फ़ूड इंस्पेक्टर (Food Inspector) क्या है कैसे बने | योगयता, वेतन

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की फ़ूड इंस्पेक्टर क्या है (What is Food Inspector in Hindi) फ़ूड इंस्पेक्टर कैसे करे पूरी जानकारी (How To becoma a Food Inspector in Hindi) फ़ूड इंस्पेक्टर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For Food Inspector) और फ़ूड इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है (Food Inspector Salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

Food inspector kaise bane jankari
pic: pixabay

दोस्तों हर एक राज्य में खाद्य आपूर्ति विभाग में एक अफसर होता है जो कि खाद्य सामग्रियों की जांच करता है। यह एक सरकारी पद होता है और हर एक मध्यमवर्गीय छात्र का सपना यही होता है कि वह पढ़ लिख कर एक अच्छे सरकारी नौकरी हासिल करें और एक एक अच्छा सरकारी अफसर बने। आज हम इस आर्टिकल में फूड इंस्पेक्टर के बारे में जानेंगे। अगर आप फूड इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं।

फूड इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा। इसमें मैं आपको फूड इंस्पेक्टर से संबंधित निम्नलिखित जानकारी दूंगा आज हम इन सारे जानकारियों को बहुत विस्तार से जानेंगे।

फ़ूड इंस्पेक्टर क्या है (What is Food Inspector in Hindi)

फूड इंस्पेक्टर (Food Inspector) एक ऐसा officer होता है जो कि खाद्य सामग्रियों की जांच करता है. फूड इंस्पेक्टर हर एक राज्य के हर जिले में होता है वह अपने जिले के खाद्य भंडारों में खाद्य सामग्रियों की जांच करता है. Food Inspector अपने जिले के जितने भी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार हैं या गोदाम हैं उन सब की नियमित जांच करता है. ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि वहां पर जो खाद्य सामग्री हैं वह लोगों के लिए अच्छे हैं और अच्छे quality के हैं।

Food Inspector अपने जिले के जितने भी राशन वितरण का दुकान है जहां पर आप को राशन कार्ड पर बहुत ही कम कीमतों में अनाज दिया जाता है उन दुकानों की नियमित रूप से जांच करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उन दुकानों में लोगों को कोई मिलावटी सामान तो नहीं दिया जा रहा है और लोगों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की क्वालिटी की भी जांच करते हैं।

Food Inspector अपने जिले के जितने भी सरकारी स्कूल है वहां भी नियमित रूप से जांच करते ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि स्कूल में पढ़ रहे हैं बच्चों को अच्छी क्वालिटी का भोजन मिल रहा है। अगर उनके जिले में कोई भी ऐसा दुकान या पीडीएस राशन भंडार जो कि मिलावटी सामान लोगों को दे रहा है तो उन दुकानों पर जांच करने का आदेश सी फूड इंस्पेक्टर ही देते हैं।

Food Inspector का काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके जिले में जितने भी लोग हैं उनको अच्छी क्वालिटी का खाद्य सामग्री प्राप्त हो।

फूड इंस्पेक्टर अपने जिले के जितने भी खाद्य सामग्री बनाने वाले फैक्ट्री और  जितने भी food distributor उन सब की नियमित रूप से जांच करते हैं और यह देखते हैं कि यह  factory and distributor सुरक्षा मानकों तथा स्वच्छता मानक का पूरी तरह से ध्यान रख रहे है क्या नहीं? अगर इनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है।

फ़ूड इंस्पेक्टर बनने की योगयता (Eligibility For Food Inspector)

  • Food Inspector बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science, Commerce, Arts इनमें से किसी भी विषय से 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
  • उसके बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होती है।
  • अगर आपने physics, chemistry, biology विषय से स्नातक (Graduation) किए हैं तो आपको थोड़ा plus point मिलेगा।

उम्र सिमा (Age Limit)

फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा को देने के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

दोस्तों इस आयु सीमा में अलग-अलग राज्यों में थोड़ा बहुत परिवर्तन होते रहता है पर औसतन आपकी आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Food Inspector skills

  • फूड इंस्पेक्टर को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है
  • फूड इंस्पेक्टर की सुनने तथा देखने की क्षमता बहुत तेज होनी चाहिए ताकि वह सुनकर या देख कर ही खराब खाद्य सामग्री की पहचान कर सकें।
  • Food Inspector के अंदर quick decision लेने की क्षमता होनी चाहिए।

फ़ूड इंस्पेक्टर कैसे करे (How To becoma a Food Inspector in Hindi)

अब मैं आपको फूड इंस्पेक्टर कैसे बने इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताऊंगा। फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए आप कैसे इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं इन सब के बारे में आपको विस्तार से बताऊंगा।

फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा अच्छा अंकों के साथ पास करनी होती है। क्योंकि आपके 12वीं की परीक्षा के अंक के आधार पर ही आपको अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है।

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आपको किसी अच्छा यूनिवर्सिटी का कॉलेज से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री करनी होती है। आपको अपने स्नातक की डिग्री में कम से कम 50% अंक लाने होते हैं. ताकि आपके पास स्नातक की डिग्री अच्छे अंकों के साथ रहे पर आपको अपने स्नातक डिग्री की अच्छी से पढ़ाई करनी होती है। जिससे आपकी subject की basic knowledge बहुत अच्छी हो जाती है।

दोस्तों फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा पास करनी होती है जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करते हैं वही फूड इंस्पेक्टर बन सकते हैं।

  • फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा UPSC तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाती है।
  • जो छात्र यूपीएससी की परीक्षा द्वारा फूड इंस्पेक्टर बनते हैं वह केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं.
  • जो छात्र राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा से फूड इंस्पेक्टर बनते हैं वह राज्य सरकार के अधीन काम करती है।
  • फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग तथा यूपीएससी हर वर्ष आयोजित कराती है।
  • इस परीक्षा को देने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी या राज्य लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इस परीक्षा के फॉर्म को अप्लाई करना होता है।

प्राइवेट सेक्टर में फ़ूड इंस्पेक्टर कैसे बने (How to Become a Food Inspector in Private Sector)

दोस्तों प्राइवेट सेक्टर में फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए कुछ अलग करना नहीं होता बस आपको Food Inspector की परीक्षा देनी होती है और आप जिस प्राइवेट सेक्टर में काम करना चाहते हैं अगर वह कोई भी परीक्षा Food Inspector के लिए आयोजित कर आती है तो आपको बस उस परीक्षा को पास करना होता है और आपको उस प्राइवेट सेक्टर में फूड इंस्पेक्टर के तौर पर नौकरी मिल जाती है।

किसी भी प्राइवेट सेक्टर में किसी विशेष प्रकार का कोर्स है फूड इंस्पेक्टर के लिए तो आपको उस course को करना भी जरूरी होता है।

You May Also Like it!

फ़ूड इंस्पेक्टर की सैलरी (Food Inspector Salary)

दोस्तों जब भी हम कैरियर या किसी भी नौकरी के बारे में सोचते हैं तो हम सबसे पहले उसकी सैलरी के बारे में पूछते हैं क्योंकि सैलरी ही सबसे बड़ा motivating factor है जो किसी भी कार्य को करने में मदद करती है।

तो दोस्तों एक सरकारी फूड इंस्पेक्टर को हर महीने 35000 से ₹40000 रुपए तक की सैलरी मिलती है साथ ही साथ इन्हें अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्राप्त होती है।

अगर आप किसी निजी कंपनी में फूड इंस्पेक्टर है तो आपको शुरुआत में सैलरी ₹20000 से लेकर ₹30000 तक मिल सकती है और अब जैसे-जैसे उस निजी कंपनी में अपना समय बिताते आपकी सैलरी भी बढ़ती है।

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने फूड इंस्पेक्टर के बारे में जाना है। मैंने आपको इस आर्टिकल में फूड इंस्पेक्टर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं जैसे कि.

  1. food inspector kya hai
  2. Food inspector eligibility 
  3. Food inspector kaise bane 
  4. Food inspector salary

फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए सारी जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस आर्टिकल में मैंने आपको यह सारी जानकारियों को बहुत ही विस्तार से बताएं मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको फूड इंस्पेक्टर से जुड़े बहुत सारी जानकारियां मिली।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें और दूसरे लोगों तक भी पहुंचाए।

धन्यवाद