बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

जब कोई स्टूडेंट 12th पास कर लेता है तो उसके मन में सवाल बहुत सारा आने लगता है की अब क्या करना चाहिए कौनसा कोर्स करने से जायदा फ़ायदा होगा और आखिर में बहुत जायदा परेशान हो जाते है और कोई भी कोर्स करने लगते है और वो लास्ट में फ़ैल हो जाते है तो में आज की इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की बीए क्या होता है (BA Course Details in Hindi) और बीए कोर्स कैसे करें (How to do BA Course Full Details Explain in Hindi) इसकी क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए सारा कुछ इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ।

हमने अक्सर सुना है की BA Course करने वाले जाएदा तर सरकारी नौकरी को पा लेते है और ये बात कहीं न कहीं सच भी सभीत होती है और आज के समय में लगभग लोग बीए कोर्स बहुत शौकीन के साथ करते है और मैंने ये भी देखा की लोग बीए में दाखिला ले कर कमाने के लिए बहार चले जाते है और एग्जाम के समय में सिर्फ एग्जाम देने के लिए आते हैं तो ये कोर्स को लोग बहुत चाह से करते हैं और जिसे भी सरकारी नौकरी पाना होता है वो लोग ये कोर्स को कर ही लेते हैं।

आज के टाइम में हमारे देश में 12th के बाद सबसे जायदा BA किये जाने वाली कोर्स बन चूका है और हर स्टूडेंट 12th आर्ट्स (Arts) के बाद BA (bachelor of arts) ये कोर्स करना चाहते है क्यूंकि ये कोर्स करने के बाद आप एक अच्छे जॉब पा सकते है तो आज BA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है की आखिर (BA Course Kaise Kare) तो इसकी हर एक जानकारी आपको देंगे जिससे आपके सारे सवालों का जवाब आज के इस आर्टिकल में आपको मिलने वाला है तो बस आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना।

बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करे

ba course kya hai kaise kare

बीए कोर्स क्या होता है (What is BA Course)

बीए (BA) का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (bachelor of arts) होता है ये पुरे 3 साल का कोर्स होता है 12th आर्ट्स के बाद किया जाता है इसे करने के लिए आपका 12th पास होना चाहिए और BA कोर्स एक ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation Degree) होती है जो स्टूडेंट बीए कर लेते है वो graduate स्टूडेंट कहलाते है इसमें बहुत सारा सब्जेक्ट होता है आपको किसी एक सब्जेक्ट को honours बनाना होता है आप जिस फील्ड में जाना चाहते है इसके बाद आगे की पढाई उसी से रेलेटेड होगी और आप वही बनोगे जो सब्जेक्ट चुने हो।

लेकिन बीए एक ऐसा कोर्स माना जाता है जिसे लगभग सभी लोग किया करते है और इस कोर्स को जायदातर गाँव की लड़कियां लोग किया करते है क्यूंकि इस कोर्स को करने के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ता है बल्कि हर District के अंदर इसका College आपको मिल जाता है जिससे ये कोर्स को बड़ी आराम से कर लेते है और इस कोर्स में आपको Hindi से पढाई होती है जिसके कारण ये कोर्स को थोड़ा आसान माना जाता है लेकिन इसके अंदर भी आपको English Subject मिल जाता है।

लेकिन इसमें आपको सब्जेक्ट को चुनना पड़ता है आप जो भी सब्जेक्ट को लेना चाहते है वो ले सकते है और उससे आप BA Course को कर सकते हैं इसमें आपको 6 Semester होतें है और इस कोर्स को करने के लिए Regular Class नहीं करना पड़ता है साथ ही अगर Government College है तो उसके अंदर आपको Class करना पड़ सकता है लेकिन आप चाहे तो अपने Class teacher से बात करके class करना छोड़ सकते हैं तो ये कोर्स में आपको बहुत फायदा मिल जाता है।

बीए कोर्स करने की योगयता (Education Qualification For BA Course)

दोस्तों अब बात करते है की बीए कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Education Qualification For BA Course) तो देखो सबसे पहले आपको 12th Pass करना बहुत जरुरी है चाहे आप किसी भी Stream से 12th complete करो इससे कोई दिकत नहीं है बस आपके पास 12th का certificate होना चाहिए इसके बाद आप BA में दाखिला ले सकते हैं तो आये जान लेते है इसकी पूरी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में।

  • सबसे पहले आपको 10वीं और 12वीं क्लास को पास करना आवश्यक है।
  • वैसे जब आप BA Course के लिए दाखिला लेते हैं तो आपको वहां पे कम से कम 45% से 50% रहना ही चाहिए तभी आपका दाखिला हो सकता है।
  • साथ ही जब आप 12th Pass करते हो तो ऐसा नहीं की BA में दाखिला लेने के लिए Arts जरुरी होता है आप किसी भी Stream से हो आपका दाखिला हो जायेगा।
इसे भी पढ़े 

बीए कोर्स कैसे करे (How To Do BA Course in Hindi)

सबसे पहले हमलोग जानते है की बीए कोर्स कैसे करे (How To Do BA Course in Hindi) क्यूंकि इसके बारे में पुरे स्टेप जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है अगर आप नहीं जानते है तो आप सही college से सही तरीके से इस कोर्स को नहीं कर पाएंगे तो आपको शुरू से लेकर पूरी कोर्स करने तक इसकी पूरी step आपको निचे बताएंगे तो आये जानते है इसकी पूरी जानकारी।

 1  सबसे पहले आपको 10th पास करना है

सबसे पहले आपको कोई भी कोर्स करने के लिए पहले आपको 10th पास करना ही होता है इसके बाद आप कोई कोर्स करना शुरू करते है तो जो हमारा 10th Class होता है उसे हमें बहुत मेहनत करके pass करना चाहिए होता है अगर आपका 80% Marks आ जाता है तो आपके लिए बहुत सही Marks माना जाता है।

 2  12th पास करें BA कोर्स के लिए

अगर आप BA कोर्स करना चाहते हो तो आप 11th में किसी भी सब्जेक्ट को चुन सकते है और ये कोर्स को कोई भी कर सकता है लेकिन जाएदा तर इस कोर्स को वही लोग करते है जो 12th आर्ट्स से पढाई करते है तो अगर आप 12th के बाद BA करना चाहते हो तो ऐसे में आप 12th आर्ट्स से करे क्यूंकि 12th में आपको बहुत चीजे पहले ही पढ़ा दिया जाता है जो आप Ba में आ कर पढ़ते हो इसीलिए 12th आर्ट्स से करे।

 3  BA कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

अब 12th पास करने के बाद BA कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप चाहते हो प्राइवेट कॉलेज से BA करना तो आसानी से कर सकते हो लेकिन आप एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज से BA करना चाहते हो तो ऐसे में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तो आप Entrance Exam दे सकते हैं।

Note: कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जो आपके Marks और percentages के हिसाब से एक Merit List निकालते है और जिस भी स्टूडेंट का 12th में अच्छा Marks आया होता है उसका नाम Merit List में आ जाता है।

 4  काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें

अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हो इसके बाद आप एंट्रेंस एग्जाम में आपका जो भी मार्क्स या परसेंटेज आया है उसी के आधार पर आपको कॉलेज दिया जाता है और आपको एडमिशन लेना होगा और आप जिस सब्जेक्ट में BA करना चाहते हो उस सब्जेक्ट को चुन ले और एडमिशन ले।

 5  BA कोर्स की पढाई पूरी करें

कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको बीए की पढाई करनी होगी ये पुरे 3 साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से बिलकुल और मन लगा के पढाई करना है तभी आपको आगे जा के अच्छा जॉब मिलेगा और आप एक बेहतर सैलरी पा सकते हो तो यहाँ पर आपको जायदा theory पढ़ाया जाता है तो ऐसे में आपको अच्छे से पढ़ना है और हर साल पास होना है।

तो आप इस तरह से बीए कोर्स कर सकते हो कई लोग बीए करने के बाद सीधा जॉब करते है या गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने लगते है तो कई लोग बीए करने के बाद आगे की पढाई करना चाहते है जो आपके लिए बहुत सारा ऑप्शन होता है तो इस तरह से आप BA की पढाई कर सकते हो।

Must Read: अपना कैरियर (Career) कैसे चुने

BA करने के फायदे (Benefits of BA Course)

BA करने से बहुत जायदा ही फ़ायदा होता है सबसे पहले तो आप एक गरुडूएट कहलाते है आपको काफी चीजों के बारे में नॉलेज हो जाता है जिससे आगे की पढाई करने में काफी आसानी होती है और आप एक सक्सेस्फुल इन्शान बन जाते हो क्यूंकि इसको करने के बाद कही न कही जॉब आपको मिल ही जाता है और ba करने से सबसे जायदा बेनेफिट्स ये होती है की आप बहुत सारे कोर्स कर सकते हो जो आपका दिल करता है ba करने के बाद निचे लिस्ट दिया गया है की आप कौन कौन सा कोर्स कर सकते हो.

  • B.ED (Bachelor of education)
  • MA (Master of arts)
  • LLB (Bachelor of law)
  • MBA (Master of business Administration)
  • Diploma course
  • hotel management
  • fashion designer
  • BTC (Basic Training Certificate)
  • MED (Master of education)
  • MSc It (Master of arts in information technology)
  • सरकारी नौकरी की तैयारी

बीए के कोनसे एंट्रेंस एग्जाम होते हैं

अब हमलोग ये सोचते है की कैसे हमें बीए कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज मिलेगा इसका बहुत बड़ा टेंशन रहता है तो इसके लिए आप बिलकुल भी टेंशन न लें क्यूंकि हम आपको बहुत तरह का entrance exam के बारे में बताने जा रहे हैं तो आपको जिस भी college से पढाई करना है उसका entrance exam दे सकते है या फिर जो national level पे entrance exam होता है वो भी दे सकते है सारा कुछ निचे दिया गया है।

  • CUET
  • JNUEE
  • PUB DET
  • SAT

नोट: सभी एंट्रेंस एग्जाम को Online अप्लाई कर सकते है और ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं।

बीए कोर्स के फीस कितनी होती है?

अगर देखा जाये तो ये भी बहुत जरुरी question निकल कर आता है तो आये जान लेते है BA Course Fee के बारे में खेर, इसकी फीस हर जगह अलग अलग होती है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से BA करते हो तो आपको हर साल लगभग 20000 से 25000 हजार रूपये लग सकता है और अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हो तो आपको बहुत ही कम खर्चा पड़ता है जो आप आसानी से कर सकते हो।

बस आपको एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे से क्लियर करना होता है इसके बाद आपको बिलकुल न के बराबर फीस देना पड़ता है यानी की government कॉलेज में लगभग 1250 से 10000 हजार तक फीस हो सकता है लेकिन इतना जान लीजिये की बहुत सारा Government College है जहाँ पर Entrance Exam नहीं लिया जाता है वहां पर भी fee बहुत कम रहती है।

BA की जरुरी जानकारी

अब आपको कुछ जरुरी जानकारी रखना चाहिए जो इस प्रकार से है जैसे की :-

  • BA पुरे 3 साल का कोर्स होता है
  • इसे आप प्राइवेट या रेगुलर कर सकते हो ये depend आप पे करता है
  • Ba में आप इतिहास राजनीती भूगोल अर्थसास्त्र इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ सकते है
  • इसकी फीस हर साल लगभग 20000 से 25000 हजार रूपये पढ़ सकता है
  • बैडमिंटन प्लेयर (Badminton Player) कैसे बने

Top Best College For BA Course in India

दोस्तों अब हमलोग इसके बारे में भी जान लेते है की हमें आखिर क्या फायदा होता है अच्छे कॉलेज से पढाई करने में तो देखो जब आप अच्छे कॉलेज से पढाई करते हो तो आपको वहां पर बहुत तरह का Multi Talented Student मिलते है जिससे दोस्ती करते है और जब आप वैसे माहौल में रहते हो तो आप पढाई भी करते हो साथ ही आपके टीचर आपको बहुत support करते है और बड़ी बड़ी company भी बड़े college में ही जाते है तो ऐसे college में पढाई करने से आपको हर तरीके से फायदा मिलता है।

  • JNU
  • BHU
  • OP Jindal
  • Delhi University New Delhi
  • Jamia Millia Islamia University, New Delhi
  • Loyola College, Chennai
  • Mumbai University
  • Hans Raj College, University of Delhi
  • Gargi College, Delhi University
  • ASRD College, New Delhi

बीए करने के बाद करियर स्कोप (Career Scope)

जब आप BA Course को करने के बारे में सोचते है तो आपको ये टेंशन लगा रहता है की हमें इसके अंदर किस चीज में नौकरी मिल सकती है और ये सब पहले ही जान लेना चाहिए जिससे आप उस चीज के लिए अपना अलग से पढाई कर सको तो में आपको बताऊंगा की बीए करने के बाद करियर स्कोप क्या होता है (Career Scope After BA Course) तो निचे सारा करियर स्कोप दिया गया है आप एक बार जरूर देख लें।

  • Teacher
  • Print Media
  • Journalism
  • Screen Writing
  • Adviser
  • Tele Caller
  • Tourism Sector
  • Hindi Translator
  • Content Writer

बीए कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

अब इसके बारे में भी जान लेते है की और ये जानना भी बहुत जरुरी है हमारे लिए क्यूंकि अगर आप जान लेंगे तो आपको एक Idea लग जायेगा की हमें इस कोर्स को पूरा करने के बाद इतना सैलरी मिल सकता है तो देखो अगर आप अच्छा पोस्ट पर नौकरी पाते हो तो आपको वेतन 2 लाख से 3 लाख मिल सकती है और अगर आप वैसे किसी भी कंपनी में जॉब पाते हो तो आपको लगभग 1.5 लाख वेतन मिल सकता है।

तो ऐसा नहीं है की इसमें आपको वेतन कम मिलता है जैसे जैसे आपका समय बीतता जाता है आपको वेतन भी जाएदा मिलता जाता है तो ये कोर्स करने के बाद आप एक अच्छा salary ले सकते है बस आपको मेहनत करते रहना है इसके बाद आपको वेतन 5 लाख भी मिल सकता है।

Must Read: डीसीपी (DCP) कोर्स क्या है कैसे करें 

बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको ये article पढ़ने में काफी जायदा मज़ा आया होगा की (What is BA Course? how to do BA Course full information in hindi),  (Qualification, Salary, Job full deatils infrmation in hindi) सारा कुछ मैंने बताने का पूरी कोसिस क्या है. ताकि आपको हर एक चीज की जानकारी मिल सके इस article को पढ़ने के बाद.

मुझे हमेशा यही आशा रहता है की जो भी rahindi website पे आये उसको हर एक question का answer मिल सके.
तो मुझे आशा है की आपको सारा कुछ का answer मिल गया होगा लेकिन फिर भी आपको कोई doubt या question है इस पोस्ट के related तो आप मुझे comment section में पूछ सकते है में इसका reply जरूर दूंगा.