BHM Full Form | Kaise Kare | Eligibility, Fees, Scope

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताऊंगा की बीएचएम कोर्स क्या है (What is BHM Course in hindi) बीएचएम कोर्स कैसे करे (how to do BHM Course in Hindi) BHM Full Form क्या होता है बीएचएम कोर्स करने के योगयता क्या होती है (BHM Course Eligibility) तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।

दोस्तों आज इंजीनियरिंग मेडिकल के अलावा भी ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां युवा अपना कैरियर आजमा रहे हैं। आज के समय में युवाओं के पास बहुत सारे अवसर हैं जहां वह अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे ही career option के बारे में बताऊंगा जिसमें आज युवा बहुत ज्यादा रुचि रख रहे हैं और इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत ज्यादा अवसर भी प्राप्त हो रहा है।

bhm course kaise kare
pic: unsplash

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में hotel management me career kaise banaye  इसके बारे में जानेंगे होटल मैनेजमेंट एक बहुत अच्छा कैरियर ऑप्शन है जिसमें आज युवा बहुत ज्यादा रुचि रख रहे हैं. अगर आप होटल मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह सारी जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी इसीलिए इस आर्टिकल को आप पूरा ध्यान से पढ़िएगा।

बीएचएम कोर्स क्या है (What is BHM Course in Hindi)

Hotel management course बहुत ही अच्छा professional course है जिसमें आपको hotel management के बारे में पढ़ाया जाता है। होटल मैनेजमेंट कोर्स एक स्नातक डिग्री का कोर्स है इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 3 साल का समय लगता है। इन 3 साल में इस कोर्स में होटल मैनेजमेंट के सारे skill के बारे हमें सिखाया जाता है।

दोस्तों होटल मैनेजमेंट में आपको होटल में रुके हुए अतिथि और ग्राहक की सुविधा का ध्यान कैसे रखना है?होटल को मैनेज कैसे करना है? इन सब चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है। इस course में आपको housekeeping, खाना बनाना beverage and food service, front office, kitchen services, soft communication skill जैसी चीजों को पढ़ाया जाता है।

BHM COURSE का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप जिस होटल में काम कर रहे हैं उस होटल में ठहरे यात्री और अतिथियों की सुविधाओं का आप पूरी तरह से ध्यान रख पाएं।

इस कोर्स में आपके स्कूल को निखार आ जाता है जिसके जरिए आप होटल में ठहरे हुए यात्रियों और अतिथियों कोई एक सर्वोत्तम और एक संतुष्ट अनुभव प्रदान करा सके। hotel management course में होटल को मैनेज करने के सारे तरीकों के बारे में सिखाया जाता है।

Required Skill For Hotel Management

  • होटल मैनेजमेंट के लिए सबसे महत्वपूर्ण इसके है कि आपके अंदर एक अच्छी communication skill होनी चाहिए।
  • आपको अपने बातों को दूसरों के सामने रखने का और उन्हें समझाने का अच्छा हुनर होना चाहिए।
  • आपको अच्छी अंग्रेजी बोलनी आनी चाहिए।
  • आपके अंदर discipline होना बहुत जरूरी है।

BHM FULL FORM 

BHM full form Bachelor in Hotel Management

बीएचएम कोर्स करने के योगयता (BHM Course Eligibility)

Bachelor in hotel management  एक प्रोफेशनल कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होती है.

  • होटल मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्र बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
  • इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है।
  • अगर आपने होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है और फिर BHM course  को करना चाहते हैं तो आपको डिप्लोमा में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं।

उम्र सिमा (Age Limit)

BHM course को करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। इतने आयु सीमा के दौरान ही आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सरकार ने आरक्षित वर्गो के छात्रों के लिए इस आयु सीमा में 2 से 3 वर्ष की छूट प्रदान की है।

बीएचएम कोर्स कैसे करे (How to Do BHM Course in Hindi)

दोस्तों बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है इस कोर्स की मांग अभी के समय में बहुत ज्यादा है। इस कोर्स में आप दाखिला दो तरीके से ले सकते हैं। पहला तरीका आप अपने 12वीं के अंक के आधार पर किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

दूसरा तरीका बहुत सारे कॉलेजेस इस कोर्स में दाखिला देने के लिए एक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आयोजित कर आती है आप इस प्रवेश परीक्षा के जरिए उन कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

 1  12th में अच्छा अंक प्राप्त करें

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि होटल मैनेजमेंट के कोर्स में आप 12वीं के अंक के आधार पर भी दाखिला ले सकते हैं। इसीलिए आप अपनी 12वीं की परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से करें। ताकि आपको 12वीं में अच्छे अंक मिले और आप एक अच्छे और प्रतिष्ठित संस्थान में होटल मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला ले सकें।

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं का अंक बहुत मायने रखते हैं। इसलिए आप अपनी 12वीं की तैयारी बहुत ही अच्छे से करें ताकि आप अपने 12वीं के आर्ट्स के आधार पर ही बहुत ही अच्छे कॉलेज में दाखिला ले पाए।

 2  बीएचएम एंट्रेंस एग्जाम पास करे

दोस्तों इस कोर्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है जिस कारण से आज बहुत सारी युवा इस कोर्स को करना चाहते हैं। इसीलिए अब हमारे देश में इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है इस प्रवेश परीक्षा के जरिए आपको इस कोर्स में दाखिला मिलता है और आपको एक अच्छी छात्रवृत्ति मिलती है ताकि आप अपनी पढ़ाई बहुत ही आसानी से पूरी कर सकें।

होटल मैनेजमेंट के प्रवेश परीक्षाओं के एक ही उद्देश्य होता है कि होनहार बच्चे इस कोर्स को कर सके और वह अपना एक अच्छा भविष्य बना सकें।

हमारे देश की सरकार भी इस तरह के प्रवेश परीक्षा आयोजित कर आती है जिसके जरिए आपको होटल मैनेजमेंट के कॉलेज में दाखिला भी मिलता है। होटल मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है।

अब मैं आपको हमारे देश की top Hotel Management entrance exam की लिस्ट दूंगा।

  • NCHMCT
  • AIMAUGAT
  • UPSEE
  • AIHMCT
  • GNIHM JET
  • WBJEE

आप इन परीक्षाओं के द्वारा हमारे देश के प्रसिद्ध होटल मैनेजमेंट के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

Lateral Entry Admission 

दोस्तों  lateral entry admission के द्वारा आप होटल मैनेजमेंट के कोर्स में सीधे दूसरे वर्ष में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या कॉलेज से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा सी डिग्री करनी होती है।

बीएचएम कोर्स फीस (BHM COURSE FEES)

दोस्तों होटल मैनेजमेंट के कोर्स भी बहुत सारे कॉलेजेस में अलग-अलग Fees होती हैं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे हैं तो आपको लगभग ₹1000000 से लेकर ₹1200000 तक खर्च हो सकते हैं।

अगर आपने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से किया है तो आपकी फीस लगभग ₹500000 से लेकर ₹700000 तक हो सकती है।

अगर आप प्रवेश परीक्षा द्वारा इस कोर्स में दाखिला लेते हैं तो आपको एक अच्छी छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है जिसकी मदद से आप इस course को बहुत कम खर्च में पूरा कर पाएंगे।

Best BHM College in India

जैसे-जैसे इंडस्ट्री आगे बढ़ रहा है हमारे देश में होटल मैनेजमेंट कोर्स कराने वाले कॉलेज की संख्या भी बढ़ रही है। आज के समय में बहुत से शहर में होटल मैनेजमेंट कोर्स कराने वाले कॉलेज मिल जाएंगे। अब मैं आपको top bhm college in India की लिस्ट दूंगा।

  • welcomgroup Graduate school of Hotel Management
  • Army Institute Of Hotel Management and Catering Technology
  • Lovely Professional University
  • Christ University
  • N I M S University
  • AIMS Institute
  • T John College
  • University of School of Hotel Management and Catering Technology
  • Oriental School of Hotel Management Amity University
  • Subhas Bose Institute Of Hotel Management
  • Indian Institute Of Hotel Management Ahmedabad
  • Heritage Institute Of Hotel Management and tourism
  • BNG hotel management

बीएचएम कोर्स में करियर स्कोप (Career Scope after BHM Course)

आज के समय में यात्रा और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह घूमने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है आज के युवा नए-नए जगहों को explore  करना चाहते हैं। आज बहुत से देशों में टूरिज्म को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में बहुत अधिक मुनाफा है।

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि टूरिस्ट को घूमने वाले जगह में सारी सुविधाएं प्राप्त हो। होटल मैनेजमेंट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको कई सारे पदों पर नौकरी मिलती है। अब मैं आपको इन सारे पदों की लिस्ट दूंगा जिसमें आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद नौकरी मिल सकती है।

  • Kitchen chef
  • front desk officer
  • accounting manager
  • executive housekeeper
  • catering officer
  • Cabin crew
  • housekeeping manager
  • floor supervisor
  • Event manager
  • Kitchen manager
  • guest service supervisor

Top Recruiter in Hotel Management 

जो भी छात्र होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं उनका एक सपना होता है कि वह हमारे देश के बहुत बड़े होटल में अपना काम करें। सभी छात्रों का सपना होता है कि वह 5 star-7 star के होटलों में काम करें। अब मैं आपको हमारे टॉप होटल की लिस्ट दूंगा।

  • Taj Group of hotels
  • Oberoi Group of hotels
  • Royal Bengal 7 star hotel
  • Le Meridien Group of hotels in India
  • Welcome Group of hotels
  • Marriott International Inc
  • Hyatt Corporation
  • ITC limited Hotel division
  • Starwood hotels and resorts worldwide Inc
  • Radisson
  • Vatika group

वेतन (Salary)

Hotel management करने के बाद आप औसतन ₹500000 से लेकर ₹600000 सालाना तक की सैलरी शुरुआत में मिलेगी। जैसे-जैसे आप का समय इस क्षेत्र में बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आप आसानी से ₹100000 से लेकर ₹200000 तक कमा सकते हैं।

Conclusion 

दोस्तों आज इस article में मैंने आपको होटल मैनेजमेंट में कैरियर कैसे बनाएं इसके बारे में विस्तार से बताया। इस आर्टिकल में मैंने आपको BHM COURSE  के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी है जैसे कि बीएचएम कोर्स क्या है (What is BHM Course in hindi) बीएचएम कोर्स कैसे करे (how to do BHM Course in Hindi) BHM Full Form क्या होता है बीएचएम कोर्स करने के योगयता क्या होती है.

यह सारी जानकारियां होटल मैनेजमेंट के कोर्स को करने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। इस आर्टिकल में मैंने आपको यह सारी जानकारियां बहुत ही विस्तार से दी है मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इस कोर्स के संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यह आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली है तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!

Leave a Comment