सीडीपीओ क्या है CDPO कैसे बने पूरी जानकारी

आज के समय में बहुत से लोग हैं जो कि समाज की सेवा करना चाहते हैं। जिससे हमारा समाज का कल्याण हो सके तो आज मैं आपको कुछ ऐसे ही एक पोस्ट के बारे में बताने जा रही हूं। जिसमें नौकरी पाकर आप समाज तथा बच्चों की सेवा कर सकते हैं। आज मैं आपको सीडीपीओ क्या है (What is CDPO in Hindi) सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने (How to become a CDPO Officer in Hindi) सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Eligibility For CDPO) इन विषयों के बारे में बताने जा रही हूँ आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी और इसे पढ़कर आपको सीडीपीओ ऑफिसर के तहत काफी हद तक जानकारी मिल जाएगी।

आज की दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो बच्चो से बे इम्तिहां मोब्बत करते हैं उन्हें बच्चों का ख़याल रखने में बड़ा मज़ा आता है वैसे लोगों के लिए सीडीपीओ ऑफिसर जरूर बनना चाहिए क्यूंकि इसमें आप समाज के बच्चों के ख़याल रखते हैं जैसे की बच्चों की देखभाल करना, उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना, हेल्थ से संबंधित समस्याओं को सुलझाना ये सब एक CDPO Officer ही करता है तो आप सोचते होंगे की कैसे हम भी एक सीडीपीओ ऑफिसर बन सकते हैं। तो इसके लिए आपको बहुत जाएदा मेहनत करना होगा साथ ही आपके अंदर ये जूनून होना चाहिए की मुझे सीडीपीओ ऑफिसर बनना है।

CDPO Officer Kaise Bane

दोस्तों जब आप कुछ बनना चाहते होंगे तो उसके बारे में आप पूरी तैयारी के साथ जानकारी भी रखते होंगे ताकि आप उस फील्ड में सफल हो पाए तो इसीलिए आपको सीडीपीओ ऑफिसर की भी जानकारी पूरी रख ले अगर आप ये बनना चाहते हैं तो, और आपको कभी घबराना नहीं है क्यूंकि में आपको बताउंगी की CDPO ऑफिसर की आयु सीमा क्या होती है? CDPO ऑफिसर का काम क्या होता है? CDPO ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ? ये सब बताने की पूरी कोसिस करुँगी बस आप ये आर्टिकल पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Most Read: क्रिकेटर (Cricketer) कैसे बने

सीडीपीओ क्या है (What is CDPO in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले बात करतें हैं की सीडीपीओ का फुल फॉर्म क्या होता है तो CDPO का Full Form (Children Development Project Officer) होता है जिसे हिंदी में हम ‘बाल विकास परियोजना अधिकारी’ कहते हैं।

यह राज्य में एक ऐसे सरकारी ऑफिसर होते हैं जो पूरे राज्य के नवजात बच्चों और छोटे शिशु का भरण पोषण और उनका स्वास्थ्य का रिपोर्ट रखते हैं। हमें भी पता है कि हमारा देश के भविष्य बच्चे ही हैं। अगर बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी हमारा देश भी आगे चलकर उज्जवल हो पाएगा। साथ ही इनका काम नवजात बच्चों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के ऊपर भी विशेष ध्यान देना होता है, ताकि उन का भरण -पोषण अच्छे से हो ताकि नवजात शिशु का जन्म स्वस्थ पूर्वक हो ओर कोई भी बच्चा कुपोषित पैदा ना हो सके।

दोस्तों हर राज्य के सरकार सीडीपीओ ऑफिसर को नियुक्ति करता है जिससे हमारे देश के सभी बच्चों के स्वास्थ्य और सही तरीके से Development हो पाती है। और इसका रिपोर्ट भी रखते हैं साथ ही राज्यों में बाल विकास परियोजना के आधार पर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए तथा गर्भवती महिलाओं को भी कई तरह का सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। साथ ही सीडीपीओ अधिकारी राज्य सरकार के वे सारे योजनाओं को लागू करने के काम करती है और सही तरीके से उन योजनाओं को चलती है जिससे बच्चों की मरने की संख्या बहुत ही कम हुई है।

सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता (Eligibility For CDPO Officer)

अगर आप एक CDPO ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप में सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है:-

  1. सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक यानी की ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना जरूरी है।
  2. इसके अलावा आप में मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए।
  3. आपका आगे- पीछे कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  4. आपको भारतीय नागरिक भी होना चाहिए

उम्र सिमा (Age Limit)

अगर आप CDPO Officer बनना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

इसके अलावा सरकार के द्वारा महिलाओं तथा आरक्षित वर्ग और विकलांग लोगों के लिए आयु सीमा में कुछ वर्षों की छूट दी जाती है।

Most Read: कंप्यूटर साइंस (Computer Science) क्या है कैसे करे

सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने (How to Become a CDPO Officer in Hindi)

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया अगर आप एक CDPO ऑफिसर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी महाविद्यालय से स्नानतक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। उसके बाद राज्य सरकार द्वारा ही राज्य की सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

 1. 12th पास करें अच्छे मार्क्स से

दोस्तों सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करना है अच्छे Marks से ताकि आपका दाखिला 12th Class में किसी अच्छे कॉलेज में हो इसके बाद आपको 12th को पास करना है और कोसिस करें की आपका Marks अच्छा आये ताकि आपके लिए आगे की पढाई करने में आसानी हो तो आप 12th पास करें अच्छे मार्क्स से।

 2. Graduation की डिग्री पूरी करें

जैसे ही आप 12th पास कर लेते हो अच्छे मार्क्स से इसके बाद आपको Graduation की पढाई करना होता है तो आप Graduation की डिग्री पूरी करें और आप इसमें पूरी मेहनत के साथ पास होएं साथ ही अच्छे अंक भी लाये।

 3. सीडीपीओ पद के लिए आवेदन करें

दोस्तों जैसे ही आप Graduation की डिग्री पूरी कर लेते हैं इसके बाद राज्य सरकार CDPO पोस्ट के लिए सिविल सर्विसेज एग्जाम को आयोजित करती है तो आपको सीडीपीओ पद के लिए आवेदन करना होगा तो आप आवेदन करें।

 4. सीडीपीओ पद के लिए एग्जाम दें

दोस्तों जैसे ही सीडीपीओ पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं इसके बाद आपका परीक्षा लिया जाता है और यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, पहली दो परीक्षा लिखित होती है और तीसरे चरण की परीक्षा में इंटरव्यू लिया जाता है। अगर आप यह तीनों परीक्षाएं पास कर लेते हैं तब आप एक सीडीपीओ ऑफिसर बन सकते हैं।

 5. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

CDPO ऑफिसर बनने के लिए जो पहले परीक्षा ली जाती है उसे प्रारंभिक परीक्षा कहते हैं और दूसरे चरण की परीक्षा को मुख्य परीक्षा कहा जाता है तथा तीसरे चरण की परीक्षा का इंटरव्यू कहा जाता है।

पहले चरण की परीक्षा यानी प्रारंभिक परीक्षा में आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है जिसके तहत आप से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और सारे प्रश्न सामान्य ज्ञान विषय से होते हैं। तो आपको पहले चरण की परीक्षा पास करना है।

 6. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

जब आप पहले चरण की परीक्षा को पास कर लेते हैं तभी आप दूसरे चरण की परीक्षा देने के काबिल बनते हैं अन्यथा आप दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एग्जाम नहीं दे पाते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा इसमें आपको कुल 3 घंटे की समय दी जाती है जिसमें 300 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 100 सामान्य हिंदी से पूछे जाते हैं और इसके अलावा सामान्य अध्ययन, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और समाज कल्याण विषय से भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं। और उसमें सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के ही होते हैं। तो आपको दूसरे चरण की परीक्षा भी पास करना है।

 7. Interview

अगर आप दूसरे चरण को भी पास कर लेते हैं तब सबसे अंतिम में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो कि काफी आसान होता है। लेकिन काफी बच्चे इस दौरान डर जाते हैं। जिस कारण से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता। इसके लिए आपको अपने अंदर आत्मविश्वास जगाना काफी जरूरी होगा। इसके अंतर्गत आप से इंटरव्यू में समाज कल्याण से प्रश्न पूछे जाते हैं, क्योंकि आप जिस भी डिपार्टमेंट में आने जा रहे हैं; वह समाज के कल्याण से जुड़ा हुआ है। इसलिए आपको इस विषय में जानकारी बहुत हद तक होना काफी जरूरी है।

अगर आप यह तीनों चरणों परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं तब आप CDPO ऑफिसर के रूप में नियुक्त किए जाते हैं।

सीडीपीओ ऑफिसर क्या काम करता है

दोस्तों आपको मालूम होगा की सीडीपीओ ऑफिसर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है वैसे इसका काम बहुत होता है लेकिन एक CDPO Officer के मुख्य कार्य बता रही हूँ जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. अपने राज्य में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखना।
  2. और यह अपने राज्य में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट बनाते हैं और यह भी सुनिश्चित करते हैं कि उनके राज्य में कोई भी कुपोषित बच्चा ना हो।
  3. दूसरे अफसरों के मुकाबले इनका काम में काफी जिम्मेदारी भरा होता है, क्योंकि हमारे देश की भविष्य बच्चे ही होते हैं। अगर उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी हमारा देश भी तरक्की कर पाएगा और इसका भी भविष्य अच्छा हो पाएगा।

सीडीपीओ ऑफिसर की वेतन (CDPO Salary)

सीडीपीओ ऑफिसर बन जाने के बाद आप को सैलरी बहुत ही अच्छे मिलते हैं साथ ही हर राज्य में CDPO अधिकारी का वेतनमान अलग अलग होता है, फिर भी अगर अनुमान से कहा जाए तो एक सीडीपीओ ऑफिसर का वेतन लगभग 9300 से ₹34800 तक होता है और उन्हें ग्रेड पर भी अलग से मिलता है।

वेतन के अलावा भी CDPO अधिकारियों को कई सारी सरकारी सुविधाएं दी जाती है। जैसे:- सरकारी वाहन, निवास स्थल, टेलीफोन, बिजली, पेंशन इत्यादि सुविधाएं जो कि उन्हें फ्री में दी जाती है।

वेतन के अलावा भी इन अवसरों को समाज में काफी अच्छा रुतबा होता है, उन्हें लोग सम्मान की दृष्टि से देखते हैं जो कि एक आम आदमी के लिए काफी जरूरी होता है।

Most Read: नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने

Conclusion

दोस्तों हमेशा एक बात याद रखना की आप जो बनना चाहते है उसमे पूरी जान डाल देना यानी की आपको पूरी मेहनत के साथ आपको अपने तरीके से तैयारी करना है और जब तक कामयाबी हासिल न हो आपको पीछे मूड कर नहीं देखना है आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको सीडीपीओ ऑफिसर के बारे में बताया की

सीडीपीओ क्या है (CDPO Kya Hai)
सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने (CDPO Kaise Bane)
सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
CDPO ऑफिसर बनने की आयु सीमा क्या है ?

इन तमाम विषयों के बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया। आशा है कि आपको यह पढ़कर सीडीपीओ ऑफिसर की अधिकतम जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment