दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की फारेस्ट ऑफिसर क्या है (What is Forest Officer in Hindi) फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become an Forest Officer in Hindi) फारेस्ट ऑफिसर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For Forest Officer) और फारेस्ट ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है (Forest Officer Salary) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों पर्यावरण के लिए जंगल कितना महत्वपूर्ण है वह हम सब जानते हैं। जंगल के बिना हमें शुद्ध हवा नहीं मिल सकती। किसी भी देश के लिए जंगल के संरक्षण बहुत ही जरूरी है। हर देश की सरकार अपने पर्यावरण के संरक्षण के लिए अफसरों की नियुक्ति करता है।
आज हम जंगल के संरक्षण करने वाला अफसर के बारे में ही जानेंगे। आज इस आर्टिकल में हम हमारे देश के फॉरेस्ट ऑफिसर के बारे में जानेंगे। इस लेख में आज हम लोग फॉरेस्ट ऑफिसर से जुड़ी निम्नलिखित जानकारियों को जानेंगे
दोस्तों फॉरेस्ट ऑफिसर एक सरकारी नौकरी इस नौकरी में आपको पर्यावरण से जुड़े रहने का बहुत अच्छा मौका मिलता है। अगर आप पर्यावरण प्रेमी हैं और आप पर्यावरण के संरक्षण से जुड़े कार्य को करना चाहते हैं और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो फॉरेस्ट ऑफिसर आपके लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी है।
फारेस्ट ऑफिसर क्या है (What is Forest Officer in Hindi)
दोस्तों किसी भी देश के पर्यावरण के संरक्षण के लिए फॉरेस्ट ऑफिसर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। forest officer सरकारी पद है। फॉरेस्ट ऑफिसर राज्य सरकार (State Government) तथा केंद्र सरकार (Central Government) के पर्यावरण मंत्रालय के अंदर काम करती है। बहुत सारे public sector undertaking भी forest officer के लिए नौकरियां निकालती हैं। forest officer का पोस्ट group B का होता है।
फॉरेस्ट ऑफिसर का काम क्या है (What is The Work of Forest Officer in Hindi)
फॉरेस्ट ऑफिसर का काम होता है कि वह अपने क्षेत्र के जंगल का संरक्षण करें उनको समय-समय पर अपने जंगलों में survey करना होता है| फारेस्ट ऑफिसर अपने क्षेत्र के जंगल में रह रहे जानवरों से पाए जाने वाले पेड़ पौधों की भी संरक्षण करते हैं तथा उन्हें सुरक्षा देते हैं. हमारे देश की सरकार ने जंगलों की सुरक्षा के लिए बहुत सारे कानून बनाएं.
फारेस्ट ऑफिसर इन्हीं कानूनों का पालन करती हैं और जंगलों की सुरक्षा करती हैं. अगर कोई व्यक्ति जंगलों को नुकसान पहुंचाता है जैसे कि पेड़ों की कटाई करना है जंगल में रह रहे जानवरों का शिकार करता है ऐसे लोगों को पकड़ना और उन्हें न्यायिक हिरासत में लेना फॉरेस्ट ऑफिसर का काम होता है.
फारेस्ट ऑफिसर जंगलों की सुरक्षा जंगलों में रह रहे जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है. फारेस्ट ऑफिसर अपने क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करें ताकि वहां के लोग भी अपने जंगलों की सुरक्षा करें.
पर्यावरण और जंगलों के संरक्षण के लिए फॉरेस्ट ऑफिसर बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं. फॉरेस्ट ऑफिसर पर्यावरण के कानून को लागू करने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर कोई व्यक्ति पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए पाया जाता है तो उस पर फाइन लगाया जाता तथा उस पर कार्रवाई की जाती है|
फारेस्ट ऑफिसर बनने की योगयता (Eligibility For Forest Officer)
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि फॉरेस्ट ऑफिसर एक सरकारी नौकरी और हर सरकारी नौकरी के लिए कुछ ना कुछ शारीरिक मापदंड होता है.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- Forest officer के लिए आपको सबसे पहले 12th exam science subject से pass करनी होती है|
- Forest officer बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी का कॉलेज से जुड़े किसी भी विषय जैसे कि geography जीव विज्ञान वनस्पति विज्ञान रसायन विज्ञान भौतिकी पशु चिकित्सा विज्ञान पशुपालन एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग math, physics, chemistry से ग्रेजुएशन करना होता है.
Forest Officer Physical Standard
- पुरुष के लिए लंबाई 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए| और सीने की चौड़ाई 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
- महिलाओं के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
उम्र सिमा (Age Limit)
फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग जैसे कि SC/ST के छात्रों के लिए इस आयु सीमा में सरकार द्वारा कुछ छूट दी गई है.
- बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
- पीएससी (PSC) क्या है | फुल फॉर्म, एग्जाम पैटर्न पूरी जानकारी
- कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने | योगयता, सैलरी
- पैरा कमांडो (Para Commando) कैसे बने पूरी जानकारी
फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने (How To Become an Forest Officer in Hindi)
दोस्तों फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले forest officer eligibility को पूरा करना होता है|
- forest officer के लिए आपको सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ अपनी बारहवीं की परीक्षा विज्ञान विषय के साथ पास करनी होती है ताकि आप किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सके.
- इसके बाद आपको पर्यावरण से संबंधित विषय जैसे कि विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जैसे विषयों से स्नातक (Graduation) की डिग्री करनी होती है.
- forest officer के लिए हर वर्ष केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार परीक्षा आयोजित कराती है.
- आपको इस परीक्षा में भी पास होना होता है तभी आप फॉरेस्ट ऑफिसर बन सकते हैं. फॉरेस्ट ऑफिसर की प्रवेश परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) तथा राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा आयोजित होती ह.
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से आपको केंद्र सरकार के अधीन काम करने का मौका मिलता जबकि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से आपको राज्य सरकार के अधीन काम करने का मौका मिलता है.
- Forest officer परीक्षा को देने के लिए आपको सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर फॉरेस्ट ऑफिसर की प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को भरना होता है.
Forest Officer Exam Pattern
civil service हर परीक्षा की तरह फॉरेस्ट ऑफिसर के प्रवेश परीक्षा अभी तीन चरणों में होती है पहले दो चरण की परीक्षा लिखित होती है तथा आखिरी चरण की परीक्षा इंटरव्यू होती है|
- preliminary exam (प्रारंभिक परीक्षा)
- mains exam (मुख्य परीक्षा)
- interview (साक्षात्कार)
आपको Forest officer बनने के लिए इन तीनों परीक्षा में पास होना होता है तभी जाकर आप फॉरेस्ट ऑफिसर बनते हैं. सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है जो विद्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होते हैं. जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और उनमें से जो विद्यार्थी इंटरव्यू में pass होते हैं वही फॉरेस्ट ऑफिसर के तौर पर नियुक्त होते हैं.
दोस्तों भारतीय वन विभाग की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा में से भी एक स्किल आपको बहुत ही मेहनत करनी होती है.
Forest Officer Exam Syllabus
फॉरेस्ट ऑफिसर के लिखित परीक्षा में आपसे कृषि, विज्ञान पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, भारतीय इतिहास, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न पूछे जाते हैं|
फारेस्ट ऑफिसर सैलरी (Forest Officer Salary)
Forest officer की सैलरी हर महीने ₹60000 से लेकर ₹70000 तक होती है. 2% DA और ₹3600 तभी मिलता है यानी कुल मिलाकर इन्हें हर महीने लगभग ₹80000 तक तनखा मिलती है.
इन सबके अलावा इन्हें अन्य बहुत सारी सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होती है.
CONCLUSION
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने फॉरेस्ट ऑफीसर से जुड़ी निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना है जैसे कि.
- forest officer kya hai
- forest officers eligibility
- forest officer Kaise bane
- forest officer exam pattern
- forest officer salary
मैं उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको फॉरेस्ट ऑफिसर से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
धन्यवाद