Custom Officer क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप ये नौकरी जरूर पना चाहते होंगे। क्यूंकि सरकारी नौकरी करने का सबका मन होता है खेर में आपको बताऊंगा की कस्टम अधिकारी क्या है (What is Custom Officer in Hindi) और कस्टम अधिकारी कैसे बने (How to become a Custom Officer in Hindi) कस्टम ऑफिसर बनने की योगयता क्या होना चाहिए है (Eligibility For Custom Officer) तो इसी सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आजकल के समय में हर कोई अपने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करता है ताकि वह आगे की जिंदगी को आसान बना पाए. सरकारी नौकरी सबकी उत्तम job होती है। हर किसी के मन में ये चाहत होता है की कोई इंजीनियर बने कोई डॉक्टर बने कोई सरकारी नौकरी करें कोई खुद का बिजनेस करें. अगर आपको भी एक सरकारी ऑफिसर बनना है एक अच्छे ग्रेड पर जाकर तो आप सबसे सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

Custom Officer kaise bane

दोस्तों जब student 10th का एग्जाम पास कर लेता है तो वह आगे की पढ़ाई के बारे में सोचता है. क्योंकि जब आप 12th पास कर लेते हो तो आगे जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आपको सही निर्णय लेना जरूरी होता है। और एक सही दिशा में आपको पढ़ाई करना होता है। 10th के एग्जाम के बाद आप अपने कोई भी stream choose कर सकते हैं आपको जिस चीज में interest है।

जब आप 12th पास कर लेते हो चाहे कोई भी स्ट्रीम से तो आपको कस्टम ऑफिसर का एग्जाम देने का मौका मिलता है. और अगर आप एग्जाम क्लियर कर लेते हो तो आपके पास एक बहुत इज्जत वाली Custom Officer की नौकरी होती है. तो आज इसी के बारे में बताएंगे Custom Officer क्या है इसकी सैलरी कितनी है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा।

कस्टम अधिकारी क्या है (What is Custom Officer in Hindi)

भारत में सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी को माना जाता है. Custom Officer बनने के लिए आपको यूपीएससी क्लियर करना पड़ता है. यूपीएससी क्लियर करने के बाद जो भी सरकारी नौकरियां मिलती है उन्हें देश में बहुत दर्जा दिया जाता है. तो दोस्तों आज हम आपको Custom Officer के बारे में बताएंगे कि वह क्या होता और कस्टम अधिकारी कैसे बना जाता है।

अगर आप भी कस्टम ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं या आपके अंदर भी वह जज्बा है तो आप इसे कर सकते हैं. कस्टम ऑफिसर के हाथ में बहुत सारे पावर होते हैं जैसे कि- उसके परमिशन के बिना ना तो कोई देश से सामान अंदर ला सकता है ना ही कोई सामान बाहर जा सकता है। 

एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का विभाग एक बहुत महत्वपूर्ण सेक्टर है हमारे देश में क्यूंकि हर समय इस ऑफिसर को हर चीज चेक करना होता है की रूल रेगुलेशन में काम कर रहा है की नहीं और अगर कुछ भी गड़बड़ी होती है तो कस्टम ऑफिसर का power होता है की उसपे करवाई करे। यानी की एक्सपोर्ट और इंपोर्ट की सारी जिम्मेदारी एक कस्टम विभाग को दी जाती है।

Custom Officer का काम बहुत जिम्मेदारी वाला होता है और यह हमेशा देखा गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिलताजुलता ही काम इन्हें करना पड़ता है. बिना कस्टम ड्यूटी की कोई भी सामान इंपोर्ट एक्सपोर्ट नहीं हो सकती उसे चेक करने की जिम्मेदारी कस्टम ऑफिसर की ही होती है.

और यह देखना कि वह वस्तु जिस पर BAN है वह ना देश के बाहर जा सके और ना देश के अंदर सके| बहुत सारे लोग बहुत सारी वस्तुओं की स्मगलिंग करते हैं और उन्हें इलीगल तरीके से देश के अंदर लाते हैं यह सारी तस्करी की जांच करने की जिम्मेदारी कस्टम ऑफिसर की होती है.

Most Read: Million, Billion ओर Trillion क्या है – Million Means in Hindi

कस्टम अधिकारी कैसे बने (How to become a Custom Officer in Hindi)

किसी भी तरह की तस्करी या प्रतिबंधित सामान जो कि देश के अंदर आता है उसे रोकना जांच करना कस्टम ऑफिसर की जिम्मेवारी होती है. एयरपोर्ट और समुद्र के रास्ते से आने वाले एक्सपोर्ट इंपोर्ट की चीजों पर सख्त नजर रखा जाता है. कस्टम ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी सिविल सर्विसेज का एग्जाम Clear करना पड़ता है.

देश का सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी एग्जाम को पास करने पर ही कस्टम ऑफिसर की पोस्ट के लिए सिलेक्शन की जाती है और जो भी यह पोस्ट प्राप्त करना चाहता है उसे IRS ज्वाइन करना पड़ता है और  सरकार इन परीक्षाओं का आयोजन कर आती है जो कि एक ऑल इंडिया काउंसिल के तहत होती है।

ऑल ओवर इंडिया के बेसिस पर ही होगा। एग्जाम के बाद आपको बहुत सारे विभाग जैसे आईएस, आईएफ, एल्स, आईपीएस के ऑप्शन मिलेंगे इसी में से एक आईआरएस है. यह परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा होती है क्योंकि एक कस्टम ऑफिसर को ये परीक्षा पास करना पड़ता है.

और तभी आप Custom Officer बन सकता है. कहा जाता है कि बिना मेहनत के इंसान को कुछ लाभ प्राप्त नहीं होता है। इसीलिए एक कस्टम ऑफिसर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और अगर आपके अंदर वह क्षमता है तो आप बहुत आराम से यह सरकारी नौकरी पा सकते हैं वो भी एक इज्जत वाली सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

कस्टम ऑफिसर बनने की योगयता (Eligibility For Custom Officer)

Custom Officer बनने के लिए एक जरूरी एलिजिबिलिटी है जो कि हम आपको नीचे बता रहे हैं आपको एक ग्रेजुएट होना जरूरी है आपकी उम्र सीमा 20 से 30 साल के बीच में ही होनी चाहिए आखिरी ग्रेजुएशन में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स आने चाहिए.

आपको भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. आपकी छवि साफ-सुथरी होनी चाहिए आपके लोकल पुलिस स्टेशन में अभी कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होनी चाहिए,  कम्युनिकेशन स्किल्स आपकी बहुत अच्छी होनी चाहिए चाहे वह written हो या speaking हो|

इंटरनेट और कंप्यूटर के सारे सामान्य जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आजकल इंटरनेट के जमाने में यह योग्यता बहुत अनिवार्य हो चुकी है.

Most Read: Drug Inspector क्या है कैसे बने

कस्टम अधिकारी की वेतन (Custom Officer Salary)

कस्टम ऑफिसर का जो भी सैलरी होता है वह उनके रैंक के हिसाब से होता है. 42000 महीने से लेकर 55000 तक इसकी सैलरी जाती है. सेवंथ पे कमिशन (7th Pay commission) के बाद से इसके इनके सैलरी 60000 तक हो चुके हैं.

और जैसे-जैसे rank बढ़ता है वैसे वेतन बढ़ता है वेतन के अलावा पी एफ डी ए (PFDA) बोनस घर की सुविधा मेडिकल सुविधा पूरे परिवार के लिए सारे फैसिलिटी फर्नीचर के पैसे लैपटॉप फोन के पैसे ट्रैवलिंग ये सारे सुईविधा एक Custom Officer को मिलता है.

 1  Interview Round

तो दोस्तों अब हम जानेंगे कि कस्टम ऑफिसर बनने के लिए इंटरव्यू में कैसे पास होते हैं. इंटरव्यू में पास होने के लिए आपको एक बहुत अच्छी पर्सनालिटी जरूरी है. और आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होने चाहिए जो कि मैंने आपको एलिजिबिलिटी में ही बताया था और आपको हर किस्म के विषयों की जबरदस्त नॉलेज होनी चाहिए.

चाहे वह कोई भी सब्जेक्ट हो हिस्ट्री, ज्योग्राफी से लेकर साइंस से लेकर इंग्लिश, हिंदी, कंप्यूटर हर किसी की जानकारी आपकी अच्छी होना चाहिए और साथ में दिमागी की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए. जनरल नॉलेज करंट अफेयर्स से अपडेट हमेशा रहना होगा| अगर आप में यह सारे गुण हैं तो आप इंटरव्यू में बहुत अच्छी तरीके से पास हो जायेंगे.

 2  Physical Test

दोस्तों मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि कस्टम ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है इसमें आपको एक फिजिकल टेस्ट भी पार करना पड़ेगा| फिजिकल टेस्ट में पास करने के लिए आपकी हाइट कम से कम 158 सेंटीमीटर होनी ही चाहिए

आपकी चेस्ट 8 सेंटीमीटर होनी चाहिए| उम्र सीमा तो आपकी 21 से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आपको फिजिकली फिट होना पड़ेगा|

Most Read: गर्मी की छुट्टी पर निबंध

कस्टम अधिकारी का काम (WORK of Daily Basis)

तो दोस्तों अब आपको कस्टम ऑफिसर के कार्य के बारे में उनके हर दिन के काम के बारे में बताते हैं. Custom ऑफिसर लोगों को अपराध करने से पहले उसके आने वाले संभावित जोखिम के बारे में प्रश्न पूछना उनका पहचान करना पड़ता है.

जो लोग तस्करी करते हैं उनके सामान और व्यक्ति की तलाश करना| अगर कोई संदिग्ध है तो उसे अरेस्ट करना और उसके सामान को जप्त करना और साथी ही जो भी सामान इंपोर्ट की जाती है उससे संबंधित सारे डॉक्यूमेंट की जांच करना| जिन पर केस चल रहा उनका पता लगाना और उन पर करवाई करना एक Custom Officer का कर्तवे है.

बहुत लोग जानवरों और पक्षियों की एक्सटेंट जातियों का अवैध व्यापार भी करते हैं उन्हें रोकने का जिम्मा एक कस्टम ऑफिसर का होता है| किसी भी तरह की इलीगल इंपोर्ट एक्सपोर्ट पर रोक लगाना| हर तरह की ban सामान पर रोक लगाकर उसकी जांच करना ये सारा काम कस्टम ऑफिसर का होता है.

कस्टम अधिकारी के पोस्ट

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की इसमें बहुत सारे पोस्ट होते है और सारे कस्टम डिपार्टमेंट में लोग होते हैं जैसे कि-

  • कस्टम इंस्पेक्टर
  • टैक्स असिस्टेंट  कमिश्नर
  • प्रीवेंटिव ऑफीसर
  • कस्टम क्लीयरेंस ऑफिसर
  • केस प्रोसेसिंग ऑफिसर
  • कमर्शियल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
  • इंपोर्ट ऑफिसर

CONCLUSION

इस आर्टिकल में मैंने आपको कस्टम ऑफिसर से रिलेटेड सारी जानकारी दी है जैसे की Custom Officer Kya Hai. और Custom Officer Kaise Bane और कोशिश की है कि कस्टम ऑफिसर के रिगार्डिंग कोई help चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये| अगर आपको यह  इंफॉर्मेशन अच्छे लगे हो तो आपने दोस्त और परिवारों में जरूर शेयर करें|

LIKHIYE.PADHIYE.AAGE BADHIYE!!!!