सीक्यू (CQ) क्या है पूरी जानकारी – CQ Full Form in Hindi

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही दिलचस्प चीज बताने जा रही हूं, जिसके विषय में आप में से अधिकतर को पता ना के बराबर होगा और अगर आपने से किसी ने उसका नाम सुना भी होगा तो कभी गौर नहीं किया होगा। किंतु यह आपके भविष्य को संवारने के लिए काफी जरूरी होता तो आज मैं आपको बताऊंगी कि सीक्यू क्या होता है (What is CQ in Hindi), सीक्यू का क्या फुल फॉर्म होता है (CQ Full Form in Hindi) इन तमाम चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूं और आशा है आप को यह पढ़कर चीजों से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तों आज के समय में लगभग हर जगह अलग अलग तरह का लोग पाए जाते हैं अगर आप अपने ही देश में अपने स्टेट को छोड़कर किसी दूसरे स्टेट में जाते हो तो वहां का संरकृति अलग होता है यानी की बोलने का भाषा, रहने खाने का तोर तरीका या फिर कपडे पहनने के तरीका बिलकुल अलग अलग होता है। तो आपको CQ लेवल यही चीज बताता है की आप अगर दूसरे जगह जाते हो तो वहां की कल्चरल में कितना जलधि खुद को अपना पाते हो। यानी की आप दूसरे जगह की चाल चलन को कितना जलधि फॉलो कर पाते हो तो इसी चीज को हमलोग सीक्यू लेवल से जान पाते हैं।

CQ Full Form in Hindi

आजकल इसका प्रयोग Interview के दौरान कैंडिडेट को सेलेक्ट करने के लिए उसका CQ level जांचते हैं ताकि आगे कोई दिकत न हो तो इसीलिए आपको IQ level के बारे में जानकारी होना चाहिए। क्यूंकि कई बार लोग इंटरव्यू में IQ level कम होने कारण पास नहीं कर पाते हैं। खेर, में आपको पूरी जानकारी दूंगी की सीक्यू लेबल कैसे मापा जाता है (How to Check CQ Level), CQ लेबल अच्छा होने के क्या-क्या फायदे हैं ? CQ लेबल बढ़ाने की टिप्स? तो इन सबकी बारे में पूरी जानकारी देंगे इसीलिए ये आर्टिकल पूरा आखिरी तक पढ़ते रहना।

Must Read: Advertising के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

सीक्यू का क्या फुल फॉर्म होता है (CQ Full Form in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले जानते हैं की सीक्यू का फुल फॉर्म क्या होता है। तो CQ का Full Form ‘कल्चरल कोशचेंट‘ होता हैं।

अब आप में से अधिकतर को उसके फुल फॉर्म से समझ नहीं आया होगा कि यह CQ क्या होता तो आपको आसान भाषा में यह बता दें किसी भी  देश या समुदाय के लोगों से जब भी मिलते हैं या बात विचार करते हैं तो उनके साथ रहते- रहते हम उनकी भाषा को अपनाने की कोशिश  करने लगते हैं और उसे बोलने की भी कोशिश करते हैं। उनके जैसे हाव -भाव को अपनाते हुए हम उनसे बहुत ही ज्यादा करीबी रिश्ता बना लेते हैं और उसी कल्चर को हमारे समाज में ‘कल्चर कोशचेंट’ यानी CQ कहा जाता है।

अगर आपको फिर भी CQ के बारे में समझ नहीं आया तो चलिए अब आपको CQ के बारे में विस्तार पूर्वक समझाती हूं।

सीक्यू क्या होता है (What is CQ in Hindi)

सीक्यू जिसका नाम भी आप लोगों में से बहुत तो ने पहली बार सुना होगा या फिर नाम सुना भी होगा तो उसके बारे में आप में से बहुतों को पता नहीं होगा तो आज मैं आपको इसी विषय में बताने जा रहा हूं।

आपको यह बता दे कि जब कोई कंपनी किसी नई उम्मीदवार को जॉब ऑफर करती है तो सबसे पहले कंपनी उस उम्मीदवार का सीक्यू लेवल चेक करती है यानी की आप कभी भी कंपनी में जाते हैं आपसे इंटरव्यू के दौरान आपका आइक्यू लेवल (IQ Level) तो चेक किया जाता है साथ ही साथ आपका सिक्योर लेबल भी चेक किया जाता है यानी आप जिस भी सोसाइटी से बिलॉन्ग कर रहे हो आप को उसकी भाषा आती है या नहीं है उनके जैसा हाव-भाव आप अपना पाते हैं या नहीं या यह किसी भी कंपनी में नौकरी करने वालों के लिए बहुत जरूरी होती है जिस कारण से कंपनी आपका CQ लेवल चेक करती है।

सीक्यू लेबल यानी आप जहां भी जाएं वहां का हाव-भाव और वहां की लैंग्वेज आपको आना या उसे अपनाने की कोशिश करना ताकि सामने वाले के मन में आप पॉजिटिव असर डाल सके; यही चीज आपके CQ लेबल को दर्शाता है।

आज के समय में बहुत से लोगों के पास IQ level होता है और उन्हें बहुत सी जानकारी भी ऐसी होती है; जो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। किंतु कंपनी किसी भी लोग को तभी जॉब ऑफर करती है; जब आइक्यू लेवल के साथ-साथ उसमें सीक्यू लेबल भी अच्छा होता है। इसीलिए आज के समय में इस ग्लोबल विलेज में अगर आपको तब्दील होना है तो आपका CQ level काफी अच्छा होना चाहिए। जिससे आपका भविष्य बेहतर हो सके और आपको इसकी जरूरत हमेशा पड़ती रहती है।

Must Read: Audiology में करियर कैसे बनाएं

CQ की आवश्यकता Interview के दौरान  क्यों पडती है

अक्सर जब भी हम किसी परीक्षा को देते हैं तो लिखित परीक्षा पास करने के बाद हमें कुछ पोस्ट के लिए या फिर कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और अधिकतर लोगों को यह पता होगा कि लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

अधिकतर लोगों को यह काफी आसान भी लगता है; क्योंकि वह इस दौर से कई बार गुजरते हैं। जिस कारण उन्हें कॉन्फिडेंट हो जाता है और वह इंटरव्यू से नहीं घबराते। किंतु क्या आपको पता है कि इंटरव्यू के दौरान किस -किस चीज की जरूरत पड़ती है। आप में से अधिकतर का जवाब यही होगा कि आपका IQ लेवल काफी तेज होना चाहिए और यह सही भी है। अगर आप का IQ लेवल यानी presence of mind इंटरव्यू के दौरान काम नहीं करेगा तो आप किसी भी सवाल का जवाब सही ढंग से नहीं दे पाएंगे;

किंतु इसके साथ-साथ इंटरव्यू लेने वाले आपका CQ लेवल भी देखता है; ताकि आप जॉब के बाद किसी जगह सही ढंग से रह पाते हैं या नहीं। लोगों के साथ आपका बात विचार करने का तरीका क्या होता है? इन सभी चीजों की जांच इंटरव्यू के दौरान आप से की जाती है। इसीलिए अधिकतर लोग अच्छा IQ  लेवल होने के बावजूद इंटरव्यू के दौरान छाट दिए जाते हैं। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि अपने आइक्यू लेवल को बढ़ाने के साथ-साथ सीक्यू  लेवल को भी बढ़ाए ताकि भविष्य में अच्छे तरक्की कर पाए।

सीक्यू कहां- कहां जरूरी होता है?

अगर आपका सपना है कि आप भविष्य में दुनिया के अलग-अलग देशों में जा कर रहे और वहां की कंपनियों में काम करें और वहां की कंपनियां आपको जॉब ऑफर करें तो इसके लिए सीक्यू लेवल की काफी आवश्यकता पड़ती है; यानी अगर आपको ग्लोबल कैरियर बनाना है तो आपको इसमें प्रोफेशनल होना काफी जरूरी है।

कभी-कभी हमें ऐसे जगह जॉब ऑफर हो जाती है जहां का कल्चर हमारी कल्चर से बिल्कुल अलग होता है इस समय आपका सीक्यू लेवल अच्छा होना काफी जरूरी है तभी आप कामयाबी हासिल कर उस जॉब को पा सकते हैं और उस जगह टिके रह सकते हैं इसीलिए कई कंपनियों में आजकल IQ से ज्यादा CQ लेवल चेक करना शुरू कर दिया गया है और यह काफी हद तक जरूरी भी है।

Must Read: Snow Expert Details in Hindi

सीक्यू लेबल कैसे मापा जाता है (How to Check CQ Level)

अगर आपसे किसी विषय के बारे में कोई दूसरा जानना चाहता है तो जाहिर सी बात है वह आपसे प्रश्न करेगा और यह जानने का प्रयास करेगा कि आपको उस विषय में मालूम है या नहीं वैसा ही CQ लेबल मापने के लिए भी किया जाता है ।CQ level मापने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. सीक्यू ड्राइव यानी आपको दूसरे कल्चर या उसके संस्कृति के बारे में जानने की ख्वाहिश है या नहीं।
  2. CQ नॉलेज यानी आपको किसी भी समुदाय के बारे में जानकारी कितना है और आप उस विषय में कितना जान पाते हैं इसी समय होना भी आपके CQ लेबल को ही मापता है।
  3. अगर आप किसी दूसरे समुदाय के लोगों के साथ बात विचार करते हैं; उनका हाव-भाव जानने की कोशिश करते हैं तो CQ लेवल चेक करने के लिए आपसे उन लोगों के द्वारा तालमेल बैठाने के लिए आपके क्या विचार है यह भी आपसे जाने जाते हैं।
  4. उन अलग समुदाय के लोगों के साथ रह पा रहे हैं या नहीं। घुल- मिल पा रहे या नहीं यह भी आपके CQ level को मापता है।
  5. आपका विचार और दूसरों के साथ रहने की क्षमता ही आपके सीक्यू लेवल को दिखाता है अगर आपका CQ level अच्छा हुआ तो जाहिर सी बात है आप इन सवालों का जवाब अपने नजरिए से देंगे और अपने देश और समुदाय को देखते हुए देंगे। किंतु अगर आपका CQ level अच्छा नहीं हुआ तो आपसे सवाल पूछने वाला यह खुद ब खुद वह जान जाएगा।

किंतु कहीं-कहीं ‘मिशिगन इंटेलिजेंट सेंटर‘ भी होते हैं जिनके तहत सीक्यू लेवल की जांच की जाती है। इस सेंटर की मदद से अब तक बहुत से यूनिवर्सिटीओं में भर्तियां की गई है। जैसे:- ब्लूमबर्ग और मिशिगन यूनिवर्सिटी इत्यादि।

CQ बढ़ाने के लिए Tips

अगर आप अपना CQ लेवल बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स लेकर मैं हाजिर हूं तो चलिए उस विषय के बारे में  जानते हैं:-

  1. सबसे पहले CQ कोई पढ़ने की चीज नहीं है; इसे हम धीरे-धीरे ही सीख सकते हैं या फिर अगर आपको अपने अंदर से CQ लेबल को विकसित करना है तो आपको इसके लिए समय देना होगा।
  2. अगर आप बाहर की दुनिया से परिचित है तो आपके लिए यह काफी आसान साबित हो सकता है; किंतु अगर आप बाहर की दुनिया से पहली बार मिलने जा रहे हैं तो आपके लिए यह मुश्किल भी हो सकता है।
  3. कोई-कोई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे लोगों के साथ बात विचार कर उनकी बातों को सहन नहीं कर पाते हैं या उन से तालमेल नहीं बिठा पाते हैं तो अगर आपको अपना CQ लेबल बढ़ाना है तो सबसे पहले आपको अपने आप को शांत रखने के काफी आवश्यकता है; इसके लिए आप चाहे तो कुछ महीने का कोर्स से कोचिंग के द्वारा कर सकते हैं।

CQ Level अच्छा होने के फायदे

अगर आपका सी क्यू लेवल अच्छा है तो आपको ऐसे बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जैसे:-

  1. आपको आसानी से विदेशी कंपनी में नौकरी मिल सकती है।
  2. अगर आपका CQ अवेलेबल अच्छा है तो सिर्फ आपको विदेश की कंपनियों में नौकरी ही नहीं बल्कि नौकरी के साथ-साथ आपकी तरक्की भी काफी तेजी से होती है।
  3. आपको अपने देशो में कहीं भी नौकरी मिल सकती है और आप एक अच्छे प्रोफेशनल जॉब पा सकते हैं इसमें आपको जाएदा मेहनत करने की आवशयकता नहीं पड़ेगी।

Must Read: Plant Pathology में कैरियर कैसे बनाएं

Conclusion

अगर में आपको आखिरी सब्दो में कहूं तो बस इतना कहना चाहती हूँ की आप खुद को इतना बेहतर बनाओ की आपको कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है। अब ऐसा नहीं है की अगर आपके अंदर सीक्यू लेवल नहीं है तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी। बहुत नौकरी मिलेगी लेकिन आपको उस फील्ड में जलधि कामयाबी नहीं मिलेगी। क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की हमलोग किसी दूसरे जगह का भाषा समझ नहीं पाते है जिसके कारण हमलोग को नौकरी करने में परेशानी होती है तथा अपनी बाते किसी से कह नहीं पाते है। जिसके कारण हमलोगों को नौकरी को छोड़ना पद जाता है।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको सीक्यू लेबल के बारे में बताया। आज मैंने आपको बताया की सीक्यू का क्या फुल फॉर्म होता है? (CQ ka full form kya hai), सीक्यू क्या है? (CQ Details in Hindi), इंटरव्यू के दौरान सीक्यू की आवश्यकता क्यों पड़ती है? इन तमाम चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया और आशा है कि आप को यह पढ़कर चीजों के बारे में अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर थोड़ा भी अच्छा लगा और इससे आपको जानकारी मिली तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा और फिर भी अगर आपके मन में अभी भी CQ से संबंधित कोई प्रश्न हो  तो बेझिझक आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए काफी अनमोल होता है।

धन्यवाद!

Leave a Comment