दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैट एग्जाम क्या है (What is CAT Exam in Hindi) कैट एग्जाम की एग्जाम पैटर्न क्या है पूरी जानकारी (CAT Exam Pattern) कैट एग्जाम की योगयता क्या होना चाहिए (CAT Exam Eligibility) और कैट एग्जाम की सिलेबस क्या है (CAT Exam Syllabus) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों आप सब ने तो एमबीए कोर्स के बारे में सुना ही होगा। यह पूरे विश्व का सबसे पसंदीदा प्रोफेशनल कोर्स में से एक है और भारत में भी आज अधिकतर युवा अपनी मास्टर डिग्री Business Administration में करना चाहते हैं।
दोस्तों MBA एक बहुत popular professional master’s degree का course है। दोस्तों एमबीए कोर्स में दाखिला को प्रवेश परीक्षा द्वारा ही दी जाती है।
अगर आप एमबीए कोर्स में दाखिला पाना चाहते हैं तो आपको इसके प्रवेश परीक्षा की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से कर सकें और अपने मेहनत को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
आज मैं आपको एमबीए के प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा। MBA की प्रवेश परीक्षा को CAT exam कहते हैं। इस आर्टिकल में आपको cat exam से जुड़े सारे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब विस्तार से मिल जाएंगे.
कैट एग्जाम क्या है (What is Cat Exam in Hindi)
CAT exam full form common admission test or common Aptitude Test.
दोस्तों कैट एग्जाम हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा के द्वारा आपको हमारे देश के प्रसिद्ध मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला मिलता है। इन कॉलेजों में पढ़ाई करने के बाद आपको बहुत बड़े-बड़े कंपनी में बड़े-बड़े पोस्ट पर और बहुत अच्छी तनख्वाह के साथ नौकरी मिलती है।
आपको इस परीक्षा के द्वारा हमारे देश के प्रसिद्ध मैनेजमेंट कॉलेज जैसे कि 20 IIMS college में दाखिला मिलेगा। हर साल यह परीक्षा आयोजित होती है और इस परीक्षा के द्वारा आपको हमारे देश के 20 IIMS colleges में Management में post graduation का मौका मिलता है।
दोस्तों आज अधिकतर इंजीनियरिंग छात्र कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद इन्हें देश के प्रसिद्ध स्थानों से मैनेजमेंट कोर्स करने का मौका मिलता है। इन colleges से अपनी masters degree पूरी करने के बाद इन्हें बहुत बड़े-बड़े कंपनियों में बहुत अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिलती है।
दोस्तों हर साल 20,0000 से भी ज्यादा छात्र इस परीक्षा को देते हैं। दोस्तों यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है और हमारे देश के कुल 156 शहरों में इस परीक्षा को आयोजित कराया जाता है। परीक्षा के द्वारा आपको 1200 से ज्यादा B schools मैं दाखिला मिलता है। दोस्तों पिछले कुछ वर्षों से इस परीक्षा के लिए हर साल छात्रों की संख्या बढ़ रही है जैसे कि.
- 2015 की परीक्षा के लिए 219000 छात्रों ने रजिस्टर करवाया था
- 2016 की परीक्षा के लिए 232000 छात्रों में रजिस्टर करवाया था
- 2017 की परीक्षा के लिए 231000 छात्रों ने रजिस्टर करवाया था
- 2018 की परीक्षा के लिए 240000 छात्र करवाया था
- 2019 में परीक्षा के लिए 244000 छात्रों ने करवाया था
दोस्तों यह परीक्षा हर साल हमारे देश के IIMS द्वारा आयोजित कराई जाती है। CAT Exam 2020 को IIM indore द्वारा आयोजित कराया जाएगा।
कैट एग्जाम की योगयता (CAT Exam Eligibility)
- दोस्तों यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा के लिए आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री करनी होती और आपको अपनी स्नातक की डिग्री 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- आरक्षित वर्ग और विकलांग विद्यार्थियों के लिए 5% अंकों की छूट दी गई है।
- जो विद्यार्थी अगर अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CAT Exam Important Dates
- CAT exam की सारी जानकारी जुलाई के चौथे सप्ताह में IIM द्वारा Announced किया जाता है।
- इस परीक्षा के लिए आवेदन अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जाता है और आवेदन करने की अंतिम तिथि सितंबर के आखिरी सप्ताह में होती है।
- आवेदन में अगर कुछ गलती हो जाती है आप कुछ correction करना चाहते हैं तो आप को सितंबर के चौथे सप्ताह तक का समय रहता है।
- CAT exam mock test अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होता है।
- परीक्षा के बारे में छात्रों को बताने के लिए एक ऑफिशियल वीडियो आई आई एम द्वारा जारी किया जाता है जो कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही जारी होता है।
- CAT EXAM ADMIT CARD अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में जारी होता है और इस एडमिट कार्ड को आप cat की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
- CAT exam नवंबर के महीने में आयोजित होती है।
- इस परीक्षा की answer key November 4th week में जारी की जाती है।
- इस परीक्षा में अगर आप किसी answer challenge करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको समय मिलता है दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से शुरू होती है और हर एक प्रश्न कील आपको ₹1000 पे करने होते हैं और इस तरह चैलेंज करने का अंतिम तिथि दिसंबर के पहले सप्ताह तक की रहती है।
- CAT EXAM RESULT जनवरी महीने के पहले सप्ताह में जारी होती है।
कैट एग्जाम पैटर्न (CAT Exam Pattern)
CAT EXAM 2 slot में आयोजित होता है इस परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें आपसे verbal ability and reading comprehension (VARC) data interpretation and logical reasoning (DILR) quantitative ability (QA) जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा के तीन भागों में बांटा जाता है। और आपको हर एक भाग के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। यानी कुल आपको 180 मिनट मिलते हैं और आपको 180 मिनट में 100 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं।
इस परीक्षा में सारे प्रश्न अंग्रेजी में पूछे जाते हैं। CAT EXAM में कुल 300 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Number of question in each section
- verbal ability and reading comprehension से कुल 34 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Data interpretation and logical reasoning से कुल 32 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Quantitative ability से कुल 34 प्रश्न पूछे जाते हैं
दोस्तों इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी आपके गलत उत्तर के लिए कुछ marks काट भी लिए जाते हैं. आपको हर एक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलते हैं जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाते हैं। Negative Marking सिर्फ ऑब्जेक्टिव तरह के प्रश्नों में ही होते हैं।
You May Also Like
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने | योगयता, सैलरी
- बीडीओ ऑफिसर (BDO Officer) कैसे बने पूरी जानकारी
- एमबीए (MBA) क्या है कैसे करे | सब्जेक्ट, योगयता, करियर स्कोप
कैट एग्जाम की सिलेबस (CAT Exam Syllabus)
Verbal Ability and reading comprehension दोस्तों इस सेक्शन मे 24 mcqs प्रश्नों तथा non mcq के 10 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Grammar
- Fact inference judgment
- Fill in the blanks
- Para completion
- Para jumble
- Sentence correction
- Verbal reasoning
- Word usage
- Idioms
- Analogies
- Data interpretation and logical reasoning
DI & LR आपसे 27 mcqs और 7 non mcq प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Bar
- Graph combination of suffiency, line graph, pie, charts, tables,
- Logical reasoning
- blood relation
- binary logic
- clocks and calendar
- assumptions
- constraint based puzzles
Quantitative ability गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें आप से 24 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि आठ सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Arithmetic
Number system HCF LCM ratio and proportion simply situation percentage average age calculation time and work distance.
Algebra
Algebra चौक के निम्नलिखित topic के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Theory of Equations, Quadratic Equation, Permutation & Combination, Sequence & SeriesAlgebra
Geometry
ज्योमेट्री गणित की सबसे कठिन टॉपिक में से एक है इस टॉपिक के लिए आपको लगातार प्रैक्टिस की जरूरत रहती है और इस परीक्षा में आप से निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Angles, Lines, Triangles, Circles
Mensuration
Areas and Volumes – Rectangles, Squares, Triangles, Circles, Cubes, Cones, Spheres, Pipes and Cistern
- Calculus
- Maxima and Minima,
- Function
- Trigonometry Trigonometric Ratios, Heights, and Distances
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने cat exam के बारे में जाना है मैंने इस आर्टिकल में आपको कैट एग्जाम से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई।
- CAT exam kya hai
- CAT exam eligibility
- CAT exam important dates
- CAT exam pattern
- CAT exam syllabus
मैं उम्मीद करता हूं कि मैं इस परीक्षा से संबंधित सारे सवालों के जवाब विस्तार से इस आर्टिकल में दे पाया हूं और मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा और आपको इस आर्टिकल को पढ़कर बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई होंगी। फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद