दोस्तों ज़िन्दगी में बड़ा बनना हर कोई का शोक होता है और यही उद्देश्य बना कर लोग मेहनत करते है खेर आज की इस आर्टिकल में तो कोई मैकेनिकल इंजीनियर क्या है (what is Mechanical Engineer in Hindi) मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a Mechanical Engineer in Hindi) मैकेनिकल इंजीनियर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for Mechanical Engineer) मैकेनिकल इंजीनियर की वेतन कितनी होती है (mechanical engineering salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा.
किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने से पहले हमें यह जान लेना जरूरी है कि हमें किस चीज में रुचि है जब तक हमें अपने interest के बारे में पता ही नहीं होगा हम अपने लिए एक अच्छा कैरियर ऑप्शन नहीं चुन सकते हैं। इसीलिए दोस्तों सबसे पहले आप अपने इंटरेस्ट को पहचाने।
दोस्तों अगर आपको मशीन से बहुत प्यार है। और आप अपना कैरियर मशीन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आप मेकेनिकल इंजीनियरिंग करें। मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineer) पढ़ाई की सबसे पुरानी और सबसे evergreen branch यानी कि ऐसा ब्रांच जो कि बहुत पुराना भी है और अभी तक बहुत ज्यादा पॉपुलर है. क्योंकि मैकेनिकल इंजीनियर की मांग हर जगह आज बहुत अधिक है।
आज मैकेनिकल इंजीनियरिंग में युवाओं के लिए बहुत अच्छे अवसर और रोजगार हैं. क्योंकि आए दिन नए मशीन और गाड़ियां हमारे बाजार में आ रही है और इन सब को बनाने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती थी जिसके लिए आज हमारे हर क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियर की मांग बढ़ रही है।
आज मैकेनिकल इंजीनियर को प्राइवेट कंपनियों के अलावा सरकारी संस्थानों में भी बहुत ज्यादा नौकरी मिलती है आज सरकारी संस्थानों में किसी भी इंजीनियर के तुलना में मैकेनिकल इंजीनियर को ज्यादा नौकरी प्राप्त होती है।
दोस्तों जब तक आपके पास किसी भी कोर्स की जानकारी नहीं होती है आप उस course को अच्छे से नहीं कर सकते इसीलिए किसी भी कोर्स को करने से पहले उसकी आप सारी जानकारी जुटा लें।
अगर आप भी मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में आपको मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पूरी जानकारी दूंगा
मैकेनिकल इंजीनियर क्या है (What is Mechanical Engineer in Hindi)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नाम से ही पता चल रहा है इतने हम मशीन के मैकेनिकल सिस्टम के बारे में पढ़ेंगे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical engineering) नाम अलग-अलग तरह के मशीनों के डिजाइनिंग प्रोडक्शन और mechanical system के बारे में पढ़ते हैं।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आपको फिजिक्स के कोर कांसेप्ट जैसे कि mechanics, thermodynamics, kinematics, material science के बारे में एडवांस लेकर में पढ़ाया जाता है।
इसमें आपको इन core concept का इस्तेमाल करके मशीनों को और ज्यादा efficient यानी कम energy loss करके ज्यादा प्रोडक्शन देने वाली मशीनें बनाती है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आपको electricity generation center में उपयोग हो रही जनरेटर के बारे में पढ़ाया जाता है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एयरक्राफ्ट गाड़ियां ट्रेन और heavy vehicles motorcycle मैं उपयोग हो रहा है इंजन और अन्य सारी मशीनों की डिजाइनिंग और वर्किंग के बारे में पढ़ाया जाता है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आपको अधिकतर मशीनों के डिजाइनिंग के बारे में पढ़ाया जाता है।
Mechanical Engineering Subject
- Communicational fluid dynamic and heat transfer
- Modelling and turbulent combustion
- fundamental of casting and solidification
- Computer aided design of thermal system
- Robot manipulator dynamics and control
- Railroad vehicle dynamics
- Transition and turbulence
- Principle of vibration control
- industrial engineering and operation research
- Wave propagation in solids
- Auto CAD
- Mechanical engineering course
- B.tech in mechanical engineering
- Diploma in mechanical engineering
- Integrated programme for mechanical engineering
- Masters in mechanical engineering
- Mechanical engineering eligibility
मैकेनिकल इंजीनियर बनने की योगयता (Eligibility For Mechanical Engineer)
मैकेनिकल इंजीनियर के अलग-अलग course के लिए अलग-अलग योग्यता है। डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स (Diploma in mechanical engineering course) के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ पास करनी होती है। जो student 12वीं की परीक्षा math chemistry physics विषय से 50% अंकों के साथ पास की है वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं।
बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर में (B.tech in mechanical engineering) आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा physics chemistry math ऐसे से 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
Integrated Program For Mechanical Engineering Course यह कोर्स 5 साल का होता है। इस कोर्स में आपको बीटेक एमटेक की पढ़ाई साथ में कराई जाती है और साथ ही आपको b.tech और m.tech दोनों की डिग्री प्राप्त होती है। इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (M.tech in mechanical engineering) पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स को उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से B.tech in mechanical engineering का कोर्स करना होता है। आपको अपने इंजीनियर के अंतिम वर्ष में 50% लाने होते हैं।
मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने (How to Become a Mechanical Engineer in Hindi)
मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स को करना होता है तभी आपको मेकेनिकल इंजीनियर की डिग्री मिलती है।
हमारे देश में आज बहुत से इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और हर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आयोजित होती है। बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज में आपके 12वीं के अंक के आधार पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला मिलता है।
JEE Mains Exam इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है इसी परीक्षा के द्वारा हमारे देश के बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में आपका दाखिला होता है। JEE Mains Exam की पूरी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- जेईई एडवांस (JEE Advance) क्या है | एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता
- जेईई मेन (JEE Main) क्या है जेईई मेन एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, एलिजिबिलिटी
State Government Engineering Colleges में admission लेने के लिए आपको सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को देना होता है इसके अलावा किस राज्य के प्राइवेट कॉलेज में भी इसी प्रवेश परीक्षा द्वारा दाखिला ले सकते।
- Wbjee
- Comdek
- UPSEE
- MHCET
- VITEEE
एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (M.tech in mechanical engineering) में दाखिला लेने के लिए आपको IIT Council द्वारा आयोजित गेट परीक्षा (GATE EXAM) को देना होता है गेट परीक्षा के अंक के आधार पर ही आपको किसी कॉलेज में M.tech in mechanical engineering course में दाखिला मिलता है।
Diploma in Mechanical Engineering दाखिला लेने के लिए राज्य सरकार Polytechnic Exam को आयोजित कराती है इसी परीक्षा द्वारा आपको डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलता है।
Best College For Mechanical Engineering
दोस्तों अब में आपको बेस्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप अपना मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हो ये सारे कॉलेज टॉप लेवल में आता है तो चलो अब जान लेते है बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में.
- Punjab University
- IIT MUMBAI
- IIT KANPUR
- IIT MADRAS
- IIT KHARAGPUR
- IIT DELHI
- IIT GUWAHATI
- IIT ROORKEE
- IIT MANDI
- NIT WARNGAL
- NIT SURATKAL
- NIT ROURKELA
- BIT MESRA
- IIT BHU
- LPU
- VIT
- Jadavpur university
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में जॉब सेक्टर (Job Sector For Mechanical Engineering)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical engineering) ब्रांच का सबसे पुराना और सबसे popular branch है। इस ब्रांच में आपको बहुत मेहनत करना होता है क्योंकि यह ब्रांच सबसे ज्यादा कठिन ब्रांच है।
मैकेनिकल इंजीनियर को कभी नौकरी की कमी नहीं होती है क्योंकि आज हर क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियर की जरूरत होती है मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप प्राइवेट कंपनियों में जा सकते हैं और सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
हमारे देश में जितने भी इंजीनियरिंग के लिए सरकारी नौकरियां हैं उसमें सबसे अधिक सीट मैकेनिकल इंजीनियर के लिए है। क्षेत्र में आपको अलग-अलग पदों में नौकरी मिलती है जैसे कि.
- aerospace engineer
- maintenance engineer
- instrumentation engineer
- mechanical engineer in nuclear reactor
- product Designing engineer
- quality check engineer
- petroleum engineer
- sales engineer in nuclear reactor
Best Government Companies For Mechanical Engineer
दोस्तों निचे जितने भी गवर्नमेंट जॉब है सारा टॉप लेवल का है इसमें आपको अच्छा खासा सैलरी भी मिल जाता है तो आप ये सारे जॉब कर सकते है बस आपको मेहनत करना होगा.
- Indian railways
- DRDO
- NTPC
- OIL INDIA
- Airport authority
- ISRO
- BHEL
- Coal India
- SAIL
- Aeronautics Limited
Best Private Companies For Mechanical Engineer
- Hero motocross
- Tata motors
- Baja auto ltd
- Ford motor
- Godrej group
- Larsen and Turbo group
- Thisen crop
- Honda motors
- GE AVIATION
मैकेनिकल इंजीनियर की वेतन (Mechanical Engineering Salary)
मैकेनिकल इंजीनियर को शुरुआत में ₹30,000 से लेकर ₹40,000 तक salary आपको हर महीने मिलती है। इसके अलावा आप किसी बड़े कंपनी में नौकरी लगती है तो आपको बहुत आकर्षक पैकेज मिल सकता है।
Mechanical Engineer नौकरी में जब सीनियर पोस्ट में पहुंच जाते हैं तो आपकी सैलरी ₹50000 से लेकर ₹100000 प्रति माह तक हो जाती है।
अगर आप किसी सरकारी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो आपकी सैलरी ₹60000 से शुरुआत होती है और आपको ₹100000 से लेकर ₹200000 तक की सैलरी मिल सकती है। सैलरी के अलावा आपको अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती है जैसे कि.
- रहने के लिए आवास
- free टेलीफोन की सुविधा फ्री बिजली की सुविधा
- लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे मोबाइल खरीदने के लिए पैसे
- और ऐसी बहुत सारी सुविधाएं आपको प्राप्त होती हैं।
Conclusions
मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको मैकेनिकल इंजीनियर की सारी जानकारी उपलब्ध कराई है। इस आर्टिकल में mechanical engineering kya hai, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में जॉब सेक्टर, mechanical engineering kaise kare यह सारी चीजें जाना इसके अलावा भी मैंने आपको इसमें और बहुत सारी चीजें मैकेनिकल इंजीनियर के बारे में बताएं।
अगर आपके मन में फिर भी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Sir Mai keval 10th pass hoon Mujhe engineer banna hai mai kya karu meri feesh kitne hogi aapki jaankari Mujhe Bahut achchhi lagi hai
diploma kar lo
sir me 10th se mecenical enginer karu ya 12th se sir plesase batana muje
jaisa tum CHAHO MERE BHAI