दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आईटीआई क्या है (What is ITI in Hindi) आईटीआई कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to do ITI Course in Hindi) आईटीआई कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (ELIGIBILITY FOR ITI Course) और आईटीआई में करियर स्कोप क्या है (Career Scope after ITI) ओर भी बहुत कुछ की जानकारी आपको मिलेगी तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
आज बहुत से student टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हैं. आज टेक्निकल सेक्टर सबसे ज्यादा करियर स्कोप बढ़ रहा आज हर सेक्टर में technology का इस्तेमाल हो रहा है. युवाओं का भी रुझान यानी दिल चस्पी भी इस तरफ बहुत है.
आप सब ने तो ITI COURSE के बारे में सुना ही होगा. जो छात्र टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हैं पर वो किसी भी वजह से नहीं जा पाते है तो उसके लिए आईटीआई बहुत ही अच्छा विकल्प है. जो स्टूडेंट जल्दी नौकरी करना चाहते हैं और टेक्निकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ITI बहुत ही बेहतर है. ओर आईटीआई एक फेमस कोर्स है और अधिक छात्र जो जल्दी नौकरी करना चाहते हैं वो इस कोर्स को कर रहे है।
आज हम लोग आईटीआई कोर्स की निम्नलिखित जानकारी को जानेंगे: आईटीआई से जुड़े सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको बहुत ही विस्तार से दूँगा अगर आप भी आईटीआई करना चाहते और आईटीआई के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।
आईटीआई क्या है (What is ITI in Hindi)
जो भी छात्र टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते और इंजीनियरिंग नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए आईटीआई सबसे अच्छा विकल्प है।
ITI एक प्रोफेशनल कोर्स है इसमें आपको टेक्निकल चीजों की जानकारी दी जाती है। जो भी छात्र जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं वह आईटीआई करके बहुत सारे इंडस्ट्री में नौकरी करते हैं। iti course एक ट्रेनिंग course है इसमें आपको theoretical से ज्यादा practical knowledge की जानकारी दी जाती है.
यह कोर्स industry oriented course है. इस कोर्स में स्टूडेंट को industry में उपयोग होने वाले टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाया जाता है. और Student को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाती है. जो भी छात्र दसवीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं वहीं छात्र iti course को करते हैं. आईटीआई कोर्स में आपको engineering और non-engineering technical field में ट्रेनिंग दी जाती है.
भारत सरकार का उद्देश्य यह कि आईटीआई कोर्स के तहत हम अपने युवाओं को technically sound और ready market industry के रूप में तैयार करें. आईटीआई कोर्स directorate general of employment of training (DGET) के तहत तैयार किया गया है. आईटीआई कोर्स को उस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे हम अपने युवाओं के skill full बना सके. इस course में आपको इंडस्ट्री के काम की एक अच्छी practical traing दी जाती है.
इस कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको अपने ब्रांच की किसी एक इंडस्ट्री में कुछ समय के लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ताकि आपको इंडस्ट्री के कामों की और अच्छे से समझ हो जाए.
आईटीआई कोर्स 2 वर्ष का होता है. इन 2 सालों में आपको इंडस्ट्री training दी जाती है. 2 साल की पढ़ाई के बाद आपको कुछ समय के लिए इंडस्ट्री देने के लिए भेजा जाता है जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तभी आपको national council of vocational training certificate के परीक्षा के लिए बैठने दिया जाता है. इस कोर्स कि मुख्य उद्देश्य है कि हमारे देश के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके.
ITI FULL FORM KYA HAI
आईटीआई का फुल फॉर्म INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE होता है ओर हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है.
आईटीआई कोर्स कितने प्रकार के होता है (Types Of ITI Course)
आईटीआई कोर्स को TRADE कहा जाता है. दोस्तों आईटीआई में आपको करीब 100 TRADE मिलेंगे. इन सारी TRADE को दो भागों में विभाजित किया गया.
- ENGINEERING TRADE
- NON- ENGINEERING TRADE
दोस्तों अब मैं आपको दोनों TRADE से जुड़ी सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से बताऊंगा.
You May Also Like it!
- एसएसबी (SSB) क्या है एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे
- वेब डेवलपर (Web Developer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
1 इंजीनियरिंग ट्रेड (ENGINEERING TRADE)
दोस्तों इंजीनियरिंग ट्रेड टेक्निकल फील्ड से जुड़ी विषयों की ट्रेनिंग दी जाती है. इंजीनियरिंग TRADE को वहीं छात्र चुनते हैं जिन्हें MATH, SCIENCE और TECHNOLOGY मैं बहुत ही रुचि है. ट्रेड अधिकतर मशीनों और मशीनों की तकनीकों से जुड़ी होती है. ट्रेड में आपको इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले मशीनों के बारे में बताया जाता है और उनके काम करने के तरीकों को सिखाया जाता है.
List of Engineering Trade
- Attendant Operator (Chemical Plant)
- Civil Engineer Assistant
- Draughtsman (Civil)
- Draughtsman (Mechanical)
- Electrician
- Electronic Mechanic
- Electroplater
- Fitter
- Information Communication Technology System Maintenance
- Information Technology
- Instrument Mechanic
- Instrument Mechanic (Chemical Plant)
- Laboratory Assistant (Chemical Plant)
- Lift and Escalator Mechanic
- Machinist
- Machinist (Grinder)
- Maintenance Mechanic (Chemical Plant)
जैसे और बहुत से ट्रेड हैं जोकि इंजीनियरिंग ट्रेड के अंदर आते हैं.
2 नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड (NON- ENGINEERING TRADE)
दोस्तों आईटीआई के नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में आपको विज्ञान के संबंधित विषय को नहीं पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आपको ऐसी चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है जो कि इंडस्ट्री से रिलेटेड नहीं होती है जैसे कि.
- Agro-Processing
- Architectural Draughtsman
- Baker and Confectioner
- Bamboo Works
- Basic Cosmetology
- Catering & Hospitality Assistant
- Computer-Aided Embroidery And Designing
- Computer Operator and Programming Assistant
- Dairying
- DataBase System Assistant
- Desk Top Publishing Operator
- Digital Photographer
- Dress Making
- Fashion Design Technology
- Finance Executive
- Fire Technology and Industrial Safety Management
- Floriculture & Landscaping
- Food & Beverages Guest Services Assistant
- Food Beverage
इन सारी कामों की ट्रेनिंग आपको non-engineering trade में दी जाती है.
आईटीआई कोर्स करने की योगयता (ELIGIBILITY FOR ITI COURSE)
दोस्तों अब हम जानेंगे की क्या आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताओं की जरूरत होती है. अब मैं आपको ITI eligibility की सारी जानकारी दूंगा.
- ITI course में दाखिला लेने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास करनी होती है.
- आपको दसवीं में कम से कम 40% अंक लाने होते हैं.
उम्र सिमा (Age Limit)
आईटीआई कोर्स लेने के लिए आपकी उम्र 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
आईटीआई कोर्स कैसे करे (How to do ITI Course in Hindi)
दोस्तों आईटीआई कोर्स कैसे करें (ITI Course Kaise Kare) यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है और यह सवाल अधिकतर छात्रों के मन में होगा जो आईटीआई करना चाहते हैं. आपको इन सारे सवालों के जवाब बहुत ही विस्तार से दूंगा.
दोस्तों आईटीआई कोर्स में दाखिला लेने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपकी रूचि किस विषय में है. अगर आपकी रूचि MECHANIC के विषय में है तो आपको MECHANICAL ट्रेड से ट्रेनिंग करनी चाहिए.
दोस्तों आईटीआई में दाखिला 2 तरह से होता है. पहला तरीका आप आईटीआई के प्रवेश परीक्षा द्वारा आईटीआई कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं दूसरा आप के 10TH MARKS के आधार पर और 12TH MARKS के आधार पर आईटीआई कॉलेज में दाखिला मिलता है.
इसीलिए दोस्तों अगर आप दसवीं के बाद आईटीआई करना चाहते हैं तो आप अपनी दसवीं में बहुत अच्छे से पढ़ाई करें ताकि आप दसवीं में बहुत अच्छा अंक ला सके और किसी एक अच्छे आईटीआई कॉलेज में दाखिला ले सकें.
आईटीआई परीक्षा के लिए आवेदन हर साल की जुलाई या अगस्त महीने से शुरू होता है. हर राज्य में यह परीक्षा आयोजित होती है आप सबसे पहले अपनी राज्य के आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ ओर इस परीक्षा के लिए आवेदन करे।
दोस्तों हर राज्य में प्राइवेट तथा सरकारी आईटीआई कॉलेज है. इन सारी कॉलेज में दाखिला आईटीआई के प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) द्वारा होता है. आईटीआई कॉलेज में दाखिला आपका आईटीआई प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर होता है अगर आप का अंक आईटीआई प्रवेश परीक्षा में अच्छा आता है तो आपको किसी सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा.
कॉलेजेस में दाखिला आपके अंकों के आधार पर ही होते हैं इसीलिए आप आईटीआई के परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें ताकि आपको किसी अच्छे सरकारी आईटीआई कॉलेज में दाखिला मिल जाए.
आईटीआई में करियर स्कोप (Career Scope After ITI)
जैसा कि हम जानते हैं कि iti course एक job oriented course हैं इसमें छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद युवाओं के पास बहुत सारे अवसर रहते हैं वह या तो सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी कर सकते हैं या वह प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं.
ITI course में आपको नॉन इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग ट्रेड दोनों तरह के अवसर मिलते हैं जो छात्र टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हैं वह इंजीनियरिंग ट्रेड की ट्रेनिंग ले सकते हैं non-technical field में जाना चाहते हैं वह non-engineering trade ले सकते हैं.
आपको Indian railway, Electricity department, banking, power plant, coal mines, sail, bhel जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सकती है.
आईटीआई में वेतन (ITI SALARY)
दोस्तों अब हमलोग जानेंगे की आईटीआई करने के बाद हमलोग को कितना वेतन मिल सकता है ओर ये स्टूडेंट जानना चाहता है तभी तो मन लगा कर कोई पढाई करेगा खेर दोस्तों आईटीआई कोर्स उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जो कि जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको औसतन ₹10000 से लेकर ₹15000 तक हर महीने सैलरी मिलेगी. फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है.
CONCLUSION
आज हमने इस आर्टिकल में ITI COURSE KARE इसके बारे में जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको आईटीआई कोर्स से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को उपलब्ध कराया है जो कि आपके लिए बहुत जरूरी है जैसे कि आईटीआई क्या है (What is ITI in Hindi) आईटीआई कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to do ITI Course in Hindi) आईटीआई कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (ELIGIBILITY FOR ITI Course).
यह सारी जानकारी उन छात्रों के लिए बहुत जरूरी है जोकि आईटीआई करना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आईटीआई के बारे में सारी जानकारी मिल गई मैंने इस आर्टिकल में आईटीआई की सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से दी है.
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं. आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें.
धन्यवाद