विज्ञापन (Advertising) के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

आज के समय में नौकरी की कमी नहीं है आप किसी भी क्षेत्र में चले जाओ आपको नौकरी मिल ही जाएगी बस आपको उस चीज के लिए एलिजिबल होना पड़ेगा। तब जा के आप उस फील्ड में नौकरी कर सकते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगी कि विज्ञापन क्या होता है (What is Advertising in Hindi), विज्ञापन के क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाएं (Advertising Me Career Kaise Banaye), विज्ञापन के क्षेत्र में क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? (Qualification For Advertising) इन तमाम चीजों के बारे में मैं आपको आज के इस आर्टिकल में बताऊंगी और आशा करूंगा कि आपको यह पढ़कर आसानी से विज्ञापन करियर के बारे में समझ में आ जाए।

आज का दौर विज्ञापन का दौर हो गया है। चाहे हम कुछ भी सामान खरीदने जाए; जब तक उस चीज का विज्ञापन नहीं देखते तब तक वह चीज हमें अच्छी नहीं लगती। आज के समय में हमें ब्रांडेड फोन ही क्यों ना लेने जाए पहले हम उस चीज का विज्ञापन देखते हैं तब जाकर उस चीज को खरीदने में interest दिखाते हैं। कभी-कभी आपके दिमाग में भी आता होगा कि यह विज्ञापन बनाते कौन लोग हैं? और यह हम कैसे कर सकते हैं ? आज मैं आपको इसी के विषय में बताने जा रही हूं।

Advertising Me Career Kaise Banaye

बहुत से लोग ऐसे है जो इस करियर फील्ड में जाना चाहते हैं क्यूंकि एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में नौकरी की कभी कमी नहीं होती है जिसके कारण बहुत से स्टूडेंट इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है लेकिन उनलोगों को सही जानकारी नहीं होती है की विज्ञापन का कोर्स करने में कितनी फीस लगती है (Advertising Course Fees) विज्ञापन का कोर्स करने के बाद हमें किस – किस फील्ड में जॉब मिल सकता है ? विज्ञापन के क्षेत्र में नौकरी के बाद हमें कितना सैलरी मिलता है (Advertising Me Salary) इन सभी चीजों के बारे में बताउंगी जिससे आपका हर सवाल का जॉब मिल जायेगा। बस आप आर्टिकल पूरा पढ़ना।

विज्ञापन क्या होता है (What is Advertising in Hindi)

अगर हम किसी भी सामान को बेचना या खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए हमको उसका कुछ प्रचार करना होता है; जिसके लिए हमें विज्ञापन की आवश्यकता पड़ती है ताकि लोग उसके तरह प्रभावित हो और उस समान को खरीद सके यानी विज्ञापन की जरूरत हमें अपनी वस्तु को लोकप्रिय बनाने के लिए होती है।

अगर में आपको थोड़ा ओर अच्छे से समझा पाऊं तो जब कोई कंपनी नई नई प्रोडक्ट को बनाती है तब उस प्रोडक्ट के बारे में कोई नहीं जनता ओर नाही कंपनी उस प्रोडक्ट को लोगों तक जलधि पहुंचा पाती है तो फिर ये सारे कंपनी विज्ञापन का रास्ता चुनती है और Advertising के जरिये ही अपना प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाती है और इससे लोगों तक जलधि प्रोडक्ट की जानकारी पहुँच जाती है जिसके कारण कंपनी का प्रोडक्ट फेमस होता है जिसके कारण कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होती है।

अब यहाँ पे एडवरटाइजिंग के भी बहुत सारे जॉब प्रोफाइल होते है जो में आपको निचे बताउंगी लेकिन इतना जान लीजिये की किसी भी चीज को प्रमोट करवाना ही विज्ञापन कहते है इसके लिए आपके अंदर क्वालिफिकेशन भी होना चाहिए अब ऐसा नहीं है की हर कोई ये काम को कर सकता है इसके लिए आपको पढाई करनी होती है। तो निचे सारे स्टेप बताई गई की Advertising me career kaise banaye बस आप आर्टिकल पूरा आखिरी तक पढ़ना।

Must Read: स्नो एक्सपर्ट (Snow Expert) में करियर कैसे बनाएं

विज्ञापन के क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाएं (Advertising Me Career Kaise Banaye)

दोस्तों अब सबसे पहले बात करते हैं की हमलोग अपना करियर विज्ञापन के क्षेत्र में कैसे बना सकते हैं तो में आपको बताना चाहती हूँ की इस फील्ड में अपना करियर बनाना इतना आसान नहीं है जितना आपको लगता है इसमें आपके अंदर सबसे जाएदा प्रैक्टिकल नॉलेज होना चाहिए। क्यूंकि आपको इसे प्रक्टिकली काम करनी होती है खेर, अगर आप इस करियर फील्ड में जाना चाहते हो तो आपको निचे बताये गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है।

 1  12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करें

अगर आप अपना भविष्य विज्ञापन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और आप इसमें काफी इंटरेस्टेड है तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा।

 2  विज्ञापन के क्षेत्र से ही बैचलर करें

उसके बाद आप विज्ञापन के क्षेत्र से ही बैचलर यानी स्नातक की डिग्री आपको हासिल करनी होगी। उसके बाद आप इसमें मास्टर की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं।

इसके उपरांत आप किसी भी संस्थान से विज्ञापन का कोर्स कर सकते हैं और डिग्री हासिल कर विज्ञापन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए पहला कदम रख सकते हैं।

 3  क्रिएटिव स्किल्स को अच्छा करें

इस क्षेत्र में पढ़ाई के साथ-साथ आपको रचनात्मक होना भी काफी जरूरी है और आपने मेहनत करने की क्षमता के साथ-साथ आत्मविश्वास भी काफी जरूरी है। जब आप विज्ञापन का कोर्स करते हैं उस समय आपको नई नई रचना शैली के विषय में बताया जाता है जिसमें आपको क्रिएटिव रहना काफी जरूरी है ताकि भविष्य में आप नई -नई रचना लेकर अपने विज्ञापन से लोगों को आकर्षित कर सके और लोग आपके पास खींचे चले जाएं।

आज के समय में विज्ञापन की काफी डिमांड है; चाहे वह छोटा सा चीज बिस्किट ही क्यों ना हो लोग; उसके लिए भी विज्ञापन ही ढूंढते हैं। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि कोर्स के साथ-साथ आप अपने माइंड को भी काफी एक्टिव और क्रिएटिव रखें तभी आप एक सफल कैरियर विज्ञापन के क्षेत्र में बना पाएगा।

Must Read: प्लांट पैथोलॉजी (Plant Pathology) में कैरियर कैसे बनाएं

विज्ञापन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification For Advertising)

दोस्तों अगर आप इस फील्ड में नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके कुछ योगयता होना चाहिए तभी आप इस फील्ड में काम कर सकते हैं अब ऐसा नहीं है की आपके पास डिग्री है लेकिन advertising के लिए ज्ञान नहीं है तो आपके लिए काफी दिकत हो सकता है किसी कंपनी में Job करने में। इसीलिए विज्ञापन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए आपके पास कुछ विशेष योग्यताएं होना काफी आवश्यक है। जैसे:-

  1. सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  2. 12th class के बाद आप ग्रेजुएशन यानी बैचलर की डिग्री विज्ञापन से संबंधित कोर्स में प्रवेश करके कर सकते हैं।
  3. इसके बाद आप इसमें मास्टर की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं।
  4. पढ़ाई के साथ-साथ आप में रचनात्मक गुण भी होने चाहिए ताकि आप नई -नई रचनाओं को creat कर सकें।
  5. आप में कई कार्य एक साथ करने की क्षमता होनी चाहिए।
  6. आपके पास लोगों को समझने का नजरिया होना चाहिए ताकि आप उनकी आवश्यकताओं को समझे और उसी अनुसार विज्ञापन बना सकें।
  7. आपको किसी भी चीज को अच्छी तरह represent करना आना चाहिए।
  8. आपका खुद में कॉन्फिडेंट होना काफी जरूरी है।
  9. आप में लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा यानी कॉन्पिटिशन करने की क्षमता भरपूर होनी चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है; जिसमें आज के समय पर कंपटीशन काफी बढ़ गया है।
  10. आपका आचरण अच्छा होना चाहिए तथा चीजों को नेतृत्व करने की क्षमता भी होनी चाहिए।

विज्ञापन का कोर्स करने की फीस (Advertising Course Fee)

अगर आप विज्ञापन का कोर्स किसी सरकारी संस्था से करना चाहते हैं तो इसकी फीस आपको कम लगेगी; किंतु अगर आप यह कोर्स कोई प्राइवेट संस्था से करते हैं तो इसकी फीस ज्यादा लग सकती है। अलग-अलग संस्था में अलग-अलग फीस का प्रावधान है। अगर एक अनुमान से बताया जाए तो इस कोर्स की लगभग फीस ₹100000 तक हो सकती हैं।

इसके अलावा कुछ कुछ संस्थानों में छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप का भी प्रावधान है। जिसमें आप कड़ी मेहनत करके छात्रवृत्ति पास कर सकते हैं और आपको पैसे भी काफी कम लगते है।

विज्ञापन का कोर्स करने से किस -किस फील्ड में Jobs मिल सकते हैं?

विज्ञापन का कोर्स करना काफी आसान होता है। इसके लिए सिर्फ आपका माइंड क्रिएटिव होना चाहिए और आप में नई नई रचना करने की क्षमता होनी चाहिए। अगर आप विज्ञापन का कोर्स कर लेते हैं तो ऐसे कई सारे फील्ड्स है; जिसमें आपको आसानी से जॉब मिल सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. प्राइवेट व सरकारी कंपनियों में विज्ञापन विभाग के अंतर्गत नौकरी
  2. अखबारों, पत्रिकाओं जैसे विभाग में रोजगार
  3. रेडियो और टीवी के व्यापारिक विभाग में रोजगार
  4. मार्केट रिसर्च कंपनियों में रोजगार
  5. फ्रीलांसर से जो कि आज के समय में सबसे बेहतर ऑप्शन है किसी भी विज्ञापन उम्मीदवार के लिए.. इत्यादि।

Must Read: Multimedia Designer Kaise Bane

Job profile

दोस्तों अब बात करते हैं की इस फील्ड में आप किस तरह का जॉब पा सकते हैं वैसे मैंने ऊपर में बताया है की आप किस- किस फील्ड में जॉब कर सकते हैं। तो अब बात करते हैं JOB profile के बारे में तो निचे निम्नलिखित प्रकार का जॉब प्रोफाइल है जो कुछ इस प्रकार से है:-

  • public relations director
  • creative director
  • copywriter
  • advertising manager
  • sales manager
  • marketing communications director advertising agency

Best Advertising Colleges in India

अब बात करते हैं की हमारे देश में एडवरटाइजिंग कोर्स करने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौनसा है क्यूंकि अगर आप अच्छे कॉलेज से पढाई करते हो तो आपको जॉब मिलने का चांस जाएदा होती है इसीलिए आपको निचे बताये गए कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हैं लेकिन इसमें से कुछ कॉलेज है जो Entrance एग्जाम लेती है फिर आपका एडमिशन होता है। खेर आप ये सारे कॉलेज से graduate and post-graduate courses कर सकते हैं।

  • मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन (MICA)
  • MCRC, Jamia Millia Islamia
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन (IIMC)
  • नेशनल इंस्टीटूट्स ऑफ़ एडवरटाइजिंग, नई दिल्ली
  • Wigan & Leigh College, New Delhi
  • सरदार पटेल कॉलेज ऑफ़ कम्युनिकेशन & मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • Indira Gandhi National Open University

विज्ञापन के क्षेत्र में सैलरी (Advertising Salary)

विज्ञापन एक ऐसा क्षेत्र है जो कि आपके अनुभव पर निर्भर करता है जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ते रहता है; वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ते जाते हैं। शुरुआती समय में अगर आप विज्ञापन के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं तो इसकी सैलरी 10,000 से ₹20000 तक हो सकती है; किंतु समय के साथ-साथ आपके अनुभव पर यह सैलरी भी बढ़ती चली जाती है और एक समय ऐसा आता है कि आप महीने भर में लाखों रुपए तक इससे कमा सकते हैं।

इस फील्ड में सबसे बड़ी बात है की बस आपको मेहनत करके अच्छा काम करना है इसके बाद आपके वेतन के बारे में कभी सोचना नहीं पड़ेगा तो आप जहाँ भी काम करे आप मेहनत से करे आपको कभी भी वेतन की फ़िक्र नहीं होगी क्यूंकि इस फील्ड में salary बहुत जाएदा है।

Must Read: मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने

Conclusion

अगर में आपको आखिरी सब्दो में कहना चहुँ तो बस इतना कहना चाहती हूँ की आप Advertising में अगर करियर बनान चाहते हो तो पूरी जान लगा कर काम करें और कोसिस करें इस फील्ड में अच्छा करने की ताकि आपके लिए अच्छा हो सके। खेर, जो भी मैंने ऊपर बताई है उसको आप धेयान से पढ़ना और समझने की कोसिस करना ताकि आप सही तरीके से निर्णय इस फील्ड के लिए ले सको।

आज के आर्टिकल में मैंने आपको विज्ञापन से संबंधित बातों को बताया। इसमें मैंने आपको बताया कि विज्ञापन क्या होता है? विज्ञापन के क्षेत्र में कैरियर किस तरह से बना सकते हैं? (Career in Advertising in Hindi) विज्ञापन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए ? विज्ञापन का कोर्स करने में कितनी फीस लगती है ? विज्ञापन का कोर्स करने से किस -किस फील्ड में जॉब मिल सकते हैं ? (Job Oportunity in Advertising Field) विज्ञापन के क्षेत्र में सैलरी कितनी मिलती है? इन तमाम चीजों के बारे में मैंने आपको आज की इस आर्टिकल में बताएं और आशा है आपको यह पढ़कर विज्ञापन से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ अवश्य साझा करें और अगर आपके मन में से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment