दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की विडीओ क्या है (What is VDO Officer in Hindi) ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी (How to become an Gram Vikash Adhikari in Hindi) ग्राम विकास अधिकारी बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for VDO officer) ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है (VDO Officer salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों सरकारी नौकरी करना हर किसी की चाहत होती है। आज हमारे समाज में उस व्यक्ति को सफल माना जाता है जिन्होंने सरकारी नौकरी प्राप्त की है। हमारे समाज के मध्यमवर्गीय लोगों की हमेशा से चाहत रहती कि वह पढ़ लिखकर एक सरकारी नौकरी हासिल करें और एक अच्छे पोस्ट पर काम करें।
दोस्तों हमारे इस ब्लॉग में आपको शिक्षा से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होती है। दोस्तों इस ब्लॉग में आप अभी सरकारी नौकरी पर आर्टिकल पा रहे हैं मैं हर दिन नए-नए आर्टिकल किसी ने किसी सरकारी नौकरी पर लिख रहा हूं।
इसी कड़ी में मैं आज आपको सरकारी नौकरी की जानकारी देने जा रहा हूं। दोस्तों आप सब ने तो Village Development Officer (VDO OFFICER) ग्राम प्रधान सचिव का नाम तो जरूर सुना होगा।
यह एक सरकारी नौकरी होती है और अगर आप भी यह नौकरी करना चाहते है और Village Development Officer बनना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।
दोस्तों किसी भी नौकरी को करने के लिए सबसे पहला में यह जानना चाहिए कि उस नौकरी में हमें कौन सा काम करना होता उस नौकरी को कैसे हासिल कर सकते हैं और उस नौकरी में हमें कितनी सैलरी मिलती है यह सारी चीजें जाना हमारे लिए बहुत ही जरूरी होता है।
विडीओ क्या है (What is VDO Officer in Hindi)
VDO full form Village Development Officer
Village Development Officer को गांव में आम बोलचाल की भाषा में प्रधान सचिव कहा जाता है। ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव का बहुत ही बड़ा पद होता है।
दोस्तों हमारे देश पंचायत व्यवस्था है। जब भी कोई परियोजना हमारे देश में लाई जाती है तब इसे पंचायत स्तर तक बांटा जाता है। इस तरह काम को और योजनाओं को बांटने से यह योजनाएं जमीनी स्तर तक लागू होती है और इन योजनाओं को जमीनी स्तर में काम कराने के लिए बहुत सारे अफसरों की जरूरत होती है।
Village Development Officer एक ऐसे ही अफसर का पद है जिसमें इन्हें सरकारी परियोजनाओं को ग्राम पंचायत में लागू करना होता है। Village Development Officer का काम जिम्मेदारी वाला होता है इनके ऊपर गांव की विकास की जिम्मेदारी होती है गांव में शिक्षा की जिम्मेदारी होती है।
इनके ऊपर गांव के हर एक उस व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है जो कि गांव के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है गांव की बिजली की व्यवस्था इनको करनी होती है। सरकार ने कोई परियोजना लाई है तो उन्हें भी इस गांव में जमीनी स्तर तक काम कराने के लिए इन्हें बहुत ज्यादा काम करना होता है।
यह किसी भी ग्राम पंचायत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है। इस पद में रहकर आप गांव के लोगों के साथ मिलकर गांव के विकास के कार्यों को गति देते हैं।
ग्राम विकास अधिकारी का काम (Gram Vikash Adhikari Ke Kam Kya Hai)
- गांव की स्वच्छता का प्रबंध करना
- गांव में खाने के सामानों का भंडार की व्यवस्था करना
- गांव की शिक्षा व्यवस्था को देखना
- death certificate, birth certificate, marriage certificate जैसे दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन करना
- गांव की कृषि और वाणिज्य उद्योग को विकास के लिए सहायता करना
- गांव की समस्याओं को जिला परिषद में प्रस्तुत करना ताकि उनकी समस्याओं को हल किया जा सके
- राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई परियोजनाओं को गांव में सुचारू रूप से संचालित करना
- गांव में सड़क व्यवस्था और बिजली के व्यवस्था को अच्छे से सुनिश्चित करना
- गांव में होने वाले वार्षिक योजनाओं और कार्यक्रमों का सही तरीके से संचालित करना
- गांव के पशुओं के लिए चारागाह का व्यवस्था करना
ग्राम विकास अधिकारी बनने की योगयता (VDO OFFICER ELIGIBILITY)
- Village Development Officer बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय से 60% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- Village Development Officer के लिए आपके पास कंप्यूटर कोर्स डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
- Village Development Officer के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी (How to become an VDO in Hindi)
दोस्तों राज्य लोकसेवा village Development Officer के लिए हर वर्ष परीक्षा आयोजित कर आती है। Village Development Officer का सिलेक्शन तीन परीक्षा द्वारा होता है जब आप इन तीनों परीक्षा में सफल होते हैं तभी आपको Village Development Officer के पद पर नौकरी मिलती है।
ग्राम पंचायत सेवक के लिए फिजिकल टेस्ट भी होता है। दोस्तों इस परीक्षा का फॉर्म हर साल राज्य लोक सेवा निकालती है। आपको राज्य लोक सेवा का ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इस परीक्षा के फॉर्म को भरना होता है।
पहले चरण की परीक्षा लिखित परीक्षा होती है और दूसरे चरण के परीक्षा इंटरव्यू की होती है। जो विद्यार्थी प्रथम चरण की परीक्षा में सफल होते हैं उन्हीं इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। तीसरे चरण की परीक्षा फिजिकल टेस्ट है और इसमें वही विद्यार्थी आते हैं जिन्होंने प्रथम और इंटरव्यू को पास किया है।
VDO Preliminary Exam Syllabus
दोस्तों किसी की परीक्षा की तैयारी करते वक्त हमें इस चीज की जानकारी जरूर होनी चाहिए कुछ परीक्षा में किन-किन विषय का में प्रश्न पूछा जाता है जब हमारे पास यह सारी जानकारियां होती है तब हम उस परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से कर सकते हैं बीडीओ ऑफिसर (BDO Officer) कैसे बने पूरी जानकारी।
इसी संदर्भ में अब मैं आपको Village Development Officer के प्रथम चरण की परीक्षा में किन-किन विषय से सवाल पूछे जाते हैं उनके बारे में विस्तार से बताऊंगा।
- भारतीय इतिहास
- भारतीय भूगोल
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय पंचायत व्यवस्था
- सामान्य बुद्धि परीक्षण (reasoning)
- पर्यावरण
- current affairs
- computer applications
- भारतीय संस्कृति
- भारतीय संविधान
- हिंदी साहित्य
- हिंदी निबंध
- हिंदी लेखन क्षमता
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
- कक्षा 10th की गणित
यह सारे important subject जिनसे इस परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं आपको इन विषयों की तैयारी बहुत अच्छे से कर लेनी चाहिए।
दोस्तों प्रथम चरण की परीक्षा 80 अंकों का होता है जिसमें आप से 30 अंक हिंदी लेखन से पूछा जाता है 20 अंक रिजनिंग से पूछा जाता है तथा 20 अंक सामान्य ज्ञान से पूछा जाता है।
प्रथम परीक्षा के लिए आपको 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है 1 घंटे 30 मिनट में ही आपको सारे प्रश्नों का जवाब देना होता है।
Interview
जो विद्यार्थी प्रथम चरण के परीक्षा में पास करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया था यह इंटरव्यू 20 मिनट तक चलता है. इंटरव्यू में आपकी तारीफ शक्ति की परीक्षा ली जाती है आप के निर्णय लेने की क्षमता को देखा जाता है और आपसे ग्राम पंचायत के विषय के सवाल पूछे जाते हैं।
शरारिक चेक (Physical Test)
जब विद्यार्थी परीक्षा और इंटरव्यू में सफल होते हैं उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। फिजिकल टेस्ट में उन्हें 1 मील की दौड़ 4 मील के साइकलिंग लंबी कूद और 2 मील टहलना होता है। जो विद्यार्थी इन सारी चीजों कर लेते हैं उन्हें ही Village Development Officer की नौकरी मिलती है।
ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी (VDO Salary)
दोस्तों किसी भी नौकरी को हम इसीलिए करते हैं क्योंकि हम उस नौकरी से अच्छी तनख्वाह चाहते हैं और एक अच्छा जिंदगी जीना चाहते हैं। और लोग सरकारी नौकरी की तरफ इसलिए अधिक झुके हुए हैं क्योंकि सरकारी नौकरी में अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी दी जाती है।
Village Development Officer को हर महीने ₹5200 से लेकर ₹20000 तक की सैलरी मिलती है।
Conclusion
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के बारे में जाना है। Village development officer से जुड़ी हर वह सवाल जो आपके मन में है। मैं उन्हें सवालों का जवाब इस आर्टिकल में विस्तार से देने की कोशिश की है इस आर्टिकल में आपने निम्नलिखित सवालों का जवाब आया है।
- VDO KYA HAI
- VDO ELIGIBILITY
- VDO KAISE BANE
- VDO OFFICER SALARY
- vdo officer exam pattern
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि यह सारी जानकारी आपके दोस्तों तक भी पहुंच सके।
धन्यवाद