RSCIT क्या है RSCIT Course कैसे करे पूरी जानकारी

RSCIT Course Kaise Kare दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की RSCIT क्या होता है RSCIT कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी RSCIT कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For RSCIT in Hindi) RSCIT का Full Form क्या होता है तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।

आज कल सरकारी नौकरी करने के लिए हर किसी को कंप्यूटर Course की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और यह सब नौकरियों में ज़रुरी भी हो गया है इसी तरह RSCIT Computer कोर्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह एक Basic Computer Course है और इसे करना आज के समय में बहुत ही ज़रूरी हो गया है यह Course कोई भी कर सकता है।

RSCIT Course Kaise Kare

यहाँ तक की 5th और 10th पास विद्यार्थी भी इस Course को आसानी से कर सकते है। आज कल हर क्षेत्र में आपने देखा होगा की Government-Job को लेकर अलग-अलग Computer Courses की Demand सबसे ज्यादा होती है और RSCIT Computer कोर्स एक ऐसा Course है जिसे हर आम नागरिक आसानी से कर सकता है।

यह एक ऐसा Course है जिसकी Degree कई क्षेत्रों में मांगी जाती है। यदि आप भी यह Course करना चाहते हैं तो इस Article में हम आपको यही बताने वाले हैं कि, RSCIT course क्या है, कैसे करे, योग्यता, Fees, Exam Pattern, Syllabus, इसके बाद Job आदि। आईये जानते हैं विस्तार से।

Most Read: आयकर रिटर्न (ITR) क्या है Income Tax Return कैसे भरते है

RSCIT क्या है पूरी जानकारी

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं की RSCIT का full Form क्या होता है तो RSCIT Full Form (RAJASTHAN STATE CERTIFICATE OF INFORMATION TECHNOLOGY) होता है।

दोस्तों RSCIT Course राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है और 25 अप्रैल 2008 में IT Education लेवल बढ़ाने के लिए  इसकी शुरुवात की गई। यह एक Diploma Course पर आधारित Exam है। यह Course आने वाली सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए बहुत ज़रुरी हो गया है और इस Course में Microsoft Office से जुड़ी सभी जानकारियाँ आपको मिलेगी जैसे की Ms-word, Ms-excel, Ms-PowerPoint आदि।

इसमें हर वर्ष इस Exam का प्रमाण पत्र लेने लिए हज़ारों लोग इस Exam में शामिल होते है। जिसमे एक Online – Offline Test लिया जाता है। RSCIT या सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र (RSCIT) Rajasthan Gyan Nigam Limited (RCLCL) द्वारा प्रदान किया जाने वाला Diploma Computer Course है।

राजस्थान में यह Course लगभग सभी Govt Job के लिए अनिवार्य है. क्योकि Rajasthan में हर सरकारी जॉब में RSCIT का Certificate मांगा जाता है. इस Computer Course की अवधि 3 महीने होती है, जिसे Hindi, English दोनों भाषाओँ में किया जा सकता है।

RSCIT Computer Course कैसे करे 

RSCIT Course का मुख्य Focus Basic Computer और IT Skills में सुधार करना है। यह Course करके आप Computer का Basic Knoweldge प्राप्त कर सकते हैं RSCIT Computer Course करना बहुत ही आसान है। क्योंकि इस Course में 2 परीक्षा होती है और इन दोनों परीक्षा से आप RSCIT की Exam को पास कर सकते है।

RSCIT परीक्षा में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी (General, OBC, ST और SC) के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस के रूप में देने पड़ते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम पात्रता 8 वीं उत्तीर्ण है। यह Course 3 महीने में Complete होता है।

 1  Internal Exam:- यह परीक्षा सीधे Online होती है और इस Exam को देते समय आप किसी भी प्रकार की नकल से बच सकते है यानी RSCIT की Computer Boook लेकर आप इस Exam को बिना डरे दे सकते है। इस तरह से Exam में 30 में से 30 नंबर भी आप आसानी से ला सकते है।

 2  Main Exam:- इस परीक्षा में पास होने के लिए सिर्फ 70 में से 28 नंबर की जरूरत होती है क्योंकि इसमें आपको हर Question के 2 नंबर दिए जाते है और आपको 14 प्रश्नों के सही उत्तर देना जरूरी है इन 14 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए आपको RSCIT Book के 16 Chapter के आख़िरी के सारे बड़े-बड़े प्रश्नों को पढ़ने के साथ RSCIT Book Notes और Old Paper पढ़ने होंगे।

RSCIT Passing Marks

RSCIT Computer Course की 2 परीक्षा होती है और यह परीक्षा पूरे 100 Number की होती है जिसमे से 70 Number केवल Writing Tets के मिलते है और Pass होने के लिए 28 Number की आवश्यकता होती है उसके बाद 30 नंबर केवल आंतरिक यानि Internal Evaluation के दिए जाते है।

इसमें Pass होने के लिए आपको कम से कम 12 Number लाना ज़रुरी है। मतलब RSCIT Computer Course की इस Exam में पास होने के लिए आपको 100 में से 40 अंक लाना अनिवार्य है।

Most Read: पटवारी (Patwari) क्या है कैसे बने

RSCIT Computer Course Syllabus

दोस्तों एक बात हमेशा आप याद रखिएगा की जब आप कोई भी एग्जाम देते हैं तो सबसे पहले उसके syllbus के बारे में जानते है ताकि आप सही दिशा में तैयारी कर सके और आपको अच्छे result मिल सके खेर में आपको इसका syllabus दूंगा जिसे आपको धेयान से पढ़ना है।

  • कंप्यूटर सिस्टम
  • इंटरनेट एप्लीकेशन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर का उपयोग
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मूल बातें
  • कंप्यूटर नेटवर्किंग
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एडवांस
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन
  • माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एडवांस
  • कंप्यूटर के परिचय
  • इंटरनेट का परिचय

RSCIT Course करने के फायदे

दोस्तों जब आप यह कोर्स कर लोगे तो आपके पास कई फायदे मिलेंगे जो आपके life के लिए बहुत अच्छा साबित होगा और आप अपने जीवन को सफल बना पाएंगे तो चलिए जानते है इस कोर्स के फायदे।

  • IT और Computer के क्षेत्र में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • यह Course करने से अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक क्षेत्रो में रोज़गार वृद्धि होगी
  • उभरते Digital काम के माहौल में लोगो से बैहतर बातचीत करने के लिए।
  • Internet के माध्यम से मिलने वाली सारी जानकारियाँ और ज्ञान की राह तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।
  • आज हर काम Digital तरीके से किये जा रहे हैं जिनमें Computer की आवश्यकता होती है, इसलिए आपके पास काम के ज्यादा चांस होंगे। साथ ही, आपके काम करने की क्षमता में सुधार होगा।
  • आप Computer क्षेत्र के जानकार हो जाते हैं। इसके अलावा RSCIT कोर्स करने के बाद आपके पास अपनी निजी Life के अलावा Social Life में भी रोजगार के अवसर होते हैं।
  • Computer में ज्ञान होने से आप Internet के माध्यम से बहुत सारी जानकारी और ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम हो जाते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों उमीद करते है आपको हमारी आज की Post RSCIT Course Kya Hota Hai जरूर पसंद आई होगी और इसके माध्यम से मिली सारी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी  शेयर करना न भूले जिससे की उन्हें भी RSCIT Course Karne Ke Fayde पता चल सके ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Most Read: आईक्यू लेवल (IQ Level) क्या है

क्यूंकि मैंने इस कोर्स के रेलेटेड बहुत साड़ी जानकरी दिया है जिससे आपको पता चल गया की RSCIT Course kaise Kare खेर अगर अभी भी आपके मन में इस Post से संबंधित कोई Question या सुझाव है तो Comment  में लिख सकते हैं।

Leave a Comment