जिस तरह से हमारा देश Develop कर रहा है की लोगों का सुरक्षा भी करना जरुरी और इसके लिए एसपी की जरुरत पड़ती है खेर आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की एसपी क्या है (What is sp in hindi) एसपी कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a SP in Hindi) एसपी बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For SP) एसपी की वेतन कितनी होती है (Salary of SP) और एसपी की तैयारी कैसे करे ये सब के बारे में डिटेल्स में बताने वाला हूँ इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
आज के समय में एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीना बहुत ही मुश्किल हो गया है क्यूंकि हमारे देश में मंगाई बहुत जाएदा है जिसके कारण से अपने ज़िन्दगी को बेहतरीन तरीके से गुजारना थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन हमारे देश में रोजगार भी बहुत है जिसके कारण लोग पढ़ लिख कर कोई इंजीनियर बनता है तो कोई ऑफिसर बनता है हर कोई कुछ न कुछ बनने का कोसिस करता है।
लेकिन दोस्तों अगर आप चाहते हो की पढ़ लिख कर एक एसपी बनु तो आपके पास एसपी बनने के लिए सही जानकारी होना चाहिए तभी आप अपनी ज़िन्दगी को बेहतरीन बना सकते है यानी की आपको एसपी बनने के लिए जाएदा भटकना नहीं पड़ेगा क्यूंकि अगर आपके पास सही जानकारी है तो आप वही काम करेंगे जो आपके लिए सही हो और आप सही दिशा में अपना कदम आगे बढ़ाएंगे।
एसपी क्या है (What is SP in Hindi)
एसपी क्या है ये जानना आपके लिए जरुरी है तो SP एक Superintendent of Police होता है यानी की अगर हिंदी में कहे तो पुलिस अधीक्षक होता है एक एसपी या फिर पुलिस अधीक्षक एक जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है। यानी की पुलिस बल का हेड होता है दोस्तों एक कॉन्स्टेबल (Constable) से लेकर एक सहायक पुलिस अधीक्षक तक सभी उसके अंदर काम करते हैं और उसके हर एक आदेशों का पूरी तरह से पालन करते हैं।
दोस्तों एक एसपी की ज़िम्मेदारी है कि वह भरस्टाचार (corruption) या आतंकवादी (terrorist) या क्रिमिनल एक्टिविटीज से अपने जिले को सुरक्षित और शांति बनाए रखे। दोस्तों कानून और व्यवस्था संभालने के लिए और साथ ही अपराध को पूरी तरह से रोकने के लिए एसपी का ही जिम्मेदार हैं।
दोस्तों आपको मालूम होगा की हमारे देश में हर जाती के लोग होते है और सभी का त्यौहारों अलग अलग होता है तो एसपी वो सभी के त्यौहारों को अच्छे तरीके से व्यवस्था करना एक SP का ही जिम्मेदारी होता है यानी की एक एसपी को अपने जिला को अच्छे तरीके से चलाना होता है इसी को एसपी कहते है।
अब हमलोग जानते है की SP Full Form क्या होती है तो दोस्तों एसपी का फुल फॉर्म Superintendent of Police होता है और हिंदी में कहे तो पुलिस अधीक्षक होता है।
एसपी की योग्यता (Eligibility For SP)
दोस्तों एसपी बनने के लिए आपके पास कुछ यगायता होना चाहिए तभी आप एसपी (SP) एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है तो सबसे पहले आपको किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन (Graduation) को पास करना होगा और अच्छे मार्क्स भी लाना होगा।
- ग्रेजुएशन की डिग्री कम्पलीट करे
- अच्छे मार्क्स लाये
साररिक योगयता (Physical Requirement)
अब सबसे जाएदा जो जरुरी चीज है साररिक योगयता जो आपका पूरा होना चाहिए दोस्तों एसपी बनने के लिए कुछ Physical Requirement रखी गई है जिसे में आपको निचे Details में बताऊंगा।
उम्र सिमा (Age Limit)
दोस्तों एसपी बनने के लिए कुछ age limit रखी गई है और साथ ही आपको कुछ उम्र सिमा का भी छूट मिल सकता है अगर आप निचे जाती का है तो.
- जनरल केटेगरी लोगों का उम्र सिमा 21-30 साल तक होनी चाहिए।
- OBC केटेगरी के लिए आपकी उम्र सिमा 21-33 तक होनी चाहिए
- और SC/ST के लिए 21-35 साल तक यानी 5 साल कि छूट मिलती है
ऊंचाई (Height)
दोस्तों एसपी बनने के लिए कुछ ऊंचाई सिमा रखी गई है जिसे आपको पूरा करना होगा तभी आप एसपी बन सकते है.
- Male का minimum 165 cm तक होना चाहिए
- ST/SC/ OBC को 160 cm तक होना चाहिए
- और Female का minimum 150 cm और ST/SC/ OBC का 145 cm तक होना चाहिए।
चेस्ट (Chest)
दोस्तों अब यहां पर चेस्ट का भी रेक्विरेमेंट होती है SP बनने के लिए अगर इसमें भी थोड़ी कमी आई तो आपको दिकत होगा एसपी बनने में.
- Male को Minimum 84 cm और साथ ही 5cm expansion होना चाहिए.
- Female के लिए किसी भी तरह का requirement नहीं है।
एसपी कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a SP in Hindi)
दोस्तों आपको मालूम होगा की जितने भी बड़े पोस्ट होते है उन सभी में से किसी एक पोस्ट को पाने के लिए किसी भी तरह का एग्जाम नहीं होता है ठीक उसी तरह एसपी यानी की सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस बनने के लिए आपको किसी भी तरह से एग्जाम नहीं देना होता है इसके लिए कुछ प्रोसेस होता है तभी आपका एसपी का पोस्ट मिलता है तो अब में आपको निचे बताता हूँ।
दोस्तों एसपी बनने के लिए सबसे पहले आपको DSP बनना होगा इसके लिए सबसे पहले State PSC (State Public service commission) का एग्जाम देना होगा और इसे पास करना होगा अगर आप सारा एग्जाम को पास कर लेते हो तो आपको DSP का post मिलता है.
इसके बाद आपको DSP में कम से कम 5 से 10 साल तक नौकरी करना होगा पुरे मन से अगर आपका परफॉरमेंस बहुत अच्छा रहा तो आपका पोस्ट को परमोट कर दिया जायेगा SP में यानी की promotion के जरिये ही आप SP बन सकते है। अगर आपको DSP के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो मैंने पहले से बता रखा है जिसे आप पढ़ सकते है।
You May Also Like it!
- आईटीआई (ITI) क्या है कैसे करे
- बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे पाए पूरी जानकारी
- एसएसबी (SSB) क्या है एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे
एसपी एग्जाम की तैयारी कैसे करे (How To Prepare For SP Exam)
दोस्तों एसपी की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले आपको State PSC एग्जाम की तैयारी करना होगा क्यूंकि ये एग्जाम से ही DSP बन सकते है और याद रहे ये एग्जाम इतना आसान नहीं होता है. इसीलिए इसके तैयारी भी बहुत ही सोच समझकर करना होगा लेकिन जो भी हो अगर आप पूरी ईमानदारी के साथ पढाई करोगे तो आप ये एग्जाम जरूर crack करेंगे।
में आपको बस यही suggest करूँगा की आप जो भी पढ़ो बस मेहनत से पढ़ना और साथ ही वो सारा चीजों का पढाई करना जो एग्जाम में question पूछा जाता है और एक चीज याद रखना की जो पिछले साल का question पूछा गया था उसे जरूर पढ़ना क्यूंकि उसी से आपको पता चलेगा की आखिर एग्जाम में कौनसा question आता है यानी की किस टाइप का question पूछा जाता है इससे आपको अंदाजा लग जायेगा।
एसपी की सैलरी (Salary of SP)
दोस्तों अब आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की एसपी की वेतन कितनी होती है तो में आपको बताना चाहता हूँ की इसमें स्टार्टिंग सैलरी 40000 से लेकर 1 लाख ता हो सकती है जिस तरह से एसपी में आपका समय बीत ता जायेगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी और इसमें भी कई सारे सरकारी सुधायें भी मिलती है।
Conclusion
तो दोस्तों मैंने आपको एसपी के बारे में details में बताया है की एसपी क्या है (What is sp in hindi) एसपी कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a SP in Hindi) एसपी बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For SP) एसपी की वेतन कितनी होती है (SP Salary) तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको ये पोस्ट थोड़ा भी आपके लिए हेल्प फूल रहा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।
अगर आपको किसी भी तरह से कुछ सवाल पूछनी है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।