स्टेनोग्राफर (Stenographer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Stenographer in Hindi – दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की स्टेनोग्राफर क्या होता है (What is Stenographer in Hindi) स्टेनोग्राफर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a Stenographer in Hindi) स्टेनोग्राफर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For Stenographer in Hindi) स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी होती है तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।

दोस्तों आज कल स्टेनोग्राफर का काम सरकारी क्षेत्र में बहुत ही अच्छा माना जाता है, इसके लिए खुद कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी (SSC) हर वर्ष परीक्षा आयोजित कर आती है। दोस्तों स्टेनोग्राफर की परीक्षा पास करने के लिए एसएससी द्वारा लिए गए इस परीक्षा का पैटर्न और उसका सिलेबस जानना बहुत जरुरी होता है। यह समझने के बाद आप अच्छी तरह से स्टेनोग्राफर की परीक्षा को दे सकेंगे और पास होकर एक सफल स्टेनोग्राफर बन सकते हैं।

Stenographer kaise bane

दोस्तों बहुत से लोग पढाई करते है लेकिन कुछ कुछ स्टूडेंट ऐसे होते है की वो अपना करियर बनाने के लिए खुद को भूल जाते है और पूरी जान लगा कर पढाई करते है ताकि वो अपना करियर बना सके और बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो बिच में पढाई छोड़ कर भाग जाते है खेर जो लोग अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाना चाहते है और सही दिशा में पढाई करना चाहते है वो इस आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़े।

  • स्टेनोग्राफर कैसे बने
  • स्टेनोग्राफर क्या होता है
  • सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर कैसे बने
  • स्टेनोग्राफर के लिए शैक्षणिक योग्यता
  • स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया
  • स्टेनोग्राफर में करियर
  • स्टेनो ग्राफर के लिए तैयारी कैसे करें
  • स्टेनोग्राफर के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
  • स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी होती है ?

अगर आप भी स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं या स्टेनोग्राफर के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल का पूरा ध्यान से पढ़ें।

Most Read: आयकर रिटर्न (ITR) क्या है Income Tax Return कैसे भरते है

स्टेनोग्राफर क्या होता है (What is Stenographer in Hindi)

दोस्तों आमतौर पर stenographer एक टाइपिंग मास्टर जैसे होते हैं, जो सुनकर किसी भी चीज को बहुत तेजी से संक्षिप्त रूप में लिखते हैं। स्टेनोग्राफर को short hand भी कहा जाता है। स्टेनोग्राफर की नियुक्ति सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र में होती है। इस तरह से विद्यार्थियों के पास स्टेनोग्राफी में अपना करियर बनाने का बहुत अच्छा ऑप्शन होता है। 

स्टेनोग्राफर को किसी व्यक्ति द्वारा दिए जा रहे भाषण को सुनकर typing machine और किसी अन्य साधन की सहायता से उसे उसी प्रकार लिखना होता है या टाइपिंग करना होता है। स्टेनोग्राफर को बहुत सारे संस्थानों जैसे न्यायालयों पुलिस स्टेशनों समाचार पत्र और भी कई विभिन्न प्रकार के संस्कारी संस्थाओं में नौकरी मिल जाती है।

मूलतः इधर बहुत तेज टाइपिंग करना पड़ता है। कभी-कभी स्टेनोग्राफर किसी भी चीज को लिखने के लिए symbol का भी प्रयोग करते हैं यानी वह बड़े बड़े भाइयों को लिखने के लिए चिन्ह का प्रयोग करते हैं।

स्टेनोग्राफर बनने की योगयता (Eligibility For Stenographer in Hindi)

जैसा कि नाम से पता चलता है स्टेनोग्राफर बनने के लिए स्टेनोग्राफी का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। स्टेनोग्राफी के अंतर्गत शॉर्टहैंड यानी विभिन्न प्रकार के चिन्हों का उपयोग करके तेज गति से लिखने का तरीका , एवं अंग्रेजी और हिंदी या अन्य भाषाओं में टाइपिंग करना शामिल है। 

एक सफल स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको आपके द्वारा टाइप किए गए भाषाओं का सही का व्याकरण ज्ञान होना चाहिए।

  • स्टेनोग्राफर पद पर नियुक्त होने के लिए स्टूडेंट को किसी भी स्ट्रीम से स्नातक यानी कि GRADUATED होना चाहिए
  • अगर आप शॉर्ट हैंड सीखना चाहते हैं तो आपके पास इंटरमीडिएट पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आपके पास स्टेनोग्राफी का किसी भी संस्था से 1 वर्ष का डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

Generally स्टेनोग्राफर 2 ग्रेड के होते हैं सी और डी , इसी कारण  स्नातक और 12वीं दोनों ही सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है।

Most Read: आईक्यू लेवल (IQ Level) क्या है 

आयु सीमा (Age Limit)

अगर हम स्टेनोग्राफर के लिए आयु सीमा की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है- 

  • GRADE C – ग्रेड सी के अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
  • GRADE D ग्रेड डी के बच्चों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है। 

आयु सीमा में भी थोड़ा बहुत रिजर्वेशन दिया जाता है यहां ओबीसी के लिए 3 साल की छूट और एससी और एसटी के लिए 5 साल की छूट दी जाती है।

स्टेनोग्राफर बनने के लिए कोर्स

दोस्तों अब हमलोग बाते करते की स्टेनोग्राफी के लिए भारत में कौनसी कोर्स है खेर स्टेनोग्राफी के लिए अच्छी खासी कोर्सेज उपलब्ध है। जिसे आपलोग कर सकते है और स्टेनोग्राफी में करियर बना सकते है।

जैसा की पॉलिटेक्निक कॉलेज में चलाया गया कोर्स जैसे मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट आईटीआई सीएस/आईटी

1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज फॉर स्टेनोग्राफी। 

भारत में ऐसे कई संस्थान हैं जो स्टेनोग्राफी के लिए टेस्ट का आयोजन करते हैं- 

  1. Hindi computer training center
  2. Delhi University, DELHI

स्टेनोग्राफर बनने के लिए चयन प्रक्रिया

सरकारी क्षेत्र में स्टेनोग्राफर बनने के लिए कंप्यूटर आधारित या लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है फिर उसके बाद

  1. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का टाइपिंग स्पीड चेक किया जाता है और उस हिसाब से स्टेनोग्राफर की नियुक्ति होती है।
  2. इसके बाद विद्यार्थियों के लिए आशुलिपि की परीक्षा होती है उसके बाद आपको पोस्ट मिलती है।

स्टेनोग्राफी की तैयारी कैसे करें (How to Prepare Stenography in Hindi)

स्टेनोग्राफी को अच्छे से सीखने के लिए पहले आपको शॉर्टहैंड टाइपिंग सीखना होगा यानी कि 1 वर्ष का स्टेनोग्राफर कोर्स करना पड़ेगा। यह करने के बाद आपको अपना टाइपिंग स्पीड बढ़ाना पड़ेगा 80 शब्द प्रति मिनट हिंदी और इंग्लिश दोनों के लिए एक अच्छी टाइपिंग स्पीड माना जाता है, अगर आप अपना गति को इससे भी और आगे ले जाते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है।

जब भी आप कोई परीक्षा देने जाते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी होता है उसकी तैयारी करना यानी की क्या उस एग्जाम में पूछा जायेगा इसके रिलेटेड पिछले साल का question paper को अच्छे से पढ़े और अच्छे से तैयारी करें।

सबसे पहले आप तैयारी करते समय

  1. सिलेबस को अच्छे से जान लें सिलेबस के हिसाब से तैयारी करें 
  2. जब आपका सिलेबस कंप्लीट हो जाए तो आप पिछले साल के क्वेश्चंस पेपर को सॉल्व करें और 
  3. साथ ही साथ मॉक टेस्ट भी दे।

स्टेनोग्राफर परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न (Stenographer Exam Pattern and Syllabus)

इस परीक्षा में कुल 3 सेक्शंस होते हैं- 

  1. General awareness
  2. English language and comprehension
  3. General science and reasoning

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग से 50 सवाल पूछे जाते हैं इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन से 100 सवाल पूछे जाते हैं और सामान्य जागरूकता यानी जनरल अवेयरनेस से 50 सवाल आते हैं। कुल समय 2 घंटे का होता है। और विकलांग विद्यार्थियों के लिए यह समय 2 घंटे 40 मिनट का होता है।

अधिकतम मार्क्स 200 का होता है यानी एक सवाल पर एक अंक होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होता है प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाता है।

Most Read: ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) क्या है कैसे बने

अगर हम सिलेबस की बात कर रहे हैं तो कुछ इस प्रकार से है। (Detailed Syllabus and Pattern)

 1  General Intelligence and Reasoning Syllabus

  1. Analogies
  2. Symmetries and difference
  3. Space visualisation
  4. Problem solving and analysis
  5. Judgement
  6. Decision making
  7. Discriminating observation
  8. Relationship concepts
  9. Arithmetic reasoning
  10. Verbal classification
  11. फिगर क्लासिफिकेशन ।
  12. Visual memory
  13. Abstract Idea and symbol
  14. Arithmetic computation reasoning
  15. Arithmetical number series

 2  General Awareness (यानी सामान्य जागरूकता का सिलेबस)

  1. भारतीय इतिहास भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन इतिहास ।
  2. भारतीय भूगोल – भारत में खनिज संपदा , भारत की नदियां, भारत में मैदान, भारतीय फसलें भारतीय मिट्टी इत्यादि।
  3. भारतीय राजव्यवस्था।
  4. कला और संस्कृति ।
  5. भारतीय संविधान – fundamental rights fundamental duties इत्यादि।
  6. भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान ।
  7. भारत और विश्व अर्थशास्त्र के दृश्य।
  8. पुरस्कार और सम्मान।
  9. देशों के राजधानियों और उनके मुद्राओं।
  10. सरकारी नीतियां और योजनाएं ।
  11. Current affairs 
  12. भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) – जीडीपी, जीएन पी, नेशनल इनकम, बैंकिंग इत्यादि ।
  13. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामले।
  14. Day and event
  15. खेल (SPORTS)
  16. विज्ञान और तकनीक (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)
  17. RESEARCH AND DEVELOPMENT
  18. पुस्तकें एवं लेखक। 

 3  English and Language Comprehension Syllabus (अंग्रेजी भाषा और कंप्रीहेंशन का पाठ्यक्रम)

  1. Basic English grammar
  2. Parts of speech – noun pronoun adverb etc.
  3. आर्टिकल राइटिंग ।
  4. Sentence structure 
  5. Direct and indirect speech 
  6. Active and passive voice
  7. Fill in the blanks
  8. Clause test
  9. Sentence correction
  10. Spelling checking
  11. Phrases and idioms
  12. Fresh replacements
  13. Antonyms
  14. Synonyms
  15. Spotting errors
  16. Jumble words
  17. Comprehension reading

इन सभी सिलेबस बहुविकल्पीय प्रश्न यानी कि (MCQs) से पूछे जाते हैं। इसमें विद्यार्थियों के पास चार ऑप्शन होता है और एक को चुनना होता है। 

विद्यार्थी इन सभी विषयों का अध्ययन सही से कर ले, इन विषयों का अध्ययन करने के लिए Student किसी कोचिंग में भी जा सकते हैं या सिर्फ self study कर सकते हैं या फिर आप यूट्यूब का सहायता भी ले सकते हैं।

यूट्यूब में ऐसे बहुत से चैनल है, जहां यह सारे विषय बहुत ही अच्छे से और बिल्कुल फ्री में पढ़ाते हैं। सभी विषयों का अध्ययन कर लेने के बाद विद्यार्थी सारे विषयों से परीक्षा में पूछे गए सवालों को हल पाते हैं।

Student अगर सही टाइम टेबल के साथ चलें तो सारा सिलेबस कंप्लीट बहुत जल्दी से कर लेंगे और बहुत जल्दी ही परीक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे। बस कंप्लीट करने के बाद आप पिछले साल में आयोजित किए गए परीक्षाओं के सवाल को अच्छी तरह से हल कर ले इससे आपको यह आईडिया लग जाएगा की परीक्षा में कैसे सवाल आते हैं।

Previous year question paper अब तो मार्केट में  किताब के रूप में मिल जाएंगे और या फिर आप इंटरनेट से भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आपको टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा अगर आप टाइपिंग टेस्ट में भी Pass हो जाते हैं तो आपको stenographer पद के लिए नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। 

Skill Test For Stenographer

जब आप रिटन एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं तो फिर आपको स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इसमें विद्यार्थियों का typing test लिया जाता है। 

Grade C के लिए 100 वर्ड पर मिनट,  Grade D के लिए 80 वर्ड पर मिनट टाइप करना होता है। 

Most Read: लोको पायलट (Loco Pilot) क्या है कैसे बने

स्टेनोग्राफर की सैलरी (Salary)

एक स्टेनोग्राफर का वेतन उसके ग्रेड के अनुसार होता है। 

-SSC stenographer grade C सैलरी

  1. Pay scale – 9300 से 34800 रुपए।
  2. ग्रेड पे – 4200 रुपए।
  3. शुरुआती पे – 5200 रुपए।
  4. कुल पे – 14500 रुपए।

-SSC stenographer grade D की सैलरी 

  1. पे स्कैल – 5200 से 20200 रूपए।
  2. ग्रेड पे – 2400 रुपए।
  3. शुरुआती pay- 5200 रुपए।
  4. टोटल pay- 7600 रुपए । 

Conclusion 

दोस्त उम्मीद है कि यहां आप एक स्टेनोग्राफर कैसे बने? (What is Stenographer in Hindi) स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें? स्टेनोग्राफर में करियर कैसे बनाएं? सिलेबस क्या है ? तथा स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी है? के बारे में अच्छी तरीके से जान लिया है। तो उम्मीद है कि आप इसके बाद एक अच्छी तरह से स्टेनोग्राफर बनने की तैयारी करेंगे! और एक सफल स्टेनोग्राफर बनेंगे। Best of luck दोस्तों । धन्यवाद ।

Leave a Comment