कम्पटीशन (Competition) की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी

Competition Exam ki teyari kaise kare दोस्तों अगर आप अपनी ज़िन्दगी को अच्छा बनाना चाहते है तो आपको कम्पटीशन की तैयारी करना ही होगा क्यूंकि कम्पटीशन के बिना आप सही नौकरी नहीं पा सकते है इसलिए आपको कम्पटीशन की तैयारी करना ही होगा खेर ये आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना में आपको पूरी डिटेल्स में जानकारी दूंगा की कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे (How to prepare competition exam information in hindi), (Competitive exam preparation tips in hindi) और हमलोग अच्छे से पढाई कैसे कर सकते है पूरी जानकारी देंगे.

दोस्तों आज हर कोई किसी न किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहा है। आज हर चीज के लिए कंपटीशन चाहे आप किसी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं या चाहे किसी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं। हर जगह आपका कंपटीशन है बिना कॉन्पिटिशन के आपको कहीं भी नौकरी नहीं मिलती है और ना ही किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलती है।

इसीलिए हर युवा के मन में यह प्रश्न जरूर होता है कि वह अपने कंपटीशन की तैयारी कैसे करें ताकि वह सफल हो सके।दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में competition ki tayari kaise kare इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा।

Competition Exam ki teyari kaise kare
pic: pixabay

यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से  पढ़िएगा इस आर्टिकल में आपको कंपटीशन की तैयारी के हर छोटी बड़ी जानकारी दूंगा। हमारे देश में बहुत सारे competitive exam होते जैसे कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Engineering Entrance Exam) मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Medical Entrance Exam) प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा।

हर एक राज्य में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा तथा प्रशासनिक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। इन competitive exam की तैयारी लाखों विद्यार्थी करते हैं और उनसे कुछ विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में सफल हो पाते हैं। मेहनत तो सभी विद्यार्थी करते हैं पर वही विद्यार्थी सफल होते हैं जो अपनी मेहनत सही दिशा में करते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें (How To Prepare For Competition Exam In Hindi)

दोस्तों अभी के समय में अधिकतर युवा प्रतियोगी परीक्षा (competition exam) की तैयारी कर रहे हैं ताकि उन्हें एक अच्छी तो सरकारी नौकरी मिल जाए। अब मैं आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके हर एक चरण को बहुत ही विस्तार से बताऊंगा.

 1  कंपटीशन एग्जाम के सिलेबस देखें (See The Syllabus of Competition Exam)

इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे पहले आप उनके सिलेबस की जानकारी प्राप्त कर ले जिससे आपको एक आईडिया हो जाएगा इस परीक्षा में किन-किन विषय यानी सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं और आप अपनी तैयारी को सही दिशा में कर सकते हैं।

Syllabus किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्यूंकि एग्जाम की सिलेबस से ही पता चलता है की जो आपके एग्जाम है वो किस बुक से होगा और क्या पढाई करना होगा. फिर आप उसी हिसाब से पढाई करते है.

 2  अपना टाइम टेबल बनाएं (Make Your own Self Study Time table) 

सिलेबस जानने के बाद आप अपनी पढ़ाई की time table  बनाए और हर एक विषय को समय दें। किसी भी परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है self study इसीलिए आप अपने हर एक विषय के लिए टाइम टेबल बनाएं ताकि आप अपने हर विषय को समय दे सके और हर एक विषय का हर एक टॉपिक को कवर कर सकें.

  • अब अपनी टाइम टेबल में उस विषय को ज्यादा समय दे सकते हैं जिसमें आपको लगता है कि आपको उस विषय में ज्यादा मेहनत करनी है.
  • टाइम टेबल बनाने से आप अपने समय का अच्छे से उपयोग कर सकेंगे और अपने हर एक समय को पढ़ाई में दे सकेंगे इसीलिए दोस्तों किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बहुत ही जरूरी है।

 3  एग्जाम मटेरियल जुगाड़ करें (Collect The Exam Material)

दोस्तों आज के समय में हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग कराए जाते हैं तथा बहुत से कोचिंग संस्थान है जो कि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए study material प्रधान कराते हैं स्टडी मैटेरियल बहुत ही लाभदायक होती है क्योंकि यह स्टडी मैटेरियल को कोचिंग संस्थान कुछ प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार बनाते हैं.

जिससे कि आपको उस प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी के लिए एक अच्छा संसाधन मिल सके और आप उस परीक्षा में सफल हो सके। इसीलिए दोस्तों आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते वक्त सबसे पहले किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से स्टडी मटेरियल जुगाड़ करें। यह स्टडी मटेरियल आपकी तैयारी के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित होगी।

आपको उस स्टडी मैटेरियल को अच्छी तरह से पढ़ना होगा और उसमें दिए गए हर एक प्रश्न को अच्छी तरह से हल करना होगा.

रिजनिंग के लिए कोई सिलेबस नहीं होता रिजनिंग के लिए आपको daily practice की जरूरत होती है क्योंकि रिजनिंग एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें आप से किसी भी तरह का प्रश्न पूछा जा सकता है इसीलिए आप रिजनिंग को हमेशा प्रैक्टिस करें

Mathematics एक ऐसा विषय है जिसमें आपको बहुत ज्यादा practice की जरूरत होती है प्रतियोगी परीक्षा के लिए आप गणित के कोई एक अच्छी सी बुक ले और उसके तैयारी शुरू कर दें उस किताब में जितने भी प्रश्न उन सारे प्रश्नों को हल करें।

सामान्य ज्ञान के लिए आप कई सारे किताब को पढ़ सकते हैं। सामान्य ज्ञान मतलब आपको विश्व का इतिहास भूगोल हमारे देश का इतिहास भूगोल राजनीतिक शास्त्र इन सारी चीजों की जानकारी होनी चाहिए और इन सारी चीजों की जानकारी आपको सारी किताबों का अच्छे से पढ़े और इनका नोट्स बनाएं परीक्षा के आखिरी समय में रिवीजन करने में काफी मदद करेगी.

करंट अफेयर (Current affair) आजकल के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) में बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं और करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप रोज अखबार पढ़ें और अखबार के महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट करके रखें। करंट अफेयर मैं आपसे अभी के समय में हो रही घटनाएं राजनीतिक घटनाएं विदेश नीति नई खोज सरकार द्वारा लाई जाने वाली नई योजनाएं यह सारी चीज आपको अखबार में मिल जाती है इसलिए आप इसके तैयारी के लिए रोज अखबार पढ़ें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट करके रखें.

 4  पिछले साल के प्रश्न पत्र को जरूर बनाएं (Solve The Previous Year Question Paper)

दोस्तों हर एक परीक्षा के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है इसीलिए आप अपने हर एक सब्जेक्ट के हर एक टॉपिक को नियमित रूप से रिवीजन करें और उस परीक्षा के previous year question को जरूर हल करें इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की समझ हो जाती है।

दोस्तों किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आप उस परीक्षा के कम से कम 15 साल के प्रश्न पत्र को जरूर हल करें इससे आपको एक सटीक आईडिया प्रश्नों का हो जाता है। किन विषयों से और किन टॉपिक से किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे कि आप अपने तैयारी में और तेजी ला सकते हैं। अपनी मेहनत को सही दिशा में कर सकते हैं।

 5  दोस्तों के साथ ग्रुप बनाये (Form Groups with Friends)

दोस्तों किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में ग्रुप डिस्कशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जब आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं तब आप अपने उस तरह के मित्रों के साथ एक ग्रुप बनाएं जो कि उसे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आप उन मित्रों के साथ बैठकर ग्रुप डिस्कशन करें.

अगर आपको कोई प्रश्न में परेशानी हो रही थी आप अपने मित्रों से उस प्रश्नों को पूछें अगर आपके मित्र को किसी तरह की परेशानी होती तो वह आपसे उस तरह के प्रश्न को पूछेंगे जिससे कि आपको यह आईडिया हो जाएगा कि आपकी तैयारी कैसी है और आपको और कितना तैयारी करना है।

 6  कभी तनाव में पढ़ाई ना करें (Never Study Under Stress)

दोस्तों पढ़ाई एक ऐसी चीज है जो कि तनाव में होती ही नहीं है अगर आप तनाव में पढ़ाई करते हैं तो वह पढ़ाई आपकी बेकार चली जाती है इसीलिए तनाव लेकर आप पढ़ाई ना करें। पढ़ाई के लिए आपके दिमाग को खुला होना बहुत जरूरी है। अगर आपने तनाव में पढ़ाई की है तो आपको कुछ समझ में आएगा नहीं दूसरी आपकी सेहत भी बिगड़ जाएगी इसीलिए पढ़ाई करते वक्त कभी भी तनाव ना ले।

 7  मेहनत और लगन से पढ़े (Study Hard)

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे बड़ा मूल मंत्र है कि आप बहुत ही मेहनत और लगन के साथ अपनी तैयारी को करें तभी जाकर आपको उस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।

चाहे आप कितने ही विद्वान क्यों ना हो अगर आपने अपनी परीक्षा के लिए मेहनत नहीं की है तो आप उस परीक्षा में सफल नहीं हो सकते इसीलिए आपको अपनी मेहनत और लगन नियमित रूप से करते रहना चाहिए आप जरूर उस परीक्षा में सफल हो जाएंगे।

You May Also Read!

इंजीनियरिंग एंड मेडिकल कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें

  • इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले उस परीक्षा कि syllabus के बारे में  जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
  • उसके बाद आपको उस परीक्षा के question pattern के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
  • फिर आपको हर एक विषय जितने उस परीक्षा में भी प्रश्न पूछे जाते हैं उन सारे विषय के पढ़ाई के लिए time table बनाना चाहिए।
  • गणित और फिजिक्स जैसे विषय के लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस की जरूरत होती है इसीलिए आप इन विषयों के लिए रोज नए-नए प्रश्न बनाएं ताकि आपका कांसेप्ट क्लियर हो सके और आप उन विषयों  से पूछे जाने वाले हर प्रश्न को बनाने में सक्षम रहें।
  • केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के लिए आपको रोजाना किताब को पढ़ना होता है। आप इन विषयों के important topic के notes  बना सकते हैं यह नोट्स परीक्षा के आखिरी समय में आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है।
  • आपको हर एक विषय के रिवीजन के लिए रोजाना समय देना होगा ताकि आप जो कुछ पढ़े हैं उन्हें हमेशा याद रख सकें इससे आपकी परीक्षा के आखिरी दिनों में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
  • आपको हमेशा हर विषय हर एक टॉपिक से पूछे गए previous question को बनाए ताकि आपको एक चीज की समझ हो जाए कि इस टॉपिक से इस तरह के प्रश्न किस परीक्षा में पूछे जाते हैं।

Conclusion 

दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने आपको परीक्षा की तैयारी के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी मैंने आपको बताया कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें इंजीनियरिंग एंड मेडिकल कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें (How to prepare for Engineering and Medical Competition Exam)? कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे (How to prepare competition exam information in hindi), (competition exam preparation tips in hindi) ये सारे जानकरी मैंने आपको दिया.

इस आर्टिकल में मैंने आपको जिन जिन तरीकों के बारे में बताया अगर आप उन तरीकों को अपने परीक्षा के तैयारी में लाते हैं तो आपको आपको खुद आपके रिजल्ट में फर्क दिखेगा.

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके संबंधित बहुत सारी जानकारी मिल गई होगी।

धन्यवाद

Leave a Comment