दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की सीए (CA) क्या है (What is Chartered Accountant in Hindi) चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a CA in Hindi) सीए बनने की योगयता क्या होना चाहिए (ELIGIBILITY FOR CA) और चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है ओर भी बहुत कुछ की जानकारी आपको मिलेगी तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों finacial sector में युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर हैं। जो भी युवा फाइनेंशियल सेक्टर में रुचि रखते है उसे भविष्य में बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे. दोस्तों जितनी तेजी से कोई देश विकास कर रहा है उस देश में finacial sector भी बहुत तेजी से बढ़ता है।
दोस्तों आज हम फाइनेंशियल सेक्टर के सबसे प्रतिष्ठित course के बारे में जानेंगे। आप सब ने तो CA के बारे में सुना ही होगा। CA financial sector का सबसे अहम पद होता है। जितने भी कंपनी हो या इंडस्ट्री हैं उन सभी को अपने वित्त विभाग को मैनेज करने के लिए CA की जरूरत होती है।
जो भी छात्र कॉमर्स लेकर पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए CA सबसे बड़ा कोर्स होता है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद उन्हें भविष्य में बहुत अच्छे सैलरी वाली नौकरी मिलती है। CA जितना बड़ा पद है इस पद को हासिल करने के लिए भी आपको इतनी ज्यादा मेहनत करना होता है। अगर आप सीए बनना चाहते हैं और सीए के बारे में सारी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।
सीए (CA) क्या है (What is Chartered Accountant in Hindi)
सीए किसी कंपनी इंडस्ट्री और लोगों के फाइनेंसियल account को मैनेज करते हैं। हर कंपनी और हर व्यक्ति अपने वित्तीय (Financial) कामकाज के लिए CA को रखते हैं। CA course में आपको वित्तीय कामकाज का हिसाब दिखाया जाता है। इस कोर्स में आपको व्यापार खाता टैक्स रिटर्न जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल चीजों को सिखाया जाता है।
CA का मुख्य काम होता है कि वह अपने क्लाइंट के वित्तीय कामकाज को संभाले जैसे कि tax return, कंपनी के जीएसटी (GST) बिजनेस अकाउंट और बैलेंस शीट को तैयार करती है। CA करने के बाद आप बैंकिंग अकाउंटेंट टैक्स डिपार्टमेंट जैसे क्षेत्रों में बहुत अच्छी नौकरी कर सकते हैं।
दोस्तों हर कंपनी को हर इंडस्ट्री को अपने फाइनेंशियल वर्क को संभालने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है। सीए की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने क्लाइंट के टेक्स्ट को सही समय पर भरें और उसके टैक्स रिटर्न को भी सही समय पर अप्लाई करें तथा कंपनी के जीएसटी तथा बैलेंस शीट को हमेशा तैयार रखें।
CA अपने क्लाइंट के पैसों की हर लेन-देन की जानकारी रखता है। कॉमर्स के छात्रों के लिए CA एक ड्रीम जॉब है।
CA FULL FORM KYA HAI
सीए का का फुल फॉर्म (CA FULL FORM chartered accountant) और हिंदी में भी चार्टर्ड एकाउंटेंट ही होता है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a CA in Hindi)
दोस्तों CA के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।दोस्तों यह परीक्षाएं सीए के तीन अलग-अलग चरण के कोर्स के बाद होती है। इन तीनों कोर्स के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। सीट के लिए आपको सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
उसके बाद आपको फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा देनी होती है और अगर फाउंडेशन कोर्स में पास हो जाते हैं तब आपको इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है फिर आपके इंटरमीडिएट के परीक्षा होती है अंतिम मैं आपको फाइनल course के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है फिर आपकी फाइनल परीक्षा होती है उसके बाद ही आप को सीए का सर्टिफिकेट मिलता है।
Direct Entry se CA kaise bane
दोस्तों बीकॉम के बाद सीए बनना आसान है बीकॉम करने के बाद आपको फाउंडेशन करने की जरूरत नहीं होती है आप डायरेक्ट इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इंटरमीडिएट परीक्षा को दे सकते हैं। सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आपको b.com में कम से कम 55 % अंक लाने होते. अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन किसी और विषय से की है तो आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं.
अब मैं आपको आप को इन सारे कोर्स और परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताऊंगा।
You May Also Like it!
- बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे पाए पूरी जानकारी
- एसएसबी (SSB) क्या है एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे
- वेब डेवलपर (Web Developer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
सीए फाउंडेशन कोर्स (CA Foundation Course)
CA foundation course यह कोर्स ca बनने का पहला चरण होता है। अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपको अपनी 12वीं कक्षा से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए। जब आप 12वीं कक्षा में होते तभी आप सीए के फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। और आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स विषय से करनी होती है।
CA Foundation Course Registration Validity
यह फाउंडेशन कोर्स की रजिस्ट्रेशन आपकी 3 साल तक valid होती है। 3 साल में आपको फाउंडेशन एग्जाम को पास करना होता है। अगर आप 3 साल में फाउंडेशन एग्जाम पास नहीं कर पाते हैं तो आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
सीए फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको 4 महीने का समय दिया जाता है इन 4 महीनों में पढ़ाई करके आपको सीए फाऊंडेशन एक्जाम को पास करना होता है।
CA Foundation Registration Fees
CA foundation exam registration के लिए आपको ₹9800 की फीस देनी होती है। ₹9800 सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस है अगर आप किसी कोचिंग संस्थान में सीए फाउंडेशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अलग से फीस देनी होगी।
CA Foundation Paper Pattern
दोस्तों फाउंडेशन एग्जाम में 4 प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में हर पेपर के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है। हर एक पेपर से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको सारे पेपर में कम से कम 40% अंक लाने होते हैं और सारे पेपर को मिलाकर कुल 50% अंक आने चाहिए। तभी आप दूसरे चरण के परीक्षा के लिए eligible होंगे।
CA Foundation Exam Syllabus
- Paper 1: Principal and Practices of Accounting (100 Marks)
- Paper 2 (A): Business Mathematics (60 Marks)
- Paper 2 (B): Statistics (40 Marks)
- Paper 3 (A): Mercantile Law (60 Marks)
- Paper 3 (B): General English (40 Marks)
- Paper 4: Business Economics (60 Marks)
- Paper 4 (B): Business and Commercial Knowledge) 40 Marks
CA Intermediate Course
सीए फाउंडेशन कोर्स करने के बाद आपको दूसरे चरण के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है जिसे ca intermediate course कहते हैं. इस कोर्स में आपको 8 महीने की पढ़ाई होती है 8 महीने की पढ़ाई के बाद आपको सीए इंटरमीडिएट के परीक्षा देनी होती है.
सीए इंटरमीडिएट course के रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 4 weeks की information technology and soft skills की integrated course को कंप्लीट करना होता है.
CA intermediate course को करने के बाद आपको सीए इंटरमीडिएट के परीक्षा देनी होती है इस परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है और इस परीक्षा में कुल 8 paper होते हैं.
CA Intermediate Registration validity
सीए इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको 4 साल की validity मिलती है. आपको इन 4 सालों में सीए इंटरमीडिएट परीक्षा को पास करनी होती है.
CA Intermediate Fees
सीए इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ₹27200 की फीस देनी होती है.
CA Intermediate Exam Pattern
दोस्तों सीए इंटरमीडिएट एग्जाम को दो भागों में बांटा गया है और हर एक बार में 4 पेपर होते हैं हर एक पेपर 100 अंको का होता है. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा को पास करने के लिए आपको इन सारे पेपर में कम से कम 40% अंक लाने और सभी पेपर को मिलाकर कुल 50% अंक लाने होते हैं. तभी आप फाइनल पेपर के लिए eligible होंगे.
CA Intermediate Exam Syllabus
Group I
- Paper 1: Accounting (100 Marks)
- Paper 2: Corporate Laws & Other Laws (100 Marks)
- Part I: Company Law (60 Marks)
- Part II: Other Laws (40 Marks)Paper 3: Cost and Management Accounting (100 Marks)
- Paper-4: Taxation (100 Marks)
- Section A: Income-Tax Law (60 Marks)
- Section B: Indirect Taxes (40 Marks)
Group II
- Paper 5: Advanced Accounting (100 Marks)
- Paper 6: Auditing and Assurance (100 Marks)
- Paper 7: Enterprise Information Systems & Strategic Management (100 Marks)
- Section A: Enterprise Information Systems (50 Marks)
- Section B: Strategic Management (50 Marks)
- Paper 8: Financial Management & Economics for Finance (100 Marks)
- Section A: Financial Management (60 Marks)
- Section B: Economics for Finance (40 Marks)
सीए की फाइनल पेपर (Final Paper)
दोस्तों इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद आपको CA फाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. इसमें आपको 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती जिसे हम articleship कहते हैं. इस ट्रेनिंग के दौरान आपको 4 सप्ताह की information technology and soft skills की course को करना होता है। यह ट्रेनिंग आपको सीए के फाइनल परीक्षा से पहले करनी होती है.
Articleship
इसमें आपको 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद आपको 6 महीने के अंदर फाइनल पेपर की परीक्षा देनी होती है.
CA Final Course Registration Validity
सीए फाइनल कोर्स रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फाइनल परीक्षा को पास करने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है.
सीए के फाइनल कोर्स के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको 4 महीने का समय पढ़ाई करने के लिए दिया जाता है 4 महीने बाद ही आप फाइनल परीक्षा दे सकते हैं.
CA Registration Fees
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ₹32200 के फीस देनी होती है.
सीए की फाइनल पेपर पैटर्न (Final Paper Pattern)
सीए का फाइनल पेपर बहुत ही कठिन होता है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. सीए का फाइनल पेपर दो भागों में बांटा गया है. सीए के फाइनल परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं. सीए फाइनल परीक्षा पास करने के लिए आपको 8 प्रश्न पत्रों में कम से कम 40% अंक लाने होते हैं।
सीए की फाइनल पेपर सिलेबस (Final Paper Syllabus)
- Paper – 1: Financial Reporting
- Paper – 2: Strategic Financial Management
- Paper – 3: Advanced Auditing and Professional Ethics
- Paper – 4: Corporate and Allied Laws
- Paper – 5: Advanced Management Accounting
- Paper – 6: Information Systems Control and Audit
- Paper – 7: Direct Tax Laws
- Paper – 8: Indirect Tax Laws
CA final परीक्षा में पास होने के बाद आपको ICAI में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. यहाँ रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही आपको chartered accountant की सर्टिफिकेट मिलती है.
सीए की वेतन (CA salary)
चार्टर्ड अकाउंट को शुरुआत में औसतन ₹50000 से लेकर ₹60000 तक की सैलरी मिलती है| जैसे-जैसे आपकाअनुभव बढ़ता है हर महीने लगभग ₹500000 से लेकर ₹600000 तक सैलरी मिल सकती है|
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी बहुत ही विस्तार से बताइए जैसे कि सीए क्या है (What is Chartered Accountant in Hindi) चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a CA in Hindi) सीए बनने की योगयता क्या होना चाहिए (ELIGIBILITY FOR CA) और चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है.
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद