इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बने | योगयता, सैलरी

आज कल के समय में हर कोई अपनी मन पसंद का इंजीनियर बनना चाहता है कोई कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहता है। तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर क्या है (what is Electrical Engineer in Hindi) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become an Electrical Engineer in Hindi) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने की योगयता क्या होना चाहिए. (Eligibility for Electrical Engineer) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की वेतन कितनी होती है (electrical engineer salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा.

आज इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्टूडेंट अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। और इंजीनियरिंग क्षेत्र में स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा अवसर भी हैं। इंजीनियरिंग में ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जिसमें आप पढ़ाई कर सकते हैं पर आप ऐसे ही क्षेत्र में ही जाएँ जिसमें आपको रुचि है।

Electrical Engineer kaise bane
pic: pixabay

आज हम इस आर्टिकल में इंजीनियरिंग के के ऐसे ही ब्रांच के बारे में बात करेंगे जो कि अभी के समय में बहुत ही ज्यादा अवसर स्टूडेंट को दे रही है। आज इस आर्टिकल में हम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बारे में जानेंगे।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने  हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पूरी जानकारी दिया है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर क्या है (what is Electrical Engineer in Hindi)

दोस्तों आज हम बिना बिजली के नहीं रह सकते बिजली हमारे सारे मशीनों को चलाती हैं। बिजली हमारे जिंदगी को इतना आसान बना चुकी है कि आज हम उसके बिना रह नहीं सकते।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आपको बिजली के नई टेक्नोलॉजी और बिजली के थ्योरी के बारे में बारे में पढ़ाया जाता है. दोस्तों बिना इलेक्ट्रिसिटी के कोई भी इंडस्ट्री नहीं चल सकती है। चाहे वह सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री (Software Industry), ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (Automotive Industry),  होम एप्लायंसेज (Home Appliances) यह सारी चीजें बिना इलेक्ट्रिसिटी के नहीं चल सकती हैं। 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आपको बहुत सारे मशीन होम एप्लायंसेज, ऑटोमोबाइल मशीन, रोबोटिक्स इन सब के बारे में पढ़ाया जाता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको सारे इंजीनियरिंग ब्रांच के विषय के बारे में पढ़ाया जाता है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप IT Sector, Automobile Sector, Marchent Navy, Electricity Generation Hub  इन सब जगहों पर आपको नौकरी मिल सकती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एक evergreen branch है। यानी की ये हमेशा लोगों के लिए जरुरत पढ़ती है अगर आप एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन जाते हो तो आपके लिए बहुत अच्छा रहता है और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को प्राइवेट कंपनियों के अलावा सरकारी संस्थानों में भी नौकरी मिलती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कोर्स (Course in Electrical Engineering) 

दोस्तों इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कई सारे कोर्स है जिसे आप करके एक अच्छा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते है तो में आपको निचे डिटेल्स में बताऊंगा जहाँ से किसी एक कोर्स को कर सकते हो.

 1  B.Tech in Electrical Engineering 

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (B.Tech in Electrical Engineering) मैं आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स कराया जाता है इस कोर्स के तहत आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (Graduation) की डिग्री हासिल होती है। बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कोर्स 4 साल का होता है।

 2  Diploma in Electrical Engineering 

डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Diploma in Electrical Engineering) में आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है इस कोर्स को करने के बाद आप जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कोर्स 3 वर्ष का होता है।

 3  M.Tech in Electrical Engineering 

एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (M.tech in Electrical Engineering) पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मास्टर्स की डिग्री मिलती है। एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कोर्स 2 वर्ष का होता है।

इस कोर्स में आपको अपना अधिकतर समय रिसर्च के कामों पर बिताना होता है। यानी आपकी ज्यादातर पढ़ाई आपके रिसर्च द्वारा ही होती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने की योगयता (Eligibility for Electrical Engineer)

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता (educational qualifications) की जरूरत होती है।
  • डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं  की परीक्षा  कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है। इसके अलावा इस कोर्स में आप 12वीं के बाद भी एडमिशन ले सकते हैं अगर आपने 12वीं की पढ़ाई math, science की हो।
  • बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा Math science subject से 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
  • एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से electrical engineering में B.tech  करनी होती है। आपको अपनी B.tech 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने (How to Become an Electrical Engineer in Hindi)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी का कॉलेज से Electrical Engineering  के कोर्स को करना होता है।

  • आप इन course को करके ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते हैं।
  • इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
  • हमारे देश में बहुत सारे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश परीक्षा द्वारा ही अपने कॉलेज में दाखिला देते हैं।
  • बहुत सारे ऐसे कॉलेज में जो कि डायरेक्ट आपकी 12वीं के अंक के आधार पर कॉलेज में दाखिला दे देते हैं।

हमारे देश में एक नेशनल लेवल का Engineering Entrance Exam होता है जिसके जरिए आप हमारे देश के किसी भी प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

इस परीक्षा का नाम JEE Mains है।  और इस परीक्षा के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें वहां पर आपको इस परीक्षा की सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इस परीक्षा के अलावा बहुत सारे state government  अपनी राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला देने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है जैसे कि.

  • WBJEE
  • COMEDK
  • VITJEE
  • KIITEE
  • MHTCET

इन परीक्षाओं के द्वारा ही आप किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.

Best College For Electrical Engineering

दोस्तों अब में आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के सबसे बेस्ट कॉलेज का नाम बताने वाला हूँ जिससे आपको मालूम चलेगा की हमारे देश में कौनसे बेस्ट कॉलेज है जहाँ से एक बेहतर इंजीनियर बन सकते हो तो आपको निचे लिस्ट दिया गया है एक बार जरूर देखे.

  • Indian Institute of Technology Madras
  • Indian Institute of Technology Kharagpur
  • Indian Institute of Technology Mumbai
  • Indian Institute of Technology Kanpur
  • Indian Institute of Technology Roorkee
  • Indian Institute of Technology Dhanbad
  • National Institute of Technology Warangal
  • National Institute of Technology Surathkal
  • National Institute of Technology Rourkela
  • Indian Institute of Science
  • Delhi College of Engineering
  • Visvesvaraya College of Engineering

यह सारे हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां पर आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की बहुत अच्छी पढ़ाई कराई जाती है।

Job Sector of Electrical Engineer

अब मैं आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के जॉब सेक्टर के बारे में बताऊंगा जहां पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को नौकरी मिलती है। तो ये निचे जितने भी सारे लिस्ट दिया गया सारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के जॉब सेक्टर है बस आपको अपनी पढाई अच्छी से करनी इसके बाद आप बहुत आराम से इसके अंदर जॉब कर सकते है.

  • Electricity Transmission and distribution organization
  • electric power generating installation
  • navigational equipment manufacturing industry Aerospace manufacturing industry
  • automobile industry
  • information technology
  • software hub
  • Armed force
  • Indian Railways
  • Airport Authority
  • Merchant navy

Best Companies For Electrical Engineer

वैसे तो दोस्तों इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए बहुत सारी कंपनियां हैं जो कि आपको नौकरी देगी पर अब मैं आपको हमारे देश की best companies for electrical engineer की लिस्ट दे रहा हूं।

  • Bajaj International Private Limited
  • Bharat Heavy Electrical Limited
  • Crompton Greaves Limited power
  • Dev Denso Ltd Info
  • Edge limited
  • Penguin Engineering Limited
  • Bristol fire engineering
  • Airport Authority of India
  • NTPC
  • BHEL
  • Hero moto cop

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की वेतन (Electrical Engineer Salary)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर  को शुरुआत में ₹30000 से लेकर ₹45000  हर महीने सैलरी मिलती है। फिर जैसे-जैसे इनका अनुभव और समय इस क्षेत्र में बिताते है इनकी सैलरी भी बढ़ती  है इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को ₹100000 तक की सैलरी मिल सकती है।

इसके अलावा जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सरकारी नौकरी करते हैं उन्हें इन सब के अलावा बहुत सारी और सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे कि रहने के लिए घर एक वाहन मुफ्त टेलीफोन सुविधा और अन्य बहुत सारी सुविधाएं  मिलती हैं।

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल में मेने आपको बताया है की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर क्या है (what is Electrical Engineer in Hindi) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (Electrical Engineer Kaise bane in Hindi) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने की योगयता क्या होना चाहिए ये सारे चीजों के बारे में बताया है.

तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद हुआ होगा अगर फिर भी आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से जुड़ी कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है. और हमारे आर्टिकल के संबंधित आप कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका राय हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment