आज हम आपको बताने वाले हैं कि एक ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है हम कैसे ड्रग इंस्पेक्टर बन सकते हैं. (Drug Inspector Kaise Bane) आज हम ड्रग इंस्पेक्टर के बारे में सब कुछ जानेंगे ड्रग इंस्पेक्टर बनने के एलिजिबिलिटी से लेकर ड्यूटीज तक और कितनी वेतन मिलती है इसमें हर कुछ हम बहुत डिटेल्स में जानेंगे।
अगर आपको एक ड्रग इंस्पेक्टर बनना है और इसके बारे में किसी जानकारी की जरूरत है तो आप ही आर्टिकल जरूर अंत तक पढ़ते रहिए गा हर नौकरी की तरह यह कोई प्राइवेट नौकरी नहीं है हर कोई चाहता है कि उसे एक सरकारी नौकरी मिले जिससे कि उसका जीवन सुखमय रहे हमारी यही कोशिश रहती है की अगर कोई अच्छी सरकारी नौकरी है उसके बारे में हम आपको जानकारी दें और इससे आपको मदद मिले।
और लोगों का भी सपना होता है की हम जब बड़े हो जाएँ तो एक सरकारी जॉब करे और हमलोग बहुत जाएदा मेहनत भी करते है खेर अगर आपको अपने जिंदगी को बेहतर बनानां है तो आपको पढाई मेहनत से करना होगा तभी आप अपने सपना को पूरा कर पाएंगे वरना सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल होगा और आपका सपना भी अधूरा हो जायेगा।
ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है (What is Drug Inspector in Hindi)
आज हम जानेंगे कि ड्रग इंस्पेक्टर क्या है और क्या काम होता है। Drugs and Cosmetic Act 1940 एक ड्रग इंस्पेक्टर को उसका पालन करना अनिवार्य है. ये सारे जॉब में आपको फुल ड्यूटी करनी होती है जैसे कि Assisting Supervisor, Drug Inspector Enforcement और इसमें आपको बहुत मेहनत से काम करना होगा।
अगर कहीं भी रिटेल या होलसेल या किसी भी उद्योग के अंदर किसी भी ड्रग्स का प्रोडक्शन हो रहा है या गलत तरीके से उसका इस्तेमाल हो रहा है या उसका black marketing हो रहा है इन सभी चीजों पर Raid करना इनको जांचना परखना एक ड्रग इंस्पेक्टर का काम होता है.
किसी भी रिटेल या होलसेल ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर को एक ड्रग इंस्पेक्टर से license लेना बहुत जरूरी होता है उसके बिना वह कोई भी दवाई नहीं भेज सकता. मेडिसिंस की स्टैंडर्ड रखना जरूरी है. अगर कहीं भी दवाई की प्रोडक्शन हो रही है जो कि ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कहा जाता है.
वह अगर गलत तरीके से हो रही है उसको मेंटेन करना उसको हर टाइम देखते रहना एक सेंट्रल गवर्नमेंट के तहत Documentation और monitoring का काम करना पड़ता है जो कि ड्रग इंस्पेक्टर करता है ऑर्गेनाइजेशन का नाम CDSCO है. और CDSCO Full-Form (Central Drugs Standard Control Organisation) होता है।
Also Read:- बीएमएम कोर्स (BMM Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
ड्रग इंस्पेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become a Drug Inspector in Hindi)
तो दोस्तों अब जानते है की Drug Inspector Kiase Bane इसके बारे में हर तरह की चीज आपको जानना होगा की प्राइवेट हॉस्पिटल या सरकारी हॉस्पिटलों में दवाई का देखभाल करना उन्हें देखना की कितनी दवाइयां आ रही हैं कौन ले रहा है , हर कुछ का ध्यान रखना स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट इन दोनों के स्वास्थ्य से जुड़े विभाग को एक ड्रग इंस्पेक्टर इसकी पुष्टि करता है।
स्वास्थ्य योजनाएं जैसे की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परिवार एवं बाल कल्याण कार्यक्रम तंबाकू नियंत्रण यह सब उस पोस्ट के अंतर्गत ही आता है। एक ड्रग इंस्पेक्टर का यह काम होता है। कि वह सभी business organisation की जांच करें जहां food products बनते हैं दवाइयां बनती है और कॉस्मेटिक और अन्य संबंधित सामान का प्रोडक्शन होता है.
ये सारी चीज का देखभाल करना यानी की किसी भी तरह फ्रॉड हो रहा उसे चेक करना एक drug inspector का काम होता है। और साथ ही कस्टमर तक समान सही तरीके से पहुंचना ये काम सारी चीज में अगर किसी भी तरह का कुछ गड़बड़ी होती है तो उसे ड्रग इंस्पेक्टर चेक करती है.
इस चीज की परख एक ड्रग इंस्पेक्टर भी करता है चाहे वह बिजनेस में साफ-सफाई निगरानी एवं जांच की जिम्मेदारी हो या वहां के संस्थानों में उस तरह का quality element नहीं हो जिससे कि जो प्रोडक्ट बनता है वह कंजूमर तक दूषित पहुंचे या खराब पहुंचे जिनसे उनको दिक्कत आए.
अगर कोई बिजनेस संस्थान या कोई भी खाद्य पदार्थ प्रोडक्शन कंपनी अगर कुछ गलत करती है तो उसका जो लाइसेंस है वह रद्द करने का परमिशन एक्सप्रेस इंस्पेक्टर को होता है. आजकल हर जगह में मिलावटी चीज मिलती है बैक्टीरियल चीजों का मिलने का खतरा होता है.
गलत तरीके से नशे की पदार्थ भी बनते हैं नशे के इन सभी दवाओं को नष्ट करने की जिम्मेदारी भी ड्रग इंस्पेक्टर की ही होती है. ग्राहक को जागृत करना दवाओं आदि के नियम एवं शर्तों के बारे में बताना एक Drug Inspector के कार्य में शामिल है.
ड्रग इंस्पेक्टर बनने की योगय्ता (ELIGIBILITY For Drug Inspector)
Drug Inspector बनने के लिए आपकी योग्यता होनी चाहिए कि आप एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में 12वीं के बाद pharmaceutical science या clinical या microbiology में स्पेशलाइजेशन के साथ मेडिसिन क्षेत्र में graduation डिग्री होना चाहिए.
या तो किसी भी drug manufacturing organization में आपको experience होने वाले उम्मीदवारों को थोड़ी preference दी जाती है कुछ–कुछ Indian संस्थानों में पूर्व पर अनुभव आवश्यक होता है.
ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए एक fresher को कभी भी बेस्ट नहीं माना जाता. अगर कोई एक्सपीरियंस है इस field में तो preference मिलती है. Executive बनने के लिए एक्सपीरियंस की जरूरत होती है. अगर जिसने अप्लाई किया है वह अगर 18 महीना का शेड्यूल स्पीड रखकर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम किया हो
या 18 महीना का शेड्यूल सीट के टेस्टिंग कंपनी में काम किया हो या शेड्यूल सी ट्रक के निर्माण करने वाली फार्मास्यूटिकल फिजिकल फार्मेसी वाली कंपनियों में 3 साल का निरीक्षण किया हुआ उसे सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस पोस्ट में अप्लाई करने के लिए experience की जरूरत होती है क्यूंकि इस पोस्ट के ऊपर बहुत जिम्मेदारी होती है।
Most Read: शिक्षक दिवस पर निबंध सरल भाषा में (Essay on Teachers Day in Hindi)
Process of becoming a Drug Inspector –
Drug Inspector – Written Test भी 2 तरह के होते है।
Pharmacy:- इस टेस्ट में 200 marks होता है और 2 घंटे का समय होता है। और इस टेस्ट में जो subjects से question पूछे जाते है वो निचे दिए गए है.
- Forensic Science
- Manufacturing Pharmacy
- Pharmacology
- Medicine Chemistry
- Pharmaceutical Analysis
- Hospital And Clinical Pharmacy
- Anatomy
- Physiology
- Health Care
General Knowledge:- इस टेस्ट में 50 marks होता है और 1 घंटे का duration होता है। Written Test ख़तम होने के बाद आपका Physical Test or Interview होती है.
उम्र सिमा (Age limit)
ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी है कि candidate की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ organisations में अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष या अधिक भी हो सकती है. Reservation को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
वेतन (Salary)
ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर 7th pay आयोग के लेवल – 7 के अनुसार रु. 44,900 – 1,42,400/- के सैलरी दी जाती है. इसके House Rent Allowance किराया भत्ता (H.R.A), Travelling Allowance, External Allowance होता है.
वहीं, राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के equal pay scale पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग–अलग होता है.
ड्रग इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई कैसे करे
ड्रग इंस्पेक्टर का पदों पर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) या संबंधित राज्य के लोक सेवा आयोग (SPSC) द्वारा समय-समय पर की जाती है. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले job oppurtunities, daily news, एवं notifications की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहिये.
यानी की अगर आपको इसका नोटिफिकेशन चाहिए तो आपको गूगल में अपडेट अहा होगा या फिर आपको newspaper पढ़ना होगा आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा वैसे नवंबर और दिसंबर के महीने में निकलती है लेकिन ये कोई फिक्स नहीं आप गूगल में अपडेट रहे आपको मालूम चल जायेगा।
Conclusion
मैंने इस आर्टिकल के जरिए आपको एक ड्रग इंस्पेक्टर के बारे में सब कुछ बता दिया है कि आप कैसे बन सकते हैं कैसी तैयारी कर सकते हैं आपकी क्या योगिता रहनी चाहिए आप को कितना वेतन मिलेगा और आप की पोस्टिंग कहां होगी आपकी ड्यूटीज क्या होगी और भी जो भी पर्याप्त जानकारी है वह सारी जानकारी मैंने आपको दे दी है.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में अगर कोई भी misconception है कि आप एक ड्रग इंस्पेक्टर कैसे बने आप इस लाइन में आगे कैसे बढ़े तो मैं आशा करती हूं कि इस आर्टिकल के jariye सारी डाउट खत्म हो गई होंगी सारे क्वेश्चन के आंसर मिल गए होंगे.
आशा करती हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और परिवार में जरूर शेयर करे. अगर फिर भी आपको कोई भी डाउट या कुछ भी लगता है पूछने लायक तो आप हमसे जरूर कमेंट करे!
Written By:- Simran