हर इंसान की जिंदगी में एक सपना होता है की में जब बड़ा हो जाऊँ तो एक डॉक्टर बनु या फिर एक इंजीनियर बनु या एक वकील बनु हर किसी की सपना होता है ताकि में अपने माँ बाप का नाम रोशन कर पाऊँ और अपना जिंदगी एक सक्सेस्फुल तरीके से बिता सकू तो कई सारे लोग है जो वकील बनना चाहते है (How To Become an Advocate in hindi) तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा एलएलबी क्या है (What is LLB information in hindi), (How To Do LLB Full Details In Hindi) कैसे करे और इस कोर्स करने के लिए क्या क्या योगयता होना चाहिए.
आज हमारे देश में LLB कोर्स बहुत जाएदा पॉपुलर है क्यूंकि इससे हमलोग वकील बन सकते है और वकीलों का हमारे देश में बहुत जायदा सम्मान करते है लेकिन आज के समय में हर साल बहुत सारे वकालत (advocate) की पढाई करते है और उसमे कुछ ही लोग एक सक्सेस्फुल वकील बन पाते है इस लिए आपको ये जानना जरुरी है की एलएलबी कोर्स क्या होता है कैसे पढाई करे और इसमें कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ सकते है LLB करने के लिए योगयता क्या चाहिए पूरी जानकारी देने वाले है.
- एलएलबी कोर्स क्या है (What is LLB Course information in hindi)
- एलएलबी कोर्स कहाँ से और कैसे करे
- एलएलबी कोर्स कितने साल का होता है
- एलएलबी कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है
- एलएलबी की पढाई के लिए क्या (Eligibility) होनी चाहिए
- एलएलबी कब कर सकते है
- एलएलबी में कौन कौन जॉब कर सकते है
एलएलबी क्या है (What is LLB information in hindi) जानकारी हिंदी में
एलएलबी जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ लॉस (Bachelor of Laws) है एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जिसे कानून नियमों (Rules) और विनियमों (Regulations) का एक समूह है जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है यानि की संचालित होता है। बैचलर ऑफ लॉ एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जिसे कानून में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है.
L.L.B. कानून की डिग्री एक छात्र को वकील बनने या कानूनी विभाग में काम करने के लिए योग्य बनाती है। बैचलर ऑफ लॉ एक 3 साल का कोर्स है जिसमें 6 पद शामिल हैं। LLB कोर्स 6 सेमेस्टर में बाटी गई है । एलएलबी (सामान्य) डिग्री दूसरे वर्ष के सफल समापन के बाद की पेशकश की है LLB डिग्री को 3 साल यानी 6 सेमेस्टर के पूरा होने के बाद ही प्रदान किया जाता है.
बैचलर ऑफ लॉ डिग्री इंस्ट्रक्शन सामग्री में सेमिनार, ट्यूटोरियल वर्क, मूट कोर्ट और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम शामिल हैं। भारत में कई संस्थानों द्वारा बैचलर ऑफ लॉ डिस्टेंस एजुकेशन कोर्सेस भी प्रदान किए जाते हैं. भारत में कानूनी शिक्षा सर्वोच्च निकाय बार काउंसिल ऑफ इंडिया है। यह बार काउंसिल भारत में कानूनी शिक्षा की प्रणाली की निगरानी और नियमन करता है। भारत में कई लॉ कॉलेज हैं जो उन छात्रों को LLB कोर्स करने के लिए देती जिसे अपना करियर वकालत में बनाना हो.
एलएलबी LLB कोर्स 2 प्रकार का होता है
एलएलबी कोर्स एक 5 पांच साल का होता है और दूसरा 3 साल कोर्स का होता है अगर आपको 12th पास होने के बाद सीधा लॉ की पढाई करना चाहते हो तो इसके लिए आपको 5 पांच साल पढ़ना होगा लॉ कॉलेज में अगर आपको 3 तीन साल वाला कोर्स करना है तो आपको ग्रेजुएशन करना होगा तभी आप 3 साल वाला एलएलबी कोर्स को चुन सकते है तो अगर आप LLB करना चाहते हो तो इसके लिए क्या कम से कम योयगता (Eligibility) होना चाहिए (Education Qualification For LLB course) वो निचे बताया गया है.
एलएलबी LLB कोर्स करने के लिए योगयता (Eligibility)
अगर आप LLB की पढाई करना चाहते हो तो आपके पास कम से कम निचे बताये हुए चीजों में आपके पास होना चाहिए अगर है तो आप लॉ (Law) की पढाई कर सकते है
- आपके पास 12th पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आप 12th के बाद LLB की पढाई करना चाहते है जो 5 पांच साल के लिए होता है.
- अगर आप 12th के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते है तो 12th में आपका कम से काम 50% मार्क्स होना चाहिए.
- अगर आप एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते है तो आपके पास ग्रेजुएट का डिग्री होना बहुत जरुरी है
- अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते है तो आपका मार्क्स काम से काम 50% होना चाहिए
एलएलबी करने के फायदे (LLB Course Benefits)
एलएलबी कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एलएलबी LLB कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत करना होता है तो चलो अब जानते है की एलएलबी कोर्स (Advantage of LLB) के फायदे.
- एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार और सर्जरी में एक्सपर्ट ह जाते है
- एलएलबी करने के बाद आप एक ग्रेजुएट कहलाते है
- ये एक वकालत ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके वकालत का नॉलेज हो जाता है
- एलएलबी कोर्स करने बाद आप किसी का भी केस को लड़ सकते है
एलएलबी के सब्जेक्ट
एलएलबी (LLB) कोर्स में आप बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ सकते है वो सारा डिपेंड करता है आप कौनसा ब्रांच को सेलेक्ट किये है लेकिन में आपको कुछ कॉमन सब्जेक्ट को बारे में बताने वाला हूँ जो आप किसी भी ब्रांच में पढ़ सकते है और में आपको निचे ब्रांच के लिस्ट दे दूंगा आपको जो अच्छा लगे किसी एक को सेलेक्ट करना.
- लीगल मेथड्स (Legal Methods)
- कॉन्ट्रैक्ट्स (Contracts)
- जुरीसप्रूडेंस (Jurisprudence)
- कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर (Code of Civil Procedure)
- लिटिगेशन एडवोकेसी (Litigation Advocacy)
- पोलिटिकल साइंस (Political Science)
एलएलबी के कोर्स (Bachelor Of Laws)
- कारपोरेशन लॉ (Corporation Law)
- सिविल लॉ (Civil Law)
- क्रिमिनल लॉ (Criminal Law)
- इंटरनेशनल लॉ (International Law)
- लेबर लॉ (Labour Law)
- पेटेंट लॉ (Patent Law)
- टैक्स लॉ (Tax Law)
एलएलबी करने के बाद जॉब (Job Types)
वकील पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पा सकते हैं। अधिकांश वकील एक प्रोफेशन के रूप में एक वकील और अभ्यास कानून बनना पसंद करते हैं। केंद्र / राज्य सरकार की नौकरियां भी वकीलों के लिए खुली हैं.
उन्हें विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में, अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल के रूप में, लोक अभियोजक के रूप में और रक्षा, कर और श्रम विभागों में भी नियुक्त किया जा सकता है। और आप लोगो का भी प्रॉब्लम के लिए वकालत कर सकते इसमें भी नौकरी का अवसर पा सकते है वैसे तो LLB करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है.
एम्प्लॉयमेंट एरिया (Employment Areas)
- बैंक्स (Banks )
- बिज़नेस हाउसेस (Business Houses)
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स (Educational Institutes)
- लीगल कॉन्स्टांइस (Legal Constancies )
- न्यूज़ चैनल्स (News Channels)
- नेव्स्पपेर्स (Newspapers)
- जुडिशरी (Judiciary)
- प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
- सेल्स टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट्स (Sales Tax and Excise Departments)
जॉब टाइप
- अटॉर्नी जनरल (Attorney General)
- डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज (District and Sessions Judge)
- लॉ रिपोर्टर्स (Law Reporters)
- लीगल एडवाइजर (Legal Advisor’s)
- मजिस्ट्रेट (Magistrate)
- मुंसिफस (सुब – मजिस्ट्रेट) (Munsifs (Sub-Magistrate))
- नोटरी (Notary)
- Oath कमिश्नर (Oath Commissioner)
- पब्लिक प्रासीक्यूटर (Public Prosecutor)
- सॉलिसिटर्स (Solicitors)
- टीचर्स (Teachers)
- ट्रस्टीज (Trustees)
एलएलबी (LLB degree) कैसे करे पूरी जानकारी
1 12वीं पास करे LLB कोर्स के लिए
एलएलबी की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा 12th की पढाई आप किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हो चाहे साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स हो किसी भी सब्जेक्ट से 12th कर सकते हो लेकिन अगर आप एक वकील ही बनना चाहते हो (How To Do LLB Course information in hindi) तो आप 12th आर्ट्स सब्जेक्ट से पढ़े और अच्छे मार्क्स लाये.
2 एलएलबी LLB कॉलेज के लिए इंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे
अब आपको 12th पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना है LLB कोर्स करने के लिए और इंडिया में सबसे जायदा पॉपुलर CLAT इंट्रेंस एग्जाम है जिसका पूरा नाम कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) होता है.
इस एग्जाम को देने के बाद आप एलएलबी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो जो पुरे 5 साल का होता है जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंट्रेंस के मार्क्स के अनुशार आपको LLB यूनिवर्सिटी दिया जाता है तो आपको LLB में एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले.
3 एलएलबी (LLB) की पढाई पूरी करे
तो जैसे ही आपको एडमिशन LLB में हो जाता है आपको पूरी लगन और धेयान से पढाई करना है और आपको पास करना है लेकिन एक बाद याद रहे आपको पूरी दिल से पढाई करना है एडमिशन लेने के बाद तभी आपको अच्छे सैलरी में जॉब मिल सकता है और आप एक अच्छे और सच्चे वकील (Advocate) बन सकते हो तो आप अपना एलएलबी की पढाई इस तरह से पूरी कर सकते है.
एलएलबी (LLB) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना एलएलबी की पढाई कर सकते (What is LLB Course? how to do LLB Course full information in hindi), (Qualification, Job full details information in hindi) है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना.
Sir mene civil polytechnic diploma Kiya hai usme above 65% hai kya m diploma k baad LLB kr skta hu
Sir mera ma history 45% bane kya LLb kar saktha ho kya
haa kar sakte ho