एमडी (MD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

हमारे जीवन में कुछ बनने का एक उद्देश्य होता है की पढ़ लिख कर अपना जिंदगी को सफल बनाये तो कोई इंजीनियर बनना पसंद करता है तो कोई डॉक्टर (Doctor) बनना पसंद करता है हर किसी के जीवन में आगे जा के कुछ बनने का सोक होता है लेकिन उन्हें सही रास्ता नहीं मिल पता है की कैसे अपने लक्ष को पूरा करे तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की MD कोर्स क्या है  (What is MD information in hindi), (How To Do MD Full Details In Hindi) कैसे करे और इसे कोर्स को करने के लिए क्या योगयता होना चाहिए.

एमडी एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक डॉक्टर (Doctor) बन सकते है और एक डॉक्टर बनना गर्व की बात होती है लेकिन एक सुसस्फुल्ल और अच्छा डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है MD कोर्स को करने के लिए आपको बहुत जायदा मेहनत और लगन के साथ पढाई को धेयान से पढ़ना होगा.

लेकिन इस एम।डी कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ योगयता होनी चाहिए यानी की एम।डी (MD Course) करने के लिए आप एलिजिबल होनी चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जान लेते है एम।डी क्या होता है (What is MD Information In Hindi) उसके बाद जानेंगे की एम।डी कितने साल का होता है और इसे कैसे करे.

md kya hai kaise kare

एमडी कोर्स क्या है (What is MD Course information in hindi)
एमडी कोर्स कहाँ से और कैसे करे
एमडी कोर्स कितने साल का होता है
एमडी कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है
एमडी की पढाई के लिए क्या (Eligibility) चाहिए
एमडी कब कर सकते है

एमडी क्या है जानकारी हिंदी में (What is MD information in hindi)

एमडी जिसका फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (Doctor of Medicine) है डॉक्टर ऑफ मेडिसिन एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जो मेडिसिन के क्षेत्र में एक पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है. डॉक्टर ऑफ मेडिसिन को एमडी MD के रूप में भी जाना जाता है जो एक लेटिना शब्द है ‘मेडिसिन डॉक्टर’ जिसका अर्थ है ‘चिकित्सा का शिक्षक.

यह डिग्री विशेषज्ञता यानि की ज्ञानी चुने हुए क्षेत्र के एक उन्नत अध्ययन प्राप्त करने पर आधारित है। डॉक्टर ऑफ मेडिसिन कोर्स को करने में 3 साल लगते है, जिसमें एक परीक्षा के सफल समापन सहित सैद्धांतिक (Theory) और व्यावहारिक (Practical) दोनों चीजे शामिल हैं। एम।डी MD के लिए परीक्षा 3 साल का होता है जिसमें 6 शैक्षणिक शब्द शामिल होते हैं। पाठ्यक्रम में व्याख्यान, थीसिस (Thesis), थ्योरी पेपर्स, क्लिनिकल / प्रैक्टिकल, मौखिक परीक्षा, सेमिनार, जर्नल क्लब, ग्रुप डिस्कशन, प्रयोगशाला में भागीदारी और प्रायोगिक कार्य शामिल हैं.

और संबंधित विशिष्टताओं के अनुसंधान पहलुओं में अनुसंधान और अध्ययन में शामिल हैं। नैदानिक ​​विशिष्टताओं के लिए प्रासंगिक विषय। MBBS की तुलना में MD डिग्री अधिक व्यावहारिक उन्मुख और शोध – आधारित है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया वह प्राधिकरण है जो डॉक्टर ऑफ मेडिसिन डिग्री प्रदान करने के लिए विभिन्न संस्थानों को मंजूरी देता है और मान्यता देता है। पूरे भारत में मेडिकल स्कूलों और कॉलेजों द्वारा एमडी की डिग्री प्रदान की जाती है.

वैसे तो एम।डी कोर्स बहुत जायदा पुपोलर है हमारे देश में क्यूंकि इससे डॉक्टर बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स है जो आपको निचे बताएंगे MD 3 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आप BHMS किये हो या MBBS तो आये जान लेते है MD करने के लिए क्या क्या एबिलिटी होनी चाहिए (Minimum Qualification For MD)

एमडी कोर्स के लिए योगयता (Minimum Qualification Required To join MD)

  • 10th पूरी करे अच्छे मार्क्स से
  • 12th पास करे फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और इंग्लिश से और अच्छे मार्क्स लाये कम से कम 50 % से 60 % होना चाहिए
  • इसके बाद एम।डी करने के लिए आप MBBS या BHMS की पढाई पूरी करे और अच्छा रैंक लाये MD में एडमिशन लेने के लिए
  • 12th के बादBHMS Course नहीं कर सकते है
  • Msc kya hai kaise kare
  • M.com kya hai kaise kare

एमडी करने के फायदे (MD Course Benefits)

एमडी कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एम।डी MD कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत करना होता है तो चलो अब जानते है की एम।डी कोर्स (Advantage of MD) के फायदे.

  • एमडी कोर्स (MD Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार और सर्जरी में एक्सपर्ट ह जाते है
  • एमडी करने के बाद आप एक पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते है
  • ये एक डॉक्टर साइंस पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके पास सर्जरी डॉक्टर का नॉलेज हो जाता है
  • एमडी कोर्स करने पर आप किसी भी हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हो
  • एमडी करने के बाद विदेश में जॉब आसानी से कर सकते है
  • एमडी करने के बाद आप अपना खुद की हॉस्पिटल खोल सकते है

एमडी के सब्जेक्ट (Subject of MD)

एमडी कोर्स में आपको वही चीज पढ़ाये जाते है जो डॉक्टर के रेलेटेड हो और इसमें भी बहुत जायदा डीप नॉलेज मिलती है तो चलो जानते है एमडी डिग्री में हमलोग क्या पढ़ सकते है आप वही सब्जेक्ट को पढ़ सकते है जिस कोर्स को चुनते है यानी की एक तरिके से ब्रांच कह सकते है जो में आपको निचे बताया हूँ

एमडी के कोर्स (Doctor of Medicine Specialisations)

एमडी – कार्डियोलॉजी (Cardiology)
एमडी – क्लीनिकल हेमाटोलोग्य (Clinical Haematology)
एमडी – क्लीनिकल फार्माकोलॉजी (Clinical Pharmacology)
एमडी – एंडोक्रिनोलोग्य (Endocrinology)
एमडी – गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Gastroenterology)
एमडी – मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Medical Gastroenterology)
एमडी – मेडिकल ऑन्कोलॉजी (Medical Oncology)
एमडी – नोनटोलोग्य (Neonatology)
एमडी – नेफ्रोलॉजी (Nephrology)
एमडी – न्यूरोलॉजी (Neurology)
एमडी – न्यूरो रेडियोलोजी (Neuro Radiology)
एमडी – पल्मोनरी मेडिसिन (Pulmonary Medicine)
एमडी – रहेउमाटोलोग्य ( Rheumatology)

एमडी करने के बाद जॉब (Types of Jobs)

विभिन्न रोगों की घटना में खतरनाक वृद्धि के साथ, चिकित्सा वेतन के डॉक्टर भी बढ़ रहे हैं। इंटरनेट ने एमडी की कमाई क्षमता में भी वृद्धि की है क्योंकि वे ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श भी प्रदान कर सकते हैं। व्यक्ति अपने निजी अभ्यास के अलावा एक समय में कई अस्पतालों में काम कर सकता है। वैसे तो MD करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है.

एम्प्लॉयमेंट एरिया (Employment Areas)

  • बिओमेडिकल कम्पनीज (Biomedical Companies)
  • हेल्थ सेंटर्स (Health Center)
  • हॉस्पिटल्स (Hospitals)
  • लैबोरेट्रीज (Laboratories)
  • मेडिकल कॉलेजेस (Medical Colleges)
  • मेडिकल फाउंडेशन / ट्रस्ट (Medical Foundation / Trust)
  • नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनिज़तिओन्स (Non-Profit Organizations)
  • नर्सिंग होम्स (Nursing Homes)
  • फार्मास्यूटिकल एंड बायोटेक्नोलॉजी कम्पनीज (Pharmaceutical and Biotechnology Companies)
  • पॉलीक्लीनिक्स (Polyclinics)
  • प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
  • रिसर्च इंस्टीटूट्स (Research Institutes)

जॉब टाइप (Jobs Type)

  • एनेस्थेटिस्ट और अनेस्थेसिओलॉजिस्ट्स (Anesthetist or Anaesthesiologists)
  • बक्टेरिओलॉजिस्ट (Bacteriologist।)
  • कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist।)
  • चिरोपोडिस्ट (Chiropodist)
  • चीफ मेडिकल अफसर (Chief Medical Officer (CMO)
  • क्लीनिकल लेबोरेटरी साइंटिस्ट (Clinical Laboratory Scientist)
  • डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist)
  • E.N.T स्पेशलिस्ट (E.N.T Specialist)
  • एन्टेरोलॉजिस्ट (Enterologist)
  • गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट (Gastroenterologist)
  • जनरल प्रैक्टिशनर (General Practitioner)
  • जनरल सर्जन (General Surgeon)
  • गयनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist)
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर (Hospital Administrator)
  • रेडियोलाजिस्ट (Radiologist)
  • फिजिशियन (Physician)
  • फिजियोलॉजिस्ट (Physiologist)

एमडी (MD degree) कैसे करे पूरी जानकारी

 1  12वीं पास करे एम।डी कोर्स के लिए

अगर आपको एक डॉक्टर बनना हो या फिर डॉक्टर के रेलेटेड कुछ भी बनना हो तो आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा इसके बाद जैसे ही 12th पास कर लेते हो इसके बाद MBBS या BHMS में एडमिशन ले जिस फील्ड में आपको जाना है.

 2  MBBS या BHMS की पढाई पूरी करे MBBS में एडमिशन लेने के लिए

12th कॉलेज में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट को चुने और एडमिशन ले और MBBS में एडमिशन लेने के बाद आपको MBBS या BHMS की पढाई पूरी करनी होगी जो पुरे 55 साढ़े पांच साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से मन लगा कर पढाई पूरी करनी है तभी आपको एंट्रेंस एग्जाम में बैठने दिया जायेगा लेकिन MD में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पढता है.

अगर आपको अपने देश के टॉप कॉलेज से एम।डी करना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा और अगर ऐसे ही किसी भी कॉलेज से करना चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे ऐसे कॉलेज है जो आपके मार्क्स को देखर एडमिशन दे देते है लेकिन टॉप कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

 3  एमडी (MD) के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

अब आपको MBBS या BHMS पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना है एम।डी करने के लिए जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंट्रेंस के मार्क्स के अनुशार आपको एम।डी यूनिवर्सिटी दिया जाता है तो आपको एम।डी में एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले.

 4  एमडी (MD) की पढाई पूरी करे

तो जैसे ही आपको एडमिशन MD में मिल जाता है आपको पूरी धेयान से पढाई करना होता है और आपको पास करना होता है लेकिन एक बाद याद रहे आपको पूरी दिल से पढाई करना है एडमिशन लेने के बाद तभी आपको अच्छे सैलरी में जॉब मिल सकता है तो आप अपना एम।डी की पढाई इस तरह से पूरी कर सकते है.

एमडी (MD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना एमटेक की पढाई कर सकते (What is MD Course? how to do MD Course full information in hindi), (Qualification, Job full details information in hindi) है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना.