दोस्तों जिस तरह से हमारी ज़िन्दगी आसान होते जा रहा है उसका श्रेय कंप्यूटर को जाता है क्यूंकि आज के समय में हर काम को कंप्यूटर के जरिये किया जा रहा है इसी की वजह से लोग computer Science के फील्ड में जाना चाहते हैं तो अगर आप भी कंप्यूटर साइंस के फील्ड में जाना चाहते हो तो में आपको बताऊंगा की कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है (What is Computer Science in Hindi), कंप्यूटर साइंस कोर्स कैसे करें? (How to do Computer Science Course in Hindi) कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए, (Eligibility For Computer Science Course) इन सब के बारे में आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।
आज का समय कंप्यूटर का समय आज सभी कुछ कार्य हमारा कंप्यूटर के द्वारा होता है इसीलिए कंप्यूटर के क्षेत्र में आज बहुत ही ज्यादा विकास हो रहा है। इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हो रहे हैं और आज 80% युवाओं का रुझान कंप्यूटर कोर्स की तरफ है और आज अधिकतर युवा कंप्यूटर साइंस कोर्स को करके अपना एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं। क्यूंकि सबको मालुम है की आने वाले समय में सबसे जाएदा अच्छा करियर computer Science के स्टूडेंट को होने वाला है इसीलिए हर कोई अपना करियर इसी फील्ड में बनाना चाहते हैं।
कंप्यूटर को लोग वरदान की रूप में मानते हैं ये सच बात है की अगर कंप्यूटर दुनिया में ना आता तो ये दुनिया इतना आगे ना जा पाता क्यूंकि आपने अपने real life की ज़िन्दगी में ये महसूस किया होगा की हमारा जायदातर काम कंप्यूटर के द्वारा से ही होता है आज कंप्यूटर के जरिये लाखो एप्लीकेशन को बनाया गया है साथ ही कई सॉफ्टवेयर को बनाया गया है तो ये सारा काम एक computer science वाले ही करते हैं इसमें भी कई सारे ब्रांच होते हैं और सबका अलग काम होता है तो आगे ये भी जानेंगे की कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद नौकरी, कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के फायदे इन सब के बारे में आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।
अगर आप भी computer science course को करना चाहते हैं और कंप्यूटर साइंस के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Most Read: आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बने
कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है (What is Computer Science in Hindi)
कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में study की जाती है, जिसे आमतौर पर CS कहा जाता है। यह हमें डाटा के साथ इंटरेक्ट करने वाले प्रक्रियाओं के बारे में अध्ययन कर आता है। कंप्यूटर साइंस होने के कारण अधिकतर लोगों को लगता है कि इसमें केवल कंप्यूटर के बारे में बताया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है इसमें सिर्फ कंप्यूटर के बारे में नहीं बल्कि संगणना और सूचना का अध्ययन भी कराया जाता है। इसलिए कंप्यूटर साइंस को अक्सर computation science और कंप्यूटर विज्ञान जैसे नामों से भी जाना जाता है।
अगर देखा जाए तो कंप्यूटर साइंस की उपस्थिति से ही हम algorithm का उपयोग कर पाते हैं, जिसके द्वारा हम digital information के साथ communications और उसे store कर पा रहे हैं। दोस्तों अगर कंप्यूटर बना है तो इसमें 2 चीज सबसे इम्पोर्टेन्ट है और यही दोनों चीजों से कंप्यूटर बना है सबसे पहला एक hardware और दूसरा software है इन दोनों को मिलाकर ही कंप्यूटर को सही तरीके से चला पाते हैं तो कंप्यूटर साइंस में ये दो फील्ड है जो स्टूडेंट को यही दोनों सब्जेक्ट को बहुत अच्छे से पढ़ाया जाता है और यही दोनों फील्ड में अपना करियर बनाते हैं ।
दोस्तों कंप्यूटर साइंटिस्ट हमेशा computer को fast और easy बनाने के लिए हमेशा रिसर्च करते हैं ताकि लोग ओर अच्छी तरीके से अपना काम को कर पाए। computer software में हमलोग कई सारे programming language को पढ़ते ताकि इससे हमलोग Application बना पाए website को बना पाए और system software को भी develop कर पाए। और ये सारा काम हमलोग computer में ही करते हैं तो आपको मालूम चल गया होगा की Computer Science क्या है।
कंप्यूटर साइंस कोर्स कैसे करें (How to do Computer Science Course in Hindi)
हमने जाना कि Computer Science Course Kya Hai अब हम कंप्यूटर साइंस कोर्स कैसे करें इसके बारे में जानेंगे तो सबसे पहले हम यह जानेंगे कंप्यूटर साइंस कोर्स कितने प्रकार के होते हैं।
अगर आप 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं पहला Bachelor in computer applications (BCA) और Bachelor in technology in computer science (B.Tech in computer science) आप इन दोनों में से किसी एक कोर्स को करके कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकते हैं।
कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility For Computer Science Course)
दोस्तों अब बात आती है की कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए आपके पास कौनसा कौनसा Qualification होना चाहिए तो कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए है:-
- सबसे पहले जो भी उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस का कोर्स करना चाहते हैं उसे कम से काम 12वीं पास होनी चाहिए।
- इसमें आपको 12वी कक्षा में physics, chemistry and mathematics के साथ पढ़ाई करनी होगी।
- जब आप 12वीं कक्षा पास करते हैं तो आपको कम से कम 50 से 60% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Computer Science में Admission कैसे लें?
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेने हेतु आपका 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है और बारहवीं कक्षा में आपको 50 से 60% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। इसके बाद आप किसी भी कॉलेज से बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी merit basis पे BSC कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेती है। इस में एडमिशन लेने के लिए आप किसी भी कॉलेज से या यूनिवर्सिटी से यह कोर्स कर सकते हैं।
उसके लिए आपको सबसे पहले जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज के लिए form fill-up करना होता है। उसके बाद कोई कॉलेज entrance एग्जाम लेती है तो कोई कॉलेज merit बेसिस पर ही स्टूडेंट्स का एडमिशन ले लेती है, तो यह आपके कॉलेज पर depend करता है। उसके बाद आपका कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए उस कॉलेज में एडमिशन हो जाता है। अब आगे बस आपको अच्छे से पढाई करना होता है।
Most Read: मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) कैसे बने
कंप्यूटर साइंस में करियर स्कोप (Career Scope)
दोस्तों इस फील्ड में बहुत सारा career scope है जो में आपको निचे लिस्ट दूंगा और साथ ही समझाऊंगा उसमे से किसी एक filed में अपना करियर बना सकते हैं बस आपको उस फील्ड में स्पेसलिस्ट होना पड़ेगा यानी की उसके बारे में आपको पूरी जानकारी रखना पड़ेगा तो आप निचे का career स्कोप को धेयान से पढ़े और जो भी फील्ड आपको अच्छा लगे उसमे आप जा सकते हैं।
1. System Software
दोस्तों System Software का field काफी जाएदा पॉपुलर फील्ड है अगर आप Computer Science में System Software में जाना चाहते है तो इसमें आपको बहुत चीजों का खास धेयान रखना होगा इस field में आपको System के लिए Software develop करना होगा यानी की किसी भी device को चलाने के लिए software develop करना होता है जो काफी लोग सोचते हैं लेकिन इस filed में सफल नहीं हो पाते है।
क्यूंकि जब आप इसमें Coding करोगे तो आपको system के साथ coding को interact कराना होगा ताकि आपका device चल सके और इसमें बहुत कुछ चीजों का खास धेयान रखा जाता है जैसे की user interface बहुत अच्छा हो और प्रयोग करने में आसान हो। तो अगर आप इस field में जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका coding बहुत strong होना चाहिए।
2. Hardware
दोस्तों Computer Science में एक field hardware का है इसमें आपको चीजों को बहुत अच्छा बनाना होता है यानी की Hardware Engineer computer system और उनके components को research करके उनका design, और development करना होता है अभी आप Apple का computer देखते होंगे उसनका design उनका quality हर दिन change होते रहता है तो ये काम एक Hardware Engineer ही करता है।
3. Application Software
दोस्तों Computer Science के फील्ड में Application Software भी है इसके अंदर आपको सिस्टम के लिए Application बनाना होता है जैसे की अभी आप देखते होंगे Youtube, Facebook और Instagram ये एक Application है जो users के लिए बनाया जाता है इसके अंदर आपको users के जरूरत के अनुशार develop करना होता है यानी की एशा develop करना होता है जिससे users अच्छे से interact कर पाए यानी की आपको इसमें users का जरुरत को धेयान में रख कर एप्लीकेशन को बनाया जाता है इसमें आपको बहुत सारा programming लैंग्वेज को पढ़ना होता है तभी आप एक Application Software Engineer बन पाएंगे।
कंप्यूटर साइंस कोर्स की फीस (Computer Science Course Fees)
कंप्यूटर साइंस का कोर्स हम किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं तो सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर depend करता है कि उसकी सालाना फीस क्या रहती है, क्योंकि हर कॉलेज का fee structure अलग -अलग होता है। अगर average सालाना फीस की बात की जाए तो कंप्यूटर साइंस कोर्स की सालाना फीस 80,000 से 150,000 रुपए तक हो सकती है।
अब एशा नहीं है की ये Amount Fee हर कॉलेज में ली जाती है कुछ कुछ college बहुत कम फीस लेती है और अगर आप ST/SC और OBC की category में आते हैं तो आप scholarship के जरिये बहुत कम पैसो में अपना Computer Science की पढाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप कोई भी college में जाते हो तो उस College की Fees स्ट्रक्चर जरूर चेक कर ले ताकि आगे कोई दिकत न हो।
Most Read: पीडब्ल्यूडी ऑफिसर (PWD Officer) क्या है कैसे बने
Best Colleges For Computer Science
जब भी हम किसी कोर्स को लेने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यही प्रश्न होता है कि किस कॉलेज से यह कोर्स किया जाए तो आज मैं आपको इस Course से संबंधित बेस्ट कॉलेजेस के नाम बताने जा रहे हैं जिससे आप कंप्यूटर साइंस के कोर्स कर सकते हैं:-
- Indian Institute of technology madras, Chennai
- Indian Institute of technology, New Delhi
- Chandigarh University, Chandigarh
- Indian Institute Of Technology, Mumbai
- Parul University, Vadodara
- Sikkim Manipal Institutions Of Technology, East Sikkim
- Indian Institute of Technology, Rourke
- Kalinga University, Raipur
- Hindustan Institute of technology and science, Chennai
- Indian Institute of Technology, Hyderabad
कंप्यूटर साइंस मे कितने विषय होते हैं?
कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं जो कि यह कोर्स करते वक्त पढ़ाया जाता है जो इस प्रकार है:-
- Algorithm
- Data structure
- Database system
- E-commerce
- Analytics
- Math for computer science
- Bioinformatics
- Graphics and audio design
- Programming language
- Computer networks etc…
कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद जॉब्स
अगर आप कंप्यूटर साइंस का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इस क्षेत्र में नौकरी की कमी कभी नहीं होगी। अगर आपको इस क्षेत्र में जॉब के बारे में जानकारी नहीं है तो आज मैं आपको इस क्षेत्र में जॉब के बारे में बताने जा रहा हूं:-
- Computer hardware engineer बन सकते हैं।
- Computer system analyst यानी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के सलाहकार बन सकते हैं।
- Software developer क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं, जिसके तहत आपको सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाने होते हैं
- Computer and information research scientist के क्षेत्र में आप अपना भविष्य सजा सकते हैं।
- IT project manager बन सकते हैं, जिसके तहत आपको टीम के कार्यों को देखना और उसका मार्गदर्शन करना होता है।
- Computer and information systems managers बनकर आप डाटा सिस्टम के implementation की देखरेख कर सकते हैं।
- Web developer बन सकते हैं, जिसके तहत आप टेक्निकली structure तैयार कर सकते हैं, इत्यादि।
कंप्यूटर साइंस में वेतन
दोस्तों अब हमलो बात करते हैं की Computer Science में Salary कितनी होती है तो में आपको बताना चाहता हूँ की इसमें आपको भी पता नहीं न हमको पता है की आपकी salary कितनी हो सकती है लेकिन अगर आपका Computer Science में ज्ञान बहुत अच्छा है और आपको job बहुत अच्छे company में लगती है तो एकिन मानो आपकी वेतन बहुत जाएदा होगा और उसमे भी आपकी वेतन बढ़ते जाएगी।
लेकिन कंप्यूटर साइंस करने के बाद आप बहुत सारे जॉब के अपॉर्चुनिटी पा सकते हैं साथी अगर आप इसके अंदर जॉब पाते हैं तो आप मिनिमम मासिक वेतन ₹10000 से अधिकतम ₹100000 तक प्रतिमा कमा सकते हैं इसके अलावा जैसे-जैसे आप का अनुभव क्षेत्र में बढ़ते रहता है उसी तरह की सैलरी की बढ़ोतरी होती रहती है।
Most Read: 12th Biology के बाद क्या करे
Conclusion
दोस्तों आखिरी में हम आपको यही बताना चाहेंगे की आप किसी भी field में भी जाओ लेकिन आपको बहुत जाएदा मेहनत करना होगा आगे सफल होने के लिए क्यूंकि आज के जबाने में Competition के समय आ गया है इसीलिए खुद को बदलने के लिए आपको मेहनत तो करना ही होगा आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको कंप्यूटर साइंस से संबंधित बातों को बताया है, इसमें मैंने आपको बताया कि:-
कंप्यूटर साइंस क्या है? (Computer Science Kya Hai)
कंप्यूटर साइंस कोर्स कैसे करें ? कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
कंप्यूटर साइंस कोर्स में एडमिशन कैसे लें?
कंप्यूटर साइंस में कितने विषय होते हैं ?
कंप्यूटर साइंस के लिए बेस्ट कॉलेज कौन कौन से है ?
कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद जॉब की क्या-क्या अपॉर्चुनिटी है?
इन सभी विषयों के बारे में मैंने आपको जानकारी दी। आशा है कि आप को यह पढ़कर अच्छा लगेगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!