ये तो सच बात है की बिना पढाई किये अपनी जिंदगी को सफल बनाना बहुत मुश्किल है इसलिए हर स्टूडेंट जायदा पढाई करना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की एसएससी एग्जाम क्या होता है (What is SSC Exam in hindi), एसएससी एग्जाम के प्रकार (Type of SSC Exam) और एसएससी की एग्जाम पैटर्न क्या है (SSC exam pattern) ये सब के बारे में डिटेल्स में बताएंगे.
दोस्तों आज हम भारत के प्रसिद्ध परीक्षा के बारे में जानेंगे जिस परीक्षा के द्वारा आपको सरकारी नौकरी प्राप्त होती है. तो आज हम ssc exam kya hota hai इसके बारे में जानेंगे.
एसएससी एग्जाम (ssc exam) के बारे में अधिकतर विद्यार्थी जानते हैं बस जो विद्यार्थी छोटे गांव से होते हैं उन्हें इस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है. दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में एसएससी एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी दूंगा| ssc exam संबंधित सारी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देंगे इस आर्टिकल में आपको विस्तार से मिलेगा जो कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इसमें आपको इस परीक्षा से संबंधित सारी छोटी-बड़ी जानकारी मिल जाएगी जो कि आप की तैयारी के लिए बहुत मददगार साबित होगी.
एसएससी क्या है (What is SSC in Hindi)
SSC full form staff selection commission.
दोस्तों एसएससी का गठन भारत सरकार द्वारा 1977 में हुई थी SSC एक बोर्ड है जो कि भारत सरकार के सरकारी विभागों में और मंत्रालय में group B and Group C के कर्मचारियों की नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित कर आती है.
एसएससी Exam हर साल आयोजित होती है इसके जरिए आपको हमारे देश के विभिन्न विभिन्न सरकारी विभागों में और मंत्रालयों में सरकारी नौकरी प्राप्त होती है आज अधिकतर युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और ssc exam इन युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा में से एक है.
एसएससी Exam के लिए युवा दिन रात मेहनत कर रहे हैं उन्हें एक अच्छे सरकारी विभाग में अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिल जाए. इसलिए आप सब को इस परीक्षा के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इस परीक्षा को किसी भी क्षेत्र के छात्र दे सकते हैं जो कि सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं|
यह परीक्षा हमारे देश की सबसे प्रसिद्ध परीक्षा में से और 60% से 70% युवा इस परीक्षा की तैयारी आज कर रहे हैं। SSC अलग-अलग सरकारी विभाग के लिए हर वर्ष अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित कराती है|
एसएससी एग्जाम के प्रकार (Types Of SSC Exam)
दोस्तों जैसे ऊपर हमने देखा कि एसएससी हमारे देश के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराती हैं. यह परीक्षा कई तरह की होती है अब हम एसएससी के सारे परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानेंग।
- SSC CGL
- SSC CHSL
- SSC STENO
- SSC JE
- SSC CAPF
- SSC JHT
आप एसएससी के इन परीक्षाओं को देखकर भारत सरकार के विभिन्न विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते हैं|
एसएससी सीजीएल क्या है (What is SSC CGL in Hindi)
CGL FULL FORM COMBINED GRADUATE LEVE EXAMINATION
एसएससी सीजीएल परीक्षा को वह सारे छात्र दे सकते जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और जो अपनी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है|
इस परीक्षा को सभी stream के छात्र दे सकते हैं चाहे उन्होंने विज्ञान विषय या फिर कला विषय से या फिर कॉमर्स विषय से स्नातक की डिग्री हासिल की है यह सारे छात्र इस परीक्षा को दे सकते हैं.
जॉब प्रोफाइल (Job Profile After SSC CGL Exam)
इस परीक्षा के बाद आपको किन किन पदों पर नौकरी मिलेगी| यह भी जानना बहुत जरूरी है अब मैं आपको इन सारे पदों की लिस्ट दूंगा.
- Assistant audit officer
- Assistant account officer
- Income tax officer
- Assistant superintendent
- Food Inspector tax
- Assistant divisional accountant
- Assistant Section Officer
- Upper divisional clerk (UDC)
एस.एस.सी सीएचएसएल (SSC CHSL)
CHSL FULL FORM COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL
SSC CHSL परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित कराई जाती है जो छात्र 12वीं परीक्षा दे चुके हैं और जो चाहते हैं कि 12वीं की परीक्षा के बाद ही उन्हें एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल जाए.
12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस परीक्षा के द्वारा 4983 पदों पर भर्ती होती है|
जॉब प्रोफाइल (Job Profile After SSC CHSL Exam)
दोस्तों जब हम सरकारी नौकरी की परीक्षा देते हैं तब हमारे मन में यह सवाल जरूर होता है कि इस परीक्षा के बाद हमें किस पद पर नौकरी मिलेगी|
आज मैं आपको ssc chsl परीक्षा के बाद आपको किन किन पदों पर नौकरी मिलेगी उसका लिस्ट आपको दे रहा हूं|
- Lower divisional clerk (LDC)
- Junior Secretariat assistant
- Postal assistant
- Sorting assistant
- Data entry operator
एसएससी जेई (SSC JE)
JE FULL FORM JUNIOR ENGINEER
दोस्तों SSC JE परीक्षा के द्वारा आपको विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर की नौकरी मिलती है. जो छात्र engineering कर रहे हैं उनके लिए परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस परीक्षा के द्वारा इन्हें विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरिंग के पद पर नौकरी प्राप्त होती है और सरकारी इंजीनियर बनना बहुत ही सम्मान वाली बात है|
- Civil Junior Engineer
- Mechanical junior engineer
- Electrical junior engineer
- Surveying and contract engineer
जैसे पदों पर आपको नौकरी मिलती है.
SSC STENOGRAPHER
SSC STENO की अपेक्षा के द्वारा आपको राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और विधानसभा लोकसभा राज्यसभा में STENOGRAPHER की नौकरी मिलती है|
STENOGRAPHER ही किसी मंत्रियों और IAS के पर्सनल असिस्टेंट बनते हैं।
SSC CAPF KYA HOTA HAI
CAPF FULLFORM COMBINED ARMED POLICE FORCE
इस परीक्षा के द्वारा आपको पुलिस विभाग में विभिन्न विभिन्न पदों पर नौकरियां मिलती है.
- sub-inspector
- inspector
- Assistant sub inspector
Constable के लिए SSC GD (general duty) की परीक्षा आयोजित होती है.
SSC MTS KYA HOTA HAI
MTS FULLFORM MULTI TASKING STAFF
दोस्तों इस परीक्षा के द्वारा आपको बहुत सारी विभागों नॉन टेक्निकल पोस्ट पर नौकरी मिलती है|
SSC JHT
JHT FULLFORM JUNIOR HINDI TRANSLATOR
इस परीक्षा के द्वारा आपको हिंदी अनुवादक के रूप में काम करने का मौका मिलता है इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी बहुत अच्छी होनी चाहिए|
एसएससी एग्जाम की योगयता (SSC EXAM ELIGIBILITY)
दोस्तों हमने जैसे देखा कि एसएससी के द्वारा बहुत सारी परीक्षाएं आयोजित होती है और हर परीक्षाओं के लिए योग्यताओं में बदलाव होता है.
इस परीक्षा की योग्यता 3 तरह से देखी जाती है.
- आपको भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है यानी आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए|
- AGE LIMIT: दोस्तों हर एक परीक्षा के लिए आयु सीमा होती है यानी इसके विभिन्न विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयु सीमा अलग-अलग होती है|
- EDUCATIONAL QUALIFICATION: एसएससी के द्वारा सरकारी विभाग के विभिन्न विभिन्न पदों पर नौकरियां के लिए परीक्षा आयोजित होती है इसीलिए के विभिन्न विभिन्न परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग होती है।
एसएससी एग्जाम पैटर्न (SSC EXAM PATTERN)
दोस्तों एसएससी की परीक्षा एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसके जरिए आप को हमारे देश के विभिन्न विभिन्न सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों पर नौकरी मिलती है|
इस परीक्षा में आपसे MATH, GENERAL SCIENCE, GENERAL KNOWLEDGE, CURRENT AFFAIRS, HISTORY, GEOGRAPHY, ENGLISH, HINDI, AND REASONING जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं|
SSC CGL EXAM PATTERN
एसएससी सीजीएल की परीक्षा 4 चरणों में होती है.
पहले दो चरण की परीक्षा ऑनलाइन होती है जबकि तीसरे चरण के परीक्षा ऑफलाइन होती है तीसरे चरण की परीक्षा लिखित परीक्षा होती है और इसमें सारे प्रश्न सब्जेक्टिव तरह के पूछे जाते हैं.
चौथे चरण की परीक्षा में skill test Computer proficiency की परीक्षा ली जाती है और document verification होता है.
SSC CHSL EXAM PATTERN
SSC CHSL की परीक्षा दो चरणों में होती है| पहले चरण की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं और यह परीक्षा ऑनलाइन होती है जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते और यह परीक्षा ऑफलाइन होती है इसमें आपको लिखित परीक्षा देनी होती है.
SSC JE EXAM PATTERN
SSC JE की परीक्षा भी दो चरणों में होती है| इसमें भी पहले चरण के परीक्षा ऑनलाइन होती है जिसमें आपसे ऑब्जेक्टिव तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि दूसरे चरण के परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें आप से सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जाते हैं और यह परीक्षा आपको लिखित देनी होती है.
SSC Stenographer
दोस्तों यह अपेक्षा भी दो चरणों में होती है लेकिन इसमें पहले चरण के परीक्षा ऑनलाइन होती है जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में skill test ली जाती है.
You May Also Like
- सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने
- कैट एग्जाम (Cat Exam) क्या है
- गेट एग्जाम (Gate Exam) क्या है
conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ssc kya hota hai, different ssc exam, एसएससी एग्जाम के द्वारा किन किन पदों पर नौकरी मिलती है इन सारे महत्वपूर्ण जानकारियों को हमने जाना है|
मैं आशा करता हूं कि मैं आपके सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में दे पाया हूं और मुझे उम्मीद है कि आप यह आर्टिकल पढ़कर एसएससी एग्जाम के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद