एमएससी (Msc) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों आज हमारा देश बहुत आगे बढ़ते जा रहा है इसका कारण है पढाई में सबको इंस्ट्रस्ट लगना या माज़ा आना क्यूंकि लोगों में अब बहुत जायदा जागरूकता आ गया है और हर कोई अब पढ़ने के बारे में सोचने लगा है तो कई लोग का इंस्ट्रस्ट अलग अलग डिग्री करने में होता है तो आज की इस आर्टिकल में बताऊंगा एमएससी के बारे में की MSC क्या होता है (What is Msc information in hindi), (How To Do M.sc Full Details In Hindi) एमएससी कैसे करे इसकी क्या योगयता (Ability) होती है और हमलोग किस फील्ड में जॉब पा सकते है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हूँ.

एमएससी एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक रीसर्च के रूप में जॉब कर सकते है वैसे आप कई सारे चीजों में जॉब कर सकते है और कोई भी जॉब का एक्सपर्ट हो सकते है एमएससी करने के बाद बहुत कुछ कर सकते है जो आगे डिटेल्स में बताएंगे लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ योगयता होनी चाहिए यानी की एमएससी (MSC Course) करने के लिए आप एलिजिबल होनी चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जान लेते है एमएससी क्या होता है (What is Msc Information In Hindi) उसके बाद जानेंगे की एमएससी कितने साल का होता है और इसे कैसे करे.

msc kya hai kaise kare

एमएससी कोर्स क्या है (What is Msc Course information in hindi)
एमएससी कोर्स कहाँ से और कैसे करे
एमएससी कोर्स कितने साल का होता है
एमएससी कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है
एमएससी की पढाई के लिए क्या (Eligibility) चाहिए
एमएससी कब कर सकते है

एमएससी क्या है जानकारी हिंदी में (What is M.Sc information in hindi)

एमएससी जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ साइंस (Master of Science) है ये एक पोस्ट ग्रेजुएट (Graduate) डिग्री है जसिमे स्टूडेंट को रिसर्च के रिलेटेड कामो के लिए एक्सपर्ट बनाया जाता है यानी की साइंस के फील्ड में आप मास्टर बन सकते हो और अशनि से जॉब पा सकते है और वैसे एमएससी (Msc) कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट Bsc करते है यानी की Bachelor of Science से करते है और वही लोग एमएससी जैसे कोर्स करते है ये भी एक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होता है जिसे करने के बाद आप आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते है.

वैसे तो एमएससी कोर्स बहुत जायदा पुपोलर है हमारे देश में क्यूंकि इससे डॉक्टर,बायोलॉजी रेसेअर्चेर लेक्चरर और बहुत कुछ जो आपको निचे बताएंगे एमएससी 2 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आप Bsc किये हो तो आये जान लेते है एमएससी (Msc) करने के लिए क्या क्या एबिलिटी होनी चाहिए (Minimum Qualification For Msc).

एमएससी कोर्स (M.Sc Course) के लिए योगयता (Minimum Qualification Required To join Msc)

  • 12th पूरी करे अच्छे मार्क्स से
  • B.Sc पास करे और अच्छे मार्क्स लाये कम से कम 45 % से 55 % होना चाहिए एमएससी में एडमिशन लेने के लिए
  • 12th के बाद Msc Course नहीं कर सकते है

एमएससी करने के फायदे (Msc Course Benefits)

एमएससी कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एमएससी कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत करना होता है तो चलो अब जानते है की एमएससी कोर्स (Advantage of Msc) के फायदे.

  • एमएससी कोर्स (Msc Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार और एक्सपर्ट हो जाते है।
  • एमएससी करने के बाद आप एक पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते है
  • ये एक साइंस पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके पास हर चीज का नॉलेज हो जाता है
  • इसके बाद आप बड़े कंपनी में मास्टर के रूप में जॉब कर सकते है
  • एमएससी कोर्स करने पर आप किसी भी बड़े रिसर्च कंपनी में जॉब कर सकते हो
  • आप आसानी से साइंस की कोई भी जॉब प्राप्त कर सकते है
  • एमएससी करने के बाद आप NET या SET एग्जाम देकर एक प्रोफेशनल टीचर में करियर बना सकते है
  • एमएससी करने के बाद विदेश में जॉब आसानी से कर सकते है
  • एमएससी करने बाद आप UPSC CBI CID जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
  • अगर आप अपना MSC की पढाई केमिस्ट्री से किये है तो आप रिसर्च इंस्टिट्यूट में आवेदन कर सकते है और DRDO भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर जैसे जगह पर आसानी से जॉब पा कर अपना करियर बना सकते है

एमएससी के सब्जेक्ट (Msc Subject)

एमएससी कोर्स में आपको वही चीज पढ़ाये जाते है जो साइंस के रेलेटेड हो और इसमें भी बहुत जायदा डीप नॉलेज मिलती है तो चलो जानते है एमएससी डिग्री में हमलोग क्या पढ़ सकते है.

  • बायोलॉजी (Biology)
  • बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
  • बॉटनी (Botany)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • एनवायर्नमेंटल साइंस (Environmental Science)
  • मैथमेटिक्स (Mathematics)
  • फिजिक्स (Physics)
  • जूलॉजी (Zoology)
  • और भी बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है.

एमएससी के कोर्स (Master of Science Specialisations)

  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन केमिकल टेक्नोलॉजी.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन फिजिक्स.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन कांशसनेस स्टडीज.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन इंजीनियरिंग मैनेजमेंट.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन फाइनेंस.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन मैनेजमेंट सिस्टम्स.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन मैन्युफैक्चरिंग मैनेजमेंट.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन फार्मास्यूटिकल ऑपरेशन्स एंड मैनेजमेंट.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन टेलेकम्युनिकशन्स सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन एकाउंटिंग.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन टैक्सेशन.

एमएससी करने के बाद जॉब (Msc Job Types)

जिन लोगों ने अपने मास्टर ऑफ साइंस को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, वे अपने पढाई के सफल समापन के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं। आधुनिक समाज में विज्ञान सबसे आगे है। विज्ञान में एक उच्च डिग्री प्राप्त करने के बाद आप उच्च स्तर पर नौकरी प्रदान करने में सहायक है। जो ईंधन उत्पादन से लेकर अपशिष्ट निपटान तक हर चीज के लिए नए या वैकल्पिक समाधानों में उपयोगी होते हैं.

जीन थेरेपी, तेल की कमी आदि जैसे मौजूदा मुद्दों के साथ, नए संचार समाधान विकसित करने या दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए योगदान करने की जिम्मेदारी लेती है वैसे तो Msc करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है.

  • एमपोलीमेन्ट एरिया
  • एग्रीकल्चर इंडस्ट्री.
  • बायोटेक्नोलॉजी फर्म्स.
  • केमिकल इंडस्ट्री.
  • एजुकेशनल इंस्टीटूट्स.
  • जियोलाजिकल सर्वे डिपार्टमेंट्स.
  • हॉस्पिटल्स.
  • इंडस्ट्रियल लैबोरेट्रीज.
  • आयल इंडस्ट्री.
  • फार्मास्युटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री.
  • रिसर्च फर्म्स
  • टेस्टिंग लैबोरेट्रीज.

Employment Areas

  • रिसर्चर
  • केमिस्ट.
  • क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट (Clinical Research Specialist).
  • डॉक्टर (Doctor).
  • गेनेटिसिस्ट (Geneticist).
  • लेक्चरर (Lecturer.).
  • लेबोरेटरी तकनीशियन (Laboratory Technician).
  • मरीन जोलॉजिस्ट्स (Marine Geologists).
  • ओसानोग्राफर्स (Oceanographers).
  • फार्मासिस्ट (Pharmacist).
  • प्लांट बायोकेमिस्ट.
  • साइंस अद्विसेर (Science Adviser).
  • टक्सॉनॉमिस्ट (Taxonomist).

एमएससी डिग्री (Msc degree) कैसे करे पूरी जानकारी

 1  12वीं पास करे एमकॉम कोर्स के लिए

अगर आपको एक रिसेसेअर्चेर बनना हो या फिर साइंस के रेलेटेड कुछ भी मास्टर बनना हो तो आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा साइंस (Science Subject) सब्जेक्ट से इसके बाद जैसे ही 12th पास कर लेते हो इसके बाद Bsc (Bachelor of Science) में एडमिशन लेना है.

 2  बीएससी (Bsc) की पढाई पूरी करे एमएससी में एडमिशन लेने के लिए

बीएससी कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको बीएससी कोर्स की पढाई पूरी करनी होगी जो पुरे 3 साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से मन लगा कर पढाई पूरी करनी है तभी आपको एंट्रेंस एग्जाम में बैठने दिया जायेगा लेकिन M।sc में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पढता है.

अगर आपको अपने देश के टॉप कॉलेज से एमएससी करना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा और अगर ऐसे ही किसी भी कॉलेज से करना चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे ऐसे कॉलेज है जो आपके मार्क्स को देखर एडमिशन दे देते है लेकिन टॉप कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

 3  एमएससी के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

अब आपको BSC पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना है एमएससी करने के लिए जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंट्रेंस के मार्क्स के अनुशार आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको एमएससी में एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले.

 4  एमएससी (MSC) की पढाई पूरी करे सारी

तो जैसे ही आपको एडमिशन MSC में मिल जाता है आपको पूरी धेयान से पढाई करना होता है और आपको पास करना होता है लेकिन एक बाद याद रहे आपको पूरी दिल से पढाई करना है एडमिशन लेने के बाद तभी आपको अच्छे सैलरी में जॉब मिल सकता है तो आप अपना एमएससी की पढाई पूरी करे अच्छे से.

एमएससी (Msc) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना एमटेक की पढाई कर सकते (What is M.Sc Course? how to do M.sc Course full information in hindi), (Qualification, Job full deatils infrmation in hindi) है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना.