दोस्तों ज़िन्दगी में किसी चीज को पाने के लिए अगर आप म्हणत से पढाई करते हो तो आप कामयाब होते हो खेर आज की इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ की फ्लाइट इंजीनियर क्या है (what is Flight Engineer in Hindi) फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become an Flight Engineer in Hindi) फ्लाइट इंजीनियर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for Flight Engineer) फ्लाइट इंजीनियर की वेतन कितनी होती है (flight engineering salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा.
अगर आपको aeroplane helicopter rocket इन सब में ज्यादा इंटरेस्ट है. और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आपको flight engineering ka course करना चाहिए। फ्लाइट इंजीनियर के क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर है यहां पर आपको high paid job यानी अधिक सैलरी वाली नौकरी मिलती है और साथ ही इस काम में बहुत ज्यादा रोमांच भी है।

जो भी युवा helicopter aeroplane या jetfighter space craft इन सब में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें यह कोर्स जरूर करना चाहिए इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत जल्दी ही नौकरी मिल जाती है।
इस कोर्स को करने के बाद high package वाली नौकरी बहुत आसानी से मिलती है। जो युवा फ्लाइट इंजीनियर बनना चाहते हैं उनके मन में हमेशा कुछ सवाल घूमते रहते हैं.
आज मैं आपके इन सारे सवालों का जवाब अपने इस आर्टिकल में दूंगा ताकि आपके पास flight engineer की सारी जानकारी पहुंच सके और आप इस क्षेत्र में सही दिशा में मेहनत करके एक सफल कैरियर बनाएं।
फ्लाइट इंजीनियर क्या है (what is Flight Engineer in Hindi)
फ्लाइट इंजीनियर एक professional engineer है. जोकि बहुत तरह के एयरोप्लेन (aeroplane), हेलीकाप्टर (helicopter), स्पेसक्राफ्ट (spacecraft) से जुड़ी सारी जानकारी रखते हैं और वह इन aircraft को monitor और controlling करते हैं।
फ्लाइट इंजीनियर (flight engineer) का काम बहुत जिम्मेदारी वाला होता है. उन्हें किसी भी aircraft के उड़ान के समय हर वक्त पायलट के साथ संपर्क में रहना होता है। कोई भी एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने से पहले फ्लाइट इंजीनियर पूरी तरह से जांच करता है।
फ्लाइट इंजीनियर का मुख्य काम होता है। उड़ान से पहले aeroplane, jetfighter, helicopter जितने भी तरह के एयरक्राफ्ट हैं जो कभी भी उड़ान भरते हैं। सबसे पहले फ्लाइट इंजीनियर उनके सारे मशीनों की जांच करते वह देखते हैं कि air craft इंजन सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं aircraft में सही मात्रा में Fuel है क्या नहीं एयरक्राफ्ट के प्रोपेलर में कोई दिक्कत तो नहीं है यह सारे जांच होने के बाद वो उड़ने के लिए तैयार माना जाता है।
उन्हें एयरक्राफ्ट कि सारे मशीनों की जांच करनी होती है और देखना होता है कि उन्हें कोई खराबी तो नहीं है। flight engineer के आदेश के बिना कोई भी ऐसा उड़ान नहीं भर सकता है।
उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है की एयरक्राफ्ट उड़ान भरने वाले हैं. उनके सारे मशीन सही तरीके से काम कर रहे हैं और उन्हें कोई खराबी नहीं है। अगर किसी aircraft में कोई खराबी होती है तो उन्हें ठीक करने का जिम्मेदारी भी फ्लाइट इंजीनियर का ही होता है।
आज हवाई रास्ते से लोग ज्यादा सफर करते हैं इनसे लोगों का समय भी बचता है और वह बहुत जल्दी अपने मंजिल पर पहुंच जाते हैं। और एयरक्राफ्ट में यात्रा कर रहे यात्रियों की जिम्मेदारी भी फ्लाइट इंजीनियर की होती है. इसीलिए उनका काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है।
फ्लाइट इंजीनियर का मुख्य काम एक यह भी है कि वह सुनिश्चित करें कि एरोप्लेन के अंदर air pressure की मात्रा सही हो जब aeroplane उड़ रहे हैं। flight engineer को सारे मशीनों को जांच करना होता है जैसे कि.
- Hydraulics power system
- electric ice and water protection
- oxygen over heat protection
- fuel system
- set engine power during takeoff and landing climb cruise go around
यह सारी चीजें किसी भी हवाई जहाज को उड़ान भरते वक्त और उड़ान भरने से पहले हमेशा देखना चाहिए। और इन सब की जिम्मेदारी फ्लाइट इंजीनियर की होती है।
फ्लाइट इंजीनियर बनने की योगयता (Eligibility for Flight Engineer)
फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए आपको 12th मैथ (math), फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry) subject से 60% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए आपको mechanical, electrical या aeronautical engineering में b.tech करनी होती है।
- अगर आपने math या physics subject में under graduation किया है. तो भी flight engineer बन सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फ्लाइट इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बने | योगयता, सैलरी
- एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने | योगयता, सैलरी
- जीएनएम कोर्स (GNM Course) क्या है कैसे करे | योगयता, करियर स्कोप
फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने (How to Become an Flight Engineer in Hindi)
Flight engineer Kaise bane यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है. जो कि हर युवा के मन में होगा जो इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। अब मैं आपको फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने इसकी जानकारी विस्तार से दूंगा।
- सबसे पहले आपको 12th mat science विषय से पढ़नी होती है और अपने 12th exam में बहुत अच्छा अंक लाने होते हैं।
- उसके बाद आप mechanical, electrical या aeronautical engineering करनी होती है।
- इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना होता है. इसीलिए आप अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से करें जिसके द्वारा आपको अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल जाए।
- अगर आपने इंजीनियरिंग नहीं की है और आपने physics math subject से graduation की है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त aviation college से flight engineering का कोर्स करना होगा।
- सबसे अंतिम में आपका मेडिकल टेस्ट होता है. मेडिकल टेस्ट में आपकी eye sight और यह देखा जाता है कि आपको किसी तरह की बीमारी तो नहीं है।
फ्लाइट इंजीनियर की स्किल्स (Skills)
- फ्लाइट इंजीनियर का काम जैसे बहुत जिम्मेदारी वाला होता है. उसे देखते हुए इन्हें बहुत ही आत्मनिर्भर होना होगा और हमेशा active रहना होगा ताकि वह कठिन परिस्थितियों में सही decision ले पाए।
- फ्लाइट इंजीनियर को गणित और फिजिक्स की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए
- फ्लाइट इंजीनियर (Flight engineer) को एयरक्राफ्ट से जुड़ी Flight theory और flight maintenance की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- Aircraft में हुए खराबी को भी उन्हें ठीक करना चाहिए जैसे adjusting instruments उड़ते वक्त अगर aircraft में कोई खराबी आती है तो परिस्थिति को समझते हुए सही डिसीजन लेकर उस मशीन की खराबी को ठीक करें।
- Flight engineer को mechanical, Electrical और aeronautical engineering अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
फ्लाइट इंजीनियर में करियर स्कोप (Career Scope in Flight Engineer)
आप फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर सरकारी संस्थान और प्राइवेट कंपनियों दोनों में नौकरी पा सकते हैं। फ्लाइट इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आपको high paid job मिलता है। best companies for flight engineer list दे रहा हूं।
- Indian airlines
- Flying club
- Airfoce
- Helicopter corporation
- National aeronautics lab
- Civil aviation industry
- Isro
- Nasa
- emirates
- British airlines
- GE AVIATION
- Pawan hans
- Government air service
- Hindustan aeronautical limited
- Defense research and development Laboratories
- missile development programme
- Aeronautical Development establishment
फ्लाइट इंजीनियर की वेतन (Flight Engineer Salary)
फ्लाइट इंजीनियर (flight engineer) को औसतन ₹100000 से लेकर ₹300000 प्रतिमा सैलरी मिलती है। इसके अलावा Life Insurance, medical insurance जैसी सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
फ्लाइट इंजीनियर और उनके परिवार वालों को मुफ्त की हवाई यात्रा की सुविधा भी प्राप्त होती है। फ्लाइट इंजीनियर की सैलेरी अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग भी होती है इनको ₹100000 से भी ज्यादा तक का तनख्वाह मिल सकता है।
Conclusion
इस आर्टिकल के जरिए मैंने कोशिश किया है कि मैं आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं। इस आर्टिकल में आपने flight engineer के इन सारे जानकारियों को अपने जाना
- flight engineer ka kam kya hai
- flight engineer eligibility
- flight engineer kaise bane (how to become a flight engineer)
- Flight engineer skills
- career scope in flight engineer
- flight engineer salary
हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।