एमबीए (MBA) क्या है कैसे करे | सब्जेक्ट, योगयता, करियर स्कोप

आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एमबीए कोर्स क्या है (What is MBA Course in Hindi) एमबीए कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do MBA in Hindi) एमबीए करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for MBA Course) एमबीए कोर्स के सब्जेक्ट (MBA subject) और एमबीए में करियर स्कोप क्या है (career scope in MBA course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

दोस्तों अभी के समय में प्रोफेशनल डिग्री करने वाले छात्रों को नौकरी के लिए कभी भटकना नहीं पड़ता है। आज ऐसे ही एक प्रोफेशनल डिग्री और कोर्स के बारे में हम जानेंगे इस ब्लॉग में। आज हम इस आर्टिकल में एमबीए कोर्स के बारे में जानेंगे।

mba kaise kare
pic: pixabay

आज के समय में बिजनेस मैनेजमेंट का स्किल होना बहुत ज्यादा जरूरी और जब आपके पास इस  course में कोई डिग्री है तो आपको बहुत अच्छे  कंपनी और इंडस्ट्री में बहुत अच्छे पोस्ट पर नौकरी मिलती है।

आज अधिकतर युवा एमबीए कोर्स कर रहे हैं क्योंकि एमबीए कोर्स करने के बाद उन्हें बहुत अच्छे और बड़े कंपनियों में बहुत बड़ी बड़ी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है।

आज MBA course से जुड़ी हर उन सवालों का जवाब को देंगे जो कि बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आज हम MBA course से निम्नलिखित जानकारी को जानेंगे. किसी भी कोर्स के बारे में इन सारी जानकारियों का हमारे पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है। जब हमारे पास यह सारी जानकारियां होती है तब हम उस course को बहुत अच्छे से कर सकते हैं।

एमबीए क्या है (What is MBA in Hindi)

MBA  full form master of business administration 

दोस्तों एमबीए एक प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। एमबीए कोर्स भारत का सबसे लोकप्रिय Post Graduation में से एक हैं। आज अधिकतर इंजीनियरिंग छात्र अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री करने के बाद MBA Course को करते हैं।

एमबीए प्रोग्राम को किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं चाहे वह साइंस से हो कॉमर्स से हो या और किसी भी स्ट्रीम से हो सारे इस stream के छात्र इस course को कर सकते हैं। इसीलिए एमबीए प्रोग्राम सबसे ज्यादा लोकप्रिय पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है।

यह प्रोग्राम सिर्फ भारत में ही लोकप्रिय नहीं है पूरे विश्व में यह प्रोग्राम पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।  अधिकतर छात्र अपना पोस्ट ग्रेजुएशन एमबीए प्रोग्राम के द्वारा ही करना चाहते हैं।

Type of MBA program 

  • full-time MBA program
  • Part-time MBA program
  • Distance MBA program
  • MBA dual degree program
  • Executive MBA program
  • Online MBA program

दोस्तों एमबीए प्रोग्राम दूसरे पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम की तरह ही 2 वर्ष का होता है। MBA program में  आपको कॉर्पोरेट वर्ल्ड की पूरी जानकारी दी जाती है। इस course में आपको बिजनेस मैनेजमेंट स्किल पर ज्यादा जोर दिया जाता है।

एमबीए प्रोग्राम में आपकी leadership quality को निखारती है और कैसे आप किसी कंपनी को चलाते हैं इन सारी चीजों की जानकारी दी जाती है।

MBA program में आपकी सिर्फ पढ़ाई नहीं होती आपको बहुत ज्यादा इंटर्नशिप का मौका भी मिलता है ताकि आप अपने कॉर्पोरेट वर्ल्ड से रूबरू हो सके और उससे जुड़ी हर जानकारी को पा सकें और आप अपने बिजनेस स्कूल को और अच्छा बना सकें।

एमबीए कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम (MBA Entrance Exam)

दोस्तों एमबी एक बहुत ही फेमस पोस्ट ग्रेजुएशन का प्रोग्राम है और इसमें कोई भी कॉलेज आपके बिना इंट्रेंस एग्जाम के दाखिला नहीं लेती। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज में आपको एमबीए प्रोग्राम में दाखिला बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी हो जाते हैं लेकिन उन सारे कॉलेज से आपको नौकरी मिलने की संभावना थोड़ी कम हो जाती है। अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको एमबीए एंट्रेंस एग्जाम को देना जरूरी होता है।

MBA entrance exam को आयोजित बहुत सारे प्रसिद्ध कॉलेज द्वारा कराया जाता है।

National-Level Test

CAT,MAT,CMAT ATMA

State-Level Test

MAH-CET OJEE, KMAT, TANCET, APICET 

Other Tests

IIFT, XAT, NMAT, SNAP, IBSAT

एमबीए करने की योगयता (Eligibility for MBA Course)

  • एमबीए प्रोग्राम के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन का कोर्स करना होता है और आपको अपने ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं।
  • और किसी भी एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए आपको एमबीए के प्रवेश परीक्षा को देना अनिवार्य है और उस पर इस कार्य को सफल होना भी अनिवार्य है तभी आपको कॉलेज में दाखिला मिलता है।
  • खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने 

एमबीए कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do MBA in Hindi)

दोस्तों एमबीए कोर्स को करने के लिए आपको तो सबसे पहले इसकी  eligibility criteria  को पूरा करना होता है. एमबीए कोर्स के लिए आपको इसके प्रवेश परीक्षा को भी पास करना होता है मैंने आपको ऊपर में एमबीए कोर्स के सारे प्रवेश परीक्षा के लिस्ट दी है।

आप इन प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें और इस में सफल हुए तभी आपको एमबीए कोर्स में दाखिला मिलता है। इसीलिए दोस्तों आप अपनी ग्रेजुएशन के समय से ही एमबीए के प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) की तैयारी शुरू कर दें यह प्रवेश परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा में से एक है।

एमबीए के सब्जेक्ट और स्पेशलाइजेशन (MBA Subject and specialization)

दोस्तों MBA पोस्ट ग्रेजुएशन का प्रोग्राम है जिसमें आपको किसी एक क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कोर्स कराया जाता है। दोस्तों corporate world में बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें अगर आपने स्पेशलाइजेशन का कोर्स कर लिया है तो आपको लाखों रुपए तक की नौकरी आसानी से मिल जाती है। और एमबीए प्रोग्राम करने वाले छात्र आज इन्हीं सारे कोर्स की तरफ अपना रुझान दिखा रहे हैं।

अब हम MBA specialization course  के बारे में जानेंगे।

  • finance
  • marketing
  • sales
  • human resource
  • operation
  • product manager
  • it and system
  • import and export
  • energy and environment
  • disaster management
  • international business
  • infrastructure
  • business analytics
  • Healthcare and Hospital
  • digital marketing
  • business economics
  • entrepreneurship
  • agriculture and food business
  • advertising
  • Material Management
  • oil and gas

MBA Program Subject

एमबीए प्रोग्राम करने वाले छात्रों को बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं और उन्हें कॉर्पोरेट वर्ल्ड से जुड़े हर चीज की जानकारी दी जाती है।

अब मैं आपको एमबीए प्रोग्राम के सारे सब्जेक्ट के लिस्ट दूंगा।

  • organisational behaviour
  • marketing principle of management
  • entrepreneurship business law
  • HR MANAGEMENT
  • business planning
  • Finance Management
  • communication skill
  • business communication
  • computer application
  • taxation
  • Retail Management
  • project work economics
  • business environment

Top MBA College in India

  • IIT Kharagpur
  • Indian School of Business Hyderabad
  • IIM Ahmedabad
  • IIM Kolkata
  • Jaipuria Institute of Management
  • Indian Institute of Management Lucknow
  • Indian Institute of Management Indore
  • management and Development Institute Gurgaon
  • Xavier School of Management

एमबीए में करियर स्कोप (Career Scope after MBA Program)

दोस्तों जैसे हमने ऊपर जाना की mba एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है और यह पूरे विश्व में सबसे फेमस पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आपको कॉर्पोरेट वर्ल्ड की बहुत अच्छी जानकारी हो जाती है जिसके कारण आपको हर एक इंडस्ट्री में या क्षेत्र में बहुत अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलती है।

एमबीए करने वाले छात्रों के सैलरी 10 लाख से शुरू होती है और इससे ऊपर तक जाती है आज इसी कारण से अधिकतर छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन एमबीए में करना चाहते हैं।

एमबीए करने वाले छात्र बैंकिंग  IT industry automobile industry food and processing industry  education industry health sector  इन सारे जगहों पर उनको नौकरी मिल सकती है।

एमबीए करने वाले छात्रों को विदेश में भी बहुत अच्छी नौकरी मिल जाती है इसीलिए आज अधिकतर छात्र एमबीए करने के बाद अपना carrer विदेश में बनाना चाहते हैं।

You May Also Like 

Top Companies For MBA

  • BCG
  • Citibank
  • ITC
  • Deloitte
  • Avendus
  • Samsung
  • Vodafone
  • Reliance
  • Mahindra
  • ICICI Bank
  • EXL
  • Larsen and Turbo
  • HDFC
  • HSBC
  • JP Morgan Chase and cooperation
  • Philips

Mackenzie and company

  • cipla
  • Aditya Birla Group
  • Flipkart
  • RPG
  • Amazon
  • PWC
  • Tata
  • Saint gobain
  • Wipro
  • credit suisse
  • Microsoft
  • Bajaj
  • Google
  • Accenture
  • Infosys
  • GAR
  • pidilite
  • asian paints

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमें एमबीए कोर्स से जुड़ी उन सारी जानकारियों को जाना जो कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी खासियत है और इन जानकारियों को जानना हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। 

आज इस आर्टिकल में हमने 

  1. mba course kya hai
  2. mba course kaise kare
  3. Mba subject 
  4. Top mba college in india
  5. Career scope after

 इन सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में विस्तार से दिया है।

मुझे उम्मीद है कि आपको आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में अच्छे से मिल गए होंगे अगर फिर भी कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकती हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment