आरटीओ ऑफिसर (RTO Officer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आरटीओ क्या है (What is RTO in Hindi) आरटीओ ऑफिसर कैसे बने (How To Become an RTO Officer in Hindi) आरटीओ ऑफिसर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For RTO Officer in Hindi) आरटीओ ऑफिसर की वेतन कितनी होती है (RTO Officer Salary) तो इसी सब के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा बस आप आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना।

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे Government पद के बारे में बताने वाले है जिसमें Career बनाकर आप अपने Future को अच्छा बना सकते हैं। तो दोस्तों कहते है न की दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के According खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के According दुनियाँ को बदल देते है। तो दोस्तों ऐसे बनीये की आप खुद को भी बदलिए और दुनियाँ को भी।

RTO Officer kaise bane

फिर देखो Success आपके कदम चूमेगी। आप प्रेरणा का इंतजार नहीं कर सकते। आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा तो इसमें आपको उसका पूरा मतलब समजाया जायेगा वह भी हिन्दी में तो यह पोस्ट आपके लिए है तो चलिए इसके बारे में जानते है विस्तार से इसके बाद आपको काफी जाएदा हेलफुल होगा जब आप इसका तैयारी करेंगे क्यूंकि हर चीज में आपको डिटेल्स में बताऊंगा।

आरटीओ क्या है (What is RTO in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले बात करते है की RTO Officer Ki Full Form क्या होती है तो RTO का Full Form “Regional Transport Officer” होता है।

तो दोस्तों जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में होती है, जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते उसे करिये और खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये, जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है तो दोस्तों हम आपको बताते है RTO Officer क्या होता है।

जो भारत के विभिन्न राज्यों के लिए ड्राइवरों के Database वाहनों के Database को बनाए रखने के लिए Responsible है, इन्हें  RTO Officer कहा जाता है। और इसका हिंदी मतलब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होता है RTO Office आपको हर जिले मिल जाता है और इसका काम गाड़ियों का Registration करना होता है और भारत के विभिन्न राज्यों के लिए वाहनों के Database को बनाए रखने का काम करते है।

अपने क्षेत्र के वाहनों के सभी प्रकार के Database को Maintain करना जैसे Registration, Driving License, इन्शुरन्स इत्यादि। जैसे-  सड़क पर नजर, आने वाली सही गाड़ियों के लिए Registration, भारत सरकार के एक विभाग द्वारा की जाती है। Driving License को प्राप्त करने के लिए Driver को कुछ test देने होते हैं उनको पास करने के बाद आपको Driving License मिलता है।

और यह जो Test होते हैं RTO Office के द्वारा ही निर्धारित किए जाते हैं अगर कोई भी व्यक्ति नया वाहन खरीदता है तो उस पर कानूनी तौर से उसका Registration कराना होता है।

Most Read: ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) क्या है कैसे बने

आरटीओ ऑफिसर कैसे बने (How To Become an RTO Officer in Hindi)

दोस्तों मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे तो आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा तो चलिए देखते है कि RTO Officer कैसे बने| 

RTO Officer पद के लिए सीधा चयन नही किया जाता है, इसके लिए आपको सबसे पहले RTO या IMV के पद पर चयन होना पड़ता है। इसके कुछ वर्षो के उपरांत प्रोन्नति द्वारा RTO के पद पर नियुक्ति की जाती है। वह Indian Government के एक विभाग के द्वारा होता है और वो है RTO Officer|

Government Officer बनने के लिए आपको उसके अनुसार बहुत मेहनत करनी होती है। तभी आप किसी अच्छे पद पर सरकारी अधिकारी बन सकते है। अगर आप भी RTO Officer बनने की चाह रखते है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि सरकारी नौकरी करना उतना मुश्किल नहीं है जितना की सरकारी नौकरी मिल पाना मुश्किल है।

आपको RTO Officer बनने के लिए कुछ RTO Officer Eligibility को पूरा करना होता है। चलिए अब हम आपको RTO बनने के लिए क्या क्या Requirements है इनके बारे में विस्तार से बताते है।

आरटीओ बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Qualification For RTO Officer in Hindi)

  • RTO Officer बनने के लिए उमीदवार को 10वीं पास होना चाहिये।
  • अगर आप इसमें और  भी High Post प्राप्त करना चाहते है तो आपको  Graduation पास होना चाहिए।
  • RTO Officer के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है।
  • RTO Officer के लिए आयु सीमा लगभग 21 से 30 साल तक के बीच होना चाहिए।RTO Officer चयन प्रक्रिया क्या है

तो दोस्तों इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये तो देखिये RTO Officer कि चयन प्रक्रिया क्या है।

RTO Officer बनने के लिए Exam को State Public Service Commission कराती है जो हर State के लिए अलग अलग है वैसे ही हर अलग-अलग राज्य के लिए State Public Service Commission होता है। RTO Officer के लिए चयन प्रक्रिया क्या है यानि किसी को Apply करना है तो उसे कौन-कौन से Exam को देना होता है।

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • Physical Test (शारीरिक टेस्ट)
  • Interview (साक्षात्कार)

 1  Written Exam (लिखित परीक्षा)

सबसे पहले आपकी Written Exam होती है। यह परीक्षा 2 घंटे की होती है। इसका पेपर 200 अंक का होता है। इसमें आपसे निम्न विषयो पर विभिन्न तरह के प्रश्न पूछे जाते है।

  • आर्थिक और सामाजिक विकास (Economic And Social Development)
  • अंग्रेज़ी भाषा (English Language)
  • भारत का इतहास (History Of India)
  • भूगोल (Geography)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • पर्यावरण और पारिस्थिकी (Environment And Ecology)
  • राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाक्रम (National And International Current Events)

 2  Physical Test (शारीरिक टेस्ट)

Written Exam के बाद आपका Physical Test होता है। इसमें Physical Test पास करना होता है यदि आप सुरक्षा से सम्बंधित नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है तो उसका Physical Test और Medical Test का मानक अलग होता है और अगर आप अन्य पद के लिए आवेदन कर रहे है तो उसका स्टैंडर्ड अलग होता है।

RTO के Medical Test में आपके घुटने पैर फ़्लैट, अंगूठो में हेलिक्स, हड्डियों में कहीं असमानता, पैर धनुषाकार, जोड़ो में कहीं भी असामान्यता, छाती अंदर धंसी न हो, उभरे और स्वस्थ मसल्स, अभ्यर्थी का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना सुनने की क्षमता, आँखों कलर के अंधेपन या कलर ब्लैकड़नेस से मुक्ति हो, आँखों की दूर की नजर और पास की नजर सामान्य हो, आँखे थोड़े से प्रकाश में ही कोई प्रोब्लम न हो इस प्रकार की जाँच की जाती है।

Most Read: बीएसटीसी (BSTC) क्या है कैसे करे 

 3  Interview (साक्षात्कार)

दोनों  Exam को पास करने के बाद आपका Interview होगा। और आपसे कुछ Question किये जाते है। जिसमे व्यक्ति की मानसिक जाँच भी की जाती है। यदि अभ्यर्थी इसमें पास हो जाता है, तो उसको Select कर दिया जाता है।

RTO Exam की तैयारी कैसे करें

RTO Exam के तैयारी के लिए सबसे पहले तो आप अपने Full Syllabus के लिए एक Time-Table निर्धारित कीजिये। जिसमे आप अपने अलग अलग Syllabus की तैयारी कर सकें। Interview के लिए अलग से तैयारी करें जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है बहुत सारे स्टूडेंट होते है जो इंटरव्यू में जाकर रिजेक्ट हो जाते है इसलिए इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करें।

यदि आपको नहीं पता इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जायेंगे और कैसे उसका जवाब देना है तो Youtube पर बहुत सारे Mock Interview  का Video मिल जायेगा, जिसमे RTO Officer Interview के बारे में बताया गया है। Interview तैयारी में Dresing Sense और Personality Development पर विशेष रूप से Focus करें।

  • Candidate की General Awareness अच्छी होना चाहिए।
  • आपको English, Basic Math और General Knowledge का अच्छा Knowledge होना चाहिए
  • अपने आप को ऐसा काबिल बनाए की यदि किसी ने कोई सवाल किया तो उसे तुरंत जवाब मिले
  • यदि आप चाहे तो Internet पर RTO के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • किसी भी Exam की तैयारी करने के लिए एक निर्धारित Time Table के अनुसार Study करें
  • Current Affairs के बारे में पता होना चाहिए। आप Current Affairs पर ध्यान दे, उसके बारे में पढ़े। इसके लिए News Paper की Help ले सकते है।
  • जब भी आप Study करें तो Point बनाकर पढ़ें ताकि Revision करने में आसानी रह सके
  • कभी भी अपने इच्छा को न छिपाएं और सवालों का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहे
  • किसी दूसरे के हाथ से बार-बार अलग Question Paper बनवाये फिर उसके Question को Solve करें।
  • अगर किसी सवाल का जवाब नहीं मिले तो Internet की सहायता ले सकते है

आरटीओ Officer की वेतन (Salary)

जी हां RTO Officer की Salary  में बहुत सी Rank शामिल होती है और यह RTO Officer Rank के अनुसार अलग-अलग होती है। RTO Officer  की Salery बहुत अच्छी मिलती है और यह 20,000 से 40,000 रूपए तक की होती है। यानी की जैसे जैसे आपका काम में एक्सपेरिएंस आएगा आपकी वेतन भी बढ़ती जाएगी तो पहले आपको काम पे धेयान देना इसके बाद आपका वेतन भी बढ़ जायेगा।

Most Read: स्टेनोग्राफर (Stenographer) क्या है कैसे बने

Conclusion

यहाँ आपको RTO Officer Vacancy से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी गई है। जिसके द्वारा आपको RTO Officer की तैयारी करने में पूरी Help मिलेगी। उम्मीद है, अब आपको RTO Officer बनने की तैयारी करने में कोई परेशानी नही होगी और आप आसानी से RTO Officer की तैयारी कर सकते है।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह Article ” RTO Officer kaise bane? ” पढ़के अच्छी जानकारी मिली होंगी । इस Article से संबंधित कोई प्रश्न है तो निचे Comment करके जरूर बताये।

Leave a Comment