएँ अच्छे से खेले
अगर आपका परफॉर्मेंस एकेडमी की तरफ अच्छा होता है तो उसके बाद आपको बहार स्थानीय स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाता है। अगर वहां पर भी आप का परफॉर्मेंस अच्छा होने लगता है तो धीरे-धीरे आपको नेशनल क्रिकेट टीम में भेजा जाता है और वहां पर चयन करने के लिए सबसे पहले कई कड़ी परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है। इसके बाद ही आपका इसमें सिलेक्शन हो पाता है।
5. अच्छे कोच और एकेडमी का चुनाव करें
एक अच्छा क्रिकेटर आप तभी बन पाएंगे, जब आपको एक अच्छा मार्गदर्शन मिल पाएगा। जिसके लिए आपको एक अच्छे कोच और एकेडमी का चुनाव करना ही होगा। यदि आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आप किसी स्पोर्सर को ढूंढ सकते हैं या फिर पार्ट टाइम जॉब करके आप ट्रेनिंग कर सकते हैं ताकि आपका क्रिकेट के प्रति कैरियर बन सके।
Most Read: आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बने
National Cricket टीम में कैसे जाएँ
दोस्तों अब हमलोग बात करतें है की National Cricket टीम में कैसे जा सकते हैं तो में आपको बताना चाहती हूँ की इसके लिए आपको बहुत जाएदा मेहनत करना होता है और National Team में खेलने के लिए आपको कई सारे Matches खेलने होते हैं अगर आपका पर्दशन अच्छा रहा तो आप आगे जा सकेंगे खेर में आपको पूरी डिटेल्स में समझाती हूँ।
सबसे पहले आपको DDCA के अंदर टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलता है अब एशा नहीं है की इसके अंदर भी आपको बहुत आराम से खेलने मिल जायेगा अगर आप क्रिकेट अच्छे से खेल लेते हो तो आपको DDCA के अंदर match खेलने मिल जायेगा वैसे DDCA में Normal Match होता है जो आपस में लोग खेलते है और यहीं से आगे जाने का रास्ता खुलता है।
जब आप इसमें खेलोगे तो आपका पर्दशन देखते हुए आपको अंडर 15 में सेलेक्ट करते है अगर आप इसके अंदर सेलेक्ट नहीं होते है तो आपको अंडर 16, 17, 18 और 19 इत्यादि में सेलेक्ट हो जाते है इसके बाद आपको इसमें खेलना होता है फिर जैसे जैसे आप अच्छे खेलते जाते हो आप आगे बढ़ते जाते हो रणजी ट्रॉफी, IPC और फिर National cricket टीम में चले जाते हो लेकिन एक बात में आपको कहना चाहूंगी की इतना दूर तक जाना इतना आसान नहीं होता है आपको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तब जा के आप नेशनल टीम में शामिल होते हो।
क्रिकेटर बनने के क्या फायदे हैं (Benefits of Becoming a Cricketer in Hindi)
दोस्तों अब बात करते हैं की एक अच्छा क्रिकेटर बनने के कितने फायदे हो सकते है वैसे एक अच्छा क्रिकेटर बनने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जिसमें से कुछ इस प्रकार है:-
- अगर आप एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर बन जाते हैं तो स्थानीय यानी लोकल जगह में जहां पर आप रहते हैं, वहां पर आपका काफी नाम होगा, तथा आपके परिवार का भी नाम होगा। जो कि माता-पिता के लिए एक बहुत ही गौरव की बात होती है।
- अगर आप एक बेहतर क्रिकेटर बन जाते हैं तो लोग आपको अपना ideal मानने लगेंगे।
- आप financially यानी आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत हो जाएंगे। आप अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दे पाएंगे।
- आपको भी पता है दुनिया में सबसे ज्यादा प्रचलित कोई खेल है तो वह है क्रिकेट। इसीलिए अगर आप जहां पर भी जाओगे आपको अपने पर हमेशा गर्व महसूस होगा।
- अगर आप क्रिकेट खेलते हुए अवार्ड जीते हैं और तरह-तरह के टूर्नामेंट भी जीतते हैं तो आपको इसके लिए काफी पैसे मिलते हैं, जिससे आपको पैसे की तंगी कभी नहीं होगी। और आपको साथ में स्पॉन्सर भी कराया जाता है।
Conclusion
दोस्तों आखिरी में आपको यही कहूंगा की आप अगर cricketer बनना चाहते हो तो आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत है क्यूंकि इस फील्ड में हर रोज़ बहुत से लोग आते है और वापस छोड़ कर चले जाते हैं क्यूंकि इसके अंदर मेहनत बहुत है साथ ही असफलता भी बहुत हैं तो आपको किसी भी चीज को सोचना नहीं है बस आपको मेहनत करते रहना है फिर आपको कभी भी दिकत नहीं होगा और आप जरूर सफल हो पाएंगे।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको क्रिकेटर बनने से संबंधित जानकारी दी है। आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि:-
क्रिकेटर कौन होता है?
क्रिकेटर कैसे बने (Cricketer Kaise Bane)
क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें ?
क्रिकेटर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?
क्रिकेटर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
क्रिकेट के प्रति अपना कैरियर कैसे बनाएं ?
क्रिकेटर बनने के क्या-क्या फायदे हैं?
आशा है आपको इन सब विषयों को पढ़कर क्रिकेटर बनने के प्रति अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!