12th के बाद क्या करे पूरी जानकारी | 12th Ke Bad Kya Kare

दोस्तों आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की 12th के बाद क्या करे (What to do after 12th in Hindi) जब कोई भी स्टूडेंट 12th मे होता है या 12th का एग्जाम दे देता है तो उसके मन में एक सवाल जरूर आता है की 12th ke bad kounsa course karna chahiye या फिर 12th ke bad konsa curse kare तो अगर आप इस सवाल का जवाब चाहते है तो हमारा आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना.

दोस्तों हमारे देश में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन है जिसके कारण हमारे देश में बच्चों का हुनर ओर भी ज्यादा तरीके से निकल कर सामने आता है। 12वीं की परीक्षा हमारे देश में एक तरह से हमारे कैरियर का पहला सीढ़ी माना जाता है. अगर हम इस सीढ़ी को बहुत अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं तो हमें आगे की पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी। हम एक अच्छा भविष्य बना पाएंगे।

दोस्तों 12th class हमारे कैरियर का सबसे पहली सीढ़ी होती है बारहवीं कक्षा के बाद ही हम अपने कैरियर के अगले पड़ाव पर कदम रखते हैं यह कक्षा किसी भी छात्र के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस कक्षा के बाद ही छात्र अपने केरियर के दूसरे पड़ाव में जाते हैं और अपना एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला लेते हैं।

12th ke bad kya kare
pic: unsplash

हर साल लाखों बच्चे 12वीं की परीक्षा देते हैं और उसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए किसी एक क्षेत्र की तरफ रुख करते हैं। 12वीं की परीक्षा के बाद बच्चों के मन में एक सवाल हमेशा रहता है की 12th ke bad kya kare जो उनका भविष्य बहुत ही बेहतर हो और एक अच्छे कैरियर में अपना भविष्य बनाएं।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको 12th ke bad kya kare इसी सवाल का जवाब बहुत ही विस्तार से दूंगा इस आर्टिकल में मैं आपको उन सारे कैरियर ऑप्शन के बारे में बताऊंगा जिनको आप 12th class के बाद चुन सकते हैं. आज इस आर्टिकल में मैं आपको विज्ञान (Science), कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts) विषय के उन सारे student के लिए ऑप्शन के बारे में बताऊंगा जिससे आप 12वीं class के बाद अपना सकते हैं और एक अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

बारवीं के बाद क्या करे पूरी जानकारी (What To DO After 12th in Hindi)

दोस्तों में आपको पूरा कोर्स के बारे में निचे बताऊंगा बस आपको पूरा धेयान से पढ़ना क्यूंकि इसमें आपको पूरा डिटेल्स मिलेगा ओर आपको सारा कुछ समझ में आएगा।

12th में साइंस के बाद क्या करे (What to Do After Science in 12th in Hindi)

अगर आपने अपनी 12वीं की पढ़ाई विज्ञान विषय (Science Subject) से की है तो फिर आपके पास बहुत ही अच्छे अच्छे कैरियर ऑप्शन है आप इनमें से किसी भी करियर ऑप्शन को चुन सकते जिसमें आपकी बहुत ज्यादा रुचि है। में आपको सारे करियर ऑप्शन बताया है बस अच्छे से पढ़ कर समझना ओर पसंद करना।

 1  12th के बाद इंजीनियरिंग (Engineering) करे

अगर आपने अपने 12वीं की पढ़ाई mathematics, physics, chemistry subject से की है तो इंजीनियरिंग के लिए सबसे बेहतर कैरियर ऑप्शन है।

दोस्तों इंजीनियरिंग आज के समय में युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा career option है। आज हमारे देश के अधिकतर युवा इंजीनियरिंग कर रहे हैं ताकि वह एक अच्छा इंजीनियर बन सके और अपना एक अच्छा भविष्य इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बना सके।

हमारे देश में हर साल विश्व के किसी भी देश से सबसे ज्यादा इंजीनियर डिग्री हमारे देश के युवा लेते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंजीनियरिंग हमारे देश में कितना पसंदीदा कैरियर ऑप्शन है।

अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको अपनी इंजीनियरिंग की तैयारी 11वीं कक्षा से ही शुरु कर देनी चाहिए क्योंकि हमारे देश में इंजीनियरिंग के course में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देनी होती है।

इंजीनियरिंग के लिए हमारे देश में बहुत ही अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जैसे कि IITs, NITs, central goverment colleges, state government college और private college जहाँ आप इंजीनियरिंग के लिए दाखिला ले सकते हैं।

सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है और हमारे देश में इंजीनियरिंग के लिए सरकारी कॉलेज सबसे बेहतर कॉलेज होते हैं इन कॉलेज में आपको बहुत ही कम खर्चों में इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करवाया जाता है। इंजीनियरिंग करने के लिए आप निम्नलिखित परीक्षा की तैयारी 11वीं कक्षा से ही शुरु कर देनी चाहिए।

Engineering Entrance Exam 

  • Jee mains and Advanced
  • WBJEE
  • BITSAT
  • COMEDK
  • IPU CET
  • MHT CET
  • VITEEE
  • UPSEE

JEE MAINS AND ADVANCED एक नेशनल लेवल का engineering entrance exam है जिसके जरिए आप हमारे देश के किसी भी राज्य के स्टेट गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं साथ ही साथ सेंट्रल गवर्नमेंट के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

 2  12th के बाद मेडिकल (Medical) करे 

अगर आपने 12वीं की पढ़ाई biology chemistry physics से पढ़ाई की है तो आपके पास मेडिकल के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा अवसर होता है। दोस्तों मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे युवाओं को बहुत अच्छा अवसर मिलता है यह क्षेत्र बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है।

हमारे देश में बहुत सारे मेडिकल कॉलेज है जहां से आप अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं इन कॉलेजेस में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है इसीलिए आप अपनी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी 11वीं कक्षा से ही शुरु कर दे।

आज के युवाओं को मेडिकल के क्षेत्र में जाना बहुत ही ज्यादा पसंद है और अगर आपने अपनी पढ़ाई बायोलॉजी से भी की है तो मेडिकल आपके लिए सर्वोत्तम करियर ऑप्शन है।

Medical Entrance Exam 

मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए हमारे देश में 2 नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है।AIIMS and NEET यह दोनों नेशनल लेवल की मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए आप हमारे देश के बहुत सारे मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

इन दोनों परीक्षाओं के अलावा और भी बहुत सारी परीक्षाएं हैं। जो कि स्टेट मेडिकल कॉलेजेस के लिए आयोजित कराई जाती हैं और बहुत सारी प्राइवेट कॉलेजेस खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती हैं। 

 3  12th के बाद ग्रेजुएशन करे

दोस्तों अगर आप इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में नहीं जाना चाहते हैं तो भी आपके लिए बहुत सारे अवसर हैं जैसे कि आप अपनी डिग्री कंप्लीट करने के बाद रिसर्च क्षेत्र में जा सकते हैं टीचिंग क्षेत्र में जा सकते हैं।

दोस्तों अभी के समय में ग्रेजुएशन बहुत ही जरूरी डिग्री है क्योंकि अगर आप किसी अच्छी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है और यह शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की होती है इसीलिए आपको graduation  तक पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी है।

दोस्तों जो में आपको निचे List दे रहा हूँ इनमे से किसी एक सब्जेक्ट को होनोर्स बनाकर Graduation कर सकते है इनमे से जो subject आपको अच्छा लगता हो किसी भी सब्जेक्ट को लेकर ग्रेजुएशन कर सकते है.

  • Honours in Physics
  • Honours in chemistry
  • Honours in mathematics
  • Biology Honours
  • zoology honours
  • botany honours.

 4  12th के बाद डिजाइनिंग (Designing) करे

अगर आपको डिजाइनिंग के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा रुचि है तो आप अपनी 12वीं की पढ़ाई के बाद डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी अपना केरियर आजमा सकते हैं डिजाइनिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आपको निम्न लिखित कोर्स में से किसी एक को पसंद कर सकते है।

दोस्तो डिजाइनिंग में भी बहुत सारे कोर्स होते हैं उनमें सब कोर्स को कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत ज्यादा रुचि है जैसे कि.

  • footwear designing
  • fashion designing
  • Interior designing
  • exterior designing
  • Architecture

 5  12th के बाद कॉमर्स (Commerce) करे

जिन छात्रों को फाइनेंस finance के क्षेत्र बहुत ज्यादा रुचि है वह अपनी 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स विषय से करते हैं कॉमर्स एक ऐसा विषय है जिसमें आपको फाइनेंस के क्षेत्र की पढ़ाई कराई जाती है।

CA (Chartered Accountant)

कॉमर्स करने वाले छात्रों के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है चार्टर्ड अकाउंटेंट। अगर आपने कॉमर्स से अपनी 12th  की पढ़ाई की है तो आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी जरूर करनी चाहिए। chartered accountant इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों से बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इसीलिए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आपको 11वीं 12वीं से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Bachelor of Commerce

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि graduation अभी के समय में बहुत ज्यादा जरूरी है इसीलिए कॉमर्स में भी अपना एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी बहुत जरूरी है।

  • B.Com in economic
  • B.Com in accountancy
  • B.com in financial consultancy

बारहवीं commerece subject से  करने के बाद आपको और क्या करना चाहिए इसके बारे में अगर आप और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें B.com Kaise kare।

 6  12th के बाद आर्ट्स (Arts) करे

दोस्तों अक्सर देखा गया है जो स्टूडेंट का काम कम मार्क्स 10th में आता है वो आर्ट्स सब्जेक्ट लेता है लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे भी है जो अपने शोक से आर्ट्स लेते है क्यूंकि आर्ट्स सब्जेट से आप बहुत कुछ बन सकते है जो निचे डिटेल्स में है दोस्तों Arts में आपको हमारे देश का इतिहास, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र संविधान जैसे विषयों को पढ़ना होता है।

एक arts से पढ़ाई करने के बाद आप टीचिंग और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी बहुत अच्छे से कर सकते हैं। प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी करने के लिए आपको सबसे पहले आर्ट्स विषय से ग्रेजुएशन करना होगा तभी आप एक अच्छे पोस्ट के प्रशासनिक सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bachelor of Arts

Bachelor of Arts एक अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस पोस्ट में आपको कई सारे विषय मिलेंगे जिसमें आपको बहुत ज्यादा रुचि है आप उस विषय पर अपना ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं जैसे कि

  • BA in English
  • BA in Hindi
  • BA in geography
  • BA in history
  • BA in Political Science

ऐसे और बहुत सारे विषय हैं जिस से आप अपना डिग्री कर सकते हैं।

LLB कर्स करे

अगर आपको कानूनी क्षेत्र में बहुत ज्यादा रुचि है और आप एक वकील बनना चाहते हैं तो आप LLB  Course को कर सकते हैं।

इस कोर्स में आपको कानून की पढ़ाई कराई जाती है इस कोर्स को करने के बाद आप 1 साल तक एक वकील के तौर पर प्रेक्टिस कर सकते हैं फिर एक वकील का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

आज युवा मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा भी इन सब  क्षेत्र में बहुत ज्यादा रुचि रख रहे हैं। इस क्षेत्र में काम करके आप लोगों की मदद भी कर सकते हैं और समाज के लिए एक अच्छा काम भी कर सकते हैं।

 7  IAS की तैयारी करे 

12वीं के बाद आप आईएस की तैयारी भी कर सकते हैं आपको बस अपनी रूचि के अनुसार किसी विषय में ग्रेजुएशन कर लेनी चाहिए। graduation करते वक्त आप अपने आईएस की तैयारी शुरू कर दें। आईएएस बनने के लिए स्नातक की डिग्री न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है।

Government Job Preparation 

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आज के समय में बहुत सारे सरकारी नौकरियां हैं जिन्हें बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। आपको बस इन परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जैसे कि SSC, CHSL, NTPC, railway group D. 

 8  ITI कर्स करे

दोस्तों अगर आप इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप आईटीआई कोर्स (ITI Course) को कर सकते हैं इस कोर्स को विज्ञान कॉमर्स और आर्ट्स विषय के छात्र भी कर सकते हैं। आईटीआई कोर्स में बहुत सारे कोर्स हैं जिन्हें दो भागों में बांटा गया है engineering trade और  non engineering trade

आईटीआई में आपको इंडस्ट्री के आधार पर तैयार किया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी इंडस्ट्री में नौकरी पा सकते हैं।

 9  Animation 

अगर आपको बच्चों के मनोरंजन के क्षेत्र में बहुत ज्यादा रुचि है तो आप एनीमेशन कोर्स को कर सकते हैं। एनिमेशन के क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर है इस क्षेत्र में युवाओं खुद का बिजनेस भी खोल सकते हैं।

आज के समय बच्चों के लिए कार्टून का  क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है आप एनिमेशन करके एक अच्छे जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion 

दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में मैंने आपको 12वीं के बाद किए जाने वाले प्रमुख कोर्स के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है। 12th के बाद क्या करे (What to do after 12th in Hindi) 

12वीं करने के बाद बहुत सारे छात्र इन कोर्स को करते हैं और एक अच्छा भविष्य अपना बनाते हैं। इन कोर्स को करने के बाद आपको बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होता है और आप बहुत अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बारहवीं के बाद क्या करना है? इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया था हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment