सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) क्या है कैसे बने

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि सीआईडी ऑफिसर क्या है (What is a CID officer in Hindi) सीआईडी ऑफिसर कैसे बने (How to become a CID officer in Hindi) सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपकी योगयता क्या होनी चाहिए। (Eligibility For CID Officer) सीआईडी ऑफिसर के कितने डिवीज़न होते  है (How many divisions does a CID have?) ये सब के बारे आपको पूरी जानकारी दूंगी।

दोस्तों आपने सीआईडी ऑफिसर के बारे में जरूर सुना होगा या टीवी में देखा होगा। सीआईडी ऑफिसर भारत का सबसे आकर्षक जॉब है। सीआईडी ऑफिसर एक पुलिस ऑफिसर (police officer) की तरह होते है सीआईडी आपराधिक मामलों को पता लगाने वाली एजेंसी होती है। CID ऑफिसर के रूप में अपना करियर चुनने के लिए, एक व्यक्ति को मजबूत पारम्परिक कौशल के साथ समस्या को हल करने आना चाहिए।

आपराधिक ख़ुफ़िया जानकारी से सम्बंधित मामलों को हल करने के लिए अच्छी तरह से विकसित तर्क और महत्वपूर्ण कौशल सोच होना चाहिए। दोस्तों अगर आप भी अपराधिक न्याय (Criminal justice) के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते  है तो उसके लिए CID ऑफिसर एक बहुत ही लोकप्रिय विकल्प है। यह विभाग हर देश में होती है परन्तु अलग अलग नाम से जानते हैं।

cid officer kaise bane
pic: pixabay

यह पुलिस का ही एक रूप होता है बहुत से छात्र इस क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते है लेकिन सीआईडी ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है साथ ही सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी भी प्राप्त होनी चाहिए। ताकि आपको सही दिशा मिल सके.

आज के युवा पीढ़ी पहले से ही खुफिया कामों में काफी माहिर होते हैं और उन्हें यह काम करने में बचपन से ही काफी मजा आता है। अगर आप में यह दिलचस्पी बनी रह जाती है और आप पुलिस विभाग के अंतर्गत काम करना चाहते हैं तो आप एक CID ऑफिसर अवश्य बन सकते है, तो आज मैं आपको एक खुफिया एजेंसी यानी CID के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसमे आप लोगों में से अधिकतर ने अवश्य सुना होगा। आज मैं आपको CID ऑफिसर बनने की आयु सीमा क्या होनी चाहिए ? CID ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? इन सभी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। आशा है इसे पढ़ने के बाद आपको CID ऑफिसर की पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

सीआईडी क्या है (What is a  CID in Hindi)

सीआईडी का Full Form (Criminal Investigation Department) है जिसे हिंदी में “अपराध जांच विभाग” कहा जाता है। सीआईडी को सर्व प्रथम 1906 में ब्रिटिश सरकार ने बनाया था यह भारत सरकार के लिए जासूस एजेंसी का काम करती थी। यह एक पुलिस का ही संगठन होता है.

जो गुप्त रूप से अपराधियों का पता लगाती है। हर प्रदेश में पुलिस बल का जाँच और ख़ुफ़िया विभाग होता है। कई राज्यों में यह गृह विभाग का ही हिस्सा होता है। हर राज्य के अलग अलग CID होती है और यह एजेंसी सिर्फ राज्य स्तर तक के अपराधियों की जाँच करती है।

CID एक जांच एजेंसी होती है, जो केवल राज्य स्तर तक के अपराधों की जांच करती है। इनका काम किसी भी हत्या, दंगे, अपहरण जैसी मामलों की जांच करना होता है। यह पुलिस बल की खुफिया जांच एजेंसी होती है। जो हर प्रदेश में पुलिस की जांच और खुफिया विभाग में होता है। बहुत सारे राज्यों में या गृह विभाग का भी हिस्सा रहती है।

Most Read: कंप्यूटर साइंस (Computer Science) क्या है कैसे करे

सीआईडी ऑफिसर बनने की योगयता (Eligibility For CID Officer)

महिला एवं पुरुष दोनों सीआईडी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको कम से कम 12वी पास होना ज़रूरी है। यदि आपको CID में अच्छी पोस्ट प्राप्त करना है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से जैसे BA , B.COM , B.SC , B.TECH etc में ग्रेजुएशन होना आवशयक है। यानी की एक CID ऑफिसर बनने के लिए आपने निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है:-

  1. सबसे पहले आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
  2. आपको कम से कम 12वीं कक्षा किसी भी विद्यालय से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  3. अगर आप हाई पोस्ट में जाना चाहते हैं तब आपका किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
  4. आपमे CID ऑफिसर बनने की कौशल क्षमता शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से होनी चाहिए।
  5. देश की रक्षा करने का जुनून होना चाहिए।

एक सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके लिए शैक्षणिक योग्यता ही काफी नहीं है, इसके लिए आपको शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ होना अनिवार्य है। जैसे:-

पुरुषों के लिए:-

  • कद 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • वजन कद के अनुसार होना चाहिए।
  • नेत्र की दृष्टि चश्मे के साथ और चश्मे के बिना 6/6 होनी चाहिए।

महिलाओं के लिए:-

  • कद 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • वजन कद के अनुसार होनी चाहिए।
  • नेत्र की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए।

VISION:-

  • EYESIGHT (WITH AND WITHOUT GLASSES)
  • DISTANT VISION – 6/6 IN ONE AND 6/9 IN THE OTHER EYE
  • NEAR VISION –  0.6 IN ONE AND  0.8 IN THE OTHER EYE

आयु सीमा (AGE LIMIT)

अगर आप एक सीआईडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल तक हो सकती है। इसमें आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में कुछ छूट दी जाती है। जिसमें SC और ST कैटेगरी वालों को नौकरी में 5 साल की छूट दी जाती है। वही OBC कैटेगरी वालों को 3 साल की छूट दी जाती है।

  • सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष रखी गयी है।
  • OBS वर्ग के लिए 20 से 30 वर्ष रखी गयी है।
  • SC और ST वर्ग के लिए आयु सीमा 20 से 32 वर्ष होना चाहिए।

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने (How to become a CID officer in Hindi)

दोस्तों अब हमलोग बात करते हैं की CID Officer Kaise bane तो में आपको पूरी point wise बताउंगी बस ये सारे point को अच्छे से पढ़ना ताकि आपके लिए अच्छा रहे और आपको एक CID Officer बनने में दिकत न हो।

 1. 10th पास करें

दोस्तों सबसे पहले आपको 10th बहुत अच्छे मार्क्स से पास करना होता है और धेयान रहे की आप Math, physics और chemistry बहुत अच्छा करके रखे ये दरअशल आपको 12th में help करता है अच्छा मार्क्स लाने में खेर आप 10th पास करें अच्छे मार्क्स के साथ।

 2. 12th पास करें अच्छे मार्क्स से

तो जैसे ही आप 10th पास कर लेते हो इसके बाद आपको एक CID ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपका 12th पास होना अत्यंत आवश्यक है। अगर आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं अच्छे मार्क्स के साथ तो आपके लिए बहुत अच्छा रहता है तो आप 12th पास करें अच्छे मार्क्स के साथ।

 3. Graduation की पढाई पूरी करें

जैसे ही आप 12th पास कर लेते हो इसके बाद आपको Graduation की पढाई करनी होती है इसमें आप कोई भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं लेकिन धेयान रहे की आपका Graduation में भी अच्छा Marks आ जाये वैसे आपको तैयारी करके Graduation का एग्जाम देना है तो आप Graduation की पढाई पूरी करें।

 4. एग्जाम के लिए अप्लाई करें

जैसे ही Graduation की पढाई पूरी कर लेते हो इसके बाद CID के अंतर्गत वैकेंसी आती है तो आप उसे भर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अपनी graduation के last year में भी इस exam के लिए apply कर सकते हैं लेकिन बस आप तैयारी अच्छे से करके रखे।

 5. लिखित परीक्षा को अच्छे से दे

आवेदन प्रक्रिया होने के कुछ दिन के बाद इसकी लिखित परीक्षा ली जाती है। इसमें आपसे बहुत कठिन सवाल पूछते है और ये एग्जाम को हर कोई क्रैक नहीं कर पता है जो लोग अच्छे तरीके से मेहनत करते हैं वो इस एग्जाम को बहुत आराम से क्रैक कर लेते हैं खेर आप लिखित परीक्षा को पास करें।

 6. शारीरिक टेस्ट को पूरी करें

अगर आप लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद इसके अंतर्गत शारीरिक टेस्ट के लिए आपको बुलाया जाता है। जिसके लिए आपको मानसिक तथा शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य होता है। तो आप शारीरिक टेस्ट को भी पास करें।

 7. इंटरव्यू पास करें

अगर आप शारीरिक टेस्ट भी पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो किसी भी उम्मीदवार के लिए काफी कठिन घड़ी होती है। अगर आप यह भी अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं तब आप एक सीआईडी ऑफिसर बन सकते हैं।

CID  ऑफिसर की परीक्षा हर साल UPSC और SSC के द्वारा कराई जाती है। जिसे आप ऑनलाइन जाकर वेबसाइट में चेक कर सकते हैं। इसकी परीक्षा दो भागों में होती है। पहली परीक्षा में 200 अंकों का पेपर होता है, जबकि दूसरा पेपर 400 अंकों का होता है। पहली परीक्षा में आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है, बल्कि दूसरी परीक्षा में आपको 4 घंटे का समय दिया जाता है। अगर आप इन परीक्षा और शारीरिक टेस्ट में पास हो जाते हैं। तब आपको अंतिम चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसके तत्पश्चात आप एक सीआईडी ऑफिसर बन पाते हैं।

Most Read: नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने 

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process For Becoming a CID Officer)

CID ऑफिसर चयन होने से पहले आपको UPSC सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (UPSC Civil Service Examination) के 3 प्रक्रिया से हो कर गुजरना पड़ता है। जैसे

  • लिखित परीक्षा (Written exam)
  • शारीरिक जांच (Physical Test)
  • व्यक्तिगत साक्षत्कार (Personal interview)

 1. लिखित परीक्षा (Written Exam)

दोस्तों इसके अंदर आपकी एक लिखित परीक्षा ली जाती है जिसमे से पुरे 200 Marks का सवाल पूछा जाता है और इसमें आपको 2 घंटे का ही समय भी दिया जाता है अगर आपका जवाब एक भी गलत हुआ तो आपके 0.25 मार्क्स काट लिए जाते है इसीलिए इस परीक्षा को अच्छे से देना होता है।

 2. शारीरिक जांच (Physical Test)

दोस्तों जैसे ही आप लिखित परीक्षा को पास कर लेते हो इसके बाद आपको सेकंड राउंड के लिए बुलाया जाता है इसमें आपका शारीरिक परीक्षा लिया जाता है तो आपको भी इसमें पास करना होता है।

 3. व्यक्तिगत साक्षत्कार (Personal interview)

दोस्तों जैसे ही आपका शारीरिक जांच कम्पलीट हो जाता है इसके बाद आपको लास्ट राउंड के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपसे आपका इंटरव्यू लिया जाता है ये इंटरव्यू आपका व्यक्तिगत साक्षत्कार से क्वेश्चन पूछते है तो आपको इसके लिए तैयारी करके जाना होता है और ये आखिरी राउंड आपको निकालना होता है। तो आप इसको अच्छे से पास करें।

इन सभी परीक्षा में पास होने के बाद आप एक CID के पोस्ट के लिए नियुक्त कर लिए जाते है।

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए (What you need to do to become a CID officer)

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको अच्छी तैयारी करनी चाहिए तभी आप एक अच्छा  CID ऑफिसर बन सकते हैं सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आप अच्छी तैयारी कैसे करे इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • इसकी अच्छी तैयारी के लिए सीआईडी से सम्बंधित सीरयल देखे। जिससे आप जान सकते है कि सीआईडी किस तरह से काम करते हैं।
  • इसके लिए अपने दिमांग को बहुत तेज (SHARP MIND) बनाना होगा। और 24 घंटे खुला होना होगा।
  • CID की तैयारी के लिए आपको पुराने एग्जाम पेपर की मदद भी लेनी चाहिए तथा आपको हर रोज न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए

सीआईडी ऑफिसर क्या काम करता है

वैसे अगर देखा जाए तो सीआईडी ऑफिसर के बहुत सारे काम होते है जिसमें से कुछ कार्य इस प्रकार है:-

  1. यह एक एजेंसी होती है, जो राज्य स्तर तक के अपराधों की जांच करती है।
  2. प्रदेश के अंदर किसी भी तरह की हत्या, दंगे, अपहरण या चोरी जैसी वारदात होती है; इन चीजों की जांच करने की जिम्मेदारी CID ऑफिसर के कंधों पर होती है।
  3. यह एजेंसी proof इकट्ठा करके अपराधी को पकड़ने और फिर उसे अदालत में पेश करने का काम भी करती है।
  4. इसके संचालन का अधिकार राज्य सरकार या फिर हाईकोर्ट के पास होता है। मतलब यह है कि राज्य की हाईकोर्ट अपराधिक मामले की जांच करने के लिए वह कार्य CID को सौंप दिया।
  5. उन्हें कभी कभी अपराधिक मामलों में सरकार की भी मदद करनी पड़ती है।

CID के अंतर्गत कौन कौन से पद होते हैं

जब हम शुरुआती तौर पर CID को ज्वाइन करते हैं तो हम एक कांस्टेबल बन सकते हैं और धीरे-धीरे जैसे हमारा पद बढ़ते जाता है, वैसे हम सब इंस्पेक्टर उसके बाद इंस्पेक्टर उसके बाद डीएसपी, डीएसपी के बाद एसपी, उसके बाद डीआईजी, उसके बाद आईजीपी, और फिर अंतिम में एडीजीपी बन सकते हैं।

जैसे-जैसे आप का पोस्ट बढ़ते जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी उसके साथ बढ़ती जाती है।

सीआईडी के कितने डिवीज़न होते  है (How many divisions does a CID have)

इसके कई सारे डिवीज़न होते है जैसे फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट ब्यूरो, मानव तस्करी और लापता व्यक्ति ब्यूरो, मानवाधिकार विभाग , बैंक धोखाधड़ी , डॉग स्क्वायड , क्राइम इंस्पेक्शन , रिसर्च आदि। इनमें फिंगर प्रिंट और  फुट प्रिंट ब्यूरो अपराध के बाद साक्ष्य यानि सबूत जुटाने का काम करती है डॉग स्क्वायड  इस काम में मदद करती है वहीं , रिसर्च विंग अपराध और अपराधी से जुड़ी रिसर्च कर केस और सबूतों को ठोस आधार प्रदान करती है।

सीआईडी के रैंक क्या क्या हैं (What is the rank of CID?)

सीआईडी ऑफिसर के कई सारे रैंक होते है और सभी के काम भी थोड़े बहुत अलग अलग होते है और साथ ही ये सब किसी न किसी के अंदर होते है और ये सब को कुछ पावर दी जाती है जिससे किसी को कण्ट्रोल कर सकती है तो चलो इसके बहुत सरे रैंक को भी जान लेते है.

  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG)- ADDITIONAL DIRECTOR GENERAL OF  POLICE
  • पुलिस महानिरीक्षक (IG) – INSPECTOR GENERAL OF POLICE
  • उप महानिरीक्षक (DIG) – DEPUTY INSPECTOR GENERAL
  • पुलिस अधीक्षक (SP) – SUPERINTENDENT OF  POLICE
  • पुलिस उपाधीक्षक (DSP) –  DEPUTY SUPERINTENDENT OF  POLICE
  • निरीक्षक – INSPECTOR
  • अधीक्षक – SUPERINTENDENT
  • सहायक निरीक्षक – SUB INSPECTOR
  • सिपाही – CONSTABLE

सीआईडी ऑफिसर की सैलरी (What is the CID officer’s Salary)

CID के अंतर्गत कई सारे डिपार्टमेंट होते हैं, जिसकी सैलरी अलग-अलग होती है। लेकिन एक CID ऑफिसर की एवरेज सैलेरी की बात की जाए तो शुरुआती दौर में उनकी सैलरी 1,70,000 से 2,00,000 रुपए तक सलाना हो सकती है। लेकिन उनकी monthly  सैलरी की बात करें तो वह 25,000 से ₹40,000 तक हो सकती है। और इसके अंदर आपको ओर कई सारी सुविधा दी जाती है जिससे आपका ज़िन्दगी जीने के लिए ओर भी आसान हो जाता है और फिर जैसे जैसे आपका अनुभव इस फील्ड में होते जाएगा आपका सैलरी भी बढ़ते जाएगी।

Most Read: आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बने

Conclusion

दोस्तों ज़िन्दगी में अगर कुछ पाना है तो आपको तपना तो जरूर पड़ेगा यानी की आपको बहुत ही लगन के साथ पढाई भी करनी होगी साथ ही आपको तैयारी भी बहुत करनी होगी अब एशा नहीं है की ये सारा स्टेप को पार करना आसान है आपको इसके लिए कई सारी चीजों में मेहनत करना पड़ेगा खेर, आज के इस आर्टिकल में आपको सीआईडी से संबंधित बातों को बताया। इसमें मैंने आपको बताया कि:-

सीआईडी क्या है (CID Kya Hai)
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने (CID Officer Kaise Bane)
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
सीआईडी ऑफिसर बनने की आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?
CID ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?
CID ऑफिसर क्या-क्या काम करते हैं?
सीआईडी के अंतर्गत कितने पोस्ट होते हैं?

इन सभी विषय के बारे में बताया और आशा है आप को यह पढ़कर CID के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में से संबंधित कोई भी प्रश्न होगा तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!