दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की M.V.Sc कोर्स क्या है (What is M.V.Sc Course in Hindi) M.V.Sc कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to do M.V.Sc Course in hindi) M.V.Sc करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For M.V.Sc Course in Hindi) तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।
स्वास्थ्य विभाग में पशु चिकित्सा विभाग भी बहुत ही महत्वपूर्ण है इस विभाग में छात्रों को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं क्योंकि इस विभाग में कंपटीशन कम होता है और आजकल बहुत से छात्र पशु चिकित्सा या पशु चिकित्सक बनना चाहते हैं क्योंकि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं और जिन युवाओं को पशु से प्रेम है और उनके बारे में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए पशु चिकित्सा विभाग सबसे बेहतर कैरियर ऑप्शन है।
अगर आपने पशु चिकित्सा के विषय में अपनी बैचलर डिग्री की है और आप एक पशु चिकित्सक हैं और आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस आर्टिकल में आज हम पशु चिकित्सा के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में मैं आपको इस कोर्स से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दूंगा जैसे कि
- M.V.Sc course kya hai
- M.V.Sc Kaise Kare
- M.V.Sc course eligibility
- Best M.V.Sc college in India
- Career scope M.V.Sc course
- Salary
- Essay on Martin Luther King in Hindi
आज इस आर्टिकल में हम इसके संबंधित सारी जानकारी को बहुत विस्तार से जानेंगे अगर आप भी Masters in veterinary science course को करना चाहते हैं या फिर इस course के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें। इसमें आपको इस course से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी जो कि आपको इस कोर्स को करने के लिए बहुत ही मदद करेगी।
M.V.Sc कोर्स क्या है (What is M.V.Sc Course in Hindi)
M.V.Sc full form (master of veterinary science)
master of veterinary science कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है। इस कोर्स में हमें पशु चिकित्सा के बारे में पढ़ाया जाता है यह कोर्स पशु चिकित्सा में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें हम पशु चिकित्सा के एडवांस विषयों को पढ़ते हैं इस course में हमें पशु चिकित्सा विषयों पर रिसर्च करने का भी मौका मिलता है।
इसमें हम पशुओं को होने वाली बीमारियों के बारे में पढ़ते हैं और पशुओं को इन बीमारियों से कैसे बचाया जाए उनके इलाज के बारे में पढ़ते हैं। इस कोर्स में हमें यह पढ़ाया जाता है कि हम कैसे जानवरों के विभिन्न प्रकार की बीमारियों को ठीक कर सकते जैसे कि डेंटल क्लीनिक कल थैरेपीयूटिक मेडिकल डायग्नोस्टिक और सर्जरी।
चिकित्सा के क्षेत्र में पशु चिकित्सा की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि वातावरण बदलाव के कारण और प्रदूषण के कारण पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है और इन बीमारियों से पशुओं को बचाने के लिए पशु चिकित्सा की जरूरत पड़ रही है इस कोर्स में हमें पशुओं की बीमारियों पर रिसर्च करने का मौका मिलता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको पशु चिकित्सा और उससे संबंधित इलाज के बारे में Research करने का मौका मिलता है जिससे कि आपने ही नई तकनीकों का खोज करते हैं।
Masters in veterinary science course में पशु चिकित्सा के क्षेत्र के अलग-अलग विषयों में स्पेशलाइजेशन और रिसर्च करने का मौका मिलता है जैसे कि:-
- anatomy
- Marine medicine
- clinical pathology
- Anatomical Pathology
- bacteriology
- virology
- wildlife conservation
- medicine
- parasitology
- morphological
- Pathology
- Pharmacology
इस course में आपको जानवरों के शरीर के विभिन्न प्रकार के अंगों के बारे में पढ़ाया जाता है तथा उनके अलग-अलग शरीर के अंगों के कार्यों के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आप मुख्य तौर पर
- veterinary internal medicine
- veterinary anatomy
- veterinary parasitology
- veterinary microbiology veterinary physiology
- veterinary Public Health
- veterinary pathology
- veterinary surgery
- veterinary theriogenology
इन विषयों को पढ़ते हैं।
Most Read: एमएसडब्ल्यू कोर्स (MSW Course) क्या है कैसे करे
M.V.Sc करने की योगयता क्या होना चाहिए
जैसा कि मास्टर इन वेटरनरी साइंस कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है इस कोर्स के लिए छात्रों को कुछ योग्यता होनी जरूरी होती है तभी जाकर वह इस course को कर सकते हैं। अलग-अलग कॉलेज में इन योग्यताओं में थोड़ी विविधता आती है अब हम इस कोर्स की योग्यता के बारे में विस्तार से जानेंगे
- master in veterinary science course को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री करनी होती है।
- अपनी बैचलर डिग्री में आपको कम से कम 60% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- master in veterinary science course को विज्ञान विषय से स्नातक डिग्री करने के बाद भी कर सकते हैं बस आपकी स्नातक में कम से कम 60% अंक आने चाहिए।
M.V.Sc कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी
Master in veterinary science course में दाखिला लेने से पहले आपको इसकी योग्यताओं को पूरी करनी होगी इसके लिए आपको सबसे पहले पशु चिकित्सा के विषय में बैचलर डिग्री या फिर विज्ञान विषय से स्नातक डिग्री कोर्स को करना होता है।
1 पशु चिकित्सा से किसी भी बैचलर डिग्री आपके पास होना चाहिए या फिर विज्ञान विषय से स्नातक डिग्री कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा विज्ञान विषय से पास करनी होती है आपको अपनी 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है ताकि आप किसी अच्छे कॉलेज में अपने स्नातक डिग्री के लिए दाखिला ले सके।
2 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर इन वेटरनरी साइंस या फिर विज्ञान विषय से स्नातक डिग्री को करनी होती है आपको अपनी स्नातक डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ हासिल करनी होती है।
इन योग्यताओं को पूरी करने के बाद ही आप मास्टर वेटरनरी साइंस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं मास्टर इन वेटरनरी साइंस कोर्स में दाखिला लेने के दो तरीके हैं।
- पहला आप अपने Bachelor Degree के अंक के आधार पर इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
- दूसरा प्रवेश परीक्षा के द्वारा इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
बहुत से कॉलेज इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है आप इन प्रवेश परीक्षाओं के द्वारा देश के विभिन्न विभिन्न कॉलेजों में वेटरनरी साइंस कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।
कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानेंगे जिनके जरिया आप देश के प्रसिद्ध कॉलेज से मास्टर इन वेटरनरी साइंस कोर्स को कर सकते हैं।
- Indian Veterinary Research Institute entrance exam
- college of veterinary science and animal husbandry entrance exam
- All India Pre Veterinary Test
- Tamil Nadu veterinary and animal Science University exam
आप इन परीक्षाओं के द्वारा देश के प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। जो भी छात्र इसको करना चाहते हैं उनका सपना होता है कि वह देश के प्रसिद्ध कॉलेज से ही इस कोर्स को करें इसलिए वह अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने बैचलर डिग्री के साथ ही शुरू कर देते हैं।
Most Read: एम.पी.एड (M.P.Ed) क्या है एमपीएड कोर्स कैसे करे
Best M.V.Sc College in India
अब हम हमारे देश के प्रसिद्ध कॉलेज के बारे में जानेंगे जहां से आप मास्टर इन वेटरनरी साइंस कोर्स को कर सकते हैं सभी छात्रों का सपना होता कि वह देश के टॉप कॉलेज से ही वेटरनरी साइंस कोर्स को करें इसलिए अब हम हमारे देश के टॉप वेटरनरी साइंस कॉलेज के list जानेंगे।
- Indian Veterinary Research Institute
- National Dairy Research Institute
- Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology
- Veterinary College and Research Institute
- college of veterinary and animal sciences
- Birsa Agricultural University
- जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
- college of veterinary and animal Sciences Udaipur
यह सारे हमारे देश के प्रमुख veterinary science कॉलेज हैं जहां से आप मास्टर इन वेटनरी साइंस course कर सकते हैं।
Career Scope After Master in Veterinary Science
अभी के समय पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत से नए नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं मास्टर इन वेटरनरी साइंस कोर्स करने के बाद आपको क्षेत्र में बहुत ही अच्छे career option प्राप्त होते हैं आपको विभिन्न विभिन्न पशु चिकित्सा के विभागों में नौकरियां प्राप्त होती है जैसे कि
- पशु चिकित्सालय
- National reserve Park
- जूलॉजिकल पार्क
- चिड़ियाघर
- Research Institute
- वेटरनरी फार्मास्यूटिकल कंपनी
और आप खुद की वेटरनरी क्लीनिक खोल सकते हैं जहां पर आप लोगों के पालतू जानवरों के इलाज कर सकते हैं।
वेतन (Salary)
Master in Veterinary science course को करने के बाद आप शुरुआत में सालाना ₹200000 से लेकर ₹1000000 तक कमा सकते हैं जैसे-जैसे आप का अनुभव क्षेत्र में बढ़ता है और प्रैक्टिस होती है आपका सैलरी बढ़ता है आप सालाना ₹500000 से लेकर ₹2000000 तक कमा सकते हैं।
Most Read: एमफार्मा (M.Pharm) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
Conclusion
आज इस आर्टिकल में आपने मास्टर इन वेटरनरी साइंस कोर्स के बारे में जाना है यह course उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अपनी बैचलर के डिग्री वेटरनरी साइंस से की है या फिर विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री की है आने वाले दिनों में veterinary science की मांग बहुत तेजी से बढ़ने वाली है जिसके कारण छात्रों और बहुत से युवा veterinary science की तरफ अपनी रुचि दिखा रहे हैं। वेटरनरी साइंस course संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना है जैसे कि
- M.V.Sc course kya hai
- M. V.Sc Kaise Kare
- M.V.Sc course eligibility
- Best M.V.Sc college in India
- Career scope M.V.Sc course
- Salary
इस पोस्ट में हमने इन सारे बिंदुओं के बारे में आपको विस्तार से बताएं मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको मास्टर इन वेटरनरी साइंस कोर्स से संबंधित सारी जानकारी मिली है अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया और हमारा आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद