How to Start Web Development Project | वेब डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कैसे सुरु करे

जब एक स्टूडेंट कॉलेज मैं web development का पढाई करता है तो हमेशा उसके मन में एक सवाल आता है की आगे जाके क्या करना है जिससे की एक बेहतर ज़िन्दगी आगे जा के जी सके और एक successful इंसान बन सके  लोग friends और family लोग आपको बहुत कहते हैं, की web developer का padhai कर लो या एक सॉफ्टेवरे इंजीनियर बन जाओ ऐसा कोई डिग्री कर लो और अगर आप वेब डेवलपर बनने का कोउर्से करते हो और अपना पढाई लगभग complete कर लेते हो तो आप वेब डेवेलोप करना चाहते हो और यही मन में सवाल अत है की how to start web development project , वेब प्रोजेक्ट कैसे डेवेलोप करे.

start web development project
start web development project

How to Start Web Development Project (वेब डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कैसे सुरु करे)

इसके लिए क्या क्या योगयता (ability) चाहिए करने के क्या क्या फायदे है पूरी जानकारी देने वाले है
वेब डेवलपमेंट बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप आसानी से अपने वेब्सीटेस को develop और design कर सकते हो लेकिन इस कोर्स को करना इतना इजी नहीं है इसके लिए आपको खूब म्हणत करना पड़ेगा सबसे पहले जान लेते हैं web developer और web designer क्या है फुल जानकारी.

वेब डेवलपमेंट क्या होता है? (What Is Web Development)

आज कल  वेब डेवलपमेंट यानि की नाम सुनते ही आपका ख़याल websites पे चला जाता है, website इंटरनेट से जुड़ा होता है यानि:- वेबसाइट बनाना डेटाबेस वेब बेस्ड सॉफ्टवेयर डोमेन होस्टिंग मैनेजमेंट यदि इस तरह के सारे चीजों को वेब डेवलपमेंट के अंतर्गत आते हैं.

किसी भी वेबसाइट का जो बैक साइड वर्क होता है, वेब डेवलपमेंट कहलाता है यानि की किसी वेबसाइट की किसी मेनू पर क्लिक करने पर किसी भी पेज का ओपन होना वेबसाइट पर search करने से सर्च के आगे डिस्प्ले होना या फिर डाटा स्टोर करना ये सब डेवलपमेंट का वर्क होता है। यानि की :- asp.net PHP PYTHON SQL etc.

वेब डिजाइनिंग क्या होता है (What is Web Designing)

वेब डिजाइनिंग यानि किसी वेबसाइट को डिज़ाइन करना यानि की वेब एप्लीकेशन डिज़ाइन करना है वेब डिजाइनिंग कहलाता है। एक वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास कला होना चाहिए या फिर डिजाइनिंग मैं इंटरेस्ट होना चाहिए उसके साथ ही आपको रंग के बारे में अच्छी समाज होना जरूरी है वेब डिजाइनिंग के अंदर वेबसाइट लुक इमेज ग्राफ़िक्स लेआउट मैं बहुत काम आता है जो एक वेब डिज़ाइनर को काम से काम इतना आना चाहिए और GUI (graphics user interface) वेब डिजाइनिंग करने के लिए HTML CSS JavaScript ये सब प्रयोग किया जाता है एक सुन्दर वेब पेज लेआउट बनाने के लिए.

Point to Start Web Project

वेब प्रोजेक्ट को डेवेलोप करने के लिए आपको स्टेप by स्टेप फॉलो करना होगा सबसे पहले गोआल फिक्स कीजिये की हमें बनाना क्या है इसके बाद आप उसे नेविगेशन डायग्राम में बनाये की किस तरह से ये काम करेगा इसके बाद फाइल को Finalize कीजिये की इसमें कितना फाइल होगा हमें क्या क्या बनाना है उसी हिसाब से finalize कीजिये.

  • फिक्स योर गोल
  • नेविगेशन डायग्राम
  • Finalize फाइल्स

गोल(Goal)फिक्स करे

सबसे पहले अपना गोल फिक्स कीजिये क्यूंकि जब आप शुरू करते हो तब बहुत जैड़ा confusion होता की आखिर कैसे शुरू करे इसलिए पहले अपना गोल को फिक्स कीजिये की आपको क्या बनाना है.

मैं आपको बुक रिकॉर्ड मैनेजमेंट का example दे कर बताऊंगा की आपको कैसे करना है इसके बाद आपको आईडिया हो जायेगा और आप इजी तरीके से कर सकते है.

नेविगेशन(Navigation)डायग्राम बनाना है

कई बार ऐसा होता है की जब हम सोच भी लेते है की हमको एक प्रोजेक्ट बनाना है लेकिन कई लोग बहुत जायदा कंफ्यूज हो जाते हो की उसमे कितना फाइल रहेगा या फिर क्या क्या पेज रहेगा कोनसी पेज रहेगा या फिर कौनसी फाइल रहेगा ये सब सोच नहीं पाते है.

इसलिए आप सबसे पहले नेविगेशन डायग्राम बनाये जिससे ये होगा की आप बिगिनर्स टाइम पे आपको दिकत न हो और आप अशानी तरीके से बना सकते हो इसलिए आप नेविगेशन डायग्राम को तैयार कीजिये. जब भी आप तैयार करते हो तब आप एक बड़ा सा शीट पे तैयार कीजिये ताकि आप easy तरीके से समझ पाए.

फाइल को finalize करो

इसके बाद आप अपना फाइल को finalize कीजिये की आपको कोण कोण सा फाइल बनाना है क्या क्या चीज का फाइल रहेगा सारा कुछ पहले आप सोचे इसके बाद finalize कीजिये क्यूंकि जब कोई स्टूडेंट एक beginners लेवल पे स्टार्ट करता है.

तब बहुत जायदा confusion मैं रहता है की आखिर कोनसा पेज के लिए कोनसा फाइल रहेगा यानि की कोनसा पेज के बाद कोनसा पेज मैं जाना है ये सरे चीजे इसके बाद आप अपना पूरा तैयारी अच्छे से कर लीजिये ताकि आपको कभी दिकत न हो और आप अशानी तरीके से कर ले अपना प्रोजेक्ट कम्पलीट क्यूंकि जब आप बिगिनर्स लेवल पे होते हो तब आपको बहुत सारा confusion होता
की आखिर मैं क्या करू कैसे मैं अपना प्रोजेक्ट बनाऊ ताकि अपने दोस्तो से आगे निकल पाओ.

 1  स्टेप्स

  • सबसे पहले एक शीट ले
  • नेविगेशन करे बुक रिकॉर्ड management का कितना पेज होना चाहिए।
  • इसके बाद ये decide करे की कोनसी पेज के बाद कोनसा पेज होना चाहिए।
  • Step done

 2  स्टेप्स

  • सबसे पहले decide करे लॉगिन पेज किस तरह होना चाहिए
  • एक ट्रांसपेरेंट glass ऐड किये
  • लॉगिन पेज मैं नाम और ईमेल का ऑप्शन फइलल करने का ऑप्शन बनाये
  • उसको एक div के अंदर मैं रखे है
  •  इतना करने के बाद आपका लॉगिन पेज ready

होम पेज क्रिएट करे

  • सबसे पहले होम पेज का लेआउट के बारे मैं सोचे
  • एक हैडर मैं एक लोगो ऐड करे
  • फिर एक बहुत बड़ा सा टेक्स्ट ऐड करे
  • एक बटन बनाये
  • इसके बाद लिंक क्रिएट किया उस बटन के अंदर
  • आपका होमपेज तैयार

ये मेरा बुक रिकॉर्ड मैनेजमेंट का example है आप अपने अनुशार डिज़ाइन करे

अगर ये पोस्ट अछ्हा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अगर कोई भी समस्या होता है किसी चीज के रिगार्डिंग तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते है

Leave a Comment