MS Full Form in Hindi दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एमएस कोर्स क्या है (What is MS Course in Hindi) एमएस कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to do MS Course in hindi) एमएस करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For MS Course in Hindi) तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।
सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है स्वास्थ्य विभाग और इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं अगर आप एक डॉक्टर हैं और आपने एमबीबीएस की पढ़ाई की है और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं और स्वास्थ्य विभाग में बहुत अच्छा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही फ़ायदेमंद होगा।
आज इस आर्टिकल में हम एक ऐसे कोर्स के बारे में जानेंगे जो कि आप एमबीबीएस कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।आज इस आर्टिकल में हम ms course kya hai इसके संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे जैसे की
- MS KYA HAI
- MS KAISE KARE
- MS COURSE ELIGIBILITY
- BEST MS COLLEGE IN INDIA
- CAREER SCOPE AFTER MS COURSE
- SALARY
- Essay on Rabindranath Tagore in Hindi
एमएस से संबंधित यह सारी जानकारी को अच्छे से जानेंगे ताकि अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में बहुत अच्छा करना चाहते हैं तो आप अच्छे से कर सके और एक बड़े डॉक्टर और सर्जन बन सके खेर आपके लिए यह कोर्स सबसे अच्छा केरियर ऑप्शन है। अगर आप इस फ़ील्ड में जाना चाहते हैं तो।
एमएस कोर्स क्या है (What is MS Course in Hindi)
दोस्तों MS full form (Master of Surgery) मास्टर ऑफ सर्जरी होता है।
मास्टर इन सर्जरी एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसे आप MBBS की पढ़ाई करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो कि डॉक्टर के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते हैं और MBBS करने के बाद वह आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।
मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स में आपको रिसर्च और सर्जरी के विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें आपको स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग विषयों को पढ़ाया जाता है इसमें हम सभी का अलग-अलग भागो के बारे में पढ़ते हैं और इसमें हम बीमारियों के बारे में पढ़ते हैं और इन बीमारियों के इलाज कैसे करें इन सब चीजों के बारे में इस course में पढ़ते हैं।
यह कोर्स सर्जरी के लिए डिजाइन किया गया है क्योंकि डॉक्टरी क्षेत्र में सर्जरी सबसे अहम विभाग है और इसके लिए अलग से पढ़ाई करनी होती है सर्जन बनने के लिए आपको मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स करना होता है।
इस कोर्स में रिसर्च करने का मौका मिलता है क्योंकि आए दिन डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग को और भी अच्छा करने के लिए और लोगों को अच्छे सुविधा प्राप्त करने के लिए रिसर्च करते रहते हैं ताकि बड़ी बड़ी बीमारियों के इलाज हो सके।
मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स 3 साल का कोर्स होता है हमारे देश में कुछ कॉलेज इस कोर्स को कराते हैं। इस कोर्स में आपको विभिन्न क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन करने का मौका मिलता है जैसे कि:-
- कार्डियोलॉजी
- पैथोलॉजी
- एनाटॉमी
- Orthopaedics
- Otorhinolaryngology
- Ophthalmology
- Obsteteics
- Gynaecology
तथा और विभिन्न विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है जैसे कि पब्लिक हेल्थ पैथोलॉजी epidemiology और pharmacology, traumatology इस कोर्स में आपको सर्जरी की प्रैक्टिस कराई जाती है ताकि आप अच्छे से कर पाए।
Most Read: Essay on Netaji Subhas Chandra Bose in Hindi
एमएस करने की योगयता (Eligibility For MS Course in Hindi)
मास्टर ऑफ सर्जरी post graduation का कोर्स है और डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण कोर्स है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है अब हम इन योग्यताओं के बारे में जानेंगे:
- मास्टर सर्जरी कोर्स करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री करनी होती है।
- मास्टर सर्जरी कोर्स को करने के लिए आपको अपनी एमबीबीएस की डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- आरक्षित वर्ग जैसे कि हरिजन और आदिवासी वर्ग के छात्रों के लिए इस अंक में थोड़ी छूट दी गई है इन्हें 40% अंक लाने होते हैं।
एमएस कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do MS Course in Hindi)
मास्टर ऑफ सर्जरी एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है और इस course को आप एमबीबीएस कोर्स करने के बाद ही कर सकते हैं इसलिए एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) करने के लिए क्या-क्या करना होता है तथा उसके बाद आप कैसे मास्टर सर्जरी कोर्स को कर सकते हैं इसके बारे में हम अब विस्तार से जानेंगे।
1 एमबीबीएस कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई बायोलॉजी विषय से करनी होती है डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए बायोलॉजी विषय अनिवार्य है और आपको इसकी पढ़ाई बहुत अच्छे से करनी होती है क्योंकि एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेते वक्त आपके अंक कम से कम 60% तक होनी चाहिए और तभी आप किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
2 12th की परीक्षा पास करने के बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस डिग्री के लिए दाखिला लेना होता है एमबीबीएस डिग्री के लिए दाखिला और इस परीक्षा के द्वारा ही ले सकते हैं और हर साल हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज और एक राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा आयोजित होती है जिसके जरिए आप विभिन्न प्रकार के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की डिग्री के लिए दाखिला ले सकते हैं।
3 MBBS Corse तो आपको अच्छे से करनी होती है ताकि आपको एमबीबीएस की डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ प्राप्त कर सकें क्योंकि मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स के लिए 50% अंक अनिवार्य है।
एमबीबीएस कोर्स करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन होता है जिसके जरिए आप मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं कॉलेज आपके एमबीबीएस के अंक के आधार पर आपको दाखिला देती है तथा प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी बहुत से कॉलेज आपको मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स में दाखिला लेती हैं।
आप MBBS की पढाई करते समय भी Entrance Exam की तैयारी कर सकते हैं जिसके जरिए आपको मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स में दाखिला मिल जाएगा। वो भी भारत के टॉप कॉलेज में दाखिला मिलेगा।
- UP PGMEE
- AIPGMEE
- DUPGMET
इसलिए आप अपनी एमबीबीएस की डिग्री अच्छे से करें ताकि आपकी एमबीबीएस में अच्छा अंक आ सके और आप एक अच्छे कॉलेज में मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स के लिए दाखिला ले सके।
Most Read: एम.पी.एड (M.P.Ed) क्या है एमपीएड कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी
Best Master of Surgery College in India
जो भी छात्र मास्टर सर्जरी कोर्स को करना चाहते हैं उनका सपना होता है कि वह देश के प्रसिद्ध कॉलेज से इस कोर्स को करें और प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं क्योंकि टॉप कॉलेज में दाखिला आपके परीक्षा के अंक के आधार पर ही होता है इसीलिए अधिकतर उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी करते हैं अब हम हमारे देश के top master of surgery college की लिस्ट को देखेंगे:
- All India Institute of Medical Science Bhopal
- Aligarh Muslim University
- आंध्र मेडिकल कॉलेज
- Bangalore Medical College and Research Institute
- भारतीय विद्या पीठ
- Coimbatore Medical College
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्रीनगर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर
- Post graduate Institute of Medical education and research
Career Scope After Master of Surgery Course
मास्टर सर्जरी कोर्स करने के बाद आपको मेडिकल सेक्टर में बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं अभी के समय में मेडिकल क्षेत्र बहुत तेजी से विकास कर रहा है और इस क्षेत्र में रिसर्च की संभावनाएं ज्यादा हो रही है जिसके कारण मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स करने वाले छात्रों को अक्सर बहुत अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न विभागों में विभिन्न विभिन्न पदों पर नौकरियां कर सकते हैं।
अब हम मेडिकल क्षेत्र के उन सभी विभागों के बारे में जानेंगे जहां पर आपको मास्टर सर्जरी कोर्स करने के बाद ज्यादा अवसर प्राप्त होते हैं।
- Health centers
- Medical college
- Laboratories
- Nursing homes
- Research institutes
- Hospital
- Medical foundation
- Polyclinic
- NGO
इन विभागों में आपको निम्नलिखित पदों पर कार्य करने का मौका मिलता है।
- Ophthalamologist
- lab technician
- pediatrics surgeon
- Neonatal surgeon
- Orthopaedic surgeon
- Vascular surgeon
- Urological surgeon
- Researcher
- Plastic surgeon
- Uppee Gastro-Intestinal surgeon
- Reconstructive surgeon
- Lecturer
वेतन (Salary)
मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स करने के बाद आप हेल्थ सेक्टर के विभिन्न भागों में नौकरी कर सकते हैं और इस कोर्स को करने के बाद आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है शुरुआत में औसतन आपको ₹40000 से लेकर ₹100000 तक की सैलरी मिलती है फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव सर्जरी और सर्जन के तौर पर बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आप इस सर्जन के तौर पर हर महीने ₹200000 से लेकर ₹300000 तक कमा सकते हैं।
Most Read: एमफार्मा (M.Pharm) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
Conclusion
आज की इस आर्टिकल में मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी कोर्स के बारे में जाना है और सबसे प्रमुख कोर्स के बारे में जाना इस आर्टिकल में हमने Master of surgery Course के बारे में जाना है। मास्टर सर्जरी कोर्स के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों के आर्टिकल में हमने जाना है जैसे कि
- MS KYA HAI
- MS KAISE KARE
- MS COURSE ELIGIBILITY
- BEST MS COLLEGE IN INDIA
- CAREER SCOPE AFTER MS COURSE
- SALARY
जो भी छात्र मास्टर ऑफ सर्जरी कोर्स को करना चाहते हैं उनके मन में इस कोर्स से संबंधित यह प्रश्न रहते हैं मैंने कोशिश किया कि इस आर्टिकल में आपको इन सारे प्रश्नों का उत्तर बहुत ही विस्तार से दूँ। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इस से संबंधित अच्छी जानकारी मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं
धन्यवाद