डेंटिस्ट (Dentist) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों जिंदगी में हर कोई कुछ बनना चाहता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर और उसी हिसाब से सब स्टूडेंट मेहनत करते है खेर अगर आपको डेंटिस्ट बनना है. तो ये आर्टिकल को पूरा पढ़े क्यूंकि में आपको बताऊंगा की डेंटिस्ट क्या है (What is Dentist in hindi) डेंटिस्ट कैसे बने (how to become a Dentist in Hindi) डेंटिस्ट बनने के योगयता क्या होती है (Eligibility for Dentist) तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे.

दोस्तों दांत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है एक स्वस्थ दांत अच्छी मुस्कान हमें प्रदान कर आती है। इसीलिए हमें अपने दांतों की रक्षा करनी चाहिए दांतों की जांच के लिए डेंटिस्ट होते हैं। आज मेडिकल के क्षेत्र में डेंटिस्ट की मांग भी बहुत है। आज सभी लोग एक अच्छी मुस्कान और एक स्वस्थ दांत की चाहत रखते हैं। इसलिए आज डेंटिस्ट के क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छे अवसर मिलते हैं।

Dentist kaise bane
pic: unsplash

अगर आप डेंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आज का यह  आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा। जो युवा डेंटिस्ट बनना चाहता हैं उनके मन में डेंटिस्ट के संबंधित बहुत सारे प्रश्न होते हैं आज में उन सारे प्रश्नों का उत्तर इस आर्टिकल में आपको दूंगा यह आर्टिकल आपकी तैयारी में मदद करेगी। जो छात्र dentist बनना चाहते हैं उनके मन में यह प्रश्न हमेशा रहता है dentist kaise bane, dentist banne ke liye kya karna hoga, डेंटिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा?

जो भी छात्र डेंटिस्ट बनना चाहते हैं उनके लिए यह सारी जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा इसमें आपको डेंटिस्ट के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी. कल मैं आपको डेंटिस्ट बनने की पूरी जानकारी  मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ियेगा.

डेंटिस्ट क्या है (What is Dentist in Hindi)

डेंटिस्ट दांतो के डॉक्टर होते हैं. डेंटिस्ट आपके दांतों के इलाज करता है डेंटिस्ट दांतों के इलाज में स्पेशलिस्ट होते हैं. डेंटिस्ट को दांतो का डॉक्टर कहता है वह दांतो के विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करती हैं जैसे कि दांतों में कीड़ा लगना, मसूड़ों से खून आना और दांतों की सफाई इन सारे कामों को डेंटिस्ट करती है.

DENTIST के इलाज के अलावा भी दांतों पर रिसर्च करती है. हम स्वस्थ दांत के लिए हमेशा डेंटिस्ट के पास जाते हैं और उनसे अपने दांतों का चेकअप करवाते हैं और दांतों की सफाई करवाते हैं.

डेंटिस्ट बनने के योगयता (Eligibility for Dentist)

डेंटिस्ट बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा BIOLOGY, CHEMISTRY, PHYSICS विषय से कम से कम 60% अंकों के साथ pass करनी है.

उम्र सिमा (AGE LIMIT)

डेंटिस्ट बनने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देनी होती है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

डेंटिस्ट कैसे बने (How to Become a Dentist in Hindi)

हमारे शरीर के विभिन्न अंगों के लिए अलग-अलग डॉक्टर होते हैं. ठीक उसी तरह के दातों इलाज के लिए दांतो की पढ़ाई के लिए डॉक्टर होते हैं. दांतों के डॉक्टर को डेंटिस्ट कहते हैं. डेंटिस्ट बनने के लिए हमें BDS कोर्स को करना होता है. डेंटिस्ट बनने के लिए BDS COURSE सबसे बेहतरीन कोर्स है.

BDS FULL FORM (BACHELOR IN DENTAL SURGERY)

BDS COURSE में दाखिला लेने के लिए हमें प्रवेश परीक्षा देनी होती है क्योंकि डॉक्टर एक ऐसा प्रोफेशनल है. जिसमे हमें अच्छी तैयारी की जरूरत पड़ती है और इसमें आप बहुत ही जिम्मेदारी वाली काम को करना होता है इसीलिए डॉक्टर कोर्स में सिर्फ उन्हीं का दाखिला होता है जो कि डेंटिस्ट कि कोर्स में प्रवेश परीक्षा में सफल होता है.

  • DENTIST बनने के लिए हमे सबसे पहले 10TH के बाद हमे  11th और 12th में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स subject से पढाई करनी चाहिए.
  • DENTIST बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने 12TH में अच्छे अंक लाने होती हैं 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें क्योंकि इसके प्रवेश परीक्षा में आप से  कक्षा 11वीं और 12वीं से ही प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए हमें अपनी 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करनी चाहिए क्योंकि 12TH CLASS में बायोलॉजी में मेडिकल सेक्टर की बेसिक जानकारी मिल जाती है.
  • डेंटिस्ट की entrance exam में अच्छे अंक लाये. entrance exam में अच्छे अंक आने से हमे अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलेगा. इसीलिए हमे 11th और 12th में अच्छे से exam की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
  • बीडीएस कोर्स में दाखिला आपके परीक्षा के रैंक के आधार पर होता है आपके रैंक के आधार पर आपके काउंसलिंग की जाती है उसी आधार पर आपको कॉलेज में दाखिला मिलता है इसीलिए की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाना बहुत ही जरूरी है तभी आपको किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलेगा.

TOP BDS ENTRANCE EXAM

  • NEET
  • AIPMT
  • COMDEK
  • AIMS
  • AIIMS

आप इन प्रवेश परीक्षाओं के जरिए डेंटिस्ट बनने के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

बीडीएस कोर्स की जानकारी (BDS COURSE)

  • BDS COURSE मेडिकल साइंस का कोर्स है इसमें हमें दांतों के डॉक्टर की पढ़ाई कराई जाती है. यह कोर्स में दाखिला आप मेडिकल के प्रवेश परीक्षा के द्वारा ले सकते हैं.
  • इस कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा जीव विज्ञान विषय से पास करनी है.
  • इस कोर्स को पूरा करने के लिए कुल 5 साल का समय लगता है 4 साल पढ़ाई कराई जाती है जबकि 1 साल आपको INTERNSHIP करना होता है इंटर्नशिप करने के बाद ही आपको की डिग्री प्राप्त होती है.

डेंटिस्ट कोर्स के फीस (DENTIST COURSE FEES)

डेंटिस्ट कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं तो आपकी FEES थोड़ी ज्यादा होती है. अगर आपकी किसी सरकारी कॉलेज से डेंटिस्ट कोर्स को करते हैं  तो आपकी FEES थोड़ी कम होती है.

  • सरकारी कॉलेज में BDS COURSE की फीस  एक लाख से ₹500000 तक होती है.
  • प्राइवेट कॉलेज में BDS COURSE की फीस 30 से 35 लाख के बीच होती है. प्राइवेट कॉलेज में आपको बहुत अधिक फीस देनी होती है क्योंकि इस कॉलेज में आप पर इस परीक्षा में अच्छा Marks नहीं लाने के बावजूद भी दाखिला ले सकते हैं इन कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आपको पहले डोनेशन के तौर पर भी फीस देनी होती है इसीलिए इन कॉलेज में इस कोर्स की फीस ज्यादा होती है.

TOP COLLEGE FOR DENTIST

मेडिकल क्षेत्र का विकास जैसे जैसे हो रहा है वैसे यह हमारे देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. हमारे देश में बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज है जहां पर मेडिकल की पढ़ाई कराई जाती है और साथ ही साथ डेंटिस्ट की भी पढ़ाई कराई जाती है. अगर आप एक अच्छे डेंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको कॉलेज में दाखिला लेना बहुत जरूरी है. इसीलिए आपको BEST BDS COLLEGE IN INDIA की लिस्ट दूंगा.

  • Maulana Azad Institute of Dental Science
  • faculty of Dental Sciences Kings George Medical University
  • Faculty of Dental Science IMS BHU Varanasi
  • Nair Hospital Dental College
  • Manipal College of Dental Science
  • government Dental College and Hospital Mumbai
  • Christian Dental College and Hospital
  • Dr. R Ahmed Dental College and Hospital Kolkata
  • Faculty of Dental Sciences Ramaiah University of Applied Science Bengaluru

डेंटिस्ट बनने के लिए आप इन कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं इन कॉलेज से इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत ज्यादा अवसर प्राप्त होगी.

डेंटिस्ट में करियर स्कोप (CAREER SCOPE IN DENTIST)

डेंटिस्ट बनने के बाद आपको बहुत से क्षेत्र में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है. जैसे कि एक मेडिकल सेक्टर है इसमें आपको हॉस्पिटल क्लीनिक में बहुत आसानी से नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी मिलेगी.

  • Research Labs
  • Hospital
  • dental clinic
  • INDIAN ARMED FORCE
  • international welfare organization
  • forensic department
  • dental surgeon
  • oral surgery
  • ORTHODONTICS

इन सबके अलावा आप खुद के क्लीनिक भी खोल सकते हैं जहां पर आप डेंटिस्ट का काम कर सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर के अलावा आपको गवर्नमेंट सेक्टर में भी डेंटिस्ट के बहुत सारे पद मिलते जहां पर आपको अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं आप इन जगहों पर नौकरी करके एक अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं. और साथ ही साथ सरकार की अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.

डेंटिस्ट की वेतन (DENTIST SALARY)

डेंटिस्ट के कैरियर ऑप्शन को जानने के बाद हमें डेंटिस्ट की सैलरी भी जान लेनी चाहिए. क्योंकि सैलरी ही एक ऐसी FACTOR होती है कि जो हमें उस काम को करने में हर वक्त प्रेरित करते रहती है.

एक डेंटिस्ट शुरुआत में औसतन ₹15000 से लेकर ₹35000 तक हर महीने कमा लेता है. फिर जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करते हैं और और आप ही क्षेत्र में अच्छा काम करने लगते हैं तो आपकी सैलरी ₹400000 से लेकर ₹500000 महीने तक हो जाती है.

CONCLUSION

आज के इस आर्टिकल में हमने DENTIST KAISE BANE इसकी पूरी जानकारी आपको दिया इस आर्टिकल में मैंने आपको डेंटिस्ट के संबंधित वह सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. जो कि डेंटिस्ट की तैयारी कर रहे हैं छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है जैसे कि

  1. Dentist kya hai?
  2. Dentist kaise bane?(how to become a dentist)
  3. Eligibility for dentist
  4. Best college for dentist
  5. Dentist salary
  6. Dentist course fees

इस आर्टिकल में हमने इन सारे टॉपिक के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है. मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको डेंटिस्ट के संबंधित अच्छी जानकारी मिली होगी.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है. हमारा आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल संबंधित  कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Comment