Graduate और Post Graduate में अंतर | Graduate or Post Graduate in Hindi

Graduate or Post Graduate mai kya antar hai | हेलो दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर है (Graduate & Postgraduate Difference in Hindi) यानी की पोस्ट ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है (Post graduate meaning in hindi) ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है (Graduate meaning in hindi) इसके बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे।

जब आप अपनी College life के दौरान अपनी बैचलर डिग्री जैसे –  B.com / BBA / B.A / BSC / BCA / B.Tech/ BE/ BESc/ BSE/ BASc/ B.Tech आदि। को पूरा कर लेते है तो आप ग्रेजुएट (Graduate) यानी स्नातक बन जाते है जब आप अपनी Graduation यानी स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेते है तो उसके बाद जब आप उसी Course में Master Degree प्राप्त कर लेते है तो आप Post Graduate माने जाते है।

Graduate or Post Graduate in Hindi

जैसे – M.com / MSC / MCA / M.Tech  आदि। यह उसी Course या Graduation का Advance version होते है जो आपने पहले की है Graduation पूरी होते ही आप Graduate माने जाते है और Graduation की advance Degree लेने पर आप Post Graduate हो जाते है खेर में आपको और डिटेल्स में समझाने का कोसिस करते है ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आये।

ग्रेजुएट क्या है (What is Graduate in Hindi)

पूरी दुनिया में किसी भी Graduate की Degree को कोई Suitable Job या Career शुरू करने के लिए एक अनिवार्यता माना जाता है। Graduates अक्सर Confuse हो जाते हैं कि आगे Higher Studies जारी रखें या फिर, कोई Suitable Job Join करें। आजकल, Job Market कई गुणा तेज़ी से बढ़ रही है और बहुत-सी Off Beat Jobs काफी लोकप्रिय हो रही हैं।

इसलिये, अब यह जरुरी नहीं रहा है कि कोई B.com या B.tech Graduate MBA या Software Engineer को ही केवल अपने Career Option के तौर पर चुनने के लिए बाध्य है। उदाहरण के लिए, यदयपि किसी Engineering Graduate में आपने 4 कीमती वर्ष Degree प्राप्त करने के लिए लगाये हैं तो भी आजकल, इसका मतलब यह नहीं है कि वह केवल Engineering के कार्य क्षेत्र में कार्य करने के लिए बाध्य है।

जबकि उसका Passion, Aptitude और Skills किसी अन्य कार्य क्षेत्र से संबद्ध हैं। इसलिये, अब यह बहुत आवश्यक हो गया है कि आप Graduation करने के बाद अपने Passion, Aptitude और Skill Set का पता लगायें। इससे न सिर्फ आपको अपनी Higher Studies जारी रखने में मदद मिलेगी बल्कि, आप अपने मनचाहे कार्यक्षेत्र में एक शानदार Career और भविष्य भी तैयार कर सकेंगे।

इंडिया में Bachelor डिग्री को Graduate कहते हैं। यह किसी भी क्षेत्र में हो सकता है जैसे कि Arts, Commerce, Science, Computers, Generalism, Management, Engineering, Medical, Low, Pharmacy Design आदि।

आजकल हर बड़ी Company Graduate देख रही है। Degree के नाम में ‘B’ रहेगा जैसे कि BA, B.Com, B.Sc, BCA, BBA, BE, B.Tech, MBBS, B.Pharma, B.Ed, BMS, LLB आदि।

Most Read: Leadership Meaning in Hindi 

ग्रेजुएशन डिग्री की कुछ जरुरी बातें

ग्रेजुएशन 12वीं के बाद करते हैं। यह 3 साल का कोर्स होता है। कुछ कोर्स जाएदा समय के भी हैं जैसे की इंजीनियरिंग 4 साल और मेडिकल 5 साल का कोर्स है। 12वीं के बाद डायरेक्ट LLB, 5 साल व डायरेक्ट बीएड 4 साल का कोर्स है। हिंदुस्तान के किसी भी University या किसी भी College से Graduation किया जा सकता है। ध्यान रखें कि University UGC से Recognized होनी चाहिए।

अगर Engineering या Medical कर रहे हैं तो College AICTE से Recognized होना चाहिए। फार्मा PCI से, LLB कोर्स BCI से, BEd कोर्स NCTE से Recognized होना चाहिए। यह जरूर देख लें कि आप जो Course कर रहे हैं उसको जरुरी Recognition है। ऐसी स्थिति की जानकारी आपको पहले कर लेना चाहिए ताकि बाद में किसी भी तरह की University या College से Related Problem का सामना न करना पड़े।

अगर आप UGC की Updates या किसी भी तरह की जानकारी जानना चाहते है तो आप इसके Official Website से जानकारी पा सकते है। इसी प्रकार जिस कॉलेज से आप Engineering या Medical करना चाहते है, वह कॉलेज AICTE (All India Council For Technical Education) से Recognized होना चाहिए।

फार्मा PCI (Pharmacy Council For India) से, LLB कोर्स BCI (Bar Council For India) से तथा B.Ed Course NCTE (National Council Teacher Education) से Recognized होना चाहिए।

क्योकि कॉलेजों के Recognized होना Privacy के लिए बहुत जरुरी होता है। Graduation के बाद जब आप बहुत ज्यादा Confuse होते हैं कि आगे क्या करें? तो आपके लिए उपयुक्त Career Option के बारे में फैसला करना काफी कठिन होता है। यह Confusion तब और अधिक बढ़ जाता है जब Students यह फैसला नहीं कर पाते हैं कि वे किसी Job के लिए Apply करें या Higher Studies का Option चुनें।

ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है (Graduate Meaning in Hindi)

दोस्तों अगर आप College में Bachelor डिग्री की पढाई कर रहे हैं तो आप एक अंडर ग्रेजुएट (Under Graduation) कहलाते है क्योंकी आपकी ग्रेजुएशन अभी चल रही है और जिस दिन आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाएगी उस दिन आप Graduate कहलायेंगे।

आपको अपनी Graduation की Degree प्राप्त करने के बाद अपनी पढ़ाई आगे जारी रखनी चाहिए या फिर, Join करनी चाहिए इस बात का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने Seniors और Career Counseling से इस विषय में सलाह लें। Linked in और Facebook जैसी Social Media Sites पर अपने Professional Networks बनाएं और अपनी पसंदीदा Field में काम करने वाले लोगों के साथ संपर्क बनाये रखें।

उनका अनुभव और समझ आपको अपने लिए शानदार भविष्य तैयार करने के लिए बहुत अच्छा Idea प्रदान कर सकते हैं।

Most Read: आईक्यू लेवल (IQ Level) क्या है

पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है (What is Post Graduation in Hindi)

अगर आप ने Graduation कर ली है और आप नौकरी कर रहे हैं, लेकिन आप अपनी Job Profile या क्षेत्र में खुश नहीं हैं तो अभी भी आपके पास अपना Career क्षेत्र बदलने का एक अच्छा मौका है। जी हां, आप Post Graduation करके अपना Career बदल सकते हैं। आप जिस क्षेत्र में आगे अपना Career बनाना चाहते हैं, उसमें Post Graduation करके अपनी मनचाही नौकरी कर सकते हैं।

आज के समय में जहां एक तरफ छात्र नौकरी के लिए अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देते हैं। वहीं कुछ छात्र जल्दी से अपनी पढ़ाई करके नौकरी करने लगते हैं। Post Graduation आपके Career को एक अलग ही स्तर पर पहुंचाती है। नौकरी करते-करते एक समय आने पर अपने पद से ऊपर वाले पद पर पहुंचने के लिए Candidates का Post Graduate होना जरुरी होता है।

Post Graduates Student के लिए Government Sector Job Purpose के लिए विभिन्न Entrance Exam आयोजित करता है। कोई भी Post Graduate Banking Sector की Job प्राप्त करने के लिए IBPS द्वारा आयोजित Exam के साथ ही Public Sector के बैंकों द्वारा निजी आधार पर अलग से आयोजित करवाये जाने वाले Exam भी दे सकता है।

इसके अलावा, Post Graduate Student LIC (Life Insurance Corporation), PCS (Provincial Civil Service), IAS (Indian Administrative Service) और रेलवे में भी Job प्राप्त करने के लिए Apply कर सकते है। इसी तरह, Post Graduate Candidates Postal Service, Police, Medicine और Defense में भी Job प्राप्त करने के लिए Apply कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है (Post Graduate Meaning in Hindi)

दोस्तों Post Graduate का मतलब होता है मास्टर डिग्री यानी की जब आप Bachelor Degree को पास कर लेते हैं तो आप आगे Master Degree की पढाई करते है और मास्टर डिग्री हो ही हमलोग पोस्ट ग्रेजुएशन कहते है और जब आपकी Post Graduate पूरी हो जाती है तो आप Post Graduate कहलाते है।

अगर आप अपनी Post Graduation की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और Job करने के बजाय Research Field में जाना चाहते हैं तो आपके पास अगला Option Doctor की Degree या PHD करना है। इन Courses की अवधि आमतौर पर 2 से 3 वर्ष की होती है|

Engineering, Law और Medicine में Undergraduate Degree होल्डर candidates किसी Doctorate Degree के लिए Entrance Exam देने के लिए सीधे Apply कर सकते हैं।

PHD लेवल पर Course में Admission हमेशा Entrance Exam के आधार पर होता है। Post Graduate एक शैक्षणिक डिग्री है जिसे अध्ययन के एक विशेष क्षेत्र अथवा पेशेवर अभ्यास के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने उसमें प्रवीणता या उच्च स्तरीय ज्ञान प्रदर्शित किया है।

स्नातक और स्नातकोत्तर में क्या अंतर है

Conclusion

दोस्तों नेल्सन मंडेला जी ने कहा है की, “दुनिया को बदलने के लिए सबसे ताकतवर हथियार शिक्षा ही है और इस बात में भी कोई दोहराई नहीं कि शिक्षा का महत्व शुरुआत से ही सबसे ज्यादा रहा है और हमेशा रहेगा। शिक्षा हमें हमेशा एक अच्छा नागरिक और एक अच्छा इंसान बनने में मदद करती रही है। तो आप जितना अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकें, एक सफल और समृद्ध जीवन के लिए उतना ही बेहतर है।

अगर आपको Graduate or Post Graduate mai kya antar hai या फिर पोस्ट ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है (Post graduate meaning in hindi) और ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है (Graduate meaning in hindi) अच्छे से समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

लेकिन यदि आपको अभी भी लगता है की Graduation या फिर Post Graduation से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो जरूर से आप उसे Comment में पूछिएगा|