आर्किटेक्चर (Architecture) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की आर्किटेक्चर क्या है (What is architecture in Hindi) आर्किटेक्चर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a architecture in hindi) आर्किटेक्चर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility of architecture) आर्किटेक्चर की वेतन कितनी होती है (architecture salary) तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको आर्किटेक्चर के बारे में बताऊंगा। आज हमारे जैसे बहुत बड़ी ऊंची ऊंची बिल्डिंग बन रही हैं तथा बहुत सारे इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है। बिल्डिंगों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाने के लिए आर्किटेक्चर की जरूरत पड़ती है जिस कारण से आज architecture की मांग हमारे देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है।

Architecture kaise bane
pic: pixabay

आज बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह एक सफल आर्किटेक्चर बने। जो भी युवा आर्किटेक्चर बनना चाहता है उनके मन में यह सवाल जरूर होगा architecture kaise bane? इस आर्टिकल में मैं आपको इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताऊंगा।

अगर आप भी आर्किटेक्चर बनना चाहते हैं और आर्किटेक्चर से संबंधित सारी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा इस आर्टिकल में मैं आपको आर्किटेक्चर से संबंधित निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियों को बहुत विस्तार से बताऊंगा।

आर्किटेक्चर क्या है (What is Architecture in Hindi)

दोस्तों जैसे हमें किसी भी काम को करने से पहले प्लानिंग करने की जरूरत होती है ठीक उसी तरह हमें जब कोई भी मकान या बिल्डिंग या किसी भी तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होता है तो सबसे पहले हम उसके डिजाइन को पेपर पर बनाते हैं और यह आर्किटेक्चर द्वारा किया जाता है।

दोस्तों किसी भी बिल्डिंग को बनाने से पहले हमें उस बिल्डिंग की डिजाइन को तैयार करना होता है और यह डिजाइन आर्किटेक्चर ही तैयार करते हैं। आर्किटेक्चर building  के डिजाइन को तैयार करते हैं जिससे कि बिल्डिंग बनाने वाले को यह आईडिया हो जाए कि बिल्डिंग कैसे दिखने वाली है।

Architecture building design बिल्डर के मुताबिक करता है। एक बिल्डर कैसा घर चाहता है या कैसा बिल्डिंग बनाना चाहता है उसके मुताबिक ही यह उस बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करता है। आर्किटेक्चर सबसे पहले उस building structure को पेपर में तैयार करती है। आर्किटेक्चर अपने क्लाइंट के अनुसार ही बिल्डिंग को डिजाइन करती है।

Building structure बनाने के बाद उस डिजाइन को इंजीनियर को सौंपा जाता है। architecture का मुख्य काम यही होता है कि वह बिल्डिंग के डिजाइन और स्ट्रक्चर को तैयार करती है। बिल्डिंग डिजाइन और स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद आर्किटेक्चर ही इंजीनियर के साथ मिलकर उस बिल्डिंग को तैयार करता है।

आर्किटेक्चर अपने building plan में उन सारी चीजों को दर्शाता है जो कि किसी बिल्डिंग के लिए महत्वपूर्ण है जैसे कि security system, drainage system, water system, electrical system आसान भाषा में समझे तो आर्किटेक्चर किसी भी बिल्डिंग का ब्लू प्रिंट तैयार करती है।

आर्किटेक्चर कैसे बने (How to Become a Architecture in Hindi)

दोस्तों आर्किटेक्चर का काम बहुत प्रोफेशनल वाला होता है इसीलिए आर्किटेक्चर बनने के लिए आपको आर्किटेक्चर के कोर्स को करना होता है। आज हमारे देश में बहुत से कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं जहां पर आपको architecture course को कराया जाता है।

आर्किटेक्चर कोर्स को करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देनी होती है जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं वहीं इस में दाखिला ले सकते हैं। बिना प्रवेश परीक्षा के भी आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं हमारे देश में बहुत से प्राइवेट कॉलेज हैं जो कि आप के 12वीं के अंक के आधार पर ही आर्किटेक्चर के कोर्स में दाखिला लेते हैं।

दोस्तों आर्किटेक्चर की परीक्षा मानव विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कराई जाती है इस परीक्षा का नाम है NATA (National aptitude test for architecture)

अगर दोस्तों आप आर्किटेक्चर बनना चाहते हैं तो आर्किटेक्चर के प्रवेश परीक्षा को जरूरत है क्योंकि प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपको बहुत ही अच्छे कॉलेज में आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला मिल जाएगा।

आर्किटेक्चर के कोर्स (Architecture Course)

दोस्तों आर्किटेक्चर बनने के लिए आपको कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं जिसे आपको करना होता है जिस हिसाब से कोर्स करोगे उसी हिसाब से आपको जॉब भी मिलेगा तो में आपको निचे आर्किटेक्चर के सारे कोर्स की लिस्ट दूंगा जिसे आप कर सकते है।

  • Diploma in architecture
  • Bachelor in architecture
  • Masters in architecture
  • Sustainable course in architecture
  • Bachelor degree in architecture technology and construction
  • Basic question architecture draftsman
  • post-graduate in Architecture
  • advanced certificate course in architecture

आर्किटेक्चर बनने की योगयता (Eligibility of Architecture)

Architectural professional course है इस कोर्स को करने के लिए सरकार ने कुछ मापदंड तैयार किए हैं जो आपको वो सारे योगयता को पूरा करना होता है अब मैं आपको architecture eligibility के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

  • Diploma in architecture कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 60% अंकों के साथ पास करनी होती है।
  • Bachelors of architecture course को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा MATH, PHYSICS, CHEMISTRY सब्जेक्ट से कम से कम 50% अंकों के साथ पास कर नहीं होती है।

 दोस्तों इस कोर्स में दाखिला आप डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी ले सकते हैं।

You May Also Like it!

Important Entrance Exam For B.arch

Architecture के बहुत सारे कोर्स है पर युवाओं का रुझान b.arch (Bachelor of architecture) की तरफ बहुत ज्यादा है। जो भी युवा आर्किटेक्चर बनना चाहते हैं उनमें से अधिकतर युवा बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स को ही करते हैं।

इसलिए अब मैं आपको महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा की लिस्ट दूंगा। जिसके जरिए आप Bachelor of Architecture course में दाखिला ले सकते हैं।

और दोस्तों अगर आप इनमे से कोई भी एक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है तो आपको बेस्ट कॉलेज मिलेगा जिससे आपका पढाई बहुत अच्छा होगा और साथ ही आप एक अच्छा आर्किटेक्चर बन सकते है तो आप कोसिस करे की एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाये।

  • AIEEE
  • AMU Entrance Exam
  • BEEE
  • IIT-JEE
  • KEAM
  • NATA
  • UPTU SEE Exam

आप यह परीक्षा दे कर बहुत सारे कॉलेज में आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

Best B.arch College in India 2020

दोस्तों अगर आप परवेस परीक्षा पास कर लेते है तो आप ये सारे कॉलेज में नाम एडमिशन कर सकते है और अगर एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर पाते है तो भी नाम एडमिशन कर सकते है लेकिंन सबसे पहले आपको कॉलेज में बात करना होगा अगर कॉलेज वाले मानते है.

तो आपको नाम एडमिशन मिल जायेगा वरना बिना एंट्रेंस एग्जाम पास किये आपको ये सब कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा तो चलो अब मैं आपका हमारे देश की सबसे अच्छी कॉलेज की लिस्ट दूंगा जहां से आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स को कर सकते हैं।

  • School of Planning and Architecture
  • Indian Institute of Technology Kharagpur
  • Indian Institute of Technology Roorkee
  • Chandigarh university
  • sir JJ college of architecture
  • NIT Trichy
  • Jadavpur University
  • BITS Pilani
  • Lovely Professional University
  • Punjab University
  • BIT Mesra
  • Jamia milia islamia University
  • National Institute of Technology Calicut
  • Rizvi college of architecture
  • Anna university
  • MANIT bhopal

आर्किटेक्चर में करियर स्कोप (Career Scope in Architecture)

दोस्तों आर्किटेक्चर कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाएगी। हमारा देश एक विकासशील देश है और यहां अभी बहुत से कंस्ट्रक्शन के काम होने बाकी है जिस कारण से यहां पर आर्किटेक्चर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है।

बस आपको बहुत जोर से मेहनत करना है इसके बाद आपको जॉब के लिए कहीं भागना नहीं पड़ेगा बस आपको थोड़ी मेहनत करनी है इसके बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब पा सकते है.

आज बहुत सारी कंस्ट्रक्शन कंपनियां हैं जहां पर आपको आर्किटेक्चर के पद पर नौकरी मिलती है। आपको प्राइवेट तथा सरकारी संस्थाओं में निम्नलिखित आर्किटेक्चर पदों पर नौकरी मिलेगी

  • Town Planner
  • Building Surveyor
  • Commercial/Residential Surveyor
  • Structural Engineer
  • Landscape Architect
  • Production Designer, Theater/Television/Film

आर्किटेक्चर कोर्स करने के बाद आपको विदेश में भी बहुत आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

आर्किटेक्चर की वेतन (Architecture Salary)

अब बात आती है की आर्किटेक्चर की साले कितना होता है और हमलोग सभी कोई ये जानना चाहते है कोई भी कोर्स करने से पहले तो दोस्तों अब जानेंगे की एक architecture की सैलरी कितनी होती है.

आर्किटेक्चर की सैलरी depend करती है कि वह किस कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा है। शुरुआत में एक आर्किटेक्चर को औसतन ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी मिलती है।

फिर जैसे-जैसे आर्किटेक्चर का अनुभव बढ़ता है उसके सैलरी भी बढ़ती है। एक architecture आराम से ₹100000 महीने तक की सैलरी पा सकता है। इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी कंपनी में आर्किटेक्चर हैं तो आपको और बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं।

Conclusion

इस पोस्ट में आज आपने architecture Kaise bane इसके बारे में जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको आर्किटेक्चर से जुड़ी हर वह महत्वपूर्ण जानकारी दी है जो कि आपके लिए जरूरी है जैसे कि आर्किटेक्चर क्या है (What is architecture in Hindi) आर्किटेक्चर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a architecture in hindi) आर्किटेक्चर बनने की योगयता क्या होना चाहिए.

इन सारी टॉपिक को मैंने इस आर्टिकल में आपको बहुत ही विस्तार से बताया है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आर्किटेक्चर से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी।

अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद