बीएससी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) क्या है कैसे करे | योग्यता, करियर

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की बीएससी एग्रीकल्चर क्या है (What is Bsc Agriculture in Hindi) बीएससी एग्रीकल्चर कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do Bsc Agriculture in Hindi) बीएससी एग्रीकल्चर करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for Bsc Agriculture) बीएससी एग्रीकल्चर में करियर स्कोप क्या है (Career Scope in Agriculture Sector) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

दोस्तों हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. हमारे देश की अधिकतर population खेती पर depend है. और कृषि के क्षेत्र में युवा आज अपना भविष्य देख रहे हैं और आज हमारे देश का अधिकतर युवक काम करना चाहते हैं। खेती एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको कम लागत पर अधिक मुनाफा हो सकता है। बस आपको अपनी खेती करने के तरीके को थोड़ा आधुनिक बनाना होगा और आप बहुत ही कम लागत में बहुत अच्छा उपज कर सकते है.

Bsc Agriculture kaise kare
pic: pixabay

दोस्तों हमारे देश की किसानों को आधुनिक तरीके सिखाने के लिए और खेती को और बढ़ावा देने के लिए आज हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजेस हैं जहां पर आप खेती से जुड़े course यानी एग्रीकल्चर कोर्स को कर सकते हैं। आज के समय में एग्रीकल्चर कोर्स करने वाले युवाओं को सरकारी के साथ-साथ बहुत सारे प्राइवेट कंपनियों में बहुत अच्छी नौकरी मिल सकती है इस क्षेत्र में नए-नए रोजगार उत्पन्न हो रहे हैं।

अगर आप भी एग्रीकल्चर कोर्स को करना चाहते हैं और आप अपना कैरियर एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आज हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

बीएससी एग्रीकल्चर क्या है (What is Bsc Agriculture in Hindi)

दोस्तों bsc agriculture full form bachelor in science in agriculture बीएससी एग्रीकल्चर undergraduate का कोर्स है। बीएससी एग्रीकल्चर के लिए आपको 4 साल का समय लगता है।

बीएससी एग्रीकल्चर में आपको  agriculture research और नई तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाता है। बीएससी एग्रीकल्चर का उद्देश्य यह है कि वह हमारे देश में एग्रीकल्चर के नया-नया उपकरणों का इस्तेमाल करना हमारे युवाओं को सिखाएं।

दोस्तों अभी के समय में कृषि बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और बहुत सारे छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है क्योंकि कृषि हमारा प्रमुख उद्योग है और इनका हमारे जीडीपी पर बहुत ज्यादा योगदान रहता है और कृषि में नए-नए उपकरणों और मॉडर्न टेक्निक्स का उपयोग करके हम अपनी  खेती को और आगे बढ़ा रहे हैं और अपने देश को खाद्य आपूर्ति में आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

दोस्तों बीएससी एग्रीकल्चर में आपको कृषि से जुड़ी उन सारी जानकारियों को पढ़ाया जाता है। जिससे आप कृषि क्षेत्र में बहुत ज्यादा योगदान दे सकते हैं।

बीएससी एग्रीकल्चर में आपको agronomy हॉर्टिकल्चर,  plant pathology, entomology agricultural, economics extension, education Genetics and plant breeding, soil science animal husbandry सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।

बीएससी एग्रीकल्चर में इस तरह से सब्जेक्ट को दिया गया है जिससे कि आप पूरी तरह से एग्रीकल्चर से संबंधित जानकारी और इन्वायरमेंट से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर सकें।

कृषि की सबसे जरूरी बात यह होती है कि आप अपने पैदावार को कैसे बढ़ाएं और अपनी फसल को कैसे store करें। यह सारी चीज आपको बीएससी एग्रीकल्चर ने सिखाई जाती है।

Bsc agriculture एक  professional degree है।  बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आपको  सरकारी तथा प्राइवेट  संस्थान में नौकरी आसानी से मिल सकती है।

बीएससी एग्रीकल्चर करने की योगयता (BSc Agriculture Eligibility)

बीएससी एग्रीकल्चर एक professional degree कोर्स है इसे करने के लिए आपको कुछ योग्यता की जरूरत होती है जैसे कि.

  • आपको  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा physics, chemistry, mathematics or biology subject  से कम से कम 60% अंकों के साथ पास करना होता है।
  • दोस्तों यह अंक प्रतिशत अलग-अलग कॉलेजों के लिए बदलती रहती हैं।
  • दोस्तों हमारे देश में बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां पर आपको इस course के लिए डायरेक्ट एडमिशन हो जाता पर बहुत से ऐसे भी कॉलेज है जहां Bsc agriculture के लिए entrance exan देनी होती है।

Bsc Agriculture Entrance exam

हमारे देश के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी और कॉलेज इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देती है जो बच्चे इस प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं उन्हें ही उस यूनिवर्सिटी और कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर करने का मौका मिलता है।

  • BHU UET
  • AP EAMCET
  • CG PAT
  • SAAT
  • UPCATET
  • OUAT

बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम में 12वीं के विज्ञान विषय से सारे प्रश्न पूछे जाते हैं यानी आपको अपने 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करनी होती है तभी जाकर आप इस प्रवेश परीक्षा को पास कर सकते हैं. और इसमें सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं।

Best College For Bsc Agriculture

दोस्तों जो भी कॉलेज बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स करवाती हैं उन्हें  indian council of agriculture research (ICAR) से मान्यता प्राप्त करनी होती है जिन कॉलेजेस के पास इस काउंसिल के मान्यता प्राप्त होती है वही बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स करवा सकती हैं।

यह काउंसिल भारत सरकार द्वारा  गठित की गई है। अभी के समय में हमारे देश में अधिकतर कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स कराया जा रहा है। अब मैं आपको top Bsc agriculture colleges in India की लिस्ट दूंगा।

  • Banaras hindu university
  • Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology
  • Junagadh agriculture university
  • Jawaharlal Nehru Krishi Vigyan Visva Vidyalaya
  • Punjab University
  • Chandigarh University
  • Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya
  • Anand Niketan College of Agriculture
  • Bhartiya College of Agriculture and Agricultural engineering
  • IKG Punjab Technical University
  • Uttar Banga Krishi Vishwavidyalay
  • Punjab agricultural university
  • Delhi university
  • Visva Bharati university

बीएससी एग्रीकल्चर में करियर स्कोप (Career Scope in Bsc agriculture)

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद आपको एक agriculture sector में professional undergraduate degree प्राप्त होती है इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी तथा प्राइवेट दोनों तरह के संस्थानों में नौकरी कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास बहुत सारी जमीन है और आप खेती करना चाहते हैं तो आपने तकनीकों और इस कोर्स में पढ़ाई गई theory का इस्तेमाल करके खुद की खेती करके एक नया बिजनेस खड़ा कर सकते हैं ।

आज के समय में एग्रीकल्चर में बहुत ज्यादा research work होने बाकी और एग्रीकल्चर क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जिस कारण से क्षेत्र में नौकरी की कमी नहीं हो रही है।

एग्रीकल्चर कर रहे छात्रों के लिए हमारे देश में बहुत ज्यादा स्कोप है आप  farming technology soil science crop breeding forestry horticulture जैसे क्षेत्रों में काम पा सकते हैं।

जॉब सेक्टर (Job profile in Agriculture Sector)

  • agriculture Officer
  • assistant plantation manager
  • agriculture research scientist
  • agriculture Development Officer
  • Agriculture technician
  • Marketing executive
  • Plant breeder
  • Seed technologist

Conclusion

दोस्तों  मैंने इस आर्टिकल में बीएससी एग्रीकल्चर से जुड़े हर सवालों का जवाब आपको दिया है। इस आर्टिकल में आपने उन सारे सवालों का जवाब पाया जो कि किसी भी कोर्स को करने के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है जैसे कि

  • BSC AGRICULTURE KYA HAI
  • BSC AGRICULTURE ELIGIBILITY
  • BEST BSC AGRICULTURE COLLEGE IN INDIA
  • CAREER SCOPE IN AGRICULTURE SECTOR
  • Job profile in Bsc agriculture

यह मासूम सवालों का जवाब मैंने इस आर्टिकल में विस्तार से दिया है ताकि आपको इस कोर्स से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो। मैं आशा करता हूं कि आपके सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया और आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “बीएससी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) क्या है कैसे करे | योग्यता, करियर”

Leave a Comment