जब कोई स्टूडेंट बैचलर ऑफ़ आर्ट्स कर लेता है तो उसके मन में हर तरह का सवाल आने लगता है की आगे जा के क्या करना चाहिए क्यूंकि BA करने के बाद बहुत जायदा करियर बनाने का ऑप्शन खुल जाता है तो ऐसे में हर कोई Job नहीं कर पाता है उसे आगे की पढाई करनी होती है तो ऐसे में वो Post Graduation Degree करने के बारे में सोचता है तो में आपको बताऊंगा की एम ए क्या है (Master of Arts Course Details in Hindi) और एम ए कैसे करें (How to do MA full details explain in Hindi) तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हूँ।
MA एक बहुत ही पॉपुलर पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जो BA के बाद इस कोर्स को जायदा स्टूडेंट करने के लिए सोचते है क्यूंकि इस कोर्स को करने के बाद अच्छा खासा आपको जॉब और सैलरी मिल सकता है तो ऐसे में स्टूडेंट का दिल और जायदा इस डिग्री को करने के लिए मन लगता है लेकिन इस डिग्री को करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है की आखिर एम ए क्या होता है (what is ma information in hindi) इसकी फ़ायदा क्या है (Advantages of MA in hindi) तो कुछ ऐसे सवाल होते है जिसे आपका जानना चाहिए।
Master Of Arts एक Popular Hindi Course है यानी की ये कोर्स को आप हिंदी में कर सकते हैं और arts के field में महारत हासिल कर सकते है साथ MA Course के अंदर आपको सब कुछ High Level की किताबे पढाई जाती है लेकिन आपको इसके अंदर बहुत मेहनत से पढाई करना पड़ेगा जो में आपको निचे सब कुछ बताऊंगा और जब आप इस course को करोगे तो आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा जो आपके लिए बहुत बेस्ट होने वाला है तो आये जानते है इसकी पूरी जानकारी।
एम ए क्या है (What is MA Course Information in Hindi)
एम ए का पूरा नाम (Master of Arts) होता है ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (post graduation degree) होता है जिसके अंदर आर्ट्स के रीलेटड सारा सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है जैसे की मानविकी, भूगोल, नृविज्ञान समाजिक विज्ञान, संचार, और भाषा विज्ञान, इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है इसमें हर स्टूडेंट इंट्रेस्ट हो कर पढता है यह कोर्स 2 साल का होता है और इस कोर्स को BA करने वाले student ही जाएदा तर करते है।
क्यूंकि जो कुछ भी आप देखते है अपने डेली लाइफ में वही आप थ्योरी और प्रैक्टिकल में पढ़ते हो इसमें पढ़ना काफी आसान होता पर आपको मज़ा आना चाहिए पढ़ने में तभी इस डिग्री को करने में आसान लगेगा वरना ये आपके लिए पढ़ने में बहुत हार्ड लग सकता है तो इसमें आप आर्ट्स के रिलेटेड सारे सब्जेक्ट को पढ़ते है और ये एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसे हमलोग पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कहते है।
इस कोर्स में आपको BA जैसा मिलता झूलता चीजें ही पढाई जाती है क्यूंकि BA और MA दोनों एक ही जैसा Course है बस फरक है degree की तो इसमें आपको Professional Level की चीजें पढाई जाती है और ये Hindi Based Course होता है इसमें आपको थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल और रिसर्च से जुडी चीज भी पढ़ने के लिए मिल जाता है।
एम ए के लिए योगयता (Education Qualification For MA Course)
MA कोर्स करने के लिए आपके पास 3 साल का BA बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की Degree होना जरुरी है या फिर किसी भी stream से ग्रेजुएशन डिग्री आपका भी जरुरी है खेर, इसके अंदर कुछ योगयता तो जरूर मांगी जाती है इसके बाद ही आपका दाखिला हो पाता है तो आये जान लेते है इसके योगयता के बारे में भी ताकि आपको अच्छे से जानकारी मिल सके।
- आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए
- ग्रेजुएशन में आपका 50% मार्क्स होना चाहिए
- अगर आप Last Year का Exam दे रहे है तो भी आप MA कर सकते है
- अपना एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे एक अच्छे college के लिए
इसे भी पढ़े
एमए कैसे करे (How to do MA information in Hindi)
जिंदगी में हम सभी लोग पढाई इसीलिए करते है ताकि हमारी जॉब लग सके और अपना ज़िंदगो को बेहतर बना सके यहीं कुछ लोग MA इसीलिए करते है ताकि वो अपना ज्ञान को अच्छा बना सके और जब कोई काम करे तो उसके बारे में समझ सके खेर, आपकी जो भी नियत हो बस आपको पढाई करनी चाहिए तो देखो MA Course करने का पूरी प्रोसेस बताई जाएगी जिससे आपको एमए कैसे करे (MA Course Kaise Kare) इसके बारे में जानकारी मिल सके।
1 12th पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
MA की पढाई करने के लिए सबसे पहले 12th पास करना होगा किसी भी stream से चाहे आप आर्ट्स किये हो या फिर कॉमर्स से या फिर साइंस सब्जेक्ट से हो अगर आप 11th में आर्ट्स सब्जेक्ट चुने हो तो आपके लिए बेस्ट है क्यूंकि आगे आपको बहुत जायदा फ़ायदा होगा।
2 ग्रेजुएशन पूरा करे 50% मार्क्स के साथ
जैसे ही कोई स्टूडेंट अपना स्कूल की पढाई पूरा कर लेता है इसके बाद आगे करियर बनाने के लिए कॉलेज की पढाई करना शुरू करता है तो जैसे ही 12th पास कर लेते हो तो आप ग्रेजुएशन करना सोचते हो, इसमें आप किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन कर सकते हो लेकिन आप MA करना चाहते हो।
तो आप 12th के बाद BA में ही अपना बेचलर डिग्री पूरी करे कम से कम 50% मार्क्स के साथ इससे आपको MA में काफी जायदा फ़ायदा होगा और ग्रेजुएशन के लिए आपको कम से कम 3 साल लग जायेगा इसके बाद ही आपका ग्रेजुएशन पूरा होगा।
3 एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे
जैसे ही आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जाता है इसके बाद आप MA में अड्मिशन ले सकते है इसके लिए कई बड़े बड़े एंट्रेंस एग्जाम होते है जैसे की (IIM) जिसे आप CAT एग्जाम के नाम से भी जानते होंगे ये इंडिया के सबसे टॉप level और बेस्ट एंट्रेंस एग्जाम होता है जहाँ से आप एमए कर सकते है इसके अलावा कई सारे ऐसे एंट्रेंस एग्जाम होते है जिसे क्लियर करके आप एमए में एडमिशन ले सकते है या फिर इंडिया में कुछ कॉलेज ऐसे भी है जो आपको डायरेक्ट एडमिशन दे देते है।
4 MA में एडमिशन ले और पढाई पूरी करे
जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है तो इसके बाद आप अपने रैंक के हिसाब से जो भी आपका एंट्रेंस में मार्क्स आया है उसी के आधार पर आपको MA का कॉलेज दिया जाता है तो आप इसमें दाखिला लें और इसके बाद आप 2 साल का MA Course की पढाई पूरी करे इसके बाद आपका MA कोर्स पूरा हो जायेगा तो आप इस तरह से MA कर सकते है इसके बाद जॉब के लिए Apply कर सख्त हैं।
एमए के लिए टॉप कॉलेज (Top Best College For MA Course in India)
दोस्तों हम सब जानते है की किसी बेस्ट कॉलेज से पढाई करना हमारे लिए और हमारे कोर्स के लिए बहुत जरुरी होता है क्यूंकि अगर किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला नहीं लेते है तो आपको अच्छे से पढ़ाया नहीं जाता है लेकिन आपको degree मिल जाती है खेर, मैंने आपको कुछ एम ए के लिए टॉप कॉलेज (Top Best College For MA Course in India) के बारे में बताया है जो आपको निचे लिस्ट मिल जायेगा।
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- मसीह विश्वविद्यालय, बैंगलोर
- BHU बनरश हिन्दू यूनिवर्सिटी
- गौहाटी यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर
- AMU अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- Central यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओडिशा
एमए कोर्स के सिलेबस
किसी भी कोर्स के लिए उसका सिलेबस बहुत जरुरी रहता है क्यूंकि हम लोग उसी हिसाब से अपना पढाई करते है तो में आपको बताना चाहता हूँ की देखो अगर आप सारा सिलेबस जानना चाहते है तो आपको वो सब कुछ आपके कॉलेज में मिल जायेगा वैसे MA Course 2 साल का होता है तो इसका जाएदा बड़ा syllabus नहीं रहता है खेर इसमें आप Modern History के बारे में पढ़ते है साथ ही Media Journalism के बारे में पढाई करते है।
तो देखा जाये तो इस कोर्स के अंदर हमें अपने चीजों से जोड़ कर रखती है जैसे की भारतीय भाषा और साहित्य का इतिहास के बारे में भी पढ़ते है साथ ही Short Stories और Drama के बारे में पढ़ते है तो इसका मतलब होता है की इसके अंदर अपने ज़िन्दगी से जुड़े चीजों के बारे में पढाई करते है तो ये बहुत अच्छी बात है और इसमें हमें पढ़ने में मन भी आता है।
नोट: आपको सारा सिलेबस आपके कॉलेज के वेबसाइट में मिल जायेगा या फिर आप कॉलेज जा कर सारा सिलेबस का Xerox ले सकते हैं।
एमए कोर्स के विषय क्या है (MA Course Subject Details)
तो अब हम आपको ये बताने जा रहे है की एमए कोर्स के विषय क्या है (MA Course Subject Details) तो देखो इसके अंदर आपको 2 साल में 11 से 12 Subject को पढ़ाया जाता है साथ ही ये college और University पे depend करता है की वो लोग कितना सब्जेक्ट को पढ़ते है तो में आपको बताना चाहता हूँ की जो में आपको Subject बता रहा हूँ वो आपको लगभग सभी कॉलेज में पढ़ाया जाता है तो आये जानते है।
- Geography
- History
- Political Science
- Hindi
- English
- Culture and Media
- Public Administration
- Social work
- Gender Studies
एमए कोर्स की फीस कितनी है (MA Course Fee)
दोस्तों अब हम सब लोग ये जानने का प्रयास करते है की इस कोर्स में हमें कितना फी देना पड़ सकता है तो एक चीज में आपको साफ़ कर देता हूँ की देखो MA करने में जाएदा खर्च नहीं होता है और अगर आप एक Government College से ये course को करते हो तो आप इतना समझ लेना की आपकी पढाई free में हो जाएगी।
यानी की Government College में आपके फीस लगभग 5000 हजार से 21 हजार तक लग सकती है अब ये depend करता है college पे लेकिन वही private College में आपको 15,000 – 60,000 हजार तक लग सकती है या फिर इससे जाएदा लग सकती है मैंने आपको एक average college fee के बारे में बता दिया है।
जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)
किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होना बहुत जरुरी है और जो में आपको जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents) बता रहा हूँ वो आपको हर कॉलेज में जरुरत पड़ेगी इसीलिए आप ये सारे डाक्यूमेंट्स को अपने पास अच्छे से रख ले इसके बाद आप दाखिला लेने के लिए जाए इसके बाद आपका दाखिला हो जायेगा तो आये जान लेते है जरुरी दस्तावेज़ कोण से हैं।
- 10th and 12th Marksheet Passed
- Graduation Passed Marksheet
- College Leaving Certificate
- 5 Passport Size
- Indian Citizenship
- Physical Fitness Certificate (Optional)
- Birth Certificate (Optional)
MA Course Entrance Exams
दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप भारत के सबसे टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसमें से किसी एक एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा लेकिन ये सब एंट्रेंस एग्जाम को पास करना आसान बात नहीं होता है इसके लिए आपको काफी जाएदा मेहनत करना पड़ता है लेकिन सबसे पहले जान लेते है की एमए कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम कोनसे है (MA Course Entrance Exams) तो इसके निचे आपको सारा एंट्रेंस एग्जाम मिल जायेगा।
- DUET
- CUCET
- TISSNET
- AUAT
- IPU CET
- PU CET
- JNUEE
एम ए करने के बाद करियर स्कोप (Career Option After Complete MA Scope)
जैसे ही आप अपना MA डिग्री कोर्स पूरा कर लेते है इसके बाद अपना करियर बनाने के तैयारी में लग जाते है चाहे गोवेर्मेंट जॉब हो या फिर प्राइवेट जॉब वैसे तो आप किसी में भी जॉब कर सकते है जैसे की मेडिकल क्लिनिक में करियर बना सकते है यूनिवर्सिटी / कॉलेज या फिर Human Resource, मार्केटिंग मैनेजर, म्यूजिक फील्ड या फिर सोशल वर्कर इत्यादि में जॉब कर सकते है अगर आप गवर्नमेंट जॉब का तैयारी करना चाहते है तो आप कर सकते है जैसे की UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) या रैलवाये जॉब यदि।
- कंटेंट राइटर
- प्रोजेक्ट लीडर
- टीचर
- सोशल वर्कर
- जौर्नालिस्ट
- आर्टिस्ट
- पॉलिटिशियन
- एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर
- रिसर्च एसोसिएट
Top Recruiters For MA Graduates
दोस्तों ये चीज हम सभी के लिए बहुत जरुरी question रहता है क्यूंकि जब कोई भी कोर्स करने के बारे में सोचते है तो ये चीज को हम सब लोग जरूर देख लेते है और देखना भी चाहिए क्यूंकि अगर अच्छे से नहीं जानोगे तो अपना करियर बर्बाद कर लोगे तो में आपको बताऊंगा की एमए के बाद किस फील्ड में जॉब मिलेंगी और कोनसे company में मिलेगी (Get Job After MA) तो देखो एक चीज हम भी बताना चाहेंगे की इसके अंदर आपको बहुत सेक्टर में जॉब मिलती है तो आये जानते है।
- The Times of India
- Amazon
- Hindustan Times
- Ecommerce Sector
- TCS
- BBC
- Infosys
- Accenture
- Aaj Tak
- Bank Sector
एमए कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है
अब हम आपको इसमें वेतन कितना मिलता है वो बताने का कोसिस करते है तो देखो इसके अंदर आपके जॉब के हिसाब से आपकी salary तय की जाती है साथ ही इस course को कर लेने के बाद आप बहुत तरह का जॉब कर सकते है वो मैंने आपको ऊपर में बता दिया है तो देखो अगर आप MA Course कर लेते है और आपकी जॉब Government में लग जाती है तो आपकी salary कम से कम 3 लाख से 6 लाख तक हो सकती है।
साथ ही अगर आपकी जॉब किसी बड़े sector में लग जाता है तो आपकी वेतन भी 2 से 4 लाख तक हो सकती है साथ ही इससे जाएदा भी हो जाती है और मान लीजिये की जब आपका Experience हो जाता है तो आपको फिर बहुत जाएदा salary मिलने लगता है तो ये सब चीज है इसके अंदर जो की बहुत ही अच्छा है और इस कोर्स को आपको करना चाहिए क्यूंकि इसके अंदर वेतन भी अच्छी मिल जाती है।
Conclusion
दोस्तों हमने आपको बहुत ही अच्छे से जानकारी देने का कोसिस किया हूँ और जितना भी मैंने आपको बताया है आपके पुरे जिंदगी में बहुत जाएदा हेल्प करने वाला है तो मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको ये article पढ़ने में काफी जायदा मज़ा आया होगा की MA Course Kya Hai और एम ए कोर्स कैसे करें (MA Kaise kare), (MA Course full information in hindi) सारा कुछ मैंने बताने का पूरी कोसिस क्या है ताकि आपको हर एक चीज की जानकारी मिल सके इस article को पढ़ने के बाद।
मुझे हमेशा यही आशा रहता है की जो भी rahindi website पे आये उसको हर एक question का answer मिल सके तो मुझे आशा है की आपको सारा कुछ का answer मिल गया होगा लेकिन फिर भी आपको कोई doubt या question है इस पोस्ट के related तो आप मुझे comment section में पूछ सकते है में इसका reply जरूर दूंगा।