दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एसएसबी क्या है (What is SSB in Hindi) एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे पूरी जानकारी (How to crack ssb interview in Hindi) एसएसबी की तैयारी कैसे करे (How to prepare for SSB in Hindi) और भी बहुत कुछ की जानकारी आपको मिलेगी तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों आज अधिकतर युवा चाहते हैं कि वह सेना में किसी बड़े पोस्ट पर नौकरी करें। सेना में नौकरी करना हर एक युवा का सपना होता है क्योंकि सेना में नौकरी कर रहे हर एक सैनिक को हमारे समाज में बहुत अधिक सम्मान मिलता है।
सेना में किसी भी officer पद में नौकरी पाने के लिए आपको एक इंटरव्यू से गुजरना होता है। किसी भी सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको इंटरव्यू देना होता है और किसी सरकारी नौकरी के मुकाबले सेना के चयन के लिए जो इंटरव्यू होता है वह सबसे कठिन होता है।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में SSB INTERVIEW के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। जो भी युवा सेना ऑफिसर में जाना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल जरूर होता है कि आखिरकार ssb interview crack kaise kare? आज इस आर्टिकल के द्वारा में इस सवाल का जवाब आपको बहुत ही विस्तार से दूंगा।
अगर आप भी ssb interview kya hai और ssb interview crack kaise kare, यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।
एसएसबी इंटरव्यू क्या है (What is SSB INTERVIEW in Hindi)
एसएसबी इंटरव्यू द्वारा आपका चयन सेना में एक ऑफिसर रैंक के लिए होता है। अगर कोई व्यक्ति permanent officer या फिर किसी एक task officer बनना चाहता है सभी के लिए सेना में ऑफिसर रैंक में नौकरी पाने के लिए ssb interview देना अनिवार्य होता है।
एसएसबी इंटरव्यू हमारे देश के होने वाले सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक है। SSB interview को मुश्किल से 6% से लेकर 10% लोग पास कर पाते हैं। एसएसबी इंटरव्यू के सफलता प्रतिशत से आप अंदाजा लगा सकते की यह इंटरव्यू कितना कठिन होता है।
दोस्तों एसएसबी इंटरव्यू 5 दिनों तक होती है। इन 5 दिन एक इंटरव्यू में 80% मानसिक साक्षरता तथा 20% शारीरिक फिटनेस की परीक्षा ली जाती हैं। SSB INTERVIEW (SERVICE SELECTION BOARD) द्वारा आयोजित करायी जाती है. ssb रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है. हमारे देश में 11 ssb center है. जहां पर ssb interview जाती है.
जो उम्मीदवार इस इंटरव्यू को पास कर जाते हैं उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है हमारे देश में कुल 8 ट्रेनिंग सेंटर है.
Service Selection Board Center (SSB Interview Center)
थल सेना वायु सेना और नौसेना के लिए अलग-अलग सेंटर में ssb interview को आयोजित कराती है. अब मैं आपको इन सारे सेंटर की लिस्ट दूंगा.
1 भारतीय सेना के लिए SSB Interview Center
- Service Centre East Allahabad Uttar Pradesh
- 11 SSB 14 SSB 18SSB, 19SSB, 34SSB
- SERVICE CENTRE CENTRAL BHOPAL,MADHYAPRADESH
- 20SSB,21SSB, 22SSB
- SERVICE CENTRE SOUTH BANGALORE, KARNATAK
- SSB, 24 SSB
2 भारतीय नौसेना के लिए SSB INTERVIEW के लिए सेंटर
- नौसेना चयन बोर्ड कोयंबटूर, तमिलनाडु
- नौसेना चयन बोर्ड विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश
3 भारतीय वायुसेना के लिए SSB INTERVIEW के लिए सेंटर
- Airforce Selection Board Dehradun Uttarakhand
- AirForce selection board Mysore Karnataka
- Airforce Selection Board Gandhinagar Gujarat
- Airforce selection board Varanasi Uttar Pradesh
एसएसबी इंटरव्यू के लिए आप कैसे जा सकते हैं
एसएसबी इंटरव्यू के लिए आपको भारतीय सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सेना भर्ती की परीक्षा में पास करना होता है. एसएसबी इंटरव्यू के लिए आपको NDA/NA, CDS, AFCAT, TES, SSC (T) और UES जैसे परीक्षाओं को पास करना होता है. कभी-कभी कुछ उम्मीदवार को DIECT LEETER के द्वारा एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
जब आपको एसएसबी इंटरव्यू के लिए CALL LETTER मिल जाता है तब आपको दिए गए तारीख पर अपने एसएसबी सेंटर पर जाना होता है. SSB CENTER जाने के लिए यात्राभत्ता सरकार उम्मीदवार को मुहैया कराती है.
एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे (How to Crack SSB Interview in Hindi)
दोस्तों किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए सबसे पहले हमें उस इंटरव्यू के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए. जैसा कि हम जानते कि एसएसबी इंटरव्यू 5 दिनों तक होती है तो हमें सबसे पहले यह जान लेना चाहिए इन 5 दिनों में आप से क्या कराया जाएगा?, आपकी कौन से गुण की जांच की जाएगी, इन 5 दिनों में कौन-कौन से जांच होंगे, कौन सी परीक्षाएं आपको देनी होंगी.
जब आपके पास एसएसबी इंटरव्यू के यह सारी जानकारी होंगी तभी जाकर आप अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकते हैं और तभी जाकर आप एसएसबी इंटरव्यू को पास कर सकते हैं. अब मैं आपको इन सारी चीजों की जानकारी बहुत ही विस्तार से दूंगा.
इंटरव्यू में आपसे OLQs (OFFICER LIKE QUALITY) की जांच होती है. इस इंटरव्यू में आपकी निर्णय लेने की क्षमता जांच की जाती है आप कैसे किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं.
इस इंटरव्यू के साथ यह देखा जाता है क्या आपके अंदर फौजी समस्याओं को हल करने की समझ है या नहीं आप कैसे किसी भी समस्या का हल करने के लिए निर्णय लेते हैं।
You may also like!
- डीएलएड कोर्स (DLED Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
- मैट परीक्षा (MAT Exam) क्या है | योगयता, एग्जाम पैटर्न, तैयारी
- डीजीपी (DGP) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
1 SSB Interview का पहला दिन
एसएसबी इंटरव्यू के पहले दिन में दो परीक्षाएं होती है| पहले दिन में आप की screening test लिए जाती है. सबसे पहले officer intelligence rating (OIR) की टेस्ट ली जाती है उसके बाद picture perception and description test (PPDT) होती है.
OIR TEST में आपसे QUANTATIVE APTITUDE से प्रश्न पूछे जाते हैं और VERBAL और NON VERBAL REASONING से प्रश्न पूछे जाते है. इस परीक्षा में आपसे कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस परीक्षा के लिए आपको कुल 30 मिनट का समय मिलता है 30 मिनट में आपको कुल 50 प्रश्नों को हल करना होता है.
OIR TESTके बाद आपकी PPDT की टेस्ट होती है इस परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे कि आपको कुछ तस्वीरें दिखाए जाएंगे और उन तस्वीरों को देखते हुए आपको एक सजीव और नैतिकता वाली कहानी लिखना होता है. इस परीक्षा में आपकी CREATIVITY और CREATIVE WRITTING की टेस्ट ली जाती है.
2 SSB INTERVIEW का दूसरा दिन
SSB INTERVIEW के दूसरे दिन में आपके मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाती है. मनोविज्ञान की परीक्षा की विभिन्न प्रकार के टेस्ट लिए जाएंगे. जो विद्यार्थी इन सारे टेस्ट में सफल होते हैं वही अगले दिन के लिए चयनित होते हैं. मैं आपको इन सारे टेस्ट के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताऊंगा.
1 TAT (THEMATIC APPLICATION TEST)
जैसे कि दोस्तों इस टेस्ट के नाम से ही पता चल रहा है इसमें आपको कुछ THEME दिए जाएंगे THEME को देखते हुए आपको एक कहानी लिखनी होती है|ये test बहुत ही क्रिएटिव वाला होता है इसमें आपकी क्रिएटिविटी की जाँच होता है.
इस टेस्ट में आपको सबसे पहले से 11 धुंधली तस्वीरें दिखाए जाएंगे इन तस्वीरों को देखते हुए आपको एक अच्छी और नैतिकता वाली कहानी लिखनी होगी या फिर आपको उन्हें 11 जून से तस्वीरों में कुछ कुछ समस्याएं घटनाएं भी होंगी आपको उन घटनाओं को देखते हुए और एक कहानी लिखनी होगी. अंतिम में एक 12वीं तस्वीर होती है जो कि खाली होती है उस पार में तस्वीर में आपको अपनी कहानी का सारांश लिखना होता है.
इस परीक्षा में आपकी क्रिएटिविटी तथा निर्णय लेने की बुद्धि की परीक्षा हो जाती है.
2 WAT (WORD ASSOCIATION TEST)
किसी भी व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक स्थिति का जायजा लेने के लिए यह सबसे बेहतरीन टेस्ट होता है. इस टेस्ट में आपको अंग्रेजी के 60 एक-एक करके प्रोजेक्टर में दिखाए जाएंगे. इन शब्दों को देखते हुए आपको हर एक शब्द के साथ एक सकारात्मक घटना का वाक्य बनाना होगा. इस टेस्ट से आपकी सकारात्मकता की जांच की जाती है.
3 SRT (SITUATION REACTION TEST)
जैसे इस TEST के नाम से पता चल रहा है कि मैं आपको कुछ परिस्थिति दी जाएगी उस परिस्थिति में आप कैसे निर्णय लेते हैं और आप उस परिस्थिति से कैसे बाहर निकलते हैं इसकी परीक्षा होती है.
यह परीक्षा WAT के बाद होती है इसमें आपसे 60 प्रश्न दिए जाते हैं और आपको प्रश्नों के लिए 10 मिनट का समय दिया जाता है. आपकी की स्थिति को दर्शाता है और आपको हर एक परिस्थिति के आधार पर 2-3 वाक्य बनाने होते हैं.
दूसरे दिन के इंटरव्यू में आपको बस इन 3 टेस्ट को देना होता है.
3 SSB INTERVIEW का तीसरा और चौथा दिन
एसएसबी इंटरव्यू के तीसरे और चौथे दिन सबसे महत्वपूर्ण TASK होता है. इस दिन एक अधिकारी होता है जो कि आप लोगों का एक ग्रुप बनाते हैं और आपके ग्रुप के कार्यों का निरीक्षण करती हैं. इस TASK को GROUP TESTING OFFICER’ TASK कहते हैं. इस दिन जो ऑफिसर आपकी परीक्षा लेते हैं वह एसएसबी इंटरव्यू के सबसे महत्वपूर्ण ऑफिसर होता है.
GTO इन 2 दिनों में आपके बहुत सारे गुणों की परीक्षा करते हैं और आपकी परीक्षा लेने के लिए निम्नलिखित TASK आपको करने देते हैं.
1 ग्रुप डिस्कशन (GROUP DISCUSSION)
इस बात में आपको अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रुप डिस्कशन करना होता है इसमें आपको समाज में हो रही घटना और अभी के समय में चल रही सामाजिक तथा राजनीतिक घटना और रक्षा विशेष घटनाएं पर चर्चा करना होता है.
इस परीक्षा के द्वारा ऑफिसर आपकी निर्णय लेने की क्षमता और आपकी सोचने की शक्ति का परीक्षण करती है.
इस परीक्षा की तैयारी के लिए आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर वर्तमान में हो रहे हैं घटनाओं पर विचार विमर्श करें. आप जितना वर्तमान के मुद्दों पर और राजनीतिक घटनाओं और सामाजिक घटनाओं पर ग्रुप डिस्कशन करें अपने दोस्तों के साथ इस परीक्षा के तैयारी उतने ही अच्छे तरीके से कर पाएंगे.
2 GROUP PLANNING EXERCISE
GROUP PLANNING EXERCISE में कुल 5 भाग में आपकी परीक्षा ली जाती है.
- अपने मॉडल की व्याख्या करना
- GTO के द्वारा निर्देशों का व्याख्यान
- 5 मिनट के लिए self reading
- 10 मिनट में अपने प्लान को लिखना
- अंतिम 20 मिनट में आपको अपने ग्रुप में अंतिम प्लान को बताना होगा
3 Progressive Group Task (PGT)
इस task खुले मैदान में करना होता है खुले मैदान में आपको कुछ बाधाएं दी जाएंगी और बिना बताएं आपको अपने साथी के साथ बात करनी होती है इन बाधाओं को पार करने के लिए आपको अपने साथी को अपने प्लान के बारे में बताना होता है और इसी plan को follow करते हुए बाधाओं को पार करना होता है.
आप जैसे जैसे इन बाधाओं को पार करेंगे बाधाओं का स्तर बढ़ जाता है. इसीलिए इसको progressive group task कहते हैं. इसके द्वारा आपके अंदर अपने टीम के साथ काम करने का हुनर देखा जाता है.
4 Group Obstacle Race
इस task को snake race सी कहते हैं इसमें आपको 6 बाधाएं पार करनी होती है और यह बाधाएं आपको अपने साथियों के साथ पार करनी होती है. task के द्वारा GTO आपके अंदर नेतृत्व के गुण को तथा आप अपने टीम को कैसे lead करते हैं उसकी क्वालिटी की जांच की जाती है.
5 Half Group Task
यह TASK बिल्कुल PGT की तरह होता है इसमें अंतर यह होता है कि इतने आपके टीम को दो भागों में बांट दिया जाता है क्योंकि इस TASK के द्वारा GTO आपके टीम के हर एक मेंबर की व्यक्तिगत रूप से परीक्षण करना चाहता है.
इस TASK के सारे नियम PGT की तरह ही होते हैं.
6 LECTURETTE
इस टास्क में आपको अपने टीम और GTO के समक्ष 3 मिनट तक भाषण देना होता है इन 3 मिनट के भाषण में GTO आपकी PERSONALITY, BODY LANGUAGE, SPEECH FLOW (भाषण प्रवाह), SELF CONFIDENECE, और करंट अफेयर्स का परीक्षण करते हैं.
इस राउंड की अच्छी तैयारी के लिए आप हर रोज अपने दोस्तों के साथ एक छोटा सा करंट अफेयर पर भाषण दे.
7 INDIVIDUAL OBSTACLES
इस राउंड में आपको अकेले ही 10 बाधाओं को पार करना होता है जैसे कि Single ramp, double barrel beam balancing screen, jump Burma bridge Tarzan swing double platform jump double disc Commando walk Tiger leap जैसे कार्य आपको करने होते हैं.
8 COMMAND TASK
इस राउंड में आपकी कमांडिंग की गुण का परीक्षण किया जाता है इस राउंड में आपको अपने टीम से किन्हीं दो सदस्यों को चुनना होता है और उनके साथ कुछ बाधाओं को पार करना होता है. यह राउंड TGT और PGT की तरह ही होता है.
9 FINAL GROUP TASK
यह राउंड चौथे पांचवें दिन का सबसे अंतिम राउंड होता है इस राउंड में आपको अपनी पूरी टीम के साथ बाधाओं को पार करना होता है क्योंकि इस राउंड का उद्देश्य ही है कि आप अपनी टीम के साथ कितना अच्छे से काम कर सकते हैं इसकी जांच करना है इसके सारे नियम PGT और HGT की तरह ही होते हैं.
बाकी सब राउंड में सबसे लंबा होता है और इस राउंड के PLANNING के लिए आपको बहुत ही कम समय दिया जाता है. आप किस तरह से अपने समय का सदुपयोग करते हैं इसका भी परीक्षण किसी राम के द्वारा जीटीओ (GTO) करता है.
दूसरे या चौथे दिन में आपको कभी भी PERSONAL INTERVIEW के लिए बुलाया जा सकता है.
5 SSB INTERVIEW का पांचवा दिन
एसएसबी इंटरव्यू का यह आखिरी दिन होता है इस दिन आपको INTERVIEW पैनल के समक्ष उपस्थित होना होता है और इसी दिन आपके चारों दिन के रिजल्ट को बताया जाता है.
सभी छात्रों का INTERVIEW पैनल में CONFERENCE होने के बाद आप का परिणाम घोषित किया जाता है.
Conclusion
आज की इस आर्टिकल में हमने एसएसबी इंटरव्यू के बारे में आपको बताया है। एसएसबी क्या है (What is SSB in Hindi) एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे (How to crack ssb interview in Hindi) एसएसबी की तैयारी कैसे करे इसमें मैंने SSB interview के 5 दिनों के बारे में बहुत विस्तार से बताएं इन 5 दिनों में आपको कौनसे-कौनसे task कराए जाते हैं।
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको एसएसबी इंटरव्यू के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।
धन्यवाद